फिरोजाबाद। नगर के हनुमान गंज निवासी कवि साहित्यकार रधुवीर सिंह उपाध्याय टैनी बाबू के गुरूवार की रात्रि मे निधन हो जाने पर मुहल्ला चैबान स्थित चैबे हाउस में अर्जुन सिंह चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान उनके साहित्यक, कवित्य रचनाओं की तथा उनके गिटार आदि बाद्ययंत्रों की जानकारी की चर्चा करते हुए उन्हें दो मिनट की मौन श्रद्वाजंलि दी गई तथा शोक सन्तप्त परिवार को इस दुख की घंडी में ईश्वर से धैर्य धारण करने की प्रार्थना की।
कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत
कानपुरः जन सामना संवाददाता। पनकी थाना क्षेत्र के एल एम एल चैराहे पर बुधवार शाम साइकिल से घर जा रहे साइकिल सवार अधेड़ को कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जेब मे मिले फोन द्वारा उसके घर पर समपर्क कर उसकी शिनाख्त हो सकी। थाना नौबस्ता के राजीव नगर निवासी अच्छेलाल पांडे को पनकी थाना क्षेत्र के स्डस् चैराहे कंटेनर ने टक्कर मार दी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने कंटेनर सहित ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अच्छेलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Read More »नौबस्ता में चाकू से गोदकर महिला की हत्या
मौके से शराब की 3 बोतल और दो चाकू बरामद
पुलिस संदिग्ध युवकों से कर रही पूछताछ
कानपुरः संवाददाता। नौबस्ता थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात चैका बर्तन करने वाली महिला की घर में घुसकर चाकू से हत्या कर दी गई। महिला के शरीर पर कई जगह चाकू से हमले के निशान मिले हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे और महिला के बीच काफी देर संघर्ष चलता रहा। हत्या जिस तरह हुई उसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे एक या एक से अधिक हो सकते हैं वही पुलिस मोहल्ले के कई लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है इतनी बड़ी घटना होने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे एस एस पी कानपुर ने लोगों से जानकारी की और अहम सुराग इकट्ठा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना नौबस्ता क्षेत्र के धोबिन पुलिया निवासी पूरनलाल उर्फ रामबाबू की पत्नी बिना देवी 32 चैका-बर्तन करने का काम करती थी जिसकी कल देर रात घर में घुसे हत्यारों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। केडीए कॉलोनी दीनदयाल पुरम गल्ला मंडी निवासी मृतिका के पिता मेवालाल ने बताया कि बीना का पति पूरनलाल और दो बच्चे शिवम शिवानी घाटमपुर के मूसानगर गांव रहते हैं। उनकी बेटी बीना किराए के घर में अकेली थी सुबह करीब 9 बजे मोहल्ले के युवक सुनील ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या हो गई है वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर मौके से दो चाकू और शराब की 3 बोतल बरामद की।
सूना घर पाकर नकदी व गहने पार किए
बर्रा क्षेत्र में रात में नहीं होती गश्ती
क्षेत्रीय लोगों से नहीं है मित्र पुलिस का अच्छा व्यवहार
नये स्टाफ को नहीं है क्षेत्र की सटीक जानकारी
कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में सूना घर पाकर चोरों ने नगदी व गहनों पर अपने हांथ साफ कर दिए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। थाना क्षेत्र के बर्रा 8 ई ब्लाक निवासी प्रताप नारायण अवस्थी जो कि मजदूरी का काम करते हैं। वह अपनी पत्नी राज कुमारी के साथ रहते हैं प्रताप की कुछ समय से तबीयत खराब चल रही थी जिसके चलते प्रताप को नौबस्ता में निजी अस्पताल भर्ती करा दिया गया था। कल रात पूरा परिवार अस्पताल में रूका था इसी बीच देर रात चोरों ने घर का मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे एक लाख पचास हजार रूपये के जेवर और 60 हजार रुपये इलाज के लिए रखे थे वो और कुछ सामान चोरी हो गया। सुबह पड़ोसियो से मिली सूचना पर पूरा परिवार घर पहुचा व चोरी की सूचना बर्रा पुलिस को दी।
पुलिस ने क्लस्टर चेकिंग कर शराबियों को पकड़ा
शराब पिलाने वाले दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भागे
कानपुरः चन्दन जायसवाल। शहर में पुलिस ने अपराधियों से निपटने के लिए क्लस्टर चेकिंग का अभियान शुरू किया है। जिसकी शुरूआत नवीन मार्केट से की गयी। चेकिंग अभियान में बारह थानों का फोर्स मौजूद रहा। चेकिंग में दुकानों की जांच की गयी। वहीं दुकानोंदारों को बाहर की ओर सीसीटीवी लगवाने की हिदायत दी। साथ ही साथ सड़क पर चल रहे लोगों की चेकिंग भी गयी। दुपहिया वाहनों पर तीन सवारियों की रोका और उनका चालान किया गया। वहीं पुलिस की टीम ने शराब की दुकानों पर भी चेकिंग की। दुकान में शराब पिलाने वालों को कार्रवाई का डर दिखाया तो दुकान के बाहर शराब पी रहे लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के इस अभियान से लोगों शराब पिलाने वाले भोजनालयों में हड़कम्पम मच गया। वहीं कुछ लोग अपनी दुकान छोड़ कर फरार हो गए। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक शराबियों को हिरासत में लिया। साथ ही साथ अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी।
14 व 26 को समरसत्ता भोज का आयोजन करेंगे भाजपाई
कानपुरः संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी, जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने का कोई मौका चूकना नहीं चाहती। इसी रणनीति के अनुसार आगामी 14 जनवरी और 26 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसके लिये आज भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर दक्षिण की जिला इकाई ने अपने मंडल अध्यक्षों और महामंत्री स्तर तक के सभी वर्तमान पदाधिकारियों एवं पूर्व पदाधिकारियों की एक वृहद बैठक दक्षिण के भाजपा कार्यालय में बुलाई। बैठक में दक्षिण जिले के सभी मंडल अध्यक्षों, जीते हुये पार्षदों को 14 जनवरी मकरसंक्रांति के दिन अपने, अपने मंडल में स्थित बस्तियों में खिचड़ी समरसता भोज का आयोजन करने को कहा गया है। बड़ी संख्या में जनता भी भागीदारी करे ऐसा सुनिश्चित करने को कहा गया है, सभी कार्यक्रमों की निगरानी हेतु जिले के पदाधिकारियों को अलग, अलग मंडलों में लगाया जायेगा। इसी प्रकार आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में सेवाभारती द्वारा दोपहर 11 बजे वंदेमातरम गाने हेतु कार्यक्रम रखा गया है जिसमें 50 हजार से भी अधिक लोगों के भाग लेने हेतु लक्ष्य रखा गया है भारतीय जनता पार्टी के सभी अनुषांगिक संगठन संख्या लाने हेतु अपनी पूरी शक्ति से लगेगें, भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता ने बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में लोगों लेकर ग्रीनपार्क 26 जनवरी को पहुँचने को कहा है, अपने जिलापदाधिकारियो से भी संख्या कैसे बढ़े इसके सुझाव माँगे, जिसमें अनिल त्रिपाठी, रामकुमार और जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार ने सुझाव दिया कि सभी मंडलों में स्थित स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग केन्द्रों में सम्पर्क करके युवाओं को प्रेरित किया जाये तो वंदेमातरम हेतु ग्रीनपार्क जाने वाले बड़ी संख्या में हो सकते हैं।
Read More »हेलमेट वितरण कार्यक्रम बना महज औपचारिकता
एसएसपी ने बाइक चालको को गुलाब के फूल संग बांटे हेलमेट
वे पढ़ा रहे थे यातायात का पाठ-पुलिस अफसर ही निकले बिना हेलमेट पहने
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के सिविल लाइन जिला मुख्यालय रोड पर एसएसपी डा. मनोज कुमार द्वारा निःशुल्क पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन यातायात व्यवस्था में सुधार को किया गया। जिसमें बाइक सवारों को हेलमेट पहनने व कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने को जागरूक किया गया। लेकिन यह हेलमेट उस वक्त महज औपचारिकता बन गया जब गिने चुने राहगीरों तक ही बंट पाये और कुल बीस हेलमेट वितरित किये गये। एक ओर एसएसपी हेलमेट लगाने को जागरूक कर रहे थे तो दूसरी ओर उनके ही पुलिस महकमे के अफसर बाइक पर वहां से बिना हेलमेट पहने निकल रहे थे।
नगर के सिविल लाइन रोड इस कार्यक्रम के दौरान एडीएम उदय सिंह, एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी ग्रामीण महंद्र कुमार, एआरटीओ परिवर्तन शांतिभूषण पांडेय आदि एसएसपी के साथ रहे। कार्यक्रम में सड़कों पर निकलते लोगों को हेलमेट संग एक गुलाब का फूल दिया जा रहा था।
शराब के पैसे न मिलने पर फाँसी लगायी, मौत
कानपुरः अर्पण कश्यश्प। नौबस्ता थाना क्षेत्र में शराब के पैसे ना मिलने पर एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या करली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के पशुपति नगर निवासी शिव शंकर के मकान में 2 माह से किराये पर रहने वाले मृतक प्रदीप सोनी (35) मजदूरी का काम करता है। परिवार में पत्नी नीतू सोनी घरों में काम करती है। उसके बच्चे दिलीप, कृष्णा, पूजा प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई करते है। आज शाम प्रदीप ने नीतू से शराब के लिये पैसे मॉगे। न देने पर पति पत्नी में काफी झगड़ा हुआ जिससे गुस्से मे प्रदीप अंदर के कमरे में चला गया। काफी देर तक प्रदीप के बाहर न आने पर नीतू ने कमरे मे जाकर देखा तो प्रदीप का शव पंखे के सहारे धोती से लटक रहा था। शव देख नीतू की चीखे निकल गयी।
मुहल्ले की गलियों में रात्रि में पसरा रहता अंधकार
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मुहल्ला चैबान मोहन देे माता के पास स्थित मजिस्टेड साहब वाली गली में लगी सोडियम लाईट तीन माह से खराब हो बंद पडी है जिससे गली में रात्रि के समय अंधकार पसरा रहता है। कई बार नगर निगम के अधिकारियों तथा पार्षदों का ध्यान भी इस ओर आकर्षित किया जा चुका है किन्तु नगर निगम के पास साधनों की कमी का बहाना बना कर हरदम टाल दिया जाता है। अब तक इस सोडियम लाईट को सही नहीं कराया जा सकी है। और ना ही यहां एलईडी मरकरी लगाने के आदेश ही हुए है। यहां तक सोडियम लाईट के पास से गुजरने वाली बिजली उपभोक्ताओं के धरेलू केबिल में कट लगा कर नगर निगम द्वारा सोडियम लाईट का कनेक्शन चालू कर दिया गया है। अलग से केबिल तक नहीं डाली गई है।
यहां के वाशिंदे शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि चैबान मुहल्ला स्थित बिजली के खम्भों पर लगी अधिकांश सोडियम लाईटे खराब हो जाने से बंद हो चुकी है, नगर निगम के चुनाव के बाद यहां प्रकाश की व्यवस्था के लिये खम्भों पर बल्ब लगवाया दिये गये थे अब वह भी फ्यूज हो बंद पडे है। मुहल्ले की सडकों गलियों में रात्रि में अंधकार व्याप्त हो जाता है।
नगर निगम सफाई कर्मचारी हड़ताल पर
कहा-वार्ता को गये थे मिलने-मेयर ने कहा था बाहर जाने को
दो हजार सफाई कर्मचारी-काम पर आ रहे महज एक हजार-बाकी कहां-नूतन राठौर
बोलीं-किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा भ्रष्टाचार
मेयर द्वारा माफी मांगने के बाद समाप्त हो गया धरना
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उप्र स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, उप्र सफाई मजदूर संघ, स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन उप्र (संयुक्त मोर्चा) के बैनर तले नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। नगर निगम परिसर में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी एकत्रित हो गये। जिन्हांेने नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया।
इस बीच पदाधिकारियांे का कहना था कि आठ जनवरी 2017 को नगर निगम मेयर को दिये गये पत्र के संबंध में बीते दिन उनसे वार्ता करने के लिये संघ के अध्यक्षों संग सफाई कर्मचारी गये थे। जिस पर उन्हांेने पदाधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यालय से बिना वार्ता किये ही अपमानित कर कार्यालय से बाहर निकल जाने को कहा। जिससे निराश होकर समस्त निगम सफाई कर्मचरियों ने अनिश्चितकालीन कार्यालय बंद, सफाई, प्रकाश आदि व्यवस्था न देखते हुये हड़ताल करने का निर्णय लिया है। उसी के चलते यह हड़ताल हो रही है अगर सुनवाई न हुई तो जल्द ही जलापूर्ति भी बंद कर दी जायेगी। वहीं इस संबंध में मेयर नूतन राठौर का कहना था कि नगर निगम में भ्रष्टाचार समाप्त करने का कार्य किया जा रहा है। दो हजार सफाई कर्मचारी हैं, एक हजार काम पर आ रहे हैं बाकी कहां हैं इनकी तनख्वाह कहां जा रही हैं। इसके लिये सभी पार्षदों को सफाई कर्मचारियों के काउन्टर साइन के निर्देश दिये हैं।