Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

बलिराज शाही को सिल्वर पदक से नवाजा गया

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। पुलिस विभाग में कार्यरत सराहनीय कार्य करने वाले अजीतमल (औरैया) प्रभारी बलिराज शाही को सिल्वर पदक से नवाजा गया। यह पदक श्री शाही को एडीजी कानपुर जोन अविनाश चन्द्र के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। बताते चलें कि देश के 70 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर एडीजी कानपुर जोन के आवासीय परिसर में सम्मान समारोह भव्यरूप से आयोजित किया गया था। सिल्वर पदक उप्र के डीजी द्वारा प्रेषित किया गया और एडीजी अविनाश चन्द्र ने सम्मान समारोह में इंसपेक्टर बलिराज शाही को प्रदान किया। पदक मिलने की जानकारी होते ही बलिराज शाही के शुभचिन्तकों ने बधाई देते हुए उत्तरोत्तर उन्नति होने की शुभकामनायें दीं।

Read More »

लाठी मोहाल व्यापार मण्डल ने किया ध्वजारोहण

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। 70 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर लाठी मोहाल व्यापार मण्डल द्वारा ध्वजारोहण लाठी मोहाल चैराहे पर किया गया। इस कार्यक्रम में केशव माधव समिति के राष्ट्रीय संयोजक अरुण तिवारी ने ध्वजारोहण करके सभी व्यापारियों को 70वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के संयोजक संतोष राठौर ने बताया कि लाठीमोहल व्यापार मण्डल पिछले 70 वर्षों से गणतन्त्र दिवस का पर्व लगातार मनाता हुए चला आ रहा है। इस अवसर पर देश के संविधान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सभी व्यापारियों की तरफ से योगेन्द्र शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Read More »

कानपुरः कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने किया झण्डारोहण

कानपुरः जन सामना संवाददाता। 70वें गणतन्त्र दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में झण्डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट परिसर में झण्डा रोहण कर भारतीय गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी देते हुए सभी को शुभकामनायें दीं। झण्डारोहण कार्यक्रम में एसीएम आर. पी. वर्मा, एसीएम डी.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

पुलिस लाइन में उप मुख्यमंत्री ने किया झंडारोहण

कानपुरः जन सामना संवाददाता। 70वें गणतन्त्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर झंडारोहण उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के करकमलों द्वारा किया गया। बैण्डबाजे की मधुरधुन के साथ राष्ट्रगान गाया गया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। झंडारोहण के मौके पर शहर के कई समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया। झंडारोहण के मौके पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

चाय पार्टी पर किया सम्मानित

कानपुरः जन सामना संवाददाता। महानगर की मेयर प्रमिला पांडे ने नगर निगम गेस्ट हाउस मोतीझील में कानपुर महानगर दक्षिण के अध्यक्ष व कानपुर महानगर उत्तर के अनुसूचित जाति मोर्चा व पिछड़ी जाति मोर्चा के सभी जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बुलाकर के चाय पार्टी का आयोजन किया। सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को शाल पहनाकर के सम्मानित किया। इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा कानपुर दक्षिण के जिला अध्यक्ष मोहनलाल साहसी, सचिन हजारिया, विनीत सोनकर, अर्जुन बेरिया ईशु कठेरिया, धर्मेंद्र सेठ, लाला डोरी, सुंदर लाल वर्मा, नरेश कठेरिया, नरेश मैथिया, आनन्द वर्मा, संदीप कुरील, अमित कोरी, मोहित बनौधा, राहुल चक, राजा सागर व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

मांगों को लेकर राशन डीलरों ने किया प्रदर्शन

सासनी। राशन गोदाम पर राशन डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। डीलरों ने अपनी मांगों को पूरा न होने तक राशन के माल को उठाकर उपभोक्तओं तक न पहुंचाने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे डीलरों का अरोप था कि उन्हें गत वर्ष से उठान का रूका हुआ रूपया भी नहीं मिल रहा हैं और न ही उन्हें मानदेय दिया जा रहा है। विभाग की ओर से राशन का माल राशन डीलर के यहां पहुंचना चाहिए मगर विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण उन्हें गोदाम से गंतव्य तक भाडा नहीं दिया जाता। डीलरों का कहना था कि 200 से ढाई सौ रूपये प्रति कुंतल का भाडा मिलना चाहिए। 25 हजार उन्हें मानदेय और एक वर्ष से रूका रूपया मिलना चाहिए। डीलरों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाता तब तक वह राशन माल उठाकर उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचायेंगे। इस दौरान कई गांव के राशन डीलर मौजूद थे।

Read More »

मुफलिसी के मारे दिव्यांग को भी नहीं बख्शा बिजली विभाग ने

52 हजार का भेज दिया बिल करा दी पुलिस में रिपोर्ट
सासनी। गांव देदामई के एक मुफलिसी की जिंदगी गुजार रहे दिव्यांग के खिलाफ विद्युत विभाग ने 52 का विल जारीकर पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज करा दी। पीडित दिव्यांग दर-दर अधिकारियों के चक्कर लगाने की सजा काट रहा है।
जानकारी के अनुसार गावं देदामई निवासी षंकर लाल उर्फ नेहना पुत्र गजेन्द्र उर्फ गजुआ मुफलिसी में अपने दिन गुजार रहा है। उसके परिवार में पत्नी के साथ दो बेटे और दो बेटियां है। शंकर लाल के घर करीब बीस वर्श पूर्व विद्युत कर्मचारियों ने बिना बताए विद्युत कनैक्शन कर दिया। जिसका शंकर लाल ने कभी उपयोग ही नहीं किया। चूंकि शंकर लाल अंतोदय कार्ड धारक है। करीब सोलह वर्श पूर्व शंकर लाल की आंखांे की रोशनी चली जाने के कारण उसकी दुनियां में अंधेरा छा गया। ऐसे में उसे विद्युत रोशनी की क्या आवश्यकता। फिर भी विद्युत विभाग की लापरवाही की भेंट चढ गया। विभाग ने शंकरलाल के घर 52 हजार का विल भेज दिया। जिसे वह जमा नहीं करा पाया तो विभाग ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। शंकर लाल को जब इस बात का पता चला तो उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। किसी प्रकार पीडित ने अपना दुखडा ग्राम प्रधान से रोया तो ग्राम प्रधान कांता पचैरी ने विभाग के लिए पत्र लिखकर शंकर लाल के बिल को माफ कर रिपोर्ट वापस कराने की सिफारिश की है।

Read More »

धनगर समाज की ओर से लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

सासनी। धनगर समाज के अनुसूचित आति प्रमाण पत्र न बनाये जाने ,और सरकार द्वारा धनगर समाज पर अत्याचारों को लेकर धनगर समाज के प्रवीन धनगर ने एक पत्र प्रधानमंत्री को लिखा है। जिसमें जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग की है।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में प्रवीन धनगर ने कहा है कि कई बार साशनादेश के बाबजूद भी तहसीलदार गडेरिया धनगर के जातिप्रमाण पत्र नहीं बना रहे हैं । जबकि गांव का प्रधान, सेक्रेटरी, लेखपाल, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, सांसद भी कह रहे है फिर भी आपकी सरकार मैं धनगर प्रमाण पत्र नहीं बनाये जा रहे हैं यह धनगर समाज पर अत्याचार है । धनगर समाज मजबूर होकर भूखहडताल पर बैठा तो डीएम महोदय ने 20 दिन का टाइम दे दिया। कहा है कि जांच कर के 10 के भीतर धनगर प्रमाण पत्र बना जारी हो जायेंगे पत्र में कहा है कि यदि धनगर प्रमाण पत्र जारी नहीं किये गये तो इस अत्याचार को धनगर समाज सहन ही कर पायेगा। पत्र में प्रवीन धनगर ने कहा है कि वह जिले पर नहीं दिल्ली इण्डिया गेट पर भूखहडताल करेगा । और समाज से अपील करेगा कि धनगर प्रमाण पत्र नहीं तो भारतीय जनता पार्टी को कोई धनगर बोट नहीं करेगा।

Read More »

नोडल अधिकारी ने किया पराग का निरीक्षण

सासनी। डीएम रमाशंकर मौर्य के निर्देशानुसार आगरा अलीगढ रोड पर पराग डेयरी में बनाई गई अस्थाई गौशाला का नोडल अधिकारी वी रमा शास्त्री ने निरीक्षण कर मौजूद गोंवश के बारे में जानकारी हासिल कर निरीक्षण किया।
मंगलवार की सुबह उन्होंने पराग डेयरी में निरीक्षण के दौरान मौजूद पशुओं के चारे, पानी आदि की व्यवस्था देखी, आवारा सांडो को नपुंसक बनाने हेतु चिकित्सकों की टीम को निर्देश दिए, इस दौरान डीएम डॉ रमाशंकर मौर्य, सी डी ओ एसके सिंह, एसडीएम नीतीश कुमार प्रभारी तहसीलदार मनोज वाष्र्णेय एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Read More »

अब हर माह की 20 तारीख को मनाया जाएगा अन्न प्राशन दिवस

हर माह की 20 तारीख को आयोजित किया जाएगा अन्नप्राशन दिवस
आयोजन के लिए प्रत्येक केंद्र के लिए प्रत्येक माह 250 रुपए की धनराशि आवंटित की गयी है
हाथरस। बच्चे के विकास के 1000 दिन की स्वर्णिम अवधि को ध्यान में रखते हुये माँ और परिवार को आवश्यक सलाह एवं प्रदर्शन दिये जाने, पोषण से संबन्धित व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रचारप्रसार एवं जन जागरूकता को बढ़ाने के लिए व परिवारों की पोषण कार्यक्रमों में सहभागिता बढ़ाने के लिए सामुदायिक गतिविधियों का विशेष महत्व है। इसके तहत लाडली दिवस को और अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु मोनिका एस. गर्ग, महानिदेशक, राज्य पोषण मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। पत्र में लिखा गया है कि पोषण संबंधी सामुदायिक गतिशीलता को बढ़ाने के लिए हर माह की 20 तारीख को प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर अन्न प्राशन दिवस का आयोजन किया जाए। यदि इस दिन अवकाश हो तो अगले दिन मनाया जाये।
इस दिन 6 माह की आयु पूरी कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन उत्साहपूर्ण तरीके से समारोह आयोजित कर मनाया जाये। इस दिन के आयोजन के लिए प्रत्येक हर आंगनवाड़ी केंद्र को हर माह 250 रुपए की धनराशि दी जाए। अनप्राशन किए जाने वाले बच्चों की माताओं को अन्नप्राशन के लिए आमंत्रित करते हुये कार्यकर्ता द्वारा पूरक आहार, स्वच्छता तथा आवश्यक वयवहार में बदलाव के लिए परामर्श दिया जाये। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध फल एवं साग-सब्जियों के महत्व पर पर चर्चा की जाये।

Read More »