Sunday, September 29, 2024
Breaking News

उत्पीड़न के विरोध में आंदोलन की चेतावनी

2017.04.22 10 ravijansaamnaआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गांधी पार्क में की बैठक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले स्थानीय गांधी पार्क में जुटी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। इस दौरान जिले भर से आई कार्यकत्रियां और सहायिकाएं मौजूद रहीं। कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए राजेश शर्मा राज ने कहा कि विभाग द्वारा अरांव ब्लाक में तैनात कार्यकत्रियों को एक वर्ष से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं आंगनबाडी केद्रों पर विभाग से इतर बाहरी व्यक्ति द्वारा पुष्टाहार का वितरण कराता है। उन्होंने विभागीय अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यकत्रियों और सहायिकाओं से विभिन्न मदों में सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। इस पर उन्होंने विभागीय अफसरों के उत्पीडन के विरोध में आंदोलन छेडने की चेतावनी दी है। बैठक में प्रमुख रूप से आशमां, मोहिनी, मंजू, सुषमा, सायरा, सुमन, ममता, हुश्नआरा, मीना आदि कार्यकत्रियां और सहायिकाएं मौजूद रहीं।

Read More »

सिटी प्लाजा में मारपीट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। नगर के व्यवसायिक काॅम्प्लेक्स सिटी प्लाजा में कपड़े बदलने को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक जा पहुंची। दुकानदार ने कुछ युवकों के विरूद्व थाना पुलिस को तहरीर दी है। घटनाक्रम के अनुसार आज देर शाम को सिटी प्लाजा स्थित एक गारमेंट की दुकान पर दो युवक पूर्व में खरीदे गए कपड़ों को बदलने के लिए पहुंचे। इसी दरम्यान दुकानदार रविद्र सिंह विष्ट और ग्राहक के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक मारपीट करने वाले लोग मौके से रफुचक्कर हो गए। दुकानदार ने घटना के संबंध में थाना उत्तर पुलिस को तहरीर दी है।

Read More »

हजारों में बिक रही नाला खुदाई से निकली मिट्टी

भर्रा नाला पर तेजी से चल रहा निर्माण कार्य
कार्य रोकने के आदेश के बाद भी नहीं रूका कार्य
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आम के आम और गुठलियों के दाम वाली कहावत नगर पालिका प्रशासन पर बिल्कुल सटीक बैठती है। आठ करोड़ की लागत से बन रहे नाले की मिट्टी भी बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है। नहर विभाग द्वारा कार्य रोकने के आदेश दिए जाने के बाद भी धडल्ले से ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है। 

Read More »

तहसील प्रशासन पर समस्याओं का निदान न कराने का आरोप

समस्याओं को लेकर बार एसोसिएशन ने की डीएम से शिकायत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। तहसील प्रशासन पर समस्याओं का निदान न कराए जाने का आरोप लगाते हुए बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम से शिकायत की है। वहीं समस्याओं का निदान कराए जाने की मांग की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिए नगर पालिका द्वारा वाटर कूलर मुहैया कराए गए हैं लेकिन उनमें अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं की गई है।

Read More »

लावारिश कार में बम की सूचना से हड़कंप

गांव मौहम्मदाबाद के पास हाइवे पर खड़ी मिली कार
टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदाबाद के पास हाइवे पर लावारिश कार में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। कार में बम होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक छानबीन के बाद पुलिस कार को थाने ले गई। आज दोपहर हाइवे पर उस समय हड़कंप मच गया। जब हाइवे पर एक लावारिश कार में बम होने की अफवाह क्षेत्र में तेजी से फैल गई। राह चल रहे राहगीर भी इधर-उधर हो गए। 

Read More »

विद्युत चोरी करते पकड़ा

टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव ठार हरवंश निवासी रामवीर पुत्र श्रीचन्द्र को चेकिंग करने गई विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया। रामवीर अलग से केबल डालकर आटा चक्की और नलकूप चला रहा था। टीम में एसडीओ अनिल शर्मा, अवर अभियंता प्रमोद सिंह, अवर अभियंता धर्मेन्द्र राजपूत समेत अन्य शामिल रहे।

Read More »

पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण कर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प

2017.04.22 08 ravijansaamnaएबीवीपी के पदाधिकारियों ने लाॅर्ड शिवा विद्यालय में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एबीवीपी के पदाधिकारियों ने पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया। नगर के लाॅर्ड शिवा स्कूल पर एबीवीपी द्वारा पौधरोपण किया गया। पौधरोपण करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि पृथ्वी दिवस विश्व के 192 देशों में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी एक व्यापक शब्द है। इसमें जल, हरियाली, वन्यप्राणी, प्रदूषण और अन्य कारक भी शामिल हैं। धरती को बचाने का आशय इन सभी की रक्षा करने से है। एबीवीपी के जिला प्रमुख रवि सक्सेना ने कहा कि इस धरती पर करोडों प्रकार की प्रजातियां जीवन यापन करती हैं। औद्योगिकीकरण के चलते पर्यावरण का काफी नुकसान हुआ है। हरियाली क्षीर्ण होने के चलते पशु, पक्षियों के अलावा मानव जीवन पर भी संकट आने लगा है। इसलिए हम सभी को धरती बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना होगा। 

Read More »

मेट्रो रूट का प्रबंध निदेशक व डायरेक्टर वर्क्स ने किया निरीक्षण

2017.04.22 04 ravijansaamnaप्रबंध निदेशक ने कहा शहर में मेट्रो के चलते ही कम होगा वायुप्रदूषण
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। एल0एम0आर0सी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव व डायरेक्टर वक्र्स दलजीत सिंह ने आज चारबाग रैम्प एरिया से निरिक्षण की शुरुआत करते हुए हुसैनगंज से हजरतगंज तक के बीच चल रहे मेट्रो कार्यो को देखा। इस निरिक्षण के दौरान डायरेक्टर वक्र्स दलजीत सिंह ने प्रथम चरण के नार्थ साउथ काॅरिडोर में आने वाले चारबाग के रैम्प सेक्शन में चल रहे कार्यो का आंकलन करते हुए एलएमआरसी के कार्यदायी संस्था गुलेरमार्क कंपनी के इंजीनियरों से चल रहे कार्यो के बारे में पूछने के साथ ही दलजीत सिंह व कार्यदायी संस्था के स्टाफ के साथ पैदल ही वहां से केकेसी चैराहे के आगे चल रहे मेट्रो निर्माण के कार्य को देखने के साथ सड़क पर लगे रोड डिवाइर्डस और ट्रैफिक 

Read More »

खराब हैंडपंप समय से ठीक करायें तथा प्रत्येक सड़कों को गढ्ढा मुक्त करेः डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी ईओ की बैठक में नगर पालिका और नगर पंचायतों के ईओ को निर्देश दिये देते हुए कहा कि वे अपने अपने शहरी क्षेत्रों व कस्बा के पेयजल संबंधित समस्या सभी हैंडपंपों में पानी आना, पानी की टंकियां साफ सुथरी तथा शहर के तालाबों आदि सभी समस्याओं का निराकरण कर व्यवस्थाओं को दुरस्त कर ले इसके अलावा जनपद के सभी खराब हैंण्डपंपों की मरम्मत भी 25 अप्रैल से पूर्व करा ले। रिबोर हैंडपंपों को समय से करवा ले व जनपद के जो खाली पड़े सभी तालाब जो सिचाई विभाग, नहर, नलकूप आदि व्यवस्थाओं के निकट है वे उनमें पानी से भरा ले ताकि गर्मी के मौसम में पशु पक्षियों को दिक्कत न हो। प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश दिये है। अतः संबंधित अधिकारी जनपद की सभी सड़कों पर मरम्मत आदि का कार्य कराकर सड़कों को गढ्ढा मुक्त कराये। 

Read More »

मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन किया जायेगा-मण्डलायुक्त

2017.04.22 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के मुख्य मंत्री के आदेशों का पालन किया जायेगा, बैठक में प्रदेश के उच्च अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी योजनाये प्रस्तुत की गयी थी, जिनको मण्डल स्तर पर पूरा कराने के लिए विभिन्न अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें कर उन योजनाओं को पूर्ण कराया जायेगा। ट्रैफिक व्यवस्था पर कहा कि जैसा भी हो उसको पूर्णतया सुधारा जायेगा। छ वर्ष पूर्व समन्वय समिति की स्थापना की गई थी अब पुन: इस समिति को सक्रिय कर विभागीय समन्वय स्थापित किया जायेगा। उक्त जानकारी नवागत मण्डलायुक्त पी०के० महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में अपने मण्डलायुक्त के कार्यभार ग्रहण के तुरंत बाद आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सम्मुख दिये। उन्होंने कहा की समस्या के निदान के लिए वह स्वयं स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

Read More »