Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सांसद आदर्श गांव में किया गया वृक्षारोपण

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। गुरुवार को मैथा तहसील क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव सभा लालपुर शिवराजपुर में प्रधानपति द्वारा विशाल वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन शिवली कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह ने अशोक का वृक्ष लगाकर किया। वृक्षारोपण के तहत फलदार वृक्षों समेत करीब 5 सैकड़ा वृक्ष लगाए गए। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान व प्रधानपति समेत अन्य ग्रामीणों ने लगाए गए वृक्षों की परवरिश एवं देखभाल की जिम्मेदारी ली।
सांसद आदर्श गांव सभा लालपुर शिवराजपुर के प्रधानपति सुरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शिवली कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह ने वृक्षारोपण करते हुए वहाँ के लोगों से अपील की कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए।

Read More »

सिग्नेचर सिटी को लगे पंख पर्यावरण विभाग ने दी हरी झंडी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण की योजना सिग्नेचर सिटी को लगे पंख, लम्बे समय से पर्यावरण विभाग की अनापत्ति न मिलने के कारण विकास नगर स्थिति सिग्नेचर सिटी परियोजना का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था।
एनवायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी ने केडीए को सशर्त एनओसी दे दी। जिसमें केडीए को सवा करोड़ रुपए की बैंक गारण्टी एनवायरनमेंट रेडिएशन प्लान को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में गारण्टी के रूप में जमा करना होगा, जिससे अथॉरिटी द्वारा पर्यावरण अनापत्ति दी जाएगी। लम्बे समय से करोड़ो की लागत वाली केडीए की परियोजना, अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलते ही जल्द कार्य पूर्ण कराएगी।

Read More »

केडीए ने अवैध हो रही प्लाटिंग को ध्वस्त कर जमीन कब्जे में ली

कानपुर, जन सामन संवाददाता। कल्यानपुर थाना अन्तर्गत भूमाफियाओं द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर केडीए ने कार्यवाही कर जमीन को कब्जे में लिया। कल्यानपुर के बारासिरोही में राकेश पुत्र स्व. किशन अराजी सं. 602, 594 और अशोक तिवारी एवं विजय तिवारी अराजी सं. 634, 635, 636 व 687 पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। केडीए के प्रवर्तन जोन- 2 और कल्यानपुर थाने की पुलिस ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से छुड़ाया।
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में सहायक अभियन्ता रवीन्द्र कुमार वर्मा, अभियंत्रण जोन- 2 आर०आर०पी०सिंह, अवर अभियंता राजीव लोचन तिवारी, वी०पी०सिंह रैकवार आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

लेखपाल संघ ने एसडीएम को ज्ञापन देकर तहसील में दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारियों व मुख्य सचिव से वार्ता के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन के सकारात्मक निर्णय हुआ हड़ताल दौरान लेखपालों के विरुद्ध की गई समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाही समाप्त करने पर उपशाखा घाटमपुर के सभी लेखपालों द्वारा हड़ताल समाप्त करने व काम पर वापस आने की जानकारी आज तहसील अध्यक्ष राम कुमार श्रीवास्तव ने साथी नवनीत कुमार मिश्रा तहसील मंत्री व अन्य लेखपालों के साथ उप जिलाधिकारी मीनू राणा से भेंट कर दी और उन्हें ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का निर्णय बताया कि सभी लेखपाल आप पूर्ण रुप से तहसील का कार्य करने के लिए तैयार हैं। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश के क्रम में चल रही कलमबंद हड़ताल 17 जुलाई को प्रदेश पदाधिकारियों व शासन के उच्चाधिकारियों के मध्य मांग पत्र पर लिखित सहमति बनने के उपरांत तथा हड़ताल दौरान की गई समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाही समाप्त की जाने की सहमति के उपरांत प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा लिखित रूप से हड़ताल को वापस लेकर काम पर लौटने की घोषणा की गई है। तहसील अध्यक्ष राम कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मांग पत्र पर लिखित सहमति के अनुक्रम में उप शाखा घाटमपुर के सभी लेखपाल काम पर लौट आए हैं।

Read More »

जैन समाज ने निकाली गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जैन समाज द्वारा श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर आशा नगर से कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई जिसमें समस्त जैन समाज शामिल हुआ पुरुष वर्ग श्वेतवर्ण के कपड़ों में व महिला वर्ग पीले वस्त्रों में यात्रा में शामिल हुई आज प्रातः करीब 6ः00 बजे नित्य पूजन पर छाल के पश्चात भगवान श्री नेमिनाथ का मोक्ष कल्याणक पर्व लाडू चढ़ा कर मनाया गया। उसके बाद झंडारोहण कार्यक्रम किया गया झंडारोहण डॉक्टर वीके जैन के द्वारा संपन्न हुआ।

Read More »

लापता युवक की खोज में पुलिस 2 घंटे भटकी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मोहल्ला कटरा पूर्वी से बीती 12 जुलाई की रात अयूब का पुत्र अलकाश 18 वर्ष लापता हो गया था। जिसका आज तक पता ना चलने पर घर परिवार ने कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अय्यूब का पुत्र अलकाश बीती 12 जुलाई की रात खाना खाने के बाद दरवाजे पर बिछी चारपाई पर सो गया था। सुबह घरवालों ने अलकाश को जब चारपाई पर नहीं पाया तो उसकी तलाश शुरू कर दी गई नाते रिश्तेदारी व काफी जगह उसकी खोजबीन की गई लेकिन अल्काश का कहीं पता नहीं चला स्थानीय पुलिस ने लापता युवक के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। आज सुबह अफवाह उड़ी कि अलकाश का शव मिल गया है। जिसकी खोजबीन के लिए पुलिस कई घंटे तक हाथ पैर पटकती रही लेकिन अलकाश का कहीं कोई पता नहीं चला है।

Read More »

हैंडपंप में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम जहांगीराबाद स्थित सरकारी हैंडपंप से पानी भरने को लेकर दलित व यादव परिवार के बीच मारपीट हो गई घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जहांगीराबाद निवासी महादेव संखवार ने स्थानीय पुलिस को बताया कि बीती 2 जुलाई की शाम उसकी बहू सरकारी हैंडपंप से पानी भरने गई थी। जहां संतोष. प्रीती, श्रीशनि व मधु ने सरिया व डण्डे से हमला कर व जातिसूचक गालियां बकते हुए मारपीट की बचाने गई पत्नी रूपरानी को भी चोटें आई हैं जिसका अभी हैलट अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत साथी घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। रिश्तेदारी से लौट रहे ग्रामीणों की बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी इलाज दौरान एक ग्रामीण की मौत हो गई तथा साथी घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात जनपद के प्रयाग पुर गांव निवासी राघवेंद्र व श्रीपाल आज सुबह करीब 8ः30 बजे मोटरसाइकिल द्वारा ग्राम पहेवा से वापस अपने गांव लौट रहे थे। जहानाबाद रेलवे क्रासिंग के नजदीक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में राघवेंद्र व श्रीपाल घायल हो गए उपचार के लिए दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान श्रीपाल की मौत हो गई। मृतक के पुत्र जसवंत सिंह की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

खिड़की से घुस कर लाखों का माल किया साफ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में मकान की खिड़की से घूसे चोरो ने लाखों का माल उडा लग गये। पीड़ित परिजनों थाने में घटना की तहरीर दी।
थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर टयूबैल पम्प के समी निवासी प्रमोद यादव पुत्र लख्मीचन्द्र के घर में बिगत रात्रि में दरबाजे की खिडकी खुली रह गयी। जिसमें से चोरो ने प्रवेश करते हूुए घर में रखी सैफ से लाखों ने नगदी सोने-चाॅदी के आभूषण घर आ अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गये। गृह स्वामी को गुरूवार की तडके आॅख खुलने पर घटना की जानकारी हो सकी। प्रमोद यादव परिजनों के साथ अपने घर की छत पर सो रहे थे। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए तहरीर देने की बात कही। पुलिस मामले की जाॅच में जुट गई है।

 

Read More »

भूडा नहर में संदिग्ध हालत में कूद युवक का मिला शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र भूडा नगर में पिटाई के डर से युवक ने विगत दिन छलांग लगा दी थी। जिसके शव को आज सुबह नगर से निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भिजवाया। परिजनों ने युवक को मारपीट कर नहर में फैकने की बात पुलिस से कही थी। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव वाकलपुर निवासी 18 वर्षीय आकाश पुत्र शिशुपाल दिवाकर लुधियाना में रहकर कपडों पर स्त्री करने (प्रेस) का कार्य करता था। कुछ दिन पूर्व वह अपने घर घूमने आया हुआ था। दो दिन पूर्व वह घर से काम पर जाने के लिए निकला था।

Read More »