Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कई वर्षो से तैनात विद्युत अवर अभियंताओं एवं बाबूओं का स्थानानंतरण किये जाने की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय हलधर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सोनू सिंह सिकरवार के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल लेबर कॉलौनी स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचॉ। जहॉ किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय एवं देहात को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें जनपद में कई वर्षो से तैनात विद्युत अवर अभियंताओं एवं बाबूओं को स्थानान्तरण किये जाने की मांग की है।
भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियो ने कहा नगला भाऊ इण्डस्ट्रीज एरिया, एस.एन फीडर, लालऊ, सुहाग नगर, पुरूषोत्तम बिहार के अलावा अन्य फीडरो पर तैनात अवर अभियंतो को तीन वर्ष से अधिक समय होने के कारण व उनके सहयोगी के रूप में तैनात डिश कनैक्ट टीम के कर्मचारियों की मिली जुली सांठ-गांठ से क्षेत्र में चैकिंग के नाम पर अवैध बसूली की जा रही है।

Read More »

मधुमेह रोगी रहें टीबी के प्रति विशेष सतर्क-डीटीओ

-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण रहती है संक्रमण की ज्यादा संभावना
फिरोजाबाद। सामान्य लोगों की तुलना में मधुमेह रोगियों में टीबी होने का खतरा कई गुना अधिक होता है। इसका सबसे बड़ा कारण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का कमजोर होना है। कई मधुमेह रोगियों में टीबी के लक्षण नजर नहीं आये, लेकिन जांच में टीबी की पुष्टि हुई है।
डॉ बृजमोहन ने कहा कि टीबी मरीजों की शुगर, एचआईवी की जांच की जाती है। मधुमेह रोगियों को भी टीबी की जांच करा लेनी चाहिए। कई बार मधुमेह रोगी टीबी से संक्रमित हो जाते हैं लेकिन उन्हें पता ही नहीं चलता। समय रहते टीबी का पता चलने और उपचार करने से टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। उन्होंने कहा कि टीबी एक गंभीर बीमारी जरूर है, लेकिन लाइलाज नहीं। इसलिए समय पर जांच अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि मधुमेह रोगियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। टीबी अस्पताल फिरोजाबाद के प्रभारी डॉ. सौरव यादव का कहना है कि टीबी संक्रामक बीमारी है।

Read More »

दिव्यांगजनों को एक ही छत के नीचे मिलेगा विभिन्न योजनाओं का लाभ

फिरोजाबाद। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लाभ दिलाने के उद्देश्य दिव्यागंजनों हेतु जनपद के सभी नौ ब्लाकों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे दिव्यागंजनों को एक ही छत के नीचे विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। यह शिविर 18 जुलाई को विकास खड कार्यालय हाथवंत, 20 जुलाई को विकास खंड मदनपुर, 22 जुलाई को विकास खंड टूंडला, 27 जुलाई को विकास खड अरांव, 31 जुलाई को विकास खंड एका, तीन अगस्त को विकास खंड जसराना, 5 अगस्त को विकास खंड शिकोहाबाद, आठ अगस्त को विकास खंड कार्यालय फिरोजाबाद एवं 11 अगस्त को विकास खंड नारखी में आयोजित किया जायेगा।

Read More »

विद्यार्थियों ने लिया पढ़े और आगे बढ़ने का संकल्प

सिरसागंज, फिरोजाबाद। जिला प्रशासन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में नेशनल रीडिंग माह का आयोजन 19 जून से 18 जुलाई तक किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बच्चों को पुस्तकों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में विद्यार्थियों को पढ़ें और आगे बढ़े का संकल्प दिलवा गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष नेशनल रीडिंग डे की थीम साक्षरता का उत्सव है। इस दिवस का बहुत महत्व है क्योंकि इसका उद्देश्य हमारे जीवन में पढ़ने के महत्व पर जोर देना है। यह पढ़ने से मिलने वाले लाभों की याद दिलाता है, जैसे पढ़ने के कौशल का विकास, रचनात्मकता, विश्लेषणात्मक सोच, शब्दावली का विस्तार और बढ़ी हुई एकाग्रता। आज के डिजिटल युग में, जहां मोबाइल फोन और टेलीविजन जैसे मनोरंजन के वैकल्पिक रूपों ने लोकप्रियता हासिल की है, पढ़ने की आदत में गिरावट देखी गई है।

Read More »

किसान संगठन ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को वृंदावन में रतन छतरी पुरानी काली दह वीआईपी पार्किंग सुदामा कुटी परिक्रमा मार्ग खादर की कॉलोनियों में बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। ब्रेड, बिस्कुट, केला, मोमबत्ती, माचिस, चाय की पत्ती, चीनी, दूध के पैकेट का वितरण किया गया। किसान संगठन के कार्यकर्ता नाव से पानी में फंसे लोगों के घरों तक पहुंचे उनसे बात की और खाद्य सामग्री दी। महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजवीर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि मथुरा जनपद की सभी समाज सेवी संस्थाएं, पूंजीपति तथा राजनीतिक पार्टियां आगे आकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करें। यमुना किनारे बसे लोग काफी परेशानी का सामना उठा रहे हैं।

Read More »

मथुरा में खतरे के निशान से उपर बह रही यमुना

मथुरा। सोमवती अमावस्या की काली रात यमुना किनारे के वाशिंदों के लिए कुछ ज्यादा ही डरावनी रही। सोमवार को मथुरा में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। तमाम लोग घरों की छतों पर अभी भी शरण लिए हुए हैं। चारों तरफ फैले यमुना के पानी और बीच बीच में घिर कर आने वाली काली घटाएं लोगों की धरकडन को तेज कर रही थीं। जलभराव के चलते इन क्षेत्रों में बिजली काट दी गई है जिससे लोगों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पडी। जनपद में यमुना किनारे राजस्व रिकार्ड के मुताबिक 116 गांव बसे हैं। जिनमें से आधा सैकडा गांवों में यमुना का पानी पहुंच गया है। मथुरा वृंदावन के यमुना खादर में बसी दर्जनों कॉलोनियां जलभराव की चपेट में हैं। मथुरा में प्रयाग घाट पर यमुना का खतरे का निशान 166.20 मीटर पर है। सोमवार की दोपहर को यमुना जी खतरे के निशान से ऊपर 167.30 मीटर पर बह रही थी। वृंदावन में जलभराव के चलते 18 नलकूप बंद हो गय हैं, जलभराव से ग्रस्त क्षेत्रों के साथ वह क्षेत्र भी पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं जहां बाढ़ का पानी नहीं पहुंचा है, लेकिन सप्लाई इन्हीं नलकूपों से होती है। नगर निगम ने कुछ क्षेत्रों में पानी के टैंकर भिजवाए हैं। मंगलवार से यमुना के जलस्तर में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। दूसरी ओर गोकुल महावन के बीच बने कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज के रमणरेती आश्रम में भी यमुना का पानी घुस गया हैं। आश्रम में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।

Read More »

72 घंटों की निर्धारित अवधि में होगा शिकायतों का निस्तारणः जिलाधिकारी

कानपुर देहात । जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में नगर निकायों के कार्याे की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने के साथ ही पार्किंग हेतु जोन और नॉन वेंडिंग जोन स्पष्ट करने का निर्देश दिये। उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना, स्वरोजगार योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होनें सभी अधिशासी अधिकारी से समस्त नगरीय गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करने के साथ ही सभी गौशालाओं में पशुओं को खुरपका आदि से बचाव हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होनें समस्त नगरीय निकायों में 15वां वित्त आयोग के अन्तर्गत कूड़ादान, कूडागाडी आदि की खरीद में लोक निर्माण विभाग के मानकों को विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने निकाय वार समीक्षा करते हुए कार्यों की प्रगति में कमी के दृष्टिगत कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं शीघ्र प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को अपनी अपनी नगर पालिका/पंचायत में नंदनवन की स्थापना हेतु गड्ढा खुदान व पौधों का उठान वन विभाग से सुनिश्चित कर लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी शनिवार को जनपद में वृहद वृक्षा रोपण अभियान होगा संचालित जिससे दो दिन पूर्व सस्त तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं।

Read More »

हाईवे पर अवैध पार्किंग ना हो, अभियान चलाकर बंद कराएं अवैध कटः जिलाधिकारी

कानपुर देहात । जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग एवं परिवहन विभागीय के साथ सड़क सुरक्षा समिति एवं सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर, उन्हें उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉटस, स्पीड ब्रेकर एव संकेतक लगाने के साथ ही ब्लैक स्पॉट को लेकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने दुर्घटनाओं को रोके जाने की दृष्टि अल्पकालीन सुधार व दीर्घकालीन सुधार किए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिए। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट का प्रयोग न करने वालों व मोटर साइकिल पर तीन सवारी बैठाने वालों एव मानक के अनुसार नियम का पालन न करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Read More »

जे. एन. कटियार को अपना दल (एस) का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर दी बधाई

कानपुर नगर । अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा कानपुर मण्डल के पदाधिकारियों ने जे.एन. कटियार के आवासरूदामोदर नगर कानपुर पहुँचकर उनको प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। सभी ने एक साथ आगे तक प्रोन्नति करने का सुभाशीष दिया। जे एन कटियार जी ने सभी बधाई देने वालो को धन्यवाद दिया और बताया सच्चे मन से कोई कार्य करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होती है।

Read More »

सोनिया गांधी की उपस्थिति से विपक्षी एकता को मिली मजबूती

राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हराने के लिए बेंगलुरु में विपक्षी दलों की आज से शुरू हुई दुसरी बैठक में 26 दल शामिल हो रहे हैं। महागठबंधन कल से शुरू हो रही औपचारिक बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, राज्यवार गठबंधन, सीट शेयरिंग के अलावा महागठबंधन के नए नाम पर चर्चा हो सकती है।
जिस तरह विपक्षी दल बेंगलुरु में अपने दूसरे एकता प्रदर्शन के लिए उतर रहे हैं, पटना में पहले दौर से एक बड़ा अंतर उस राज्य में आयोजित बैठक में सोनिया गांधी की उपस्थिति है । ।कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सोनिया गांधी की उपस्थिति पहली बैठक का एक “नतीजा” है, लेकिन वे उम्मीद कर रहे हैं कि 2004 के चुनावों से पहले गठबंधन निर्माता के रूप में उनका अनुभव और राजनीतिक स्पेक्ट्रम में उनके व्यक्तिगत संबंध बातचीत में कांग्रेस की आवाज़ को बढ़ा देंगे।
जाहिर है बेंगलुरु में सोनिया गांधी की मौजूदगी का खास महत्व है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा इस बात पर जोर देते हैं, ”वह एक वरिष्ठ नेता हैं जो सभी संसदीय बैठकों में मौजूद रहती थीं और उनकी मौजूदगी से विपक्ष को ताकत मिलेगी।” कांग्रेस के एक सीनियर नेता के मुताबिक सभी दलों के साथ कॉर्डिनेशन के लिए एक संयोजक की नियुक्ति पर चर्चा होगी। इसके अलावा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए नेताओं का एक ग्रुप बनाये जाने की भी संभावना है।

Read More »