Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

105 दिव्यांगजन को किया गया चिन्हित, निर्गत किये गये दिव्यांगता प्रमाण पत्र

कानपुर देहात । विकास राजपुर में जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर द्वारा एचएलएल कानपुर से सीएसआर अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त कैम्प में 150 दिव्यांगजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण हेतु 105 दिव्यांगजन चिन्हित तथा दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये गये।

Read More »

बाइक सवार मां बेटे को डंपर ने रौंदा

सिकन्दरा, कानपुर देहात । पुलिस प्रशासन की लापर वाही के चलते राजपुर रसधान संपर्क मार्ग होते हुए नेशनल हाईवे जाने वाले भारी वाहन आए दिन मार्ग दुर्घटनाओं का कारण बनते नजर आ रहे हैं। वही परिवहन विभाग भी मूकदर्शक बना हुआ है। जहां पर हास्यास्पद बात तो यह है कि वाहन चेकिंग के दौरान भी एक भी भारी वाहन का चालान अभी तक नहीं किया जा सका। औरैया कानपुर नेशनल हाईवे के कस्बा रसधान स्थित जरौली मोड़ के समीप औरैया से कानपुर जा रहे बाइक सवार मां बेटे को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 45 वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Read More »

झमाझम वारिश मे कच्चे मकान के गिरने से दो अधेंड लोगों की मौत

भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील के विकासखंड मलासा के डीग गांव और गिरदौ गांव में गुरुवार को तेज बारिश होने से कच्चे मकान गिरकर दो अधेड़ व्यक्तियों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार डीग गांव निवासी रामबाबू यादव 59 वर्ष गुरुवार की शाम कच्ची छत में घास फूस हटा रहे थे तभी अचानक पैर फिसलने से गिर कर घायल हो गए। तभी आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने हैलट के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय मौत हो गई। पुत्र अनिल यादव अभिषेक यादव का रो-रो कर बुरा हाल था। वही मृतक गिरदौ गांव निवासी सभादीन 62 वर्ष गुरुवार को छत टपक रही थी। तभी छत में चढ़ने से धनी टूट गई जिससे छत भरभरा कर गिर गई। सभादीन दबकर बुरी तरीके से घायल हो गए। जहां परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए।

Read More »

आकाशीय विजली गिरने से एक बालक की मौत दो बच्चे झुलसे

भोगनीपुर, कानपुर देहात। जिले में गुरुवार शाम को बिजली की गरज चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई। इस दौरान बिजली गिरने से सटटी थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में एक बालक की मौत हो गई। वही दो बच्चे झुलस गए उधर मेरा बरौर के नेरा कृपालपुर में एक युवक झुलस गया। दोनों बच्चों को निजी अस्पताल और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किसान शाहजहांपुर निवासी अरविंद बाबू मुगल रोड के किनारे एक ढाबे के पास नजदीक झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गुजर बसर करता था। गुरुवार को तेज बारिश होने से देव 8 वर्ष शिवा 10 वर्ष राखी 12 वर्ष झोपड़ी में खेल रहे थे। तभी अचानक बिजली की गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी बीच बिजली गिरने से देव बाबू की मौत हो गई। वही राखी और शिवा झुलस गई। दोनों को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर सटटी थाना प्रभारी शिव शंकर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही मा माया देवी बेटी पूजा भाई संजीत का रो-रो कर बुरा हाल था।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक फ़तेहपुर राजेश कुमार सिंह द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया गया व कर्मचारियों द्वारा वेपन हैंडलिंग, स्क्वाड ड्रिल करायी गई। पुलिस लाइन में मेस, कैंटीन , परिवहन शाखा, पीआरवी की गाड़ियों को भ्रमण कर चेक किया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गार्ड कमांडरों की रजिस्टर पेशी के दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए एवं लाइन में भ्रमण कर साफ- सफाई देखी गयी।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी थरियांव, क्षेत्राधिकारी खागा, क्षेत्राधिकारी बिंदकी व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Read More »

तहसील परिसर में हाकिम परगना एंव तहसीलदार ने सयुक्त रूप से किया वृक्षारोपण

सिकंदरा, कानपुर देहात। वन महोत्सव के अंतर्गत वन विभाग के द्वारा तहसील सिकंदरा में उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने परिसर में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव मनाया। वही अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा से सम्मानित मोहम्मद मारूफ एवं अधिवक्ताओं के द्वारा भी वृक्ष लगाने का कार्य किया गया। जनपद के तहसील सिकंदरा में वन विभाग के द्वारा वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भोगनीपुर रेंज राजपुर के वन प्रभारी मनीष राठौर के द्वारा तहसील परिसर में किया गया इसमें उपजिलाधिकारी सुरभी शर्मा तहसीलदार पूर्णिमा सिंह, नायब तहसीलदार सुधीर यादव ने पीपल, बरगद, पाकर, गूलर, कदम आदि वृक्ष लगाए वहीं तहसीलदार के द्वारा अधिवक्ताओं के माध्यम से भी वृक्षारोपण कराया गया।

Read More »

भौसाना फीडर शुरू होने से करीब 45 गांव के लोगों को मिलेगी सुचारू रूप से बिजली

मैथा, कानपुर देहात। जेई इंद्रजीत पंडित ने बताया कि शिवली बिजली घर से भौसाना फीडर का शुभारंभ 03 दिन पूर्व हो चुका है। इससे मदारीपुर्वा, प्रसाद पुर्वा, बसेन, दिलीप नगर, टोडकापुर, जगतपुर, ‌महाराज नगर, फत्तेपुर सहित करीब 45 गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। ग्रामीणों को निर्धारित रोस्टर के अनुसार सुचारू रूप से निर्बाध बिजली मिल सकेगी। फीडर के शुरू हो जाने से फाल्टों में कमी आयेगी।

Read More »

जनवरी 2024 से पेपरलेस होंगे यूपी के सभी सरकारी विभाग

कानपुर देहात। प्रदेश के सभी सरकारी विभाग 25 दिसंबर से पेपरलेस हो जाएंगे। जिले से लेकर शासन स्तर तक के विभागों को ई आफिस में तब्दील करने के लिए 25 दिसंबर 2023 तक का समय दिया गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिवों से लेकर जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों से लेकर पुलिस अधीक्षकों तक को अपने-अपने कार्यक्षेत्र को ई आफिस में बनाने का लक्ष्य दिया गया है। कामकाज को पारदर्शी, तेज, कार्यक्षमता में सुधार के लिए प्रदेश के सभी सरकारी विभागों को पेपरलेस यानी ई आफिस बनाया जा रहा है। आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के अंतर्गत नेशनल इन्फार्मेशन सेंटर (एनआईसी) द्वारा सचिवालय स्थित सभी विभागों को ई आफिस में तब्दील किया जा चुका है। एनआईसी द्वारा विकसित इस कार्यप्रणाली को अब प्रदेश के सभी विभागों में क्रियान्वित करने का फैसला लिया गया है।

Read More »

मोटरराइज्ड दोना पत्तल मेंकिंग मशीन/पापकॉन मेंकिंग मशीन हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात । उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मोटरराइज्ड दोना पत्तल मेंकिंग मशीन/पापकॉन मेंकिंग मशीन निःशुल्क वितरण संचालित किया गया है। जिसमें वर्ष-2023-24 के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक की पात्रता उम्र-18-55 वर्ष, शैक्षिक योग्यता- 8वीं पास, लाभार्थी प्रशिक्षण/प्रमाण पत्र प्राप्त कारीगर परम्परागत जानकारी हैं तो इच्छुक पुरूष/महिलाऐं आपना आवेदन पत्र कार्यालय दिवस में कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (बैंक ऑफ इण्डिया के प्रथम तल पर) चिटिकपुर चौराहा रनियां कानपुर देहात से आवेदन प्राप्त कर दिनांक- 22/ 07/ 2022 तक जमा कर सकते हैं।

Read More »

जिलाधिकारी ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कानपुर देहात। मिशन परिवार विकास के अंर्तगत परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े में सारथी वाहन का संचालन जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर दिनांक 07 जुलाई 2023 से दिनांक 10 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आज दिनांक 07 जुलाई 2023 को कलेक्ट्रेट परिसर से पांच सारथी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सारथी वाहन का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार एवं जागरुकता की बढ़ावा देते हुये समुदाय में योग्य दम्पत्तियों के मध्य परिवार नियोजन साधनों के उपयोग के प्रति जागरुक करना है।

Read More »