Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

देश में किया जा रहा जाति धर्म के आधार पर बंटवारा : जयंत चौधरी

बागपत:विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि देश में जाति और धर्म के आधार पर बंटवारा किया जा रहा है।
राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य चौधरी जयंत सिंह शुक्रवार को समरसता अभियान की शुरुआत करते हुए बागपत में पहुंचे थे। रालोद अध्यक्ष ने समरसता अभियान के अंतर्गत पांची, चमरावल, ललियाना, गौना सहवानपुर, सिंगोली तगा, भैडापुर, विनयपुर, भागौट में कार्यक्रम किए। चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में लोकदल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इस तरह ही कार्यकर्ता आगे भी एकजुट होकर मेहनत करते रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति व धर्म के नाम बांटकर लोगों को लड़ा रही है, जबकि उनका उद्देश्य लोगों को जात पात से दूर कर एक-दूसरे में भाईचारा कायम रखकर मिलाना है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों को भाईचारा तोड़ने में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

Read More »

बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक -डॉ0 एस. राजू

♦ भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रांगण में बाबा साहब की मूर्ति का हुआ अनावरण
लखनऊ। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय अनु.जा./ अनु. जन.जा. कल्याण समिति द्वारा डॉ. बी. आर. आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई, जिसका अनावरण डॉ0. एस. राजू, महानिदेशक, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ0 एस. राजू ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक है और समझ को एक नयी दिशा देने वाले हैं।
कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय अनु.जा./ अनु. जन.जा. कल्घ्याण समिति के अध्यक्ष डी. भारती, निदेशक द्वारा किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय अनु.जा./ अनु. जन.जा. कल्याण समिति के अध्यक्ष डी. भारती, निदेशक द्वारा महानिदेशक महोदय तथा सभी अतिथियों एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान किया गया।

Read More »

KANPUR: आर्किड हास्पिटल प्रबंधक के विरुद्ध दर्ज हुई एफ0 आई0 आर0

♦ आर्किड हास्पिटल को सीज करने व उसका लाइसेंस निरस्त करने हेतु राज्य मंत्री ने सी0 एम0 ओ0 को लिखा पत्र
♦ पीड़ित ने आर्किड हास्पिटल प्रबंधक पर लगाये गम्भीर आरोप
कानपुरः जन सामना डेस्क। बिधनू थाना क्षेत्र में संचालित एक निजी हास्पिटल के प्रबंधक पर पीड़ित ने गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि डाक्टरों की लापरवाही के चलते उसकी नवजात बच्ची मौत के मुंह में चली गई। कई महीनों तक जब अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़ित धरने पर बैठ गया तब उच्चाधिकारियों नींद टूटी और अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ एफ0 आई0 आर0 दर्ज की गई। इसके साथ ही उप्र की राज्यमंत्री ने अस्पताल का लाइसेंस कैन्सिल करने व सीज करने हेतु सी0 एम0 ओ0 को पत्र लिखा है।
आवास विकास हंसपुरम् निवासी अनुज कुमार द्विवेदी ने बताया कि पत्नी शिवानी द्विवेदी की डिलिवरी करवाने हेतु द्विवेदी नगर स्थित आर्किड अस्पताल में 11 फरवरी 2023 को भर्ती करवाया था। इसी दिवस बच्ची का जन्म हुआ किन्तु डाक्टरों की लापरवाही के चलते नवजात बच्ची की 15 फरवरी को मौत हो गई। 16 फरवरी को उसने शिकायती पत्र दिया किन्तु एफ0 आई0 आर0 दर्ज नहीं की गई। इसके बाद उसने शिकायती पत्र पुलिस आयुक्त को दिया तब मेडिकल टीम का गठन कर जांच करवाने की बात कही गई लेकिन इतने महीने गुजरने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह धरने पर बैठ गया तब उच्चाधिकारियों की नींद टूटी और उनके हस्तक्षेप पर 16 मई 2023 को बिधून थाना में आर्किड हास्पिटल के प्रबंधक पवन शर्मा व उनके भान्जे अजय के विरुद्ध धारा 304 ए0 के तहत एक एफ0 आई0 आर0 दर्ज की गई है।

Read More »

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

कानपुर। एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर औरा ट्रस्ट मानवता उपचार के माध्यम से एक्सपर्ट डॉ0 अमरीन एवं उनकी टीम द्वारा आनन्दपुरी स्थित साकार स्पेशल स्कूल में लगाया गया। जिसमें जरूरतमंदों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवक डॉ0 अनिल जैन (नोबल पुरस्कृत) मुख्य अतिथि के रूप में रहे। उन्होंने ने भी जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से समान वितरित किया। डॉ0 अमरीन ने अभिभावकों को लिए खास संदेश दिया कि यह स्पेशल बच्चे किसी से कम नहीं हैं और इनको किसी से कम ना समझो हर बच्चा खास है और प्रतिभाशाली हैं बस इनकी खूबी पहचानने की जरूरत है।

Read More »

बागपत : गायब लेखपाल का शव टीकरी के जंगल में पड़ा मिला

बागपत:विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र से पांच दिन पहले गायब हुए लेखपाल का शव आज टीकरी कस्बे के जंगल में एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला।
पुलिस उपाधीक्षक सविरत्न गौतम व थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोघट क्षेत्र के टीकरी से लापता लेखपाल प्रवीण राठी का शव टीकरी के जंगल में मिला। लेखपाल प्रवीण राठी रविवार की रात से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव बुरी तरह से सड़ा हुआ था। परिजनों ने कपड़ो से उसकी शनाख्त की है। लेखपाल की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेखपाल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Read More »

इस शनिवार, देखें तापसी पन्नू की स्पाइन चिलिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘ब्लर‘

इस सप्ताह के अंत में, इस शनिवार रात 9.30 बजे, तापसी पन्नू के ‘ब्लर‘ के एंड पिक्चर्स पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ अपनी सांस थामने और रोमांचक थ्रिलर का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाएं। पहले ‘सेक्शन 375‘ का निर्देशन कर चुके अजय बहल द्वारा निर्देशित, ‘ब्लर‘ तापसी का पहला प्रोडक्शन वेंचर है। फिल्म में गुलशन देवैया और अभिलाष थपलियाल जैसे युवा ऊर्जावान कलाकार भी हैं।
स्पैनिश फिल्म ‘जूलियाज़ आइज़‘ की आधिकारिक रीमेक, ‘ब्लर‘ गायत्री के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे तापसी ने निभाया है। अपनी दृष्टिबाधित जुड़वां बहन, गौतमी की मौत के पीछे के रहस्य को सुलझाने के लिए वो संघर्ष कर रही है। गायत्री के लिए यह समय के विरुद्ध एक दौड़ है क्योंकि वह अपनी दृष्टि भी खोने लगती है। क्या वह अपनी जुड़वां बहन के कातिल की पहचान कर पाएगी? या पीछा करते हुए खुद नष्ट हो जाएगी? क्या उसका कोई अपना है जिसने उसे धोखा दिया है? ‘ब्लर‘ अपने दर्शकों को एक अनपेक्षित रोलर कोस्टर ट्रिप पर ले जाता है। आश्चर्यजनक ट्विस्ट और टर्न के साथसाथ स्पाइन चिलिंग सस्पेंस से भरपूर, कहानी निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन करेगी।

Read More »

चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो बाइक छोड़कर भागे

ऊंचाहार, रायबरेली। चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो बाइक छोड़कर भाग गये। घटना बुधवार रात की है, कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल निवासी रामजीत का कहना है कि बुधवार की रात एक बाइक से दो बदमाश आए और उनके घर में घुस गए। चोरों ने उनके घर को खंगाला तथा घर से सोने चांदी के आभूषण मोबाइल फोन व नकदी लेकर अपनी बाइक से जाने लगे तो परिजनों की आंख खुल गई। पीड़ित का कहना है कि उसने बदमाशों को पीछा किया। बदमाश गांव के अंदर भागे और आगे अपने आप को घिरा हुआ देखकर बदमाश अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग गए हैं। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों की बाइक को कब्जे में लिया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बाइक के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है।

Read More »

बहला कर किशोरी को भगा ले गया युवक, वापसी के लिए मांग रहा फिरौती

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पचखरा का है। गांव की रहने वाली महिला का कहना है कि वह 11 मई को जनुनापुर इलाज कराने गई थी। घर में उसकी बेटी अकेली थी। इस बीच गांव का एक युवक उसके घर पहुंचा और घर से सारे आभूषण व बीस हजार रुपए नगद लेकर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। उसके बाद उसने किशोरी के घर में फोन करके कहा कि तुम्हारी बेटी लुधियाना शहर में मेरे पास है । एक लाख रुपए देकर अपनी बेटी को ले जाओ। पीड़िता का कहना है कि उसका बेटा इस सूचना के बाद अपनी बहन को लेने लुधियाना शहर गया था। जहां पर युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके बेटे के साथ मारपीट की है। वापस लौट कर बेटे ने पूरी घटना परिजनों को बताई।

Read More »

भाकियू टिकैत गुट ने डीएम कार्यालय पर दिया ज्ञापन

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हमेशा किसानों की समस्याएं उठाती रही है। बरेली जयपुर हाईवे पर जो कार्य चल रहा है उनके वाहन गांव को जोड़ने वाले रास्तों व पुलिया को छतिग्रस्त कर रहे हैं उन्हें कौन बनाएगा जैसे सुखदेव सिहोरा कारब मार्ग सिहोरा से देवकरन नगला मार्ग आदि हाईवे का जो तहसील महावन के गांवों में होकर जो कार्य चल रहा है उसका नक्शा दिलवाया जाए और किसानों के जो खेतो में जाने के मार्ग हैं व उन मार्गों पर पुल की लंबाई चौड़ाई कितनी है सर्विस रोड कहां कहां पर है और किन किन गांव को जोड़ा जाएगा जिसका स्पष्टीकरण दें।

Read More »

मथुरा में डग्गामार पर वाहनों पर पुलिस का शिकंजा

♦ जनपद में विभिन्न स्थानों पर डग्गामार वाहन चालकों पर कार्यवाही
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। डग्गामार पर पुलिस का चाबुक चला है। छह चालक परिचालकों को गिरफ्तार किया गया है। दो इको गाडी, दो बस तथा एक ऑटो को सीज किया है। नौ बस, 10 मैजिक, दो जीप, एक ईको, एक टेम्पो का चालान किया और सात चालक को गिरफ्तार किया गया। अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैण्ड, अवैध वाहनों के संचालन, सड़कों पर अवैध अतिक्रमण वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। थाना कोसीकलां पुलिस ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा कुल पांच डग्गामार वाहनों को सीज किया। शासन द्वारा डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए चलाये गये अभियान में थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा थाना कोसीकलां क्षेत्र में भिन्न स्थानों से डग्गामार वाहनों को चलाने वाले कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Read More »