-दो दिन पहले टूंडला से चोरी की थी बाइक
-चोरों से पांच बाइक और एक स्कूटी बरामद
फिरोजाबाद। वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को टूंडला पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को इनके पास से चोरी की चार बाइक, एक स्कूटी और एक कटी बाइक समेत चोरी का मोबाइल, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।
प्रभारी इंस्पेक्टर बीपी सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार दोपहर सर्विलांस प्रभारी नितिन त्यागी समेत पुलिस फोर्स के साथ दिनौली रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे दो बाइक सवारों को पूछताछ के लिए रोका गया। पुलिस को देखकर वह भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर बाइक चोरी की निकली।
किसान संगठन के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन
मथुरा। शनिवार को प्रातः 11 बजे अखिल भारतीय समता फाउंडेशन मथुरा कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री चौधरी करुआ सिंह के साथ कामरेड जितेंद्र चोपड़े अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा मुंबई महाराष्ट्र के नेतृत्व में महिलाओं का दल पहुंचा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के पदाधिकारियों आकाश बाबू, दिनेश कुमार, नंदिनी एवं वंदना राही ने संयुक्त रूप से समस्त आगंतुकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री करुआ सिंह एवं किसान महाराष्ट्र मुंबई के अध्यक्ष जितेंद्र चोपड़े ने संयुक्त रूप से स्वागत से अभिभूत होकर सभी का आभार व्यक्त किया और किसान आंदोलन में किसानों की एकता पर बल देते हुए सरकार पर तीनों कृषि कानूनों पर सरकार के रवैया की निंदा की। मोदी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी है।
Read More »नए नियम लागू होने के बाद गोवर्धन में 40 ई रिक्शा के खिलाफ कार्यवाही
मथुरा। गोवर्धन सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये गोवर्धन एसडीएम कमलेश गोयल, सीओ राम मोहन शर्मा व नगर पंचायत ईओ आलोक कुमार द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। परिक्रमा मार्ग में 400 ई रिक्शा को पंजीकरण के बाद नगर पंचायत के द्वारा संचालन की अनुमति दी गई है। नए नियम लागू होने के बाद बिना अनुमति के चलते मिले 40 ई रिक्शा के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिसका शुक्रवार को राधाकुंड रोड पर स्थित डीएवी इंटर कॉलेज पर डीएम पुलकित खरे के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रजिस्ट्रेशन वाले ई रिक्शाओं को रवाना किया गया। शनिवार की सुबह एआरटीओ मनोज कुमार ने अपनी टीम के साथ परिक्रमा मार्ग में चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन वाले ई रिक्शाओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू की। जिसमें मोटरसाइकिल से जोड़कर ई रिक्शाओं का रूप देने वाले वाहनों पर भी कार्यवाही की गई।
Read More »सरकार को शिक्षा में गुरुकुल पद्धति अपनानी चाहिएः दिनेश शर्मा
मथुरा। अखिल भारत हिंदू महासभा ने सरकार द्वारा मुगल चैप्टर हटाने का स्वागत किया है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि पुस्तकों से मुगलों का इतिहास हटाकर सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। अब तक मुगलों का इतिहास पढ़ाया जा रहा था और कांग्रेस सरकार द्वारा पुस्तकों में मुगलों का महिमामंडन किया जाता रहा है। मुगलों ने हिंदुस्तान को लूटा था और हिंदुस्तान के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं किया गया जिससे मुगलों का महिमामंडन हो। हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि बच्चों को रामायण, महाभारत, गीता का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए। जिससे बच्चों में अच्छे संस्कार जागृत हों। सरकार को बच्चों के लिए गुरुकुल पद्धति अपनानी चाहिए, जिससे बच्चे संस्कारवान बनें। दिनेश शर्मा ने कहा सरकार के फैसले का हिंदू महासभा स्वागत करती है और सरकार से अपील करती है कि मुगलों के नाम पर जो रास्तों के नाम रखे गए हैं। उनके नाम परिवर्तन होने चाहिए और उन सड़कों के नाम भारत के वीर योद्धाओं के नाम से जाने जाने चाहिए।
Read More »घर घर जाकर लोगों को कांग्रेस के बारे में बताएं कार्यकर्ताः तौकीर आलम
मथुरा। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में 18 अप्रैल को जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा की बैठक सेठ बाड़ा मथुरा पर हुई। निकाय चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए एक आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एड. की अध्यक्षता में आयोजित की गई और प्रत्याशियों से आवेदन स्वीकार किए गए। बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव व प्रभारी तौकीर आलम ने कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम कांग्रेस को पुनः सत्ता में ला सकते हैं आप सभी लोग जिले के नगर पंचायतों व नगरपालिका के बूथ स्तर पर घर घर जाकर लोगों को कांग्रेस के बारे में बताएं। ब्रज प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित ने संगठन के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए कहा कि आप कांग्रेस के रीड की हड्डी हैं अगर आप हैं तो कांग्रेस है, मेरा आप सभी से निवेदन है।
Read More »संचारी रोग नियंत्रण व स्कूल चलो अभियान के तहत गांव में निकाली गई रैली
रायबरेली। उच्च प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर राही रायबरेली में सरकार की मंशा के अनुरूप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी राही के सानिध्य में नोडल शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव के द्वारा स्कूल में संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा स्कूल चलो अभियान के तहत गांव में रैली निकाली गई। बच्चों के द्वारा रैली निकालकर जनमानस को जागरूक किया गया। साथ ही संचारी रोग होने के कारण, लक्षण और बचाव के नारे लगाकर बच्चों ने लोगों को बताया कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना है। साथ ही स्कूल चलो अभियान के तहत प्रत्येक बच्चे को स्कूल तक पहुंचाना है, इसका संदेश जनमानस को दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ अभिभावक गण उपस्थित रहे।
Read More »अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एनटीपीसी में विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में विविध आयाम देते हुए एनटीपीसी ऊंचाहार में निबंध, नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अनुसूचित जाति व जनजाति एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ महाप्रबंधक (मानव संसाधन व एनटीपीसी सुरक्षा अकादमी) डॉ0 अनिल कुमार डैंग ने किया। इन प्रतियोगिताओं में परियोजना परिसर के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं तथा आवासीय परिसर की महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। मानव संसाधन प्रमुख डैंग ने नवोदित विद्यार्थियों को डॉक्टर अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं योगदान के बारे में बताया तथा उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को संवारने की अपील की। एससी-एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कुमार तथा महासचिव राजेन्द्र प्रसाद ने सभी अभ्यागतों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। प्रतियोगिताओं के शुभारंभ होने के पूर्व सभी ने डॉ अंबेडकर की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनको नमन किया।
Read More »कोरोना को लेकर पूरी तरह तैयार है प्रदेश सरकार- ब्रजेश पाठक
कानपुर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को भाजपा कानपुर दक्षिण जिला के यशोदा नगर चौराहे के पास स्थित वृंदावन लान में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन में शामिल होने आये। उन्होने जहां शहर की जनता को बढते कोरोना के प्रभाव पर सर्तक किया वहीं उन्होने बुजुर्गाे व बीमारों को भीड में न जाने की सलाह दी साथ ही उन्होने कोरोना के किसी भी स्तर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को पूरी तरह तैयार बताया। उन्होंने कहा कि पिक्ष की पार्टियों की बहुत बुरी अवस्था है। कांग्रेस ने कश्मीर को वोटों की लालच में आतंकवादियों का अड्डा बना दिया था, जिसे बीजेपी सरकार ने एक ही झटके में धारा-370 को निष्प्रभावी बना दिया। साथ ही उन्होने सपा सरकार के पूर्व शासन में होने वाली अराजकता की बात कही।
शनिवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक मतदाता सम्मेलन में हिस्सा लेने कानपुर पहुंचे यहां उन्होने कहा कि कश्मीर में हमारी सरकार ने धारा 370 को हटाने का काम किया है, आज जो अधिकार कानपुर के लोगों को है वहीं अधिकार कश्मीर के लोगो को भी है। पहले कश्मीर में जाने से पहले परमिट लेना पडता था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आंदोलन चलाया था, कि देश में 2 विधान और 2 निशान नही चलेंगे। उस समय स्व0 अटल बिहारी से मुखर्जी ने कहा था कि बगैर परमिट में श्रीनगर में प्रवेश कर गऐ है।
खूब फलफूल रहे हैं शहर के चारों कोनो पर प्राइवेट बसों व प्राइवेट वाहनों के अवैध अड्डे!
कानपुर। टाटमिल के पास अवैध ढंग से संवालित निजी बस अड्डा को हटवाने के लिए अचानक विभाग जाग उठा था और यहां मार्च में फोटोग्राफी कराई गयी थी। इसके साथ ही यह भी सामने आया था कि अन्य व बस टेंपों स्टैंडों पर भी विभाग कार्यवाई करेगा, लेकिन सत्यता यह है कि आज शहर के हर ओर अवैध बस स्टैण्ड और प्रावइेट वाहन स्टैण्ड बने हुए है। चाहे वह रामादेवी चौराहा हो, फजलगंज चौराहा हो या फिर रावतपुर, कल्याणपुर हो। हर तरफ अवैध प्राइवेट वाहन के अवैध अड्डे बने हुए है, जिन्हे कहीं न कहीं स्थानीय थाने का भी संरक्षण प्राप्त है।
यदि बात करे रामादेवी चौराहे की तो यहां फतेहपुर रोड और लखनऊ रोड की तरफ अवैध रूप से प्राइवेट वाहन का अड्डा बना हुआ है। दजर्नाे कारे फतेहपुर और बीच में पडने वाले गांवों तक की सवारियों को भरती है। आलम यह कि रास्तें में जाम लगा रहा है। तो लखनऊ मार्ग पर भी यही हाल है। रावतपुर व कल्याणपुर में भी अवैध प्रावइेट वाहनों का जमावडा लगा रहा है फजलगंज में अराजकता का आलम यह है कि प्राइवेट बसें खडे होकर दिल्ली, हरियाण, राजस्थान, नोएडा आदि स्थानों के लिए सवारियां भरती है। पूर्व में कई बार अखबारों में खबरें भी प्रकाशित हुई लेकिन प्रशासन ने कार्यवाही नही की। फजलगंज प्राइवेट बसों का गढ बन चुका है। यह बसें शाम को कतारबद्ध तरीके से फजलगंज विजय नगर चौराहे पर खडी हो जाती हैं।
स्टाफ नर्स के ऊपर पैसे लेकर महिला का गलत इलाज करने का आरोप
♦ बिना पर्चा काटे की जांच और सफाई, महिला को शुरू हुआ रक्तश्राव
अतर्रा, बांदा। कस्बे में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों लूट मची हुई है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ के मंसूबों पर यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानी फेर रहा है। नहरी निवासी पीड़ित मातादीन ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र भेज उक्त स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। भेजे गए शिकायती पत्र में में बताया है बीते 5 अप्रैल को पीड़ित अपनी पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा पहुंचा। जहां प्रसव कक्ष में स्टाफ नर्स पुष्पा और शोभा मिली । जिसके बाद पीड़ित ने अपनी पत्नी को हो रही दिक्कतों की जानकारी उक्त स्टाफ नर्सों को दिया। जिसके बाद उपरोक्त स्टाफ नर्स द्वारा बिना पर्चा काटे मेरी पत्नी की जांच की गई। तो उन्होंने बताया कि आपके पत्नी के पेट की सफाई करनी पड़ेगी। क्योंकि उसके पेट में डेढ़ माह का बच्चा है। जो खराब हो चुका है। अगर आप अपने पत्नी के पेट की सफाई नहीं कराएंगे । तो पत्नी की जान जोखिम में पड़ सकती है । जब मैंने सफाई करने के लिए बोल दिया ।