Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

प्रभारी मंत्री ने 1857 में स्वतंत्रता आन्दोलन में 13 शहीदों के परिवारीजनों का किया सम्मान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद प्रभारी मंत्री/सहकारिता विभाग मंत्री मुकुट विहारी वर्मा जनपद कानपुर देहात के तहसील डेरापुर के अन्तर्गत ब्लाक झींझक के ग्राम सवलपुर में 1857 में स्वतंत्रता आन्दोलन के 13 शहीदों के परिवारीजनों का सम्मान समारोह व पूर्व सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुकुट विहारी वर्मा ने शहीदों के स्मारक पर पहुंचकर उनको पुष्प अर्पित कर उनको नमन व झण्डारोहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी मंत्री/सहकारिता विभाग मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने 13 शहीदों को 1857 में स्वतंत्रता आन्दोलन में अंग्रेजों द्वारा फासी दी गयी थी जिनमें शहीद उमराव सिंह लोधी, देव चन्द्र लोधी, रत्ना लोधी, भानू लोधी, परमू लोधी, केशव चन्द्र लोधी, धर्मा चमार, बाबू उर्फ खिलाडी बाज नट, रमन तेली, खुमान सिंह गौर, करन सिंह लोधी, चन्दन लोधी, वल्देव लोधी को शाॅल व माला पहनाकर सम्मान किया।

Read More »

पीड़ित महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही नहीं होगी बर्दाश्तः पूनम कपूर

सीएचसी अकबरपुर का महिला आयोग की सदस्य ने किया निरीक्षण, साफ सफाई पर विषेष ध्यान देने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्किट हाउस माती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए अधिकारियों से बातचीत किया। जनसुनवाई के दौरान पूनम कपूर ने क्षेत्राधिकारी आदि को निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। पींडित महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर करके प्रकरण निस्तारित करें।
सर्किट हाउस में महिला आयोग की सदस्य ने जन सुनवाई के दौरान 17 महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसे गंभीरता से सुनते हुए प्रकरण को मौके पर ही सुलह समझौता हेतु समझाया तथा महिला हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की तथा लंबित प्रकरणों को निस्तारण कराया तथा उन्होंने अन्य मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

राशन विभाग अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता ने डाला ताला

मैथा/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। तहसील मैथा में राशन विभाग के अधिकारियों द्वारा भ्र्ष्टाचार में लिप्त विभाग से जनता में रोष उस समय व्याप्त हो गया जब सप्लाई इंस्पेक्टर के बाबू दिलीप द्वारा जनता से पैसे मांगने लगे कुछ लोग पैसा पहले भी दे चुके थे जिनका काम अभी तक न किये जाने से उनमे आक्रोश व्याप्त हो गया। जिससे सदर विधायिका प्रतिनिधि निर्मला तिवारी व आशुतोष तिवारी, राघव शुक्ला के साथ आए लोगों ने अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया के साथ राशन विभाग में ताला लगा दिया गया। जब तक एसडीएम महोदय नहीं आ जाते तब तक यह नहीं खुलेगा जनता के रोष को देखते हुय बाबू दिलीप भाग खड़े हुये तथा एसडीएम महोदय के आ जाने पर सभी लोगों को राशन विभाग कार्यालय में ले जाकर एसडीएम ने बात सुनी जिसमे आशुतोष तिवारी, राघव शुक्ल, कैलाश आदि ने बताया कि सप्लाई इस्पेक्टर कृपाशंकर कभी भी अपने कार्यालय नहीं आते हैं औरआये दिन सदस्यों के नाम राशन कार्डो से कटवाते रहते है व कई लोगों के राशन कार्ड ही लिस्ट से हटा दिए जाते है।

Read More »

भट्ठा मालिक व प्रधान के विरुद्ध, जेई ने दर्ज कराया मुकदमा गिरफ्तारी के लिये की नारेबाजी

डेरापुर/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। बीते बुधवार को बिजली विभाग ने मेगा शिविर में किसी बात को मामूली बात को लेकर भट्टा मालिक ने बिजली कर्मियों के साथ अभद्रता कर लगभग आधा घंटे तक हुए बवाल के बाद सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह नेआरोपी भट्टा मालिक व उसके साथियों को थाना पर ले आये थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था।
अवर अभियंता उपखंड डेरापुर हरी प्रकाश ने तहरीर देते हुए बताया कि दोपहर विद्युत शिविर में भट्टा मालिक लाल सिंह व प्रधान टिंकू सिंह बिल संशोधन की बात को लेकर विनोद लिपिक के साथ उलझ कर मारपीट करने लगे जिसका विरोध करने पर रिवाल्वर लगाकर धमकाने लगे सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा उपखण्ड अधिकारी रूरा को जान से मारने की धमकी देने की तहरीर पर लालसिंह व टिंकू सिंह पर विधुत कर्मियों के साथ मारपीट सरकारी कार्य में बाधा व जान से मारने की धमकी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उधर विधुत कर्मियों ने एक जुट होकर थाना पुलिस पर हीलाहवाली के आरोप लगा कर उक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बारा उपखंड कार्यालय में नारेबाजी की। इंचार्ज थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

Read More »

एल पी इण्टर कालेज ने खिचड़ी भोज कार्यक्रम आयोजन किया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। माल रोड पर स्थित बुधवार को एल पी इण्टर कालेज में समस्त स्टाफ की तरफ से खिचड़ी भोज का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष राकेश तिवारी, महामंत्री अनिल सचान का माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। राकेश तिवारी ने बताया कि शिक्षकों व शिक्षणेत्तरों को हम विश्वास दिलाता है कि आप लोगों के साथ किसी प्रकार का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अनिल सचान ने अध्यक्ष कि बातो का समर्थन करते हुए कहा कि बहुत ही सराहनीय काम किया है जो खिचड़ी भोज का कार्यक्रम है। हम आपके समस्त स्टाफ का आभार प्रकट करते है और जितेन्द्र वाल्मीकि को तहेदिल से धन्यवाद करते है जो कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिनकी पूरी भूमिका रही है। हजारों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी खाकर आन्नद उठाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्याम बाबू पाण्डेय, पी के चतुर्वेदी, शशी बाजपेई, महेन्द्र मिश्रा, सी जे यादव, करन सिंह, सुशील कुमार, आशीष त्रिवेदी, अमित वर्मा, अमित मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, प्रधान लिपिक अनिल त्रिवेदी, प्रदीप त्रिवेदी, अनुज दुबे, प्रखर शुक्ला, जितेन्द्र वाल्मीकि प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

राष्ट्रपति कल प्रयागराज में गांधीवादी पुनरुत्थान शीर्ष सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल 17 जनवरी 2019 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और वहां गांधीवादी पुनरुत्थान शीर्ष सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। शीर्ष सम्मेलन का आयोजन परमार्थ निकेतन, हरिजन सेवक संघ और ग्लोबल इंटरफेथ वॉश एलायंस ने किया है।
वर्ष 1953 में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के उपरांत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कुम्भ में आने वाले दूसरे राष्ट्रपति होंगे। 17 जनवरी को उनके प्रयागराज आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उनका स्वागत करेंगे। प्रयागराज में आगमन कर महामहिम करेंगे 30 फीट ऊंची भारद्वाज मुनि की मूर्ति का अनावरण।

Read More »

शिकायतों में किसी भी प्रकार शिथिलता नहीं होगी क्षम्यः डीएम

शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण, समयवद्धता के साथ संबंधित अधिकारी करायें निस्तारण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील भोगनीपुर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस में लंबित डिफालटर प्रकरणों को शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी व लंबित शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर ले। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। तहसील दिवस मंे जल निगम अधिकारी व विद्युत अधिकारी की अनुपस्थित पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है।

Read More »

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता मंच का हुआ शुभारंभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता फोरम की लान्चिंग हुई। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता/ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता मंच का शुभारंभ किया। मतदाता जागरूकता मंच का शुभारंभ के बाद अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी विभाग अपने-अपने विभाग के नाम से फोरम बनाकर नोडल अधिकारी नामित करेगें जिससे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व्यापक स्तर पर सक्रिय होगा और मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। उन्होने लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनावों में प्रयास के बावजूद मत प्रतिशत कम रहता है जबकि निकाय चुनावों में स्थिति भिन्न रहती है।

Read More »

महिला उत्पीडन प्रकरणों की सुनवाई 17 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 16 जनवरी 2019 को आयोजित महिला जन सुनवाई जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन होने के कारण जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 17 जनवरी 2019 को सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जायेगी तथा साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीडन संबंधी प्रार्थनापत्र सदस्यों को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।
जिलाधिकारी द्वारा पीडित महिलाआों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महिला जन सुनवाई में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करायें।

Read More »

आलू में पछेती झुलसा के प्रकोप से बचाव हेतु कृषक जिनेब पानी में घोलकर करें छिड़काव

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में गिरते हुए तापमान के साथ-साथ आर्द्रता बढने ंके कारण रबी की फसलों में कीट/रोग के प्रकोप की संभावना बढ़ गयी है। ऐसी दशा में आलू में पछेती झुलसा, तिलहनी फसलों में माहू एवं पाला से फसलों की प्रभावित होने की संभावना है।
यह जानकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि उक्त के दृष्टिगत रखते हुए जनपद के कृषकों को सूचित किया गया है कि आलू में पछेती झुलसा के प्रकोप से बचाव हेतु कापर आक्सीक्लिोराइड 50 प्रतिशत डब्लूपी 1 किलोग्राम अथवा मोकोजेब 75 प्रतिशत ूच 0ण्8 किग्रा, जिनेब 75 प्रतिशत डब्लूपी 0.8 किग्रा0 को 200-250 ली0 पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिडकाव करें। तिलहनी फसलों में माहू के प्रकोप की दशा में एजाडिरेक्टीन (नीम आयल) 0.15 प्रतिशत म्ब् 1 लीटर, डाई मेथोएट 30 प्रतिशत ईसी 0.4 ली0 अथवा आक्सीडिमेटान मिथाइल 25 प्रतिशत ईसी 0.4 ली0 तथा गेंहू में पीली गेरूई रोग के प्रकोप से बचाव हेतु प्रोपिकोनाजोल 25 प्रतिशत ईसी 0.2 मि0ली0 की मात्रा 250-300 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड छिडकाव करें।

Read More »