Sunday, September 22, 2024
Breaking News

भाजपा से इस्तीफे का फर्जी पत्र वायरल करने के मामले में अज्ञात साजिशकर्ता के खिलाफ सदर विधायक ने दर्ज कराया मुकद्दमा

हाथरस। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर इस समय उत्तर प्रदेश की राजनीति में सर्दी के मौसम में भी भारी गर्मी चढ़ी हुई है और हर दल में इस्तीफों का दौर चल रहा है। वहीं इस दौर के बीच भाजपा के सदर विधायक हरीशंकर माहौर के इस्तीफे का भी सोशल मीडिया पर पत्र वायरल हो जाने के बाद जनपद की राजनीति में खलबली सी मच गई। वहीं उक्त पत्र की प्रमाणिकता न होने पर और सदर विधायक द्वारा पत्र वायरल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है और संभावनाएं जताई जा रही हैं कि शीघ्र ही भाजपा विधायक एवं भाजपा की छवि धूमिल करने वाले का पुलिस खुलासा कर सकती है।

Read More »

पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने बसपा छोड़ी, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

हाथरस। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अब ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ एवं कद्दावर नेता एवं उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपना प्रभाव रखने वाले पूर्व केबिनेट ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय द्वारा आज बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया गया है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शीघ्र ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी पूर्व ऊर्जा मंत्री की ओर से कोई स्पष्टीकरण आगामी राजनीति को लेकर नहीं दिया गया है और आज पूर्व ऊर्जा मंत्री अपने आगामी कदम का ऐलान कर सकते हैं।

Read More »

दो परिवारों के बीच रास्ते को लेकर हुए विवाद में चले लाठी-डंडे,१२ घायल

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । कोतवाली क्षेत्र के पुरबार सवैया में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से कुल 12 लोग घायल हो गये, सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहाँ से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गाँव निवासी श्रीराम व झुरीलाल परिवार के बीच गुरुवार को रास्ते के मामले में विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत भी कोतवाली में की गई थी।

Read More »

1996 बैच के IPS विजय सिंह मीणा बने शहर के नए पुलिस आयुक्त

कानपुर। शहर को अपना नया पुलिस कमिश्नर मिल गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय सिंह मीणा को निर्वाचन आयोग ने पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण ने विधानसभा चुनाव को लेकर वीआरएस ले लिया था। इस तरह विजय कुमार मीणा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के दूसरे पुलिस अफसर होंगे।

Read More »

मगरमच्छ के आंसू

वो दौर था जब अफगानिस्तान में तालिबानों का अफगान फौज को हरा कर कब्जा कर लिया था और वह केहर बरपा रहे थे तब पाकिस्तान की सारी हमदर्दी तालिबानियों के साथ थी और दबी जुबान में के रहे थे कि तालिबानियों की मदद से कश्मीर में अलगाव को बढ़ावा देने की और दूसरे मामलों में भी उनकी मदद लेके भारत में कुछ हालत ऐसे कर देंगे जिससे देश में मुश्किलें बढ़ जाए। इतनी सहानुभूति दिखाते थे कि वही लोग ही उनके अकेले दोस्त है,अमेरिका ने जो उनके फंड्स रोक लिए थे उन्हे भी रिलीज करने की बिनती कर चुके थे लेकिन क्या वह सच में अफगानिस्तान के दोस्त हैं? कितनी मानवीय मदद की हैं पाकिस्तान ने ये कोई पूछे तो?

Read More »

तेरहवीं संस्कार में ससुराल आए युवक की टेंकर से पहिया चोरी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। भदोखर से ऊंचाहार अपनी ससुराल तेरहवीं संस्कार में आए युवक के टैंकर के दो पहिया चोरी हो गई है। मामले की तहरीर कोतवाली में दी गई है। भदोखर थाना क्षेत्र के गांव बेला भेला निवासी राज नारायण की ससुराल ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटरा बहादुर गंज में है। उसकी ससुराल में बुधवार को तेरहवीं थी।

Read More »

लेखपाल को अवैध कब्जेदारों से जान का खतरा, प्रशासन से गुहार

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एक लेखपाल को उसके राजस्व क्षेत्र के दो लोगो से जान का खतरा है। लेखपाल का कहना है कि दोनों व्यक्ति अपराधी किस्म के व्यक्ति है और उन्होंने अवैध कब्जा किया था जिसे लेखपाल ने ध्वस्त करा दिया है। तहसील के कमालपुर राजस्व क्षेत्र में सितेश सिंह लेखपाल पद पर तैनात है। उन्होंने कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया है। उनका आरोप है कि क्षेत्र के गांव लक्ष्मण गंज की भूमि संख्या 123/1 राजस्व अभिलेखों में उसर दर्ज है। इस भूमि पर गांव के सुरेश कुमार और गौरा गांव के विमल तिवारी अवैध रूप से निर्माण कर रहे थे। जिसे पुलिस बल की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है। लेखपाल का आरोप है कि उपरोक्त दोनों व्यक्ति अपराधी है, उनके विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज है और लेखपाल को सरकारी कार्य के लिए अक्सर क्षेत्र में रहना पड़ता है। इसलिए यह लोग लेखपाल के साथ कोई भी अप्रिय घटना कर सकते है और लेखपाल की जान का खतरा है। लेखपाल ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में अपनी प्राण रक्षा की गुहार लगाते हुए मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

Read More »

डीएम ने प्राथमिक विद्यालय के बूथों का किया निरीक्षण

सादाबाद | विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने विकासखंड सहपऊ के ग्राम पंचायत पीहुरा के प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ संख्या 377 का निरीक्षण किया तथा कोविड टीकाकरण के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि मतदाता सूची के अनुसार लगभग 1200 मतदाता हैं। जिनमें से लगभग 950 लोगों को टीकाकरण की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गांव में सर्वे कर लिस्ट तैयार की जा रही है कि कितने लोग अन्य जगहों पर निवास कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सादाबाद को वोटर लिस्ट के आधार पर पंचायत सचिव के माध्यम से सर्वे कराते हुए सूची तैयार करें कि कितने परिवार गांव से बाहर रह रहे हैं तथा उनमें से कितने व्यक्तियों का अभी टीकाकरण नहीं किया गया है उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा शेष व्यक्तियों का शीघ्र ही टीकाकरण कराने के साथ ही साथ धात्री महिलाओं का भी टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिए।

Read More »

विधानसभा चुनाव 2022: बस्ती के रुधौली विधानसभा क्षेत्र से बसंत चौधरी कांग्रेस उम्मीदवार,2009 में कांग्रेस से ही लड़ चुके लोकसभा चुनाव

रुधौली,बस्ती। कांग्रेस ने बसन्त चौधरी को पार्टी ने रूधौली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है। 309 विधानसभा रुधौली से बसंत चौधरी 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी होंगे । इसके पहले 2009 में बसंत चौधरी कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके हैं। बता दें कि कांग्रेस ने 403 विधानसभा सीटों वाली उत्तर प्रदेश के लिए 125 उम्मीदवारों की घोषणा आज की है। प्रत्याशी घोषित किये जाने पर जिला और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुये बसन्त चौधरी ने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में वे पूरी निष्ठा के साथ चुनाव मैंदान में उतरेंगे और मतदाताओं के आशीर्वाद से रूधौली में एक नये राजनीतिक विश्वास का युग शुरू होगा।

Read More »

अधिवक्ता पेंशन व युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना की लड़ेंगे लड़ाई: अंकुर गोयल

कानपुर। युवा कांग्रेस लीगल सेल के नव मनोनीत प्रदेश कोऑर्डिनेटर अंकुर गोयल एडवोकेट का बार एसोसियेशन हाल में भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस प्रदेश कोऑर्डिनेटर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह में बोलते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मो तौहीद ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं में एक विशिष्ट छवि रखने वाले अंकुर गोयल के प्रदेश पदाधिकारी बनने से अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा हेतु लागू करवाने वाली योजनाओं के संघर्ष को बल मिलेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश चौधरी ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्रदेश स्तर पर उठाने में अंकुर गोयल की मदद ली जाएगी।

Read More »