Thursday, September 19, 2024
Breaking News

“पानी के लिए महिलाएं, महिलाओं के लिए पानी” का कार्यक्रम का किया आयोजन

कानपुर नगर। भारत सरकार द्वारा प्राप्त आदेश के क्रम में जल दिवाली कार्यक्रम में अमृत 2.0 के अन्तर्गत अभिनव प्रयास “पानी के लिए महिलाए, महिलाओं के लिए पानी” का आयोजन जलकल विभाग नगर निगम कानपुर एंव जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर नगर केे माध्यम से संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) के सयंुक्त तत्वाधान में स्वयं सहायता समूहो की 40-40 महिला सदस्यों को गंगा बैराज, श्री राम मनोहर लोहिया, जल सम्पूर्ति परियोजना एवं गंगा बैराज, जे0 एन0 एन0 यू0 आर0 एम0, फेज-1 में स्थित वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट में भम्रण कराया गया, जिसमें महिलाओं को स्सम्मान वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट लाया गया जिसके उपरान्त के0 पी0 आनन्द महाप्रबन्धक जलकल विभाग कानपुर नगर, डॉ0 पी0 के0 सिंह अधिशासी अभियन्ता जलकल विभाग कानपुर, रामेन्द्र पाण्डेय सहायक अभियन्ता जलकल विभाग, अजमल हुसैन अधिशासी अभियन्ता जल निगम कानपुर, राहुल तिवारी सहायक अभियन्ता जल निगम कानपुर एवं तेज कुमार परियोजन अधिकारी (डूडा) व कु0 शिवागी सिंह एंव शुभम गुप्ता शहर मिशन प्रबन्धक (डूडा), सामुदायिक आयोजक दीपेन्द्र सिंह, चन्द्रा विश्वकर्मा तथा कुलदीप निषाद द्वारा महिलाओं कों पुष्प देकर स्वागत किया गया, जिसके उपरान्त सभी महिलाओं को फील्ड किट का वितरण किया गया, डॉ0 पी0के0 सिंह अधिशासी अभियन्ता जलकल विभाग कानपुर व अन्य द्वारा महिलाओं को शुद्व जल की विभिन्न प्रक्रियाओं से संवेदित करते हुए उन्हें घरों में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गयी।

Read More »

खेरेश्वर मंदिर परिसर स्थित तालाब को अमृत सरोवर के रूप में किया विकसित

कानपुर नगर। जनपद के विकास खंड शिवराजपुर में पौराणिक महत्व के स्थल खेरेश्वर मंदिर परिसर में स्थित तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया है तथा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु क्रिटिकल गैप योजनांतर्गत 09.95 लाख की लागत से अमृत सरोवर के मध्य में एक सेल्फी प्वाइंट विकसित किया गया है।
इसके अतिरिक्त विकास खंड शिवराजपुर में स्थित खेरेश्वर मंदिर परिसर से सती मंदिर, सरैया घाट तक जाने वाले लगभग 02 कि.मी. मार्ग में प्रकाश व्यवस्था हेतु क्रिट्रिकल गैप योजनांतर्गत 44.31 लाख की लागत से विद्युत यांत्रिक खंड, लोक निर्माण विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य कराया गया है।
जिलाधिकारी विशाख जी0 की उपस्थिति में खेरेश्वर मंदिर परिसर के अमृत सरोवर में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन तथा खेरेश्वर मंदिर परिसर से सती मंदिर, सरैया घाट तक जाने वाले मार्ग में लगी स्ट्रीट लाइट का बटन दबाकर शुभारम्भ विधायक बिल्हौर मोहित सोनकर द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त, श्रम रोजगार एवं खंड विकास अधिकारी, शिवराजपुर को निर्देश दिए गए कि खेरेश्वर मंदिर में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु और अधिक विकसित किए जाने हेतु यथावश्यक अन्य विकास कार्य भी कराएं जाएं।

Read More »

दिल्ली में केजरीवाल सरकार कराएगी कृत्रिम बारिश !

नई दिल्ली। दिल्ली के लोगों को जल्द ही वायु प्रदूषण से राहत मिल सकती है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो केजरीवाल सरकार दिल्ली में पहली बार कृत्रिम बारिश करवा सकती है। कृत्रिम बारिश कराने को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, राजस्व मंत्री आतिशी व अन्य अधिकारियों ने बुधवार को आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों के साथ अहम बैठक की और उनसे गुरुवार को इसका विस्तृत प्लान देने के लिए कहा है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 20-21 नवंबर के आसपास दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। इस सबंध में दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना प्लान रखेगी और इसमें केंद्र सरकार से सहयोग दिलाने का अनुरोध करेगी। अगर सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिल जाता है तो आईआईटी कानपुर 20-21 नवंबर के आसपास दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने का पहला पायलट प्रोजेक्ट कर सकता है।
आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों के साथ बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अभी वायु प्रदूषण का स्तर लगातार ठहराव में है। तापमान लगातार गिर रहा है और हवा की गति बहुत कम है। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार सभी संभावनाओं पर विचार कर रही है। इसी सिलसिले में दिल्ली में कृत्रिम वर्षा कराने को लेकर आईआई कानपुर के विशेषज्ञों के साथ बुधवार को अहम बैठक हुई। इससे पहले, 12 सितंबर को भी हमने दिल्ली सचिवालय में एक्सपर्ट्स के साथ बैठक की थी। उस बैठक आईआईटी कानपुर की तरफ से कृत्रिम बारिश कराने का प्रजेंटेशन दिया था। आईआईटी कानपुर ने कुछ पायलट प्रोजेक्ट किए हैं, लेकिन वो सारा बारिश के मौसम में जून, जुलाई, अगस्त का है। इसलिए हमने उनसे ये निवेदन किया था कि दिल्ली में खासतौर पर सर्दियों के मौसम में बारिश करा सकते हैं तो उसका एक प्रस्ताव तैयार करें।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज हुई बैठक में आईआईटी कानपुर ने इस बात को रखा और उसका कहना है कि इसके लिए कम से कम 40 फीसद बादल चाहिए।

Read More »

रिश्तों में मिठास घोल रही पुलिस, सीओ ने पति-पत्नी के बीच करा दी सुलह

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले के महराजगंज क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने पति पत्नी के बीच व्याप्त आपसी मनमुटाव को पारस्परिक वार्ता के बाद समाप्त कराकर उनके दांपत्य जीवन को बचाने की पहल की है।
पुलिस ने बताया कि आवेदिका दानमती पुत्री रामअवध निवासी ग्राम पूरे टूक मजरे ओथी थाना महराजगंज, रायबरेली व विपक्षी (पति) रामनाथ पुत्र देवनाथ निवासी ग्राम पूरे नक्की का पुरवा मजरे समदहा थाना मिलएरिया, जनपद रायबरेली की शादी हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार दिनांक 21 मई 2023 को हुई थी। कुछ दिन बाद पति-पत्नी का आपस में विवाद होने लगा, जिसको लेकर दोनों में मनमुटाव हो गया। जिसके सम्बन्ध में दानमती द्वारा राज्य महिला आयोग लखनऊ को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था, जो जांच हेतु क्षेत्राधिकारी महराजगंज इन्द्रपाल सिंह को प्राप्त हुआ। जिसके सम्बन्ध में आज दिनांक 08 नवम्बर 2023 को दोनों पक्षों (पति-पत्नी) को क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह के कार्यालय महराजगंज बुलाकर पारस्परिक वार्ता करायी गयी।
क्षेत्राधिकारी महराजगंज इंद्रपाल सिंह ने बताया कि उक्त पति-पत्नी अब आपसी सहमति के साथ में रहने के लिए राजी हो गए हैं, उन्हें कार्यालय बुलाकर उनमें पारस्परिक वार्ता कराई गई।

Read More »

महापौर ने लगभग 70 लाख के सड़क निर्माण कार्याे की आधारशिला

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास संकल्पना को साकार करते हुए नगर निगम महापौर कामिनी राठौर ने दो वार्डाे में लगभग 70 लाख के निर्माण कार्याे का हवन पूजन कर शुभारम्भ किया।
बुधवार को महापौर कामिनी राठौर ने नगर विधायक मनीष असीजा एवं क्षेत्रिय पार्षदों की गरिमामयी मौजूदगी में सबसे पहले वार्ड नं. 36 नगला पचिया में लगभग 49 लाख 62 हजार रू. की धनराशि से राम सागर से पानी की टंकी तक एवं राजेन्द्र सिंह से मुकेश बघेल तक कच्ची गलियों में आर.सी.सी. नाली व कलर्ड स्ट्रिप के साथ इण्टर लॉकिंग सड़क निर्माण कार्य हवन पूजन कर शुभारम्भ किया। इसी वार्ड में लगभग 14 लाख 34 हजार रू. की धनराशि से केदार के घर से गनेशी लाल तक जल निकासी हेतु आर.सी. नाला निर्माण व कवर किये जाने का कार्य का शुभारम्भ किया। इसके बाद वार्ड 10 मोहल्ला इंदिरा नगर रैपुरा रोड पर अशोक शर्मा एडवोकेट से खुशबू के मकान तक एवं शर्मा ब्यूटी पार्लर से अक्षय जैन के मकान तक क्षतिग्रस्त नीची गलियों में सीसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।

Read More »

छात्राओं के मॉडलों में झलका वैज्ञानिक दृष्टिकोण

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में 51 वीं जवाहरलाल नेहरु बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज, नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य विषय समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी है। इस प्रदर्शनी में सभी पाँच उपविषयों पर 118 छात्राओं ने अपने मॉडल प्रदर्शित किए। जिसमें स्मार्ट डस्टबिन, होलोग्राम, पावर बैंक, स्मार्ट पर्स, किडनी मॉडल, सेफ्टी वॉच, वायु प्रदूषण, अम्ल वर्षा, नाईट स्ट्रीट लैम्प, लेजर सेक्युरिटी डोर, पेरिस्कोप, गणित के मॉडल आदि एक से बढकर एक मॉडल प्रस्तुत किए गए। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन रंजना शुक्ला, प्रतिभा राजपूत एवं पिंकी गौतम ने किया। जूनियर वर्ग के कक्षा 6 से 10 तक के वर्ग स्वास्थ्य में विदिशा प्रथम, पर्यावरण में इफ्फत प्रथम, कृषि में वैभवी प्रथम, संचार और परिवहन में गौरी प्रथम, मोहिनी श्रीवास्तव द्वितीय और कंप्यूटेशनल सोच में प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Read More »

महिला शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का हुआ गठन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की संस्थापक सुलोचना मौर्य के निर्देशन में जिलाध्यक्ष रीमा सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक शिकोहाबाद की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें विनीता पांडे को ब्लॉक अध्यक्ष शिकोहाबाद बनाया गया। वहीं पूनम माहेश्वरी को महामंत्री, रंजना यादव वशिष्ठ उपाध्यक्ष, मंजू यादव, अंशु अग्रवाल, शिवानी दुबे, प्रगति वर्मा को उपाध्यक्ष, आकृति यादव, दिलेश यादव, वंदना सिंह, रितु गुप्ता को संगठन मंत्री, सुनीता यादव संयुक्त मंत्री, सोनिया यादव प्रचार मंत्री, अलका यादव कोषाध्यक्ष, उपमा यादव को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। इस दौरान नीति यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. वंदना तोमर जिला महामंत्री ने सभी नवीन पदाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए सभी को संघ की एकता और अखंडता एवं संघ के दायित्व के बारे में बताया।

Read More »

एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यशाला संपन्न

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय सिरौलिया में आयोजित एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यशाला में वक्ताओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए उन्हें इससे होने वाले फायदे गिनाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि स्वच्छता के अभाव में जीवन की कल्पना करना बेमानी है स्वछता हमारे लिए संजीवनी की तरह है। स्वच्छता के अभाव में लोग गंभीर बीमारियों के शिकार होते है, जिससे हमारी कमाई का एक बड़ा हिस्सा इलाज में खर्च हो जाता है। मुख्य अतिथि डॉ दुर्गेश यादव ने कहा कि गंदगी पर वार करेंगे और स्वच्छता का उजाला अपने घर एवं परिवेश में फैलाएंगे तो हमारा जीवन सुखी और समृद्धशाली बन जायेगा। दिशा परियोजना की कोर्डिनेटर अनुपम शर्मा ने कहा कि सभी रोगों की एक दबाई, घर में रखो साफ सफाई के नारे को गांव-गांव ने फैलाना है। तभी हम स्वच्छता की अलख जगाने में कामयाब होंगे। कार्यक्रम संयोजक एवं स्वीप की ब्रांड एंबेसडर जया शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन पूरे जनपद में किया जाएगा।

Read More »

ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

सिकंदराराऊ, हाथरस: जन सामना संवाददाता। बुधवार को ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन नगर पालिका कीड़ा स्थल में किया गया जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन होते रहने चाहिए। जिससे छात्र-छात्राओं के अंदर प्रतिभा उजागर हो और वह आगे खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेते रहें ।
वहीं 600 मीटर में अंकित उच्च प्राथमिक विद्यालय टीकरी खुर्द, 400 मीटर दौड़ में ताराचंद संविलियन विद्यालय अगसोली, 200 मीटर दौड़ में उल्फान संविलियन विद्यालय अगसोली, 100 मीटर दौड़ में उल्फान संविलियन विद्यालय अगसौली व हर्ष संविलियन विद्यालय लिहा, 50 मीटर दौड़ में हिमांशु संविलियन विद्यालय लिहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में 600 मीटर दौड़ में दीक्षा संविलियन विद्यालय पचायता, 400 मीटर दौड़ में ज्योति संविलियन विद्यालय लिहा, 200 मीटर दौड़ में सपना संविलियन विद्यालय अगसौली, 50 मीटर दौड़ में तनुष्का प्राथमिक विद्यालय मीरपुर एवं 100 मीटर दौड़ में तनुष्का प्राथमिक विद्यालय मीरपुर एवं अन्नु उच्च प्राथमिक विद्यालय ने पहला स्थान प्राप्त किया किया।

Read More »

जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्मार्ट फोन

मथुराः जन सामना संवाददाता। प्रदेश सरकार की ओर से छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन, टैबलेट वितरण के लिए चलाई गई योजना के तहत बुधवार को बाबा कन्हैया महाविद्यालय गढ़ी कोलाहर नौहझील बाजना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। स्मार्ट फ़ोन वितरण स्कीम के तहत सभी विकास खंड नौहझील में यह वितरण समारोह महाविद्यालयों में किया जाएगा। बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी स्मार्ट फ़ोन वितरण कार्यक्रम बाबा कन्हैया महाविद्यालय गढ़ी कोलाहर नौहझील बाजना मे मुख्य अथिति के रूप मे उपस्थित हुए और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि ने इसके अलावा पं. लोकमणी शर्मा महाविद्यालय बघर्रा नौहझील, श्रीमौहर सिंह महाविद्यालय नानकपुर, नौहझील किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट फोन की सुविधा मिलने से छात्र छात्राओं को आनलाइन शिक्षा की राह आसान हो गई। इस योजना से युवाओं के तकनीकिरण और सशक्तिकरण के लिए सहायक सिद्ध होगा और डिजीटल इंडिया बनेगा।

Read More »