Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

दहेज लोभी ससुराली जनों ने बहु के पिता को घर से निकाला

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पुत्री की सूचना पर ससुराली जनों को समझाने गए पीड़ित के साथ दहेज लोभियो ने अभद्रता की और धक्के मार कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्रा कानपुर निवासी गजोधर के पुत्र तार बाबू ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है, कि उसने अपनी पुत्री का विवाह 2015 में घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवराढ़ी निवासी अवधेश के पुत्र सुरजीत के साथ किया था। लेकिन ससुराली जन कम दहेज का ताना देकर उसे प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं। आज पुत्री की शिकायत पर मैं ससुराली जनों को समझाने ग्राम शिवराढ़ी गया था। जहां पुत्री के पति सुरजीत ससुर अवधेश सास सावित्री देवर छोटू चचिया ससुर पप्पू, पप्पू की पत्नी द्वारा पुत्री को आए दिन परेशान करने और उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने से बचाने के लिए जब पुत्री के पिता ने समझाने का प्रयास किया तो आरोप है पुत्री के ससुराली जनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अभद्रता करते हुए पुत्री के पिता को धक्के मार कर घर से निकाल दिया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत कर पुत्री को सुरक्षा प्रदान करने तथा दहेज लोभियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

Read More »

एटीएम कार्ड से दस हजार रुपए रुपए की टप्पे बाजी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एटीएम कार्ड द्वारा रुपए निकालने गए ग्रामीण से टप्पेबाज ने ठगी कर ली। रुपए वापस दिलाने एवं कार्यवाही की फरियाद लेकर पीड़ित ने कोतवाली में लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरा मकरंदपुर निवासी बालकुमार का पुत्र रामशरण अपने साढू के साथ रुपए निकालने घाटमपुर आया था। कस्बे के कानपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पहुंचे साढू ने रुपए निकालने के लिए एटीएम कार्ड को मशीन में लगाया लेकिन रुपए ना निकलने पर वहा मौजूद टप्पे बाज ने एटीएम कोड पूछकर एटीएम कार्ड बदल दिया रुपए ना निकलने पर पीड़ित वापस लौट गया। लेकिन मोबाइल में ₹10000 निकलने का मैसेज आने पर पीड़ित पुनः एटीएम में पहुंचा और उसने स्टेटमेंट निकालने का प्रयास किया। लेकिन एटीएम कार्ड बदला हुआ होने के चलते कार्ड ने कार्य नहीं किया। पीड़ित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचा और उसने उसकी जानकारी इकट्ठा की तथा घाटमपुर कोतवाली में लिखित शिकायत कर न्याय दिलाने तथा बैंक से निकाले गए रुपए वापस दिलाने के लिए घाटमपुर पुलिस से लिखित शिकायत की है।

Read More »

मंत्री के क्षेत्र में बनी घटिया सड़क पहली ही बारिश में ठेकेदारों की खुली पोल

एक महीने पहले बनी सड़क का हुआ बुरा हाल
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। प्रयागराज जिले के ग्रामीण अंचलों में बनने वाली सड़कें बेहद घटिया बनाई जा रही है। जिससे सड़को के बनते ही पहली बारिश में सड़क खराब हो रही है, और सड़कों में फिर गड्ढे हो जाने से ग्रामीण जनता को आवागमन में होने वाली समस्याओ से भी जूझना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी सड़क निर्माण में लगे अधिकारी ठेकेदार और इंजीनियर घटिया निर्माण की जांच कर सरकारी धन की भरपाई ठेकेदारों के निजी संपत्ति से करने के बजाय भ्रष्ट कारनामों पर पर्दा डालकर योगी सरकार को गुमराह कर रहे है। जिससे आम जनता के बीच योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है सड़क निर्माण में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारी कमीशन खोरी तक सीमित रह गए हैं जो प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर बड़ा सवाल है और इन भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामों की यदि योगी सरकार ने जांच कराई तो सड़क निर्माण में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारियों पर गाज गिरना तय है।

Read More »

विवाहिता ने एसपी आफिस पर आत्मदाह करने की दी चेतावनी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस की कार्यप्रणाली से तंग आकर विवाहिता ने अपने बेटे और भाई के साथ आगामी 20 जुलाई को हाथरस पुलिस अधीक्षक कार्यलय पर आत्मदाह करने की दी चेतावनी। विवाहिता द्वारा थाने में आठ माह पूर्व ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज कराये गए मुकदमे में पुलिस द्वारा ससुरालीजनों की गिरफ्तार न किये जाने पर विवाहिता ने दी आत्मदाह की चेतावनी। आठ माह से विवाहिता थाने के लगा रही है चक्कर।

Read More »

डाकिया के माध्यम से टीबी स्पुटम सैंपल कलेक्शन हुआ आरम्भ

लखनऊ के साथ आगरा, बदायूं और चंदौली में भी शुभारम्भ
लखनऊ में 53 जगहों से डाकिया करेंगे नमूनों को एकत्र
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। अब डाक विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मिलकर टी० बी० रोग को दूर भगाएंगे। डाकिया के माध्यम से टी०बी० स्पुटम के नमूने तेजी से स्वास्थ्य विभाग के लैब तक पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश के 4 जनपदों -लखनऊ, आगरा, बदायूं और चंदौली में ये पायलट प्रोजेक्ट 15 जुलाई से आरम्भ हो गया। लखनऊ जीपीओ में आयोजित एक कार्यक्रम में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ संतोष गुप्ता के साथ इसका शुभारम्भ किया। साझा पहल के शुभारम्भ को यादगार बनाने हेतु डाक विभाग द्वारा “टीबी उन्मूलन की दिशा में एक कदम” शीर्षक से एक विशेष आवरण भी जारी किया गया। प्रवर डाक अधीक्षक शशि कुमार उत्तम, चीफ पोस्ट मास्टर आरएन यादव, जिला क्षय अधिकारी डॉ बीपी सिंह, सहायक निदेशक ओम प्रकाश चौहान भी उपस्थित रहे।

Read More »

अग्निशमन दल ने स्कूल में आग बुझाने के सिखाये तरीके

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय नगर के सिल्वर बेल्स स्कूल में सोमवार को अग्निशमन दल के ट्रेनर सुरेन्द्र सिंह यादव ने बच्चों को विषम परिस्थितियों में लगी खतरनाक आग पर काबू पाने के तरीके बताये। इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, पेट्रोल से लगी आग को स्कूल की छात्राएं व टीचरों ने बताये गये तरीके से बुझा कर दिखाया। बताया गया कि शासन के निर्देश पर सीएफओ चन्दौली के निर्देश पर फायर सर्विस के कुशल ट्रेनर द्वारा स्कूलों के छात्र-छात्राओं को आग पर काबू पाने के तरीके बताये जा रहे है। इस दौरान फायर सर्विस के ट्रेनर सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मॉकड्रिल फायर डील करके हम लोगों ने बताया कि गैस सिलेंडर, पेट्रोल या लकड़ी फर्नीचर में अगर कहीं आग लग जाती है तो उसको हम कैसे बुझायेंगे, आज हम लोगों ने यह तरीका स्कूल के बच्चों को बताया।इस मौके पर फायर सर्विस के श्यामलाल तथा जमशेद अली खान सहित स्कूल के प्रबन्धक प्रभात जायसवाल, टीचर अनुपमा अग्रवाल, सोनम जायसवाल, प्रीति उपाध्याय, सोनी जायसवाल सहित स्कूल के लगभग सैकड़ों बच्चें उपस्थित थे।

Read More »

कम राजस्व वसूली पर नाराज हुए जिलाधिकारी, दिये सख्त निर्देश

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर राजस्व वसूली की बैठक की। बैठक के दौरान आबकारी अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर अधिनस्थ अधिकारी को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि बैठक में अधिकारी स्वंय प्रतिभाग करे, अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। तहसीलदार सदर द्वारा वसूली असंन्तोषजनक होने पर अपर जिलाधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। चकिया तहसील के 31 अमीनों से मात्र एक हजार की वसूली होने की जानकारी पर बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुये उपजिलाधिकारी को अमीनों से वसूली में वृद्धि लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को आरसी वसूली नियमित रूप से कराकर राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। आबकारी अधिकारी द्वारा मानक से कम वसूली पर कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये।

Read More »

दहेज एक दानव नामक टेलीफिल्म का हुआ फिल्मांकन

आगरा, जन सामना ब्यूरो। विश्वशांति मानव सेवा समिति (आगरा) के सौजन्य से दहेज एक दानव नामक टेलीफिल्म का फिल्मांकन किया गया। जो मुकेश कुमार ऋषि वर्मा की लघुकथा हाय पर आधारित है। इस टेलीफिल्म में दिखाया जायेगा कि वर पक्ष यानी लड़के का पिता अपने बेटे की कीमत अचानक से बढ़ा देता है, क्योंकि लड़के का पुलिस में चयन हो जाता है। जिससे कन्या पक्ष यानी लड़की के पिता को रिस्ता टूटने का सदमा लग जाता है। हालांकि वाद में एक भयंकर एक्सीडेंट होने से लड़के के पिता को अपनी गलती का एहसास हो जाता है और फिल्म का अंत सकारात्मक रुप में होता है।
दहेज एक दानव के निर्माता – निर्देशक हैं जय किशन सिंह एकलव्य, कैमरा – राजकुमार निषाद व मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (टीम) और कलाकार हैं, अजब सिंह बघेल, अनीता देवी, जय किशन सिंह, राकेश वर्मा, मोहर सिंह निषाद, अवधेश कुमार निषाद, उषा बघेल, प्रीतम निषाद आदि।
दहेज एक दानव को जल्द विश्वशांति मानव सेवा समिति के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा और लोकल टी. वी. कैबिल चैनलों पर भी प्रसारित किया जायेगा।

Read More »

अपराध मुक्त होगा इटावा जनपद

अपराध और अपराधियों की धड़पकड़ में पुलिस ने अब तक 410 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत इटावा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इटावा पुलिस ने 12 घंटे में अब तक 237 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने लगातार 72 घंटे में अब तक 410 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी रामयश ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध और अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत इटावा जनपद से अपराध मुक्त बनाने की कोशिश की जा रही है और इसी कोशिश के चलते अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक अभियुक्तों में वांछित अपराधी लूट, डकैती, चोरी जैसे अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। जो लंबे समय से फरार चल रहे थे इसी तरह से आगे भी अभियान चलाया जाएगा और इटावा को अपराध मुक्त बनाया जायेगा।

Read More »

एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी गौ संरक्षण केन्द्रों का करें निरीक्षण: डीएम

वृक्षारोपण में चुप रहने से काम नहीं चलेगा काम करना पडेगा, जो लक्ष्य है विभाग का हर हाल में करें पूर्ण: डीएम
वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन के शीर्ष कार्यक्रमों मे से एक इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होगी क्षम्यः राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद मंे 29,64,898 पौधरोपण का लक्ष्य है जिसमें वन विभाग द्वारा 12,48,430 तथा अन्य विभागों द्वारा 17,16,468 वृक्षारोपण का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा व 15 अगस्त 2019 को कराये जाने वाले वृक्षारोपण का लक्ष्य वन विभाग द्वारा लक्ष्य 1248430 है तथा 15 अगस्त को 624200 का पौध रोपण करायेंगे। जिसके लिए सभी विभाग अपने अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तैयारी कर ले। वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन के शीर्ष कार्यक्रमों मे से है इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रतिदिन समीक्षा करे तथा रिपोर्ट आदि को समय से ले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा चिन्हित किए गए पौधरोपण स्थलों व गढ्ढों को तैयार करा ले तथा इसकी जीपीएस मैपिंग के अनुसार कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने गढ्ढों की खुदाई में कम प्रगति पर पशु पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला पूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि को कडे निर्देश दिये हुए कहा कि दो दिन के अन्दर लक्ष्य के अनुरूप गढ्ढों की खुदाई कराये लापरवाही हुई तो क्षम्य नही किया जायेगा।

Read More »