⇒डीएम ने की कौशल विकास समिति की मासिक समीक्षा
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कौशल विकास समिति की मासिक समीक्षा बैठक की। जिला कौशल विकास समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी संस्थाएं जो प्रशिक्षण का कार्य कर रही हैं वे अपने लक्ष्य पूरा करें तथा गुणवत्तापूर्वक व पारदर्शिता के साथ अपने कार्यों को पूर्ण करें। अधिकाधिक लोगों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिये तथा उपायुक्त उद्योग से कहा कि पंजीकरण में प्रगति लाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, डीडीओ, तहसीलदार, प्रधान व सचिवों के साथ समन्वय किया जाये। बैठक में विप्रो, कंप्यूटर इंस्टीट्यूशन, शिवम, आईसीए, अल्टीमेट, विप्स, एसआरएस, वॉक स्केल्स आदि संस्थाने उपस्थित रही। श्री खरे ने सेवा योजन अधिकारी को निर्देश दिये कि बच्चों के पोर्टल पंजीकरण हेतु वे स्वयं प्रशिक्षण केन्द्रों में जाकर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। सभी 30 संस्थाएं स्वयं भी पोर्टल पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के निरीक्षण हेतु बनाये गये नोडल अधिकारियों से जानकारी ली, जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि केन्द्रों के सभी मानकों को चेक किया जाए, बच्चों की उपस्थिति चेक की जाए, माँडयूल के अनुसार पढ़ाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है या नहीं यह भी चेक किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि कोई केन्द्र फर्जीवाड़ा करता है, तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। बैठक में अनुपस्थित होने पर प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक का एक दिन का वेतन काटा।
पत्रकार उत्पीड़न को लेकर डीएम व एसपी से की शिकायत
⇒पत्रकार उत्पीड़न को लेकर एकजुट हुए पत्रकार समाज कल्याण समिति के सदस्य, डीएम व एसपी से की शिकायत
पवन कुमार गुप्ता:रायबरेली । जनपद में हो रहे पत्रकार उत्पीड़न को लेकर आज पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी एवं मंडल प्रभारी रामदत्त द्विवेदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से मिलकर पत्रकारों पर किए जा रहे उत्पीड़न की शिकायत की और मांग की कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए, अन्यथा पत्रकार समाज कल्याण समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान समिति के सदस्यों और पत्रकारों द्वारा बताया गया कि खबरों से नाराज होकर पत्रकारों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत किऐ गए हैं, जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है। ऐसा ही एक मामला जिले के ऊंचाहार थाने से संबंधित है, जिसमें समिति द्वारा अवगत कराया गया कि पत्रकार संजय तिवारी द्वारा ऊंचाहार क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा एवं स्मैक की बिक्री एवं अवैध खनन के संबंध में खबर प्रकाशित की गई थी। जिससे नाराज होकर तत्कालीन कोतवाल संजय त्यागी ने फर्जी मुकदमों का उल्लेख करते हुऐ संजय तिवारी की हिस्ट्रीशीट खोल दी, जिसमें उन मुकदमों का भी हवाला दिया गया, जो कि संजय तिवारी के ऊपर कभी दर्ज नहीं हुऐ और हिस्ट्रीशीट की फोटो खींचकर कोतवाली के स्टाफ द्वारा बाहर भेजी गई और सोशल मीडिया पर फोटो को वायरल कर दिया गया, जो कि प्रथम दृष्टया गोपनीयता भंग करने का मामला बनता है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।
वाराणसी शहर की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की
लखनऊ/वाराणसी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में वाराणसी शहर में संचालित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि जनसंख्या के सापेक्ष जल कनेक्शन कम हैं, इसको और बढ़ाया जाए। उन्होंने जल कनेक्शन प्रक्रिया को एकदम सरल तथा प्रक्रिया को 1 पन्ने में समेटने को कहा, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी घरों तक पहुंच सुनिश्चित कराने तथा राजस्व घाटे को कम करने के लिए जल और विद्युत कनेक्शन की स्थिति पुनः रिव्यू करने की जरूरत है।
उन्होंने शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए किसी ट्रैफिक एक्सपर्ट एजेंसी को हायर करने का सुझाव दिया ताकि एजेंसी द्वारा स्थायी समाधान सुझाया जा सके। रोपवे समयबद्ध प्रोजेक्ट है, इसलिए इसके काम को तेजी से पूरा करने पर ध्यान दिया जाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को होटलों में फायर सुरक्षा उपकरण स्थापित कराने एवं सभी मानक पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
इससे पूर्व बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अनेक बिंदुओं पर हुई कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया, जिसमें मुख्य रूप से घाटों से संबंधित मुद्दे उचित साफ सफाई, चेंजिंग रूम, संकेतक तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंध इत्यादि शामिल थे।
उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर तथा रेलवे स्टेशन पर पर्यटकों के लिए सूचना केंद्र स्थापित करने संबंधित प्रगति के बारे में मुख्य सचिव को अवगत कराया।
इसके अतिरिक्त बैठक में आगामी 5 फरवरी को मनाई जाने वाली संत रविदास जयंती की तैयारियों की भी समीक्षा हुई तथा संत रविदास मंदिर प्रोजेक्ट जिसमें लंगर हाल, म्युजियम, पार्क इत्यादि की वर्तमान प्रगति का प्रस्तुतिकरण भी मुख्य सचिव ने देखा।
कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर किया नमन
फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर गांधी पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर पहुंच, दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्वांजलि अर्पित की। इसके उपरांत राहुल गांधी द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी तक की गई भारत जोड़ो यात्रा के आज श्रीनगर में समापन के अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तथा राष्ट्रीय गान गाकर झंडे को सलामी दी गई।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा देश में फैली नफरत, बेरोजगारी, हिंसा, किसान व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ, जो यह यात्रा की गई है उसे देश की जनता में एक नई ऊर्जा आई है। आज देश का किसान, युवा, महिलाएं एक उम्मीद भरी निगाह से कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं और आने वाले समय में कांग्रेस के नेतृत्व में जनता की सरकार बनाएंगे। राहुल गांधी ने कहा है कि इस यात्रा के दौरान नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है और यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष ने बताया भारत जोड़ो यात्रा की श्रृंखला में हाथ से हाथ जोड़ाष् अभियान पूरे देश में चल रहा है। जिसमें प्रत्येक कांग्रेसी राहुल के संदेश को हर घर तक, बूथ तक पहुंचाएगा और भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों की चार्जशीट जन-जन तक पहुंचाएगा।
फिरोजाबाद महोत्सव में देश भक्ति की दिखी झलक
फिरोजाबाद। सोमवार को फिरोजाबाद महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज में आयोजित किए गए। जिसमें स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी मुख्यालय विवेक मिश्रा, तहसीलदार सदर सुरेंद्र सिंह एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। मेले में दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा प्रेम रत्न धन पायो, भागड़ा डांस पर शानदार प्रस्तुती दी गई। वहीं बसंत ऋतु ग्रुप नृत्य ने कार्यक्रम में शंमा बांध दिया।
निकाय चुनाव पूरी दमदारी से लड़ेगी सपा-अखिलेश
फिरोजाबाद। शादी समारोह में राजा का ताल स्थित एक मैरिज होम में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो काम सपा ने कराया, वह काम कोई नहीं कर सका। लखनऊ स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय बनाने का काम सपा सरकार ने किया था। भाजपा ऐसी पार्टी है जो दूसरों के काम को अपना बनाती है। फिरोजाबाद के समीप बटेश्वर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली है। बटेश्वर को हमने भगवान विष्णु के नाम पर करने की मांग की थी। मुगल गार्डन को अमृत उद्यान बना दिया। सपा की योजनाओं पर भाजपा ने अपना नाम कर दिया। अर्थव्यवस्था गड़बड़ हो गई है, शेयर बाजार लगातार गिर रहा है। भाजपा दावा करती थी कि एक उद्योगपति नंबर एक पर होने जा रहा है, वह कहां पहुंच गए। ऐसे में कई बैंक डूब जाएंगी। निकाय चुनाव में सपा पूरी दमदारी से लड़ेगी।
Read More »भारतीय अंडर-19 वूमेंस टीम को बर्ल्ड कप जीतने पर दी बधाई
फिरोजाबाद। डिस्ट्रिक्ट एकेडमी एसोसिएशन ने भारतीय अंडर-19 वूमेंस टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी। साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फिरोजाबाद की खिलाड़ी सोनम यादव की सफलता पर जताया गर्व।
डिस्ट्रिक्ट एकेडमी एसोसिएशन के मैनेजर संतोष यादव ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट एकेडमी की सोनम यादव ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए वर्ल्ड कप जिताने में अपना अहम योगदान निभाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन किशोर गुप्ता, सचिव केशव लहरी, कार्यवाहक सचिव शिव कांत शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, उपाध्यक्ष प्रदीप मित्तल, संयोजक अनिल चतुर्वेदी, नीलमणि, आशीष मित्तल, मैनेजर संतोष यादव, कोच रवि यादव, अमन यादव, नंदनी यादव, बंदना यादव, विराट यादव, राहुल यादव और एकेडमी के समस्त खिलाड़ियो ने भारतीय अंडर-19 वूमेंस टीम को बर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी।
मधुरमा वशिष्ठ बनी हिंदु जागरण मंच महिला सुरक्षा एवं सम्मान की महानगर प्रमुख
फिरोजाबाद। हिंदु जागरण मंच की एक बैठक हिंदु जागरण मंच महिला सुरक्षा एवं सम्मान की प्रांत प्रमुख रजनी सिंह एडवोकेट के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में समाज सेविका मधुरिमा वशिष्ठ को हिंदु जागरण मंच महिला सुरक्षा एवं सम्मान का महानगर प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। तथा डॉक्टर दुर्गेश यादव को महानगर सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया। इस दौरान हिंदु जागरण मंच ब्रज प्रांत के सह प्रांत स्वावलम्बन प्रमुख भारत सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष उर्वषी वर्मा, महानगर संयोजक रंजीत सिंह, सुमित सागर, विनय विद्यार्थी, ललित, नंदु पंडित, डा. देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Read More »डीआरबी में आयोजित स्पोर्टस मीट स्थगितःअब 3 व 4 को होगा आयोजन
हाथरस। खेलों को बढ़ावा देने के लिए डीआरबी इंटर कॉलेज, एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज एवं आरकेएसके इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आज डीआरबी इंटर कॉलेज में आयोजित विशाल स्पोर्ट्स मीट 2023 मौसम के अचानक बिगड़ जाने के चलते स्थगित कर दी गई है और अब स्पोर्ट्स मीट 3 व 4 फरवरी को आयोजित होगी।
उक्त जानकारी देते हुए डीआरबी इंटर कॉलेज एवं एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज के डायरेक्टर व मैनेजर एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बताया है कि डीआरबी इंटर कॉलेज, एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज एवं आरकेएसके इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल स्पोर्ट्स मीट डीआरबी इंटर कॉलेज में सुबह 10.30 बजे से आयोजित की गई थी। लेकिन अचानक मौसम के खराब व बारिश हो जाने के चलते उक्त मीट को स्थगित कर दिया गया है और यह मीट आगामी 3 व 4 फरवरी को डीआरबी इंटर कॉलेज में सुबह 10.30 बजे से आयोजित होगी।
कंपनी कर्मचारियों द्वारा सम्मानित हुए इलेक्ट्रीशियन
ऊंचाहार; रायबरेली। सवैया तिराहा स्थित नंदलाल रेस्टोरेंट में एक कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रीशियन को सम्मानित किया गया। जिले के ऊंचाहार, जगतपुर, डलमऊ, गदागंज, सलोन आदि क्षेत्र के समस्त इलेक्ट्रिशियनो को यूनिक इलेक्ट्रिकल के नेतृत्व में ज्ञम्प् वायर कंपनी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए अधिकारियों ने वायर को लेकर इलेक्ट्रीशियन को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई और गुणवत्ता में अंतर करना सिखाया, इसके फायदे भी बताए और उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इलेक्ट्रीशियनो के स्वास्थ्य व परिवार की सुरक्षा हेतु कंपनी द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस बीमा का भी ध्यान रखा जाएगा। कम्पनी के अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि कंपनी ने जो मुकाम हासिल किया है वह इलेक्ट्रीशियन भाइयों की वजह से ही हुआ और कंपनी लगातार तरक्की करती जा रही है।
Read More »