Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

डिजिटल हस्ताक्षर से लाॅक करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक करें पूर्ण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2018-19 दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटा अपडेट/संशोधित करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर से लाॅक करने की कार्यवाही निर्धारित समयावधि 30 जुलाई तक पूर्ण की जानी है। अभी तक जनपद की 92 शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा अपडेट किये जाने की कार्यवाही नही की गयी है। शिक्षण संस्थाओं द्वारा निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत मास्टर डाटा भरी गयी सूचनाओं यथा पाठयक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, निर्धारित फीस तथा सीटों की संख्या एवं अन्य किसी सूचना में कोई भी बदलाव किया जा सकता है। यदि पूर्व की सूचनाओं में कोई बदलाव न भी हो तब भी उसे संस्था द्वारा डिजिटल लाक करने के उपरान्त ही मान्य किया जाएगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सदर तहसील में धारा 34/35 के मुकदमे साक्ष्य के आभाव में ज्यादा मात्रा में खारिज होने के सम्बंध में जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने जांच कराने के निर्देश दिये। उन्हें यह अवगत कराया गया कि मूल बैनामा प्राप्त न होने के कारण पत्रावली खारिज कर दी जा रही है, इस सम्बंध में तहसीलदार सदर को निर्देश दिया की बैनामे की प्रति का सत्यापन रजिस्ट्री कार्यालय से करा लिया जाये साथ ही मिसाल बन्द रजिस्टर को रेवेन्यू मैन्युअल के अनुसार बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उक्त कमियां दूर की जाये भविष्य में दोबारा निरीक्षण किया जायेगा। ऐसी कमी नहीं मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अन्य रजिस्टर में पेशानी नहीं पाई गई। सभी रजिस्टर में पेशानी लगाने के निर्देश दिए गए।

Read More »

सांसद दिवाकर ने श्रम कानूनों की मांगी जानकारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से श्रम कानूनों से सम्बन्धित जानकारी मांगी। सांसद ने पूछा है कि शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, महिला विकास के क्षेत्र में कार्यरत देश में स्थित निजी और विदेशी कंपनियों, फर्मों, उद्योगों द्वारा अनुपालन किये जा रहे प्रचलित वर्तमान श्रम कानून, मानदण्ड, दिशा-निर्देश, नियम क्या हैं और क्या सरकार इस बात से अवगत है कि हाल ही में मुम्बई स्थित एक कंपनी तथा दिल्ली में सेवा में आने के चार या पाॅच दिन पहले सहित कई कंपनियों ने देश के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को की गई रोजगार की पेशकश को वापस लेकर मानदण्डों/अनुबंध का उल्लंघन किया है।

Read More »

अनिश्चितकालीन हड़ताल व चक्का जाम के तहत ट्रांसपोटर्स ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल व चक्का जाम पर गये ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल व चक्का जाम सफलतम तरीके से आज छठवें दिन भी जारी रहा और ट्रांसपोर्टरों ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिये यज्ञ भी किया वहीं ट्रांसपोर्टरों ने हडताल में विघ्न डालने का प्रयास कर रहे छुटभैया ट्रांसपोर्टरों को नसीहत भी दी कि संगठन में ही शक्ति है।
आॅल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आव्हान पर पूरे देश में ट्रांसपोर्टरों द्वारा टोल टैक्स मुक्त भारत, पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने, ई वे बिल को समाप्त करने आदि मांगों को लेकर शुरू की गई अनिश्चितकालीन हडताल व चक्का जाम में जहां सडकों पर ट्रकों के पहिया थम गये हैं वहीं ट्रांसपोर्ट कम्पनियों के कार्यालयों पर ताले लटके हैं तथा व्यापारियों के माल की किसी भी तरह की लोडिंग अनलोडिंग नहीं हो पा रही है और माल भरे पडे हैं।

Read More »

बागला अस्पताल में लगा स्वास्थ्य मेला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बागला सिविल जिला अस्पताल में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला आयोजित किया तथा मेला में मरीजों की भारी भीड दिखाई दी।
बागला अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन सीएमओ डा. ब्रजेश राठौर द्वारा फीता काटकर किया गया। स्वास्थ्य मेला में विभिन्न रोगों के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया और उन्हें दवायें भी वितरित की गईं। मेला गर्भवती महिलाओं को सावधानियां व परिवार नियोजन के बारे में भी जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मेला में बागला अस्पताल के सीएमएस डा. आई.वी. सिंह व महिला अस्पताल के सीएमएस डा. रूपेन्द्र कुमार के अलावा तमाम चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे।

Read More »

व्यापार मण्डल की कस्बा टीम घोषितः सम्मेलन शीघ्र

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष जगदीश पंकज ने हाथरस जनपद के कस्बों के पदाधिकारियों की घोषणा की गई है।
सादाबाद विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हरदम सिंह तथा महामंत्री बालकिशन वर्मा, सादाबाद नगर अध्यक्ष पद पर पूर्व चेयरमैन बालकिशन गोयल, महामंत्री अनुपम जिन्दल व कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप अग्रवाल को घोषित किया है। सहपऊ कस्बा से अध्यक्ष पद पर गजेन्द्र वर्मा, महामंत्री देवकुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार वाष्र्णेय को घोषित किया है तथा मानिकपुर जलेसर रोड से नरेन्द्र सिंह यादव अध्यक्ष, प्रदीप कुमार जैन महामंत्री, गोपाल प्रसाद वार्ष्णेय को कोषाध्यक्ष घोषित किया है तथा मुरसान में अध्यक्ष पद पर रामप्रकाश पौनिया, उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार, महामंत्री दिलीप कुमार मित्तल तथा गजेन्द्र पाल सिंह को कोषाध्यक्ष पद पर घोषणा की है। शीघ्र शेष जनपद के कस्बों का भी गठन किया जायेगा तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन से जोडा जायेगा। जो पदाधिकारी निष्क्रिय हैं उन्हें संगठन से अलग रखा जायेगा। केवल पद लेकर घर बैठने वालों को संगठन में ऐसा कोई स्थान नहीं होगा। शीघ्र ही जनपद के उद्योगपति एवं व्यापारियों तथा पदाधिकारियों सदस्यों की बैठक की जायेगी जिसमें जिला सम्मेलन पर विचार विमर्श किया जायेगा।

Read More »

ओवरब्रिज निर्माण को किया चिन्हांकन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गत 23 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शहर के तालाब चौराहा पर बनने वाले ओवरब्रिज का शिलान्यास किये जाने के बाद अब ओवरब्रिज का कार्य शुरू होने वाला है और आज पुल निर्माण से पूर्व चिन्हांकन किये गये।
उल्लेखनीय है कि तालाब चौराहा पर लगने वाले जाम में क्या खास व क्या आम सभी घण्टों जूझते हैं और जाम बबाल-ए-जान बन गया है। इसी के तहत 23 जुलाई को हाथरस आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालाब चौराहा पर ओवरब्रिज के शिलान्यास सहित 156 करोड की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। शिलान्यास के बाद आज से पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आज उ.प्र. राज्य सेतु निगम के सहायक अभियंता अलीगढ द्वारा तालाब चौराहा पर टीम के साथ चिन्हांकन किया गया है। शहर के लोगों को अब उम्मीद है कि शीघ्र ही ओवरब्रिज का कार्य शुरू हो जायेगा।

Read More »

जिला सहकारी बैंक लि0 के निदेशक मिले उच्चाधिकारियों से

सहकारी समिति अध्यक्ष व संचालकों को दें प्रशिक्षण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अलीगढ-हाथरस जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक राजेश सिंह गुड्डू द्वारा आज लखनऊ में सहकारी बैंक व पीसीएफ आदि विभागों के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर अध्यक्षों आदि को प्रशिक्षण कराये जाने पर चर्चा की गई।
अलीगढ-हाथरस जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक राजेश सिंह गुड्डू ने आज लखनऊ में इन्दिरा गांधी सहकारी प्रशिक्षण लखनऊ के निदेशक अजय रस्तोगी व पी.डी.पी./पी.सी.एफ. के मैनेजर एम.के. अग्रवाल से मुलाकात की और उन्होंने क्षेत्रीय सहकारी समितियों व ईकाईयों के अध्यक्षों व संचालकों को प्रशिक्षण दिये जाने पर चर्चा कर प्रशिक्षण दिये जाने की मांग की जिससे कि उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी हो सके और समितियों का जनहित में सही तरीके से संचालन हो सके।

Read More »

शिक्षा दान करने से निरंतर बढती रहती है- निर्मल जैन

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। शिक्षा एक ऐसा धन और शस्त्र है, जिसे जितना बांटोगे उतना ही विस्तृत होगा। इसलिए छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कार देना भी एक शिक्षक का सर्वप्रथम कर्तव्य है। शिक्षित व्यक्ति ही देश और समाज में बदलाव ला सकता हैं अशिक्षित तो केवल निरर्थक बातें कर झगडा आदि कर लोगों को दुविधा में डाल सकता है। यह विचार के.एल. जैन इंटर कालेज में अभिनंदन समरोह के दौरान पूर्व प्रबंधक निर्मल कुमार जैन ने प्रकट किए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सरल और सुलभ तरीके से उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया। कार्रक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रबंधक द्वारा मां सरस्वती और भगान महावीर के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। बच्चों ने सरस्वती बंदना, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Read More »

पढ़ाई के घण्टों में छात्र नेता नहीं कर सकेंगे बैठक-डीएम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश जारी किये है कि माध्यमिक एवं स्नातक महाविद्यालयों से सम्बन्धित कोई भी छात्र संगठन अथवा उसके पदाधिकारी विद्यालयोें में पढ़ाई के घण्टों में कोई सभा, बैठक एवं सम्पर्क विद्यालय के अन्दर जाकर नहीं करेंगे। यदि ऐसा कोई कार्य उन्हे करना होगा तो विद्यालय समय के तुरन्त बाद कर सकेगें और उसकी पूर्व अनुमति सम्बन्धित संस्था के प्रधानाचार्य से लेंगे। उन्होेने जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी सम्बन्धित इस सम्बन्ध में निर्देश जारी करने हेतु आदेशित भी किया है।

Read More »