बाहर से आने वाले पर्यटक एक क्लिक में जान सकेंगे मथुरा जनपद के वारे सम्पूर्ण जानकारी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, ज्वांइट मजिस्ट्रेट ध्रुव खादिया एवं जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा के साथ जनपद की नवीन वेब साइट तथा मथुरा के आकर्षक स्थलों से बना नववर्ष के कैलेण्डर का विमोचन किया।
श्री खरे ने कहा कि जनपद की वेब साइट उंजीनतं.दपब.पद के माध्यम से मथुरा नगरी में आने वाले पर्यटकों/श्रद्धालुओं को एक ही प्लेटफार्म से समस्त सुविधायें रूटवार मिल जायेंगी, जिससे पर्यटकों/श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनकी यात्रा सुगम होगी। नई वेबसाइट को आकर्षक रूप देते हुए मथुरा के प्रमुख मन्दिरों, स्थलों, कुण्डों, सरोवरों, घाटों, संग्राहलय आदि की फोटो लगाई गई है। वेबसाइट में समस्त तहसील के उप जिलाधिकारियों, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, नगर निगम, नगर पालिका , नगर पंचायतों, पुलिस स्टेशनोें तथा ग्राम पंचायत के प्रधान/सचिव के सम्पर्क नम्बर मिल सकते हैं।
सपा ने निकाय चुनावों की तैयारियों के चलते खोला कार्यालय
मौदहा हमीरपुर। आगामी निकाय चुनावों को देखते हुए सपा नेता हाजी गुलाम निजामी अन्सारी ने अपने कार्यालय का उद्घाटन किया जिसमें जिला के तमाम सपा नेता मौजूद रहे।सपा कार्यालय उद्घाटन को निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर भी देखा जा रहा है।
कस्बे के मोहल्ला हुसैनिया कमराहा स्थित अपने निवास पर जाने माने व्यापारी और युवा सपा नेता हाजीगुलाम निजामी अन्सारी के कार्यालय का उद्घाटन किया जिसका संजय दीक्षित ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान जनपद के लगभग सभी सपा नेता मौजूद रहे।इस दौरान आगामी निकाय चुनावों को लेकर कस्बे के सभी वार्डों में सपा को मजबूत करने की बात कही गई। साथ ही आजादी के डेढ़ सौ साल का इतिहास बताते हुए सरकार बदलने की बात कही।
जंगली गायों ने कर दी हजारों बीधा की फसल चौपट
गायों के हमले से चचा भतीजा गंभीर
मौदहा हमीरपुर। प्रदेश सरकार द्वारा गांव गांव गौशाला बनवाने के साथ ही जहां अन्ना पशुओं की समस्या काफी हद तक समाप्त हो गई है और किसानों ने राहत की सांस ली है तो वहीं जंगली गाय लगभग आधा दर्जन गावों की हजारों बीधा फसल खराब कर रही हैं जिसके चलते इस भीषण सर्दी में किसानों को दिनरात खेतों में गुजारना पड़ रहा है लेकिन फिर भी मौका पाकर गाय किसानों की फसल खराब कर देती हैं। इतना ही नहीं जंगली गाय हिंसक रूप धारण कर लोगों पर हमला करने से भी नहीं चूकती हैं। ऐसे ही हमले में खेत जा रहे चचा भतीजे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनका कानपुर में इलाज चल रहा है।हालांकि इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और विधायक से मिलकर अपनी समस्या का दुखडा रोया है लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
खुर्रमपुर में चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के खुर्रमपुर न्याय पंचायत में आज चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें लखनऊ के पुरानिया पुल सीतापुर रोड स्थित वागा हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिस्ट प्राइवेट लिमिटेड के कुशल चिकित्सकों द्वारा ग्राम सभा के मरीजों का परीक्षण किया गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ-साथ आधार कार्ड व राशन कार्ड धारक मरीजों का भी नि:शुल्क जांच किया गया और उनका इलाज छूट के साथ कराने का परामर्श दिया गया। बताते चलें कि इस चिकित्सा शिविर में ग्रामसभा खुर्रमपुर न्याय पंचायत के कुल 60 मरीजों का सफल परीक्षण किया गया। जिसमें ज्यादातर मोतियाबिंद के मरीज मिले। जिन्हें परामर्श व प्राथमिक उपचार देकर अगले सप्ताह में आंखों के ऑपरेशन के लिए बताया गया।
Read More »कल्याण सिंह की मनाई गई जयंती
महराजगंज, रायबरेली। पदम विभूषण राजस्थान एवं हरियाणा के राज्यपाल श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के नायक कल्याण सिंह बाबूजी की जयंती समाज के हर तबके में मनाई गई। उनके द्वारा किए हुए कार्यों को याद कर उनकी भूर भूर प्रशंसा की गई। चाहे उनका नकल विहीन शिक्षा अधिनियम हो या 1977 के स्वास्थ्य विभाग में मंत्री रहते हुए डॉक्टरों की ट्रांसफर पोस्टिंग का अध्यादेश रहा हो तथा राम जन्म भूमि के लिए उत्तर प्रदेश जैसे राज्य की मुख्यमंत्री पद का एक झटके में इस्तीफा देना सदियों तक याद किया जाएगा । जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी की पहली पीढ़ी के नेताओं में उनका योगदान पार्टी को विश्व स्तर तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित हुआ। उनकी प्रशासनिक क्षमता एवं समाज विरोधी शक्तियों का दमन आज की वर्तमान सरकार के लिए सिद्धांत रूप बन गया है।
Read More »दुष्कर्म मामले के आरोपी गिरफ्तार
बछरावां, रायबरेली। थाना बछरांवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. मो0 रिजवान पुत्र मो० सालिम निवासी थुलेण्डी थाना बछरांवा जनपद रायबरेली 2-जुलकरनैन उर्फ सोनू पुत्र आफताब आलम निवासी थुलेण्डीं थाना बछरांवा रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बछरांवा पर पाक्सो अधिनियम व एससी एसटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा थाना बछरावां, उप-निरीक्षक प्रशांत कुमार, आरक्षी उदित राणा थाना बछरावां रायबरेली से शामिल रहे।
Read More »पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र कारतूस के साथ 3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
➡️आठ वर्षों के प्यार का पलभर में प्रेमी ने घोंट दिया था गला
➡️चचेरे भाई और दोस्त के साथ मिलकर चलती कार में प्रेमिका का रस्सी से घोंट दिया था गला, पुलिस ने किया खुलासा
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीती रात थाना बछरावां व सर्विलांस, एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना बछरावां पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित वांछित अभियुक्तगण 1-शिराज अली पुत्र मखदूम निवासी बरईपुर थाना कोतवाली नगर, 02- मोहर्रम अली पुत्र नासिर निवासी बरईपुर थाना कोतवाली नगर, 03-अनिल यादव पुत्र श्यामलाल निवासी भोदूं का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली को थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिसमें अभियुक्त शिराज व मोहर्रम उपरोक्त के पैर में गोली लगी है , जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । जिनके विरूद्ध थाना बछरावां पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आलाकत्ल रस्सी एवं अवैध शस्त्र बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Read More »स्व0 रामविलास यादव की स्मृति में विराट कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
चंदौली। शहाबगंज ब्लॉक के मुबारकपुर गांव में स्वर्गीय रामविलास यादव की स्मृति में दूसरे साल भी विराट कुश्ती, दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दूर से आये पहलवानों ने अपने दांवपेच दिखाएं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान बलवंत यादव अपने पिता की स्मृति में यह कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करवाते हैं, इसी के तहत गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उनकी माता कलावती देवी के हाथों किया गया। प्रतियोगिता में कुल 56 जोड़ी कुश्ती कराई गई। जिसमें पूर्वांचल केसरी का खिताब डीएलडब्लू वाराणसी के भीम यादव ने अर्जित किया वही कुमार वर्ग में मधुपुर सोनभद्र के धर्मेंद्र चौहान पूर्वांचल कुमार केसरी बने। पूर्वांचल केसरी बनने पर भीम यादव को आयोजक मंडल के तरफ से एक गदा और 21000 रुपये का पुरस्कार दिया गया वही द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को एक 11,000 रुपया पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। जबकि पूर्वांचल कुमार केसरी धर्मेंद्र चौहान को साढ़े 12 हजार तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को साढ़े 7 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम में आए पहलवान,खिलाड़िय एवं पत्रकारों तथा अन्य गणमान्य लोगों को आयोजक मंडल के तरफ से साफा तथा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
Read More »किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने मे नाकाम है योगी सरकार: योगेश चौधरी
ज्ञानपुर, भदोही। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव योगेश चौधरी ने किसानों को खाद बीज बिजली पानी ना दे पाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की कड़े शब्दों मे निंदा की है। गौरतलब हो कि पिछले काफी दिनों से किसानों को ना तो डीएपी मिल रहा है ना तो यूरिया ही मिल पा रहा है जिसको लेकर सपा नेता योगेश चौधरी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार केवल विपक्ष के नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने में लगी है। यही कारण है कि जहां सरकार को दो महीने पहले से ही किसानों के खेती के लिए उपयोग में लाए जाने वाले यूरिया को पर्याप्त मात्रा में हर जिलों में भडारण हो जाना चाहिए था जिससे किसानों को गेहूँ की समय पर खेती करने मे कोई दिक्कत ना हो लेकिन ऐसा ना कर योगी सरकार ने किसानों की समस्याओं को हल करने की जगह और मुसीबत ही पैदा कर दिया। कारण योगी सरकार ने समय पर प्रदेश के किसी भी जिलों में खाद बीज का भडारण ही नही किया।
Read More »गोशालाओं में गो-पालन किया जा रहा है या गो-मारण ??
निराश्रित/आवारा गोवंश किसानों के लिये एक जटिल समस्या बन गये थे और अभी भी बने हुए हैं क्योंकि किसानों की फसलों को नष्ट कर उनकी मेहनत की कमाई पर पानी फेर रहे हैं। अनकहे दर्द से किसान परेशान हैं। ऐसी परिस्थितियों को देखते हुये उप्र की योगी सरकार ने योजना तैयार की कि निराश्रित/आवारा गोवंशों (गायों/सांड़ों) से किसानों को छुटकारा दिलवाया जाये। इसी योजना के अनुरूप हर ग्राम पंचायत स्तर पर अथवा आवश्यकता के अनुसार गोशालाओं की स्थापनायें करना शुरू की गई। सूबे के ही जनपद में अनेक गोशालायें स्थाई अथवा अस्थाई रूप से निर्मित कर दी गईं और कुछ अभी निर्माणाधीन भी हैं।
अब कहा जा रहा है कि गोशालायें बन जाने से किसानों को निराश्रित/आवारा गोवंशों (गायों/सांड़ों) से छुटकारा मिल जायेगा!
ठीक बात है किसानों का दर्द समझा तो है उप्र की योगी सरकार ने, लेकिन इसी बीच सवाल यह भी उठता है कि ‘किसानों का दर्द’ तो सरकार की समझ मेें आ गया किन्तु क्या ‘निराश्रित गोवंशों का दर्द’, योगी सरकार समझ पा रही है अथवा नहीं ?
अब आप कहेंगे कि मैं यह क्यों लिख रहा हूं कि निराश्रित गोवंश किसी अनकहे दर्द से पीड़ित हैं तो स्पष्ट कर रहा हूं कि निराश्रित गोवंशों के ‘पेट की आग’ बुझाने की जो योजना या नीति निर्धारित है वह नाकाफी साबित हो रही है अथवा यूं कहें कि बिना सोंचे-विचारे तैयार की गई है। परिणामतः गोशालाओं में रखे गये गोवंश, भूख से तड़पने पर मजबूर हैं फिर नतीजा क्या होता होगा, इसकी कल्पना हर कोई कर सकता है…????
अनेक पशु पालकों ने बताया कि एक वयस्क पशु (गाय/भैंस) को औसतन 4-6 किलोग्राम सूखा चारा एवं 1-2 किलोग्राम दाना का मिश्रण जीवन निर्वाह के लिए आवश्यक है। वहीं 1 किलोग्राम दाना मिश्रण प्रति 2.5 किलोग्राम, दूध उत्पादन के लिए निर्वहन आवश्यकता के अतिरिक्त देना चाहिए।