Monday, September 23, 2024
Breaking News

चरमरा गई विद्युत व्यवस्था, लोगों की बढी बेचैनी

मथुरा। जनपद की विद्युत व्यवस्था चरमारा गई है। बरसाना, कोसीकला, मथुरा, वृंदावन से लेकर देहात तक लोग परेशान हैं। कही फॉल्ट ही ठीक नहीं हो रहे तो कहीं बिजली घर से सप्लाई बाधित है। बिजली घर में फाल्ट के बाद धमाके में जली केबिले दो दिन में भी ठीक न होने से तीर्थ नगरी बरसाना के बाशिन्दे बिजली पानी को तरस गए। हालांकि बिजली विभाग ने फाल्ट को दुरुस्त कर दिया। ट्रांसमिशन विभाग प्रोपर मेजर बेल्यू लाने के बाद ही सप्लाई चालू करने की कह रहा। बरसाना बिजली घर मे की 33 केबीए की लाइन में फाल्ट के कारण कोसी बिजली घर मे धमाके में एक दर्जन केबिल जल जाने से हुए फाल्ट के करण 14 बिजली घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। जिसमें तीर्थ नगरी बरसाना भी शामिल होने से यहां के बाशिंदे दूसरे दिन बिजली पानी को तरस गए। लोगों की भोर शुरू होने वाली दिनचर्या चालू नहीं हो सकी ।

Read More »

धूमधाम से निकलेगी बाबा महाकाल की पालकी यात्रा

फिरोजाबाद। श्रावन मास के प्रथम सोमवार को बाबा महाकाल मित्र मण्डल समिति द्वारा बाबा महाकाल की पालकी यात्रा धूमधाम से राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जायेगी। पालकी यात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र शिव ताण्डव, रामदरबार की झांकी होगी।
समिति अध्यक्ष दुष्यंत यादव ने बताया कि बाबा महाकाल की पालकी यात्रा नगर के राधाकृष्ण मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी। जो कि घंटाघर, शास्त्री मार्केट गंज चौराहा होते हुए सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। महाकाल बाबा की पालकी में दिल्ली, मुम्बई, उज्जैन के कलाकार झांकियों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक ने बताया कि बाबा महाकाल की पालकी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जायेगा।

Read More »

डीएम ने युवाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

-एक जनवरी 2024 को जिनकी 18 वर्ष की आयु हो चुकी हो वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाऐं
फिरोजाबाद। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एस.आर.के. डिग्री कॉलेज के बीएड विभाग में जिलाधिकारी ने युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार एवं अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। डीएम ने छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि आपका एक वोट कीमती है। आपके वोट से एक अच्छा प्रतिनिधि चुन सकते है। उन्होने युवा छात्रों को फॉर्म नंबर 6, 7, 8 विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों से मतदाता सूची मे अपना नाम जुडवाने की बात कही। एडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने कहा जिन विद्यार्थियों की 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो गई है या 1 जनवरी 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष की पूर्ण हो जाएगी। वह मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं।

Read More »

पीएम आवास की चाबी पाकर प्रफुल्लित दिखे लाभार्थी

फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन नगर के पालीवाल हॉल में किया गया। इस दौरान लाभार्थियों को आवास की चाबी एवं पीएम स्वनिधि योजना की धनराशि के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सांसद चंद्रसेन जादौन व नगर विधायक मनीष असीजा ने लाभार्थियों को आवास की चाभी और धनराशि के स्वीकृति पत्रों को वितरित किया। इस दौरान पहले लाभार्थियों को प्रधानमंत्री का सीधे संबोधन सुनाया गया। कार्यक्रम में सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है। नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से उन गरीब तबके के लोगों को काफी लाभ मिला हैं। जो कर्ज में दबे रहते थे।

Read More »

कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर किए गए पुरस्कृत

फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत जनपद के समस्त सीएचओ की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ राम बदन राम ने बताया कि जिले में 202 उपकेंद्र, 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 12 नगरीय स्वास्थ्य इकाई को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप मे परिवर्तित किया गया है। जनसामुदाय को उनके घर के नजदीक के समीप व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्य केंद्र) की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि जनपद में चिन्हित उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप स्थापित किया गया है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रदान की जाने वाली प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण के अतिरिक्त 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो को रक्तचाप, मधुमेह एवं तीन प्रकार के सामान्य केंसरो (मुँह, स्तन, गर्भाशय) की जाँच की जा रही है।

Read More »

डीएम व एसएसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद

फिरोजाबाद। शनिवार को थाना दक्षिण व लाइनपार में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
थाना समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने आए हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही पुलिस व राजस्व के अधिकारियों को निर्देशित कर गुणवत्ता के साथ शिकायतों को निस्तारित कराया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने टूटे-फूटे फर्नीचर व गंदगी को देखकर निर्देश दिए किए थाने परिसर की साफ-सफाई अच्छे से रखी जाए। उन्होेने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लंे और उनका त्वरित समाधान करें।

Read More »

दंपती को लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

फिरोजाबाद। बुधवार को दंपती से लूट करने वाले बदमाशों से शुक्रवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे ट्रामा सेंटर भेजा गया है। उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गए।
जसराना के गांव नगला मनी निवासी अमोल कुमार बुधवार दोपहर को पत्नी संगीता के साथ आगरा से लौट रहे थे। अपाचे सवार बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर संगीता का बैग छीन लिया था। बैग में सोने के गहने, 10 हजार रुपये और एक मोबाइल था। छीना झपटी में संगीता बाइक के गिर कर घायल हो गई थी। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। रात 11 बजे राजा का ताल चौकी के निकट पुराने बाईपास पर मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसका नाम धर्मवीर निवासी नगला भेड़ थाना डौकी आगरा बताया है।

Read More »

लोगों ने जलभराव की समस्या को लेकर सांसद विधायक के पोस्टर के साथ किया प्रदर्शन

सिकंदराराऊ, हाथरस। नगर के मोहल्ला बगिया बारहसैनी में पिछले काफी वर्षों से बरसात के मौसम में थोड़ी सी बारिश में भारी जलभराव हो जाता है। बरसात का गंदा पानी लोगों के घरों के साथ ही स्थानीय मंदिर की मूर्तियों तक पहुंच जाता है। जलभराव से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सांसद एवं विधायक के लापता होने के पोस्टर लगाकर नारेबाजी की एवं विरोध प्रदर्शन किया।
पूर्व में कई बार यहां के लोग स्थानीय अधिकारियों से लेकर शासन तक शिकायत भेज समस्या समाधान की मांग करते हुए प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि पिछले 5 वर्ष से सांसद और विधायक दोनों जन प्रतिनिधि लापता है। किसी के द्वारा यहां की समस्या समाधान का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है ।

Read More »

अशोक गहलोत पर लगाये आरोप दफन कर आगे बढ़ना है- सचिन पायलट

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी के नेता और रणनीतिकार मानते हैं कि कांग्रेस अगर यहां बीजेपी को कड़ी टक्कर देना चाहती है तो उसे चुनाव के पहले पार्टी के भीतर चल रहे टकराव को ख़त्म करना होगा।
राजस्थान में साल 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जो तनातनी शुरु हुई है वो लंबे समय से सतह पर है। सचिन पायलट सार्वजनिक मंचों से अशोक गहलोत सरकार की आलोचना करते हैं तो अशोक गहलोत भी सचिन पायलट के लिए ‘नकारा, निकम्मा और गद्दार’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं। इसी कोशिश में गुरुवार को कांग्रेस हाईकमान के साथ राजस्थान के नेताओं की बैठक हुई। सचिन पायलट इस बैठक में राजस्थान के 28 नेताओं के साथ पहुंचे थे। बैठक में राज्य के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई।
इस बीच, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने साफ कर दिया कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सलाह पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मनमुटाव को दफन कर दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में आगे बढ़ने के लिए सामूहिक नेतृत्व ही ‘एकमात्र रास्ता’ है।
प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया (पीटीआई) के साथ एक विशेष बातचीत में पायलट ने कहा कि खड़गे ने उन्हें माफ करें और भूल जाएं और आगे बढ़ने की सलाह दी। यह एक निर्देश के समान ही एक सलाह थी। अशोक गहलोत जी मुझसे बड़े हैं, उनके पास अनुभव भी ज्यादा है। उनके कंधों पर भारी जिम्मेदारियां हैं।

Read More »

गौवंशों की देखभाल करने में नंबर वन बन रही महराजगंज नगर पंचायत

महराजगंज, रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज की देखरेख में संचालित हो रही कान्हा गौशाला में गोवंशों को दी जाने वाली सुविधाएं क्षेत्र ही नहीं बल्कि तहसील व जिला मुख्यालय में सबसे बेहतर मानी जाती है। वहीं नगर पंचायत स्थित कान्हा गौशाला की जहां गौवंशो को हरी दूब घास देने के लिए नगर पंचायत द्वारा दो एकड़ में बरसीन व चरी की खेती कराई जा रही। वहीं साफ सफाई के लिए कर्मी तथा पशु चिकित्सकों की टीम की मौजूदगी में साफ साफ देखी जा सकती है। गौशाला में नगर अध्यक्ष सरला साहू द्वारा इंटरलाकिंग कराने से वर्षा ऋतु में होने वाले कीचड़ से भी गौवंशो को मुक्त रखा गया है। गौवंशों की संख्या को अधिक देख गौशाला का क्षेत्रफल बढ़ाए जाने का स्टीमेट भी बीजेपी नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा शासन को भेजवाया गया है।

Read More »