Sunday, September 22, 2024
Breaking News

दबंगों से ग्रामीण परेशान

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। रेवना पुलिस दबंगों से ग्रामीण परेशान क्षेत्र के ग्राम बारादौलतपुर निवासी वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि बीती 15 फरवरी की रात वह अपने कमरे में पत्नी के साथ सो रहा था। तभी रात करीब 10 बजे गांव के राकेश, सुरेंद्र व सुरेश उसके कमरे में घुस आए और गाली गलौज कर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगे, शोर सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने हम दोनों को बचाया, जब हम इसकी शिकायत करने पुलिस चैकी रेव ना पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस ने गाली गलौज करके हम लोगों को भगा दिया, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनकी तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। रेवना निवासी कोटेदार मोहम्मद असलम ने शिकायत की है।

Read More »

वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट मुकदमा दर्ज

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार अपराहन नगरपालिका तिराहे पर वर्चस्व को लेकर दो युवक गुटों में हुई मारपीट के बाद बाइक को तोड़ फोड़ दिया गया था। आज पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला आछीमुहाल निवासी लक्ष्मी शंकर के पुत्र मोनू ने पुलिस को बताया कि वह नगर पालिका रोड में बैठा था । तभी मोटरसाइकिल से पहुंचे हिमांशु सचान उर्फ गोलू, फारुख मंसूरी गुलवेल, प्रशांत, वसीम ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की वहीं दूसरे पक्ष के कासिम पुत्र पीर मोहम्मद निवासी मोहल्ला कजियाना ने पुलिस से लिखित शिकायत की है कि वह मोटर साइकिल से जा रहा था।

Read More »

भाई ने भाई को मारी गोली

सिकंद्राराऊ, हाथरसः ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनोली किशनपुर निवासी एक युवक को घर में घुसकर उसके छोटे भाई ने ही गोली मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु गांव गिनोली किशनपुर निवासी बोबी पुत्र नत्थू ने दी तहरीर में कहा है कि वह घर पर कार्य कर रहा था। इसी बीच उसका छोटा भाई कुँवरपाल आया और गाली गलौज देने लगा। विरोध किया तो भाई ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया। तमंचे से निकली गोली उसके पैर में जा लगी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

Read More »

नगला फतेला में हटवाए 20 बीघा से जमीन से अतिक्रमण

अवैध रुप से किए गये अतिक्रमण की मिली सूचना पर हुई कार्रवाई
सासनी, हाथरसःजन सामना संवाददाता। शासनादेशों को लेकर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एसडीएम अंजुम बी ने अपनी टीम के साथ गांव नगला फतेला में 20 बीघा जमीन को खाली कराकर कब्जामुक्त कराया।
गांव नगला फतेला में किसानों द्वारा चकरोड एवं नवीन परस्ती की जमीनों परे पर कब्जा करने की शिकायतें जब एसडीएम को मिली तो एसडीएम ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपनी टीम के साथ गांव नगला फतेला पहुंचकर चकरोड और तथा एक नवीन परस्ती की जमीन को भी कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान ग्रामीण एकत्र हो गये और कहने लगे कि यह एसडीएम का गलत कदम है। यहां उनकी पहले जमीने थी। मगर नक्शा देखा गया तो अवैध कब्जा पाया गया जिसे एसडीएम ने हटवाया और ग्रामीणों को चेतावनी दी कि कब्जामुक्त होने के बाद जमीनों पर यदि फिर से कब्जा किया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

Read More »

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र शम्भूनगर निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार पुत्र स्व0 राधेश्याम आज सुबह रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पार कर रहा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक के शव को जीआरपी शिकोहाबाद द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल लाया गया।

Read More »

फुलेरा दौज पर सामूहिक विवाह की रही धूम

फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। फुलेरा दौज पर अधिकांश लोगो की शादी का मर्हूत निकल आता है। जिसके चलते अधिकतर लोगो के विवाद इसी दिन किये जाते है। फुलेरा दौज के मौके पर जनपद में सामूहिक विवाहों की धूम मची रही। दोपहर बाद से ही शहनाईयों की गुज सुनाई देने लगी।
नगर के रामलीला मैदान में सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक जौडो को विवाह बन्धन में बाॅधा गया। वही नगर के रसना गार्डन में भी प्रजापति समाज द्वारा समूहिक विवाह उत्सव मनाया गया। उसमें भी लगभग एक दर्जन से अधिक जोडो को ग्रस्त जीवन से जीने के लिए मंगल परिणयोंत्सव की शुभ मधुर बेला से जोडा गया। दूर दराज से आये लोगो ने वर कन्या का आशीर्वाद देकर चिंरजी होने का वरदान भी दिया।
वही समाज कल्याण विभाग द्वारा जसराना के ब्लाक में सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेयर नूतन राठौर भी विवाह समारोह में मौजूद रही। विवाह समारोह में 16 जोडों ने एक दूसरे के साथ जीवन संग रहने की कसमें खाते हुए सात फेरे लिए।

Read More »

आग से झुलसी महिला की उपचार के दौरान मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नारखी के क्षेत्र कोटला में विगत दस दिन पूर्व आग से झुलसी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है।
थाना नारखी के क्षेत्र कोटला निवासी पिक्की की 22 वर्षीय पत्नी संगीता विगत 07 फरवरी 2018 को खाना बनाते समय संदिग्ध हालत में आग से झुलस गयी। जिसको परिजनों ने आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा था।

Read More »

सड़क हादसों में लेखपाल सहित आधा दर्जन लोग घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद में हुए अलग -अलग सड़क हादसों में लेखपाल सहित कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना फरिहा में थाना दिवस के मौके पर डयूटी पर बाइक द्वारा आ रहे जसराना क्षेत्र लेखपाल 30 वर्षीय राजेश पुत्र लाला राम जो कि जनपद इटावा के एकदिल क्षेत्र जयभारत कालौनी निवासी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मर दी। जिससे वह घायल हो गया, घायल लेखपाल को उसके साथी 108 की एम्बुलेन्स की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। वही दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र के उसायनी के समीप बाइक सवार दम्पति को भी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह भी घायल हो गये, घायल दम्पति में मध्यप्रदेश के भिण्ड निवासी 25 वर्षीय विजय पुत्र राकेश उसकी पत्नी 24 वर्षीय नीलम आदि थे। जो कि अपनी ससुराल थाना उत्तर के ककरऊ आ रहे थे।

Read More »

ट्रेन में चोरी करते दो लोगो को पब्लिक ने दबोचा पुलिस के किया हवाले

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जीआरपी फिरोजाबाद द्वारा ट्रेन में चोरी करने के आरोप में दो युवको को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो पब्लिक द्वारा मारपीट करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था। दोनो लोगो को अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा गया।
थाना जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन पर विगत रात्रि में कानपुर से टूण्डला जाने वाली पैसेन्जर गाडी में यात्रियों द्वारा दो युवको को पकड कर मारपीट की जा रही थी। मौके पर पहुचे जीआरपी के जवानो ने दो लोगों को यात्रियों से छुटाने के बाद थाने ले गयीं जहां युवको के पार से चोरी के मोबाइल नगदी बरामद की गयी। पुलिस ने पकडे गये अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया।

Read More »

आरएसएस का अरूणोदय स्वंयसेवक संगमः तैयारियां हुई पूर्ण

शहर के छः स्थानों से तीन-तीन हजार स्वंयसेवकों की टोली पहुचेगी संगम स्थल पर
भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन की कार्यक्रम स्थल पर की गयी है व्यवस्था
संचलन टोली के साथ सुरक्षा में चलेगा फोर्स
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पूर्ण कर ली गयी। 18 फरवरी 2018 को एक साथ 18 हजार पूर्व गणवेषधारी स्वंयसेवक अरूणोदय स्वयंसेवक संगम में एकत्रित होेगे।
उक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए महानगर कार्यवाह ब्रजेश यादव ने बताया कि चन्द्रनगर महानगर द्वारा 18 फरवरी 2018 (आज) नगर के पीडीजैन ग्राउण्ड में अलग -अलग छः स्थानों से लगभग तीन-तीन से स्वंयसेवको की टोलियों एक साथ पदसंचलन करती हुए कार्यक्रम स्थल अरूणोदय स्वंयसेवक संगम में एकत्रित होगे। नगर के माता प्रसाद कलावली स्कूल, सुहागर नगर मैला वाला बाग, लेवर कालोनी दीनदयाल पार्क, बीआर वाटिका चन्द्रवार गेट, कमला कम्पाण्ड से वीरसावरकर नगर, आदि छः स्थानों से पदसंचलन होगा। शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ संचलन पीडी जैन ग्राउण्ड में संगम के रूप में परिवर्तित हो जायेगा। जहां योग, दण्ड प्रहार सूर्यनमस्कार के साथ बौद्धिक के बाद कार्यक्रम संम्पन होगा।
वही उक्त कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी कडी व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक संचलन टोली के साथ दो एसओ, पांच एसआई, 15-15 कास्टेबिल मौजूद रहेगे। वही कार्यक्रम स्थल पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ पीएसी की टुकडी भी लगायी जायेगी।

Read More »