मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल पर शौचालय, पेयजल, फर्नीचर, रैम्प, विद्युत आदि व्यवस्थायें संबंधित अधिकारी करायें सुनिश्चित: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। निर्वाचन संबंधी कार्यो का निष्पादन कार्य योजना बनाकर टीम भावना के साथ सम्पन्न करें जिससे कार्य सही ढंग से समयान्तर्गत पूर्ण हो सकें। कार्यो में किसी प्रकार की कोई गडवडी न हो इसके लिये निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशानिर्देशो का भलीभाति अध्यन भी कर लें। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उपरोक्त निर्देश कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित लोक सभा समान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिये आर0ओ0/ए0आर0ओ0, विभिन्न कार्यो के प्रभारी अधिकारियो सहित विभिन्न कार्यो में तैनात कार्मिको को दिये। उन्होने कहा कि आप सभी लोग यह सुनिश्चित कर ले आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा एवं आदर्श आचार संहिता के लगते ही कौन -कौन से कार्य तत्काल करने होगे साथ ही कार्यो की फोटो ग्राफी तथा उससे संबंधित सूचना प्रेषण के कार्य भी समय सीमा में करने के लिये पूरी तैयारी कर ले जिससे निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशो का किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा भी उलघन न हो सके और उसका अक्षरसय पालन सुनिश्चित हों।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये मुद्रण संबंधी निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127क की अपेक्षानुरूप किसी भी निर्वाचन पम्पलेट या पोस्टर तथा प्रकाशक द्वारा मुद्रित ऐसी अन्य सामग्री पर मुद्रक तथा प्रकाशक का नाम व पते का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जायेगा।
उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम राकेश कुमार सिंह ने देते हुए कहा कि सभी प्रीन्टिग प्रेस मालिकान को प्रतिबन्धित किया है कि वे लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अनुक्रम में पम्पलेट, पोस्ट आदि के म्रद्रण के समबन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी किये है जिसके तहत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127क (2) के तहत मुद्रण सामग्री मुद्रित होने के तीन दिनों के अन्दर मुद्रित प्रतियां (प्रत्येक मुुद्रित सामग्री की तीन अतिरिक्त प्रतियां सहित) भेजने तथा प्रकाशक से घोषणा प्राप्त कर उसे भेजने को कहा जायेगा तथा प्राविधानों तथा आयोग के अनुदेशों के किसी प्रकार के उल्लंघन की दशा में कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जनपद में धारा-144 लागू, उल्लंघन करने पर होगी एफआईआर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की घोषणा दिनांक 10 मार्च 2019 को कर दी गयी है। उक्त घोषणा के साथ ही जनपद में आचार संहिता लागू हो गयी है जो मतगणना की तिथि तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष्ी पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाये जाने तथा उनके समर्थकों द्वारा नारेबाजी अथवा अभद्र शबें का प्रयोग किये जाने पर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके अतिरिक्त दिनांक 15 फरवरी 2019 से 04 अपै्रल 2019 तक होने वाली कन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षायों तथा दिनांक 20/21 व 22 मार्च 2019 को होली एवं दिनांक 13 अप्रैल 2019 को रामनवमी के पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने में कतिपय व्यक्तियों/अराजक तत्वों द्वारा शंाति भंग किये जाने का प्रयास किया जा सकता है। उपरोक्त वर्णित स्थिति में जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहित के तहत तत्काल कार्यवाही किया जाना आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि चंूकि समय कम होने के कारण दूसरे पक्ष को नही सुना जा सकता है। ऐसी स्थिति में जनपद की शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 144 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत आदेश दिनांक 11 मार्च 2019 से प्रभावी होकर दिनांक 9 मई 2019 तक प्रभावी रहेगा। बशर्ते किसी सक्षम अधिकारी द्वारा इसे इसके पूर्व विखण्डित न कर दिया जाये।
Read More »निर्वाचन के दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, समस्त तहसीलदार तथा सभी विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के निर्वाचन सम्बन्धी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है। जिसके तहत कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्वाचन संबंधी कार्याे को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा समयबद्ध सूचनाओं/रिपोर्ट के प्रेषण न होने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, समस्त तहसीलदार आदि सभी को निर्देशित किया है कि बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडेगे। उन्होंने आदेशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की हीला हवाली होती है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी।
डाक विभाग ने अयोध्या में कोरिया की ‘रानी हो’ का स्मारक पर जारी किया विशेष आवरण
अयोध्या और द. कोरिया के मध्य डाक विभाग द्वारा जारी विशेष आवरण करेगा संस्कृतिक दूत का कार्य- डाक निदेशक केके यादव
भारत और दक्षिण कोरिया की साझा सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक है अयोध्या में कोरिया की ‘रानी हो’ का स्मारक- डाक निदेशक केके यादव
अयोध्या, जन सामना ब्यूरो। दक्षिण कोरिया के साथ अयोध्या का सदियों पुराना भावनात्मक रिश्ता रहा है। इतिहास में इसके संकेत मिलते हैं कि श्रीराम की नगरी अयोध्या की एक राजकुमारी दक्षिण कोरिया की महारानी बनीं और लगभग 2 हजार साल पहले उन्होंने वहाँ राज किया। उनकी स्मृति में अयोध्या में निर्मित कोरिया की ‘रानी हो’ का स्मारक साझा संस्कृति का परिचायक है। उक्त उद्गार लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने कोरिया की ‘रानी हो’ का स्मारक पर विशेष आवरण व विरूपण जारी करते हुए व्यक्त किये। सरयू तट स्थित इस स्मारक की 18 वीं वर्षगाँठ पर आयोजित कार्यक्रम में इसे डाक विभाग द्वारा अयोध्या शोध संस्थान के सौजन्य से जारी किया गया। इस अवसर पर सेंट्रल करक क्लान सोसायटी, कोरिया गणराज्य के नेतृत्व में आये प्रतिनिधियों ने रानी हो को पुष्पांजलि व्यक्त करते हुए पुनीत स्मरण किया, वहीं अयोध्या शोध संस्थान ने अवधी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कोरिया के लोगों का दिल जीत लिया।
92.7 बिग एफएम ने एंटरटेनमेन्ट शो ‘धुन बदल के तो देखो विथ विद्या बालन’ लॉन्च किया
यह शो ज्व्लंत मुद्दों को प्रमुखता से सामने रखेगा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के बारे में एक नया दृष्टिकोण देगा।
यह टैलेंटेड अभिनेत्री हफ्ते में पांच दिन श्रोताओं के साथ जुड़ेंगी, सामाजिक रूप से जुड़े विषयों पर बात करेंगी, जिनमें मानसिक सेहत, गोद लेने, नये जमाने में पैरेंटिंग जैसे विषय शामिल होंगे।
मुम्बई, जन सामना ब्यूरो। भारत के सबसे बड़े रेडियो नेटवर्क्स में से एक, बिग एफएम हाल ही में एक बड़े बदलाव से होकर गुजरा है। चैनल 59 रेडियो स्टेशनों पर अपनी टैगलाइन ‘धुन बदल के तो देखो’ को जोर-शोर से चला रहा है। अपनी सोच को आगे बढ़ाते हुए, इस रेडियो चैनल ने अपने इस नये टाइटल, ‘धुन बदल के तो देखो विथ विद्या बालन’ पर आधारित एक बिलकुल नये तरह के शो की घोषणा की है। यह शो मुथुट फिनकॉर्प की प्रस्तु्ति और ग्लेनमार्क द्वारा को-पावर्ड होगा। इस प्रोग्राम का लक्ष्य प्रासंगिक सामाजिक विषयों पर सकारात्मक चर्चा को आगे बढ़ाना है। जिसमें नई राह बनाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन को उपयुक्त रूप से इस रेडियो शो को पहली बार होस्ट करने के लिये चुना गया है। मार्च के तीसरे हफ्ते में रिलीज होने वाला यह शो हरेक वीकेंड पर शनिवार और रविवार को, शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक प्रसारित किया जायेगा।
डॉ. ए. के. मोहंती ने बीएआरसी के निदेशक का पद संभाला
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बीएआरसी) के भौतिकी समूह के विख्यात वैज्ञानिक और निदेशक तथा साह इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स, कोलकाता के निदेशक डॉ. ए. के. मोहंती ने आज बीएआरसी के निदेशक का पदभार संभाल लिया। डॉ. मोहंती ने परमाणु ऊर्जा विभाग के अध्यक्ष और सचिव श्री के. एन. व्यास के स्थान पर यह पद संभाला है। डॉ. मोहंती ने बीएआरसी प्रशिक्षण स्कूल के 26वें बैच से स्नातक किया और 1983 में भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र के परमाणु भौतिकी डिवीजन में शामिल हो गए। पिछले 36 वर्षों के दौरान डॉ. मोहंती ने परमाणु भौतिकी के अनेक क्षेत्रों में कार्य किया।
डॉ. मोहंती को 1988 में भारतीय भौतिकी सोसायटी का युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, 1991 में भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी द्वारा युवा भौतिक शास्त्री पुरस्कार और 2001 में होमी भाभा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के परमाणु ऊर्जा विभाग से पुरस्कार मिल चुका है।
बांग्लादेश के युवा सांसदों और राजनैतिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से भेंट की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। बांग्लादेश के युवा सांसदों और राजनैतिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज (12 मार्च, 2019) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि बांग्लादेश की अगली पीढ़ी के राजनीतिज्ञों से मिल कर उन्हें बेहद खुशी हुई है। भारत और बांग्लादेश साझा इतिहास, संस्कृति और पारिवारिक संबंधों से बंधे हुए हैं।
राष्ट्रपति ने कहा की भारत इस बात को मानता है कि एक मजबूत, समृद्ध और प्रगतिशील बांग्लादेश, भारत के बुनियादी राष्ट्र हित में है। दोनों देश एक जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हमारी साझा महत्वाकांक्षाए हमें संयुक्त रूप से अपने साधनों और क्षमताओं को काम में लाने के सर्वेश्रेष्ठ तरीके निकालने की दिशा में आगे ले जाएंगी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से आग्रह किया कि वे नए तरीकों के बारे में सोचने के लिए महत्वाकांक्षी बनें जिससे हमारी साझेदारी विकास के कार्य को आगे ले जा सके और साझा समृद्धि कायम हो सके।
पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार जनपद में आचार सहिंता लगते ही जनपद में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए इटावा पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ करके दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है पुलिस को सूचना मिली थी की ग्वालियर रोड पर कुछ अज्ञात लोग मौजूद है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देख बदमाश भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की जिसमे दो बदमाशों के गोली लग गयी जिससे वह घायल हो गये पुलिस ने मौके से 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।
Read More »संदिग्ध हालत में आग लगने से महिला की मौत
मायका पक्ष ने पति सहित तीन लोगो के खिलाफ थाने में कराया अभियोग दर्ज
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र के सराय भरथरा में संदिग्ध हालत में एक महिला की आग से झुलस कर मौत हो गयी। मृतका के परिजनों ने पति सहित तीन लोगो के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के सराय शेख भरथरा निवासी अश्वनी कुमार की 25 वर्षीय पत्नी सोमवती की आज सुबह संदिग्ध हालत में आग से झुलसने के कारण मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर परिजनों के साथ आस-पास के लोगो का हुजूम लग गया। उन्हीं में से किसी ने घटना की जानकारी मृतका के मायका पक्ष के लोगो को दी। सूचना पर पहंुचे मायका पक्ष केे लोगो ने इलाका पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए मृतका के भाई सुभाषचन्द्र संतोष कुमार औझा निवासी गांव साढूपुर थाना मक्खनपुर ने बताया कि उसकी बहन की आग लगाकर हत्या कर दी है। पुलिस के संतोष ने मृतका के पति अश्वनी उसके पिता योगेश कुमार, माॅ सुधादेवी के खिलाफ दहेज हत्या का अभियोग दर्ज कराया। पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।