कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आत्मा गवर्निंग बोर्ड एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार माती में हुई, आयोजित बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों यथा मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्उेय, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी-अकबरपुर, अग्रणी जिला प्रबन्धक, कृषि विज्ञान केन्द्र दलीप नगर के कृषि वैज्ञानिक एवं अपर जिला सहकारिता अधिकारी के साथ-साथ जनपद में संचालित 12 कृषक उत्पादक संगठनो के निदेषक/मुख्य कार्यकारी अधिकारियो एवं जनपद के प्रगतिशील कृृषकों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया।
उप कृषि निदेशक कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया कि आत्मा गवर्निंग बोर्ड द्वारा संचालित कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का वित्तीय वर्ष 2021-22 में किये गये कार्यों की प्रगति एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये लक्ष्यों के विषय में अवगत कराया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 13000 कृषक बीमित कराये जा चुके हैं तथा जिसकी अन्तिम तिथि 31.07.2022 है। जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्घता है।
कृषक भाईयों की समस्या के समाधान हेतु कन्ट्रोल रूम बना
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि खरीफ अभियान 2022 के कृषक भाईयों की समस्या के समाधान हेतु जनपद स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसमें कृषक अपनी कृषि इनपुट यथा उर्वरक बीज, नलकूप, नहर आदि समस्त कृषि समस्याओं के निदान हेतु जनपद स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम से अपनी समस्याओं से अवगत करा कर समस्या का निदान प्राप्त कर सकते है। कन्ट्रोल रूम का विवरण इस प्रकार है- जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम 7839882515, विकास खण्ड अकबरपुर कन्ट्रोल रूम 9557307411, सरवनखेडा 6393725502, मैथा 9794933419, मलासा 8795385539, अमरौधा 9039823348, राजपुर 9621746036, सन्दलपुर 6306651341, डेरापुर 8445038993, झींझक 8418876521, रसूलाबाद 8840101720 है।
Read More »राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु मांगे आवेदन
कानपुर देहात। दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, स्वैच्छिक संगठनों, सेवायोजकों को आगामी 3 दिसम्बर 2022 को ‘‘विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निम्नलिखित क्षेत्रों में पुरस्कार दिये जाते हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार। दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियेक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार। दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार। प्रेरणास्रोत हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार। दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार। दिव्यांजन हेतु ‘‘बाधामुक्त वातावरण’’ के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार। दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार। सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार। सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार।
श्रमिक ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठायेंः जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला श्रम बंधु की बैठक आयोजित की गई, बैठक में जनपद में श्रमिक एवं सेवायोजकों के मध्य औद्योेगिक संबंधों की स्थिति, कारखानों में दुर्घटनावश श्रमिकों को प्रतिकर भुगतान कराए जाने की स्थिति, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण की स्थिति, अधिष्ठान पंजीयन की स्थिति, सेस वसूली की स्थिति, विभिन्न योजनाओं में लाभ दिलाये जाने की स्थिति आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी अवधेश वर्मा ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में किसी भी औद्योगिक प्रतिष्ठान में हड़ताल तालाबन्दी अथवा औद्योगिक अशान्ति की स्थिति नहीं है। इस संबंध में श्रमिक संगठनों से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, वहीं उन्होंने प्रतिष्ठानों में दुर्घटनावश श्रमिकों की मौत के कारण उनके परिवारों को कर्मचारी प्रतिकार आयुक्त के माध्यम से प्रतिकर की राशि का भुगतान किया गया, जिसके अंतर्गत ट्राइडेन्ट ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड के मृतक श्रमिक सौरभ कुमार के परिजनों को 1252511, महेंद्र कुमार 1227280, इसी प्रकार फ्रंटियर स्टील रनिया के मृतक श्रमिक विलियम सिंह, रामआसरे, धनंजय, दीपक मिश्रा आदि के परिजनों को लाभान्वित किया गया है।
Read More »मरीजों तक दवाओं को समय से पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएः मुख्य सचिव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को शासी निकाय की 8वीं बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी की वार्षिक कार्ययोजना के लिए 846.66 करोड़ रुपये अनुमोदित किया गया।
इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि नेशनल आयुष मिशन के अन्तर्गत बनने वाले 250 आयुष-हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर, 51 नई डिस्पेन्सरी, जौनपुर में 30 बेड का आयुष हॉस्पिटल, लखनऊ के आयुष हॉस्पिटल के अपग्रेडेशन, मोबिलिटी सपोर्ट जैसे कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। मरीजों तक दवाओं को समय से पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि काशी में बनने वाले आयुर्वेदिक पंचकर्म केंद्र को आदियोगी भगवान शिव से जोड़ा जाय। इन प्रयासों से प्रदेश में धार्मिक, ऐतिहासिक टूरिज्म के साथ मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। भारत के आयुर्वेद चिकित्सा शास्त्र का पूरी दुनिया लोहा मानती है। दवाओं के पेटेंट, प्रचार-प्रसार और व्यापक स्वीकारता के लिए वैज्ञानिकों व यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयुर्वेद के रिसर्च को भी तेजी से आगे बढ़ाया जाए।
धारदार हथियार से हमला करने के आरोपी गिरफ्तार
रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग के दौरान धारदार हथियार से हमाला करने के आरोप में पूरे जदू मजरे प्रयागपुर नदौरा निवासी अरविंद सिंह पुत्र राकेश सिंह व पुरे छपिया मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी मोहित पुत्र लाल बहादुर को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सचिन शर्मा, मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह व आरक्षी योगेश मिश्र शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने महराजगंज स्थित निर्माणाधीन माल यार्ड का किया निरीक्षण
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा महराजगंज स्थित निर्माणाधीन माल यार्ड का निरीक्षण किया गया। जिसके अन्तर्गत निर्माणित भवन की समीक्षा की गयी तथा भवन निर्माण की गुणवत्ता के सम्बंध में संबंधित को आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी महराजगंज तथा प्रभारी निरीक्षक महराजगंज सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एनटीपीसी ऊंचाहार में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार की संस्था आरोही क्लब द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने किया। परियोजना के अन्य महाप्रबंधकगण एवं मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी की उपस्थिति में श्री समैयार ने फीता काटकर बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। समैयार तथा अन्य विभागाध्यक्षों ने बैडमिंटन कोर्ट में उतरकर पहला शॉट लगाया और खिलाड़ियों को स्वस्थ खेल भावना से टूर्नामेंट में भाग लेने की अपील की। श्री समैयार ने कहा कि खेलने से न केवल व्यक्ति का मनोरंजन होता है बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है।
आरोही क्लब के सचिव हर्षित अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा क्लब के द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के बारे में सभी को अवगत करवाया। ये टूर्नामेंट कई दिनों तक चलेगा। इसमें सभी आयु वर्ग की महिलाओं, बच्चों तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और सभी वर्गों, समूहों तथा सभी खिलाड़ियों को डबल्स व सिंगल्स बैडमिंटन मैच खेलने के अवसर दिए जाएंगे।
GE POWER के प्रबंधक की गाड़ी से CISF के जवानों ने पकड़ा अवैध तमंचा
⇒आखिर कार्यदाई संस्था के कर्मचारी को अवैध असलहा की क्या जरूरत थी.?
⇒कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों को किसने सप्लाई किया असलहा या फिर वह काफी दिनों से अपने पास लेकर घूम रहा था।
⇒कहीं जी पावर कंपनी के कर्मचारी तमंचे के बल पर तो नहीं करवा रहे मजदूरों से काम.?
पवन कुमार गुप्तार/ ऊंचाहार, रायबरेली। मामला जनपद के कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार एनटीपीसी का है। जबकि एनटीपीसी एक महारत्न कंपनी है जिसकी सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक बहुत बड़ी टुकड़ी परियोजना के अंदर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात है। इसके साथ ही परिसर के अंदर स्थानीय पुलिस की एक चौकी भी स्थापित है। बीते दिन की बात है जब एक कर्मचारी की एनटीपीसी के आवासीय परिसर से होकर परियोजना के इमरजेंसी गेट से प्रवेश कर रहा था तभी सुरक्षा की दृष्टि से सीआईएसफ के जवान जो कि सभी आने जाने वाले लोगों और उनके वाहनों को चेक कर रहे थे। चेकिंग के दौरान उन्हें उस कर्मचारी की गाड़ी से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ, जिसकी काफी पूछताछ के बाद पता चला कि वह एक कार्यदाई संस्था GE POWER का कर्मचारी है। जो कि एक विभाग में प्रबंधक के पद पर नियुक्त है। अपनी पूछताछ करने के बाद CISF ने मामला स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। बता दें कि एनटीपीसी परियोजना के अंदर जी पावर नाम की यह कार्यदाई संस्था कुछ वर्षों से एक बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है।
कालेज में किया वृक्षारोपण,कई तरह के लगाये पौधे
हाथरस। श्री हैहवंशीय क्षत्रिय कांस्यकार विद्यालय समिति द्वारा संचालित श्री रामबाग इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय प्रबंध समिति व छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस दौरान कालेज प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए।
Read More »