इंदौर, जन सामना ब्यूरो। देश के कई राज्यों में सियासी माहौल अपने चरम है, इन राज्यों में कृषि संसाधनों से समृद्ध मध्यप्रदेश का नाम भी आता है, जिसे अपनी कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था के लिए देश में अलग ही पहचान मिली हुई है। अपनी गेहूं, चना, चावल, मक्का, सरसों और अरहर जैसी फसलों में अव्वल रहने वाले मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को सोयाबीन की मंडी के लिए भी देशभर के प्रमुख केंद्र का दर्जा प्राप्त है। लेकिन एक समृद्ध कृषि राज्य होने के बावजूद सूबे के हजारों किसान ऐसे हैं जो कुछ गंभीर समस्याओं का सामना करते हुए सड़कों पर उतर कर, आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं। राज्य में बने सियासी माहौल से इतर कुछ किसान हितैषी संस्थाए ऐसी भी हैं जिनका मानना है कि राज्य किसानों की मुख्य समस्याओं के निवारण के लिए उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाए जाने की जरूरत है।
कृषि आधारित मोबाइल एप्लीकेशन ’ग्रामोफोन’, मौजूदा समय में मध्यप्रदेश के ज्यादातर किसानों के लिए एक नए व डिजिटल पार्टनर के रूप में उभरा है। ग्रामोफोन सभी प्रकार की कृषि आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए किसानों को एकमुश्त समाधान सौंपने के साथ उन्हें डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने में अग्रदूत की भूमिका निभा रहा है।
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच का पंचम अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव सम्पन्न
प्रख्यात व्यंग्यकार एवं पत्रकार (पूर्व संपादक स्वतंत्र भारत/लखनऊ) अनूप श्रीवास्तव की अध्यक्षता रही
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ने अपना पंचम अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव रविवार को पी.के. रोड, रेलवे अधिकारी क्लब, नई दिल्ली-1 में अनूप श्रीवास्तव (वरिष्ठ साहित्यकार, व्यंग्यकार एवं पत्रकार(पूर्व संपादक स्वतंत्र भारत/लखनऊ) की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि गुरमीत बेदी ,वरिष्ठकवि कथाकार (उपनिदेशक जनसंपर्क विभाग, हिमाचल प्रदेश) की उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाज सेवी डॉ अशोक मैत्रेय, दिव्या बालजीवन (मॉरिशस), डी.पी.मिश्र (उप निदेशक, भारत सरकार) डॉ रामकुमार चतुर्वेदी(व्यंग्यकार सिवनी म.प्र ), डा. हरिसिंह पाल, महामंत्री नागरी परिषद, दिल्ली एवं वरिष्ठ साहित्यकार दर्शन बेजार के सानिध्य में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस एक दिवसीय कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आये लगभग दो सौ साहित्यकारों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
जनपदीय स्काउट-गाईड रैली सम्पन्न, क्षेत्र नरैनी बना विजेता
बांदा, जन सामना ब्यूरो। अतर्रा के हिन्दू इंटर कालेज में आयोजित उ0 प्र0 भारत स्काउट और गाईड की तीन दिवसीय जनपदीय रैली सम्पन्न हो गई। ब्लाक नरैनी ने दोनों वर्गों में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। 23 से 25 नवम्बर तक आयोजित 34वीं जनपदीय मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता के साथ ही जनपद स्तरीय स्काउट और गाईड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था। जिसमें जिले के आठ ब्लाकों में से तीन ब्लाक तिन्दवारी, नरैनी और जसपुरा की टीमों ने प्रतिभाग किया था। पहले दिन स्काउट और गाईड दलों का पंजीकरण कर टेंट लगाने के लिए कहा गया। सभी टीमों द्वारा व्यवस्थित टेंट लगाने के साथ ही अपने स्थान को डोरी और बांस की मदद से चैहद्दी बनाकर कलात्मक ढंग से सजाया गया था। अतिथियों के सम्मुख परेड को तैयार दलों द्वारा हर्षनाद कर स्काउट प्रार्थना ‘दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना‘ की गई। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण पश्चात मार्चपास्ट प्रतियोगिता हुई। और कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता और अखण्डता पर बल दिया गया था। भोजन चित्राम के पश्चात वर्दी प्रतियोगिता करवाई गई। उसके बाद कलर पार्टी का आयोजन किया गया। शाम को कैम्प फायर के आयोजन में दलो द्वारा सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई।
Read More »कागजी आंकड़ों में पूरा बिधनू ब्लाॅक हो गया ओडीएफ
-स्वच्छ भारत मिशन को ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान लगा रहे पलीता
-खण्ड विकास अधिकारी बोले जिला प्रशासन के कहने पर ओडीएफ घोषित किया
-दबी जुबान में बोले ग्राम प्रधान, कमीशनबाजी के चलते सब कुछ हो जाता है माफ
-सरकारें बदली लेकिन नहीं बदली अधिकारियों की कार्यशैली
-शौचालयों के निर्माण में मानकों की उड़ाई गई जमकर धज्जियां
-आधे-अधूरे बनाये गये शौचालयों को भी दिखा दिया गया उपयोग में
कानपुर। कागजों पर ही ब्लाॅक हो गया ‘खुले में शौच मुक्त’। जी हां स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये शौचालयों की जमीनी हकीकत यही है कि उन्हें कागजों पर बना दिया गया है और उनके उपयोग करने की रिपोर्ट लगा कर ओडीएफ घोषित कर दिया गया है।
‘खुले में शौच मुक्त भारत’ का स्वप्न देखने वाले देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के इस स्वप्न को पलीता लगाया जा रहा है और इस अभियान को पलीता लगाने में ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस अभियान को पलीता लगाने वाले ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम प्रधानों को खण्ड विकास अधिकारी से लेकर जिले स्तर के अधिकारियों का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है।
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बनाये गये शौचालयों की जमीनी हकीकत देखने के लिए बिधनू ब्लाॅक के मंझावन की वार्ड 1 बारा दुआरी मोहल्ले की आबादी में जब मीडिया टीम मौके पर पहुंची और शौचालयों की उपयोगिता पर बात की तो लोगों ने बताया कि प्रधान जी हम लोगों की सुनते ही नहीं। वहीं इस वाबत नाम ना छापने की शर्त पर ग्राम प्रधानों ने बताया कि 10 प्रतिशत तक कमीशन लिया जाता है और इसका माध्यम ग्राम विकास अधिकारी बन रहे हैं जो हम लोगों से उगाही करके जिले के अधिकारियों की जेबें भरने का काम कर रहे हैं इसी लिए सभी शिकायतों को दबा दिया जाता है। जो लोग कमीशन नहीं देते उन पर कार्रवाई कर प्रताड़ित किया जाता है।
कुछ भी हो लेकिन शौचालयों के निर्माण की जमीनी हकीकत वास्तव में कुछ अलग ही है। मंझावन की वार्ड 1 बारा दुआरी निवासी इसहाक की पत्नी अफसाना ने बताया कि मेरा शौचालय अभी चालू ही नहीं करवाया गया है और शौच के लिये मुझे खुले में जाना पड़ता है। प्रधान जी मेरी समस्या को सुन ही नहीं रहे।
शबाना पत्नी रहीश आलम ने बताया कि उनका भी शौचालय उपयोग के लायक है ही नहीं। साथ ही स्थानीय निवासी गुड्डू पुत्र छुटकऊ, वसीर पुत्र मेंहदी हसन, छोटे सहित तमाम लोगों ने बताया कि शौचालय नाम के बना दिये गये हैं और उनका उपयोग नहीं कर पा रहा हूं। लोगों ने यह भी बताया कि ग्राम प्रधान रावेन्द्र गुप्ता ने अपने ठेकेदार से शौचालय अपने मनमाफिक बनवाये हैं और मानकों की धज्जियां जमकर उड़ाई हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि प्रधान जी ने अपनी जेब भर ली उन्हें इससे क्या मतलब कि शौचालय उपयोग लायक बनें या ना बनें। हालांकि मौके पर देखने को मिला कि कई शौचालयों में एक ही गड्ढा बना था तो कईयों के गड्ढे खुले पाये गये। लेकिन यहां ज्यादातर शौचालय उपयोग में नहीं लाये जा रहे हैं। अधिकतर लोगों ने खुले में शौच के लिए जाने की बात बताई।
इस बावत जब खण्ड विकास अधिकारी बिधनू, श्याम नारायण सिंह से जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि पूरा ब्लाॅक ही ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। लेकिन जब पूंछा गया अभीतक तो कई परिवारों के शौचालयों को पूर्ण नहीं किया गया तो ओडीएफ कैसे घोषित कहा जाये? इस पर उन्होंने उत्तर दिया कि जिला प्रशासन जाने जिसके इशारे पर ओडीएफ घोषित किया गया था। इस बावत एडीओ पंचायत से सम्पर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने मोबाइल रिसीब करने का कष्ट नहीं किया।
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के मांड्या में बस दुर्घटना से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मांड्या में बस दुर्घटना से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कर्नाटक के मांड्या में हुई बस दुर्घटना से बहुत आहत हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारजनों के प्रति है। ईश्वर उन्हें दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करे।
Read More »प्रधानमंत्री ने महिलाओं की विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर मैरी कॉम को बधाई दी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं की विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर मैरी कॉम को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा यह भारतीय खेल के लिए एक गौरवशाली क्षण है। महिलाओं की विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर मैरी कॉम को बधाई। जिस लगन से उन्होंने खेलों का अनुसरण किया और विश्व स्तर पर शानदार कामयाबी हासिल की वह बेहद अनुकरणीय है। उनकी जीत वास्तव में विशिष्ट है।
Read More »किसान नेताओं ने ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने मथुरा पहुंचकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से भेंटकर उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। वहीं विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त तरीके से किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने तथा शत प्रतिशत ब्याज लगाकर विल वसूलने जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। शनिवार को भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष पवन तोमर, तथा महामंत्री कुंवर कन्हैया सिंह तोमर के नेतृत्व में किसानों ने ऊर्जा मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि किसानों पर विद्युत विलों के बकाया होने की वजह से विभाग द्वारा बिना बताए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी जाती है। साथ ही किसान का विद्युत कनेक्शन भी काट दिया जाता है। जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। किसान समस्त देय पर ओटीएस की मांग करता रहा है मगर सरकार द्वारा उसे नजरअंदाज कर दिया गया है। विद्युत विभाग द्वारा किसनों का उत्पीडन चरम पर है। विभाग उत्तर प्रदेश के भ्रष्टतम विभागों में से एक हैै। ज्ञापन में कहा है कि यदि विभाग का यही रवैया रहा तो किसान सडक पर आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसका संभालना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा। किसानों ने कहा कि किसानों के तार काटने और एफआईआर करने का रवैया खत्म किया जाए। और उसे अबिलंब ओटीएस दी जाए। इस दौरान दर्जनों किसान मौजूद थे।
Read More »किसान गोष्ठी में बताए खेती के गुर
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी-इगलास मार्ग स्थित पाठक खल के प्रतिष्ठान पर किसान गोष्ठी का आयेाजन किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने खेतों में खाद बीज तथा दवाओं के बारे में जानकारियां दी। शनिवार को हुई किसान गोष्ठी में नेटसर्फ खाद कंपनी से आए किसान सलाहकार बृजेश पाठक ने बताया कि खेतों में खाद और बीज की की मात्रा कितने अनुपात में लगानी चाहिए। तथा देशी खाद किन दिनों में देना चाहिए। वहीं राजेश सारस्वत, रूपेन्द्र सिंह, एसएस यादव परिमेन्द्र गिरी ने भी किसानों को खेती के बारे में विभिन्न जानकारियो से लाभान्वित किया। इस दौरान सतेन्द्र चतुर्वेदी, विजय कुमार, मास्टर कल्लू हसन, खजान सिंह, शिव लाल, भूदेव पालीवाल, सत्य प्रकाश कुमार, महेन्द्र सिंह, कालीचरन, व्यास जी आदि मौजूद थे।
Read More »लखनऊ में धरना देंगे रोडवेज रिटायर्ड कर्मचारी
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश रोडवेज विभाग द्वारा एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ सरकार द्वारा की जा रही मनमानी और हठधर्मिता के कारण तथा किए गये वायदों को पूरा करने के विरोध में रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी लखनऊ में दिनांक 28 नवंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।
शनिवार को यह जानकारी देते हुए एसोसियेशन के प्रांतीय अध्यक्ष संत कुमार गौड ने बताया कि दिनांक 28 नवंबर दिन बुधवार को लखनऊ के ईको गार्डन में यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा। क्यों निगम प्रबंधन द्वारा एसोसियेशन शिष्ट मंडल से किए गये वायदों को लागू न करने के विरोध स्वरूप कार्रकारिणी द्वारा ईको गार्डन के निकट अवध चैक कानपुर लखनऊ मार्ग पर नहर से एक किमी की दूरी पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक राउट, वीरेन्द्र सिंह पीएन पाटिल आदि भी शामिल होंगे।
महिला की मौत पर भड़के, थाने पर हंगामा, कार्यवाही व मदद की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला चौबे में नाली निकासी को लेकर दबंगों द्वारा पडोसी महिला व उसके परिजनों के साथ बेरहमी से कल की गई मारपीट, पथराव में गम्भीर घायल महिला को उपचार हेतु आगरा ले जाते में मौत हो जाने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने आज थाने के सामने जमकर हंगामा काटते हुए जाम लगा दिया और हायतौबा की।
ज्ञात रहे थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला चौबे में कल नाली निकासी को 2 पक्षों में पहले विवाद हुआ और फिर विवाद संघर्ष में तब्दील हो गया था और इस संघर्ष में 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे जबकि मृतक महिला के पक्ष से वह स्वयं करीब 55 वर्षीय श्रीमती गायत्री देवी पत्नी कांतीप्रसाद के अलावा मृतका की पुत्री काजल, पुत्र राजकुमार, नीतू पत्नी हरपाल, मंजू पत्नी प्रेमचन्द्र व रिषभ पुत्र गोपाल गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। घायल महिला गायत्री देवी को गम्भीर हालत में उपचार हेतु आगरा रैफर किया गया था लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।