Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

खाटू श्याम की शोभायात्रा से शहर में बिखरी फागुन की मस्ती

लठामार होली व कई झांकियां रहीं आकर्षण का केन्द्रःआज शाम किशनदास सिरसा वालों के भजनों का होगा जादू
हाथरस, जन सामना संवाददाता। फाल्गुन का महीना लगते ही सभी पर मस्ती सवार होने लगती है और शहर का माहौल भी बदलने लग जाता है। शहर में खाटू श्याम जी का 12 वां विशाल शोभायात्रा महोत्सव भारी धूमधाम से आज से शुरू हो गया है और शहर में निकाली गई विशाल खाटू श्याम शोभायात्रा जिसमें ब्रज की मशहूर लठामार होली, कृष्ण सुदामा व भगवान राधा कृष्ण, भूत प्रेत की झांकी तथा नागिन नृत्य की झांकी मनमोहक रहीं। जिस बाजार से यह शोभायात्रा गुजरी वहीं पर लोगों ने आरती उतारकर स्वागत किया। अंत में खाटू बाबा की झांकी डोला पर सवार होकर चल रहे थे। शोभायात्रा में इस बार बड़ी संख्या में महिलायें ध्वज पताका हाथों में लेकर चल रहीं थीं। शोभायात्रा के उपरांत कल 15 मार्च की शाम को 7 बजे से प्रख्यात भजन गायक भईया श्री किशनदास सिरसा वालों के मधुर भजनों का अलीगढ रोड स्थित रामोजी रिसोर्ट पर जादू बिखरेगा।

Read More »

भोले की शादी देखने को लोगों में रहा कौतूहल

छोटा सा दूल्हा और छोटी सी दुल्हन को हर किसी ने दिया आशीर्वाद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अपने छोटे कद काठी और बातों से सुहागनगरी के लोगों को हंसाने वाले टूण्डला के नागऊ बच्चू बाबा आश्रम के पास निवासी भोले प्रधान (सुबोध) की शादी उसके ही बराबर की छोटी दुल्हन के कारण चर्चा का विषय रही। यह शादी राजा का ताल रोड पर हुई। दोनों ही एक कद काठी और उम्र भी दोनों की बराबर है। गांव में बीती रात जब यह शादी हुई तो ग्रामीणों में दोनों की जोड़ी देखने को कौतूहल रहा। हर कोई यह छोटी सी दुल्हन और छोटा सा दूल्हा देखने को आतुर रहा। हालांकि भोले ने बताया कि उसकी उम्र 26 और दुल्हन 25 की है, लेकिन अपने छोटे कद शरारती अंदाज से सबको हंसाने वाला भोले सबका प्यारा और सबके बीच चर्चा में बना रहता है। देर रात तक हुई शादी में यह जोड़ी हर ग्रामीण के लिये कौतूहल का विषय रही, क्योंकि छोटी सी दुल्हन और छोटा सा दूल्हा हर कोई देखना चाह रहा था। वहीं हर किसी ने इस छोटे से दूल्हे और छोटी सी दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला व प्रौढ़ की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसेना क्षेत्र जमालपुर रोड पर आज गुरुवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार महिला की गिरकर मौत हो गयी। जबकि उसका भाई घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत हुई। जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार प्रौढ़ की मौत हो गयी।
थाना लाइनपार क्षेत्र के गाँव गुंदाऊं निवासी 52 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी हरीशंकर अपने भाई मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के नगला नया निवासी रघुवीर सिंह के साथ मोटर साइकिल पर बैठकर मटसेना क्षेत्र स्थित किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शमिल होने गुरुवार को जा रही थी। मोटर साइकिल जैसे ही जमालपुर रोड पर पहुंची तभी पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर पलट गयी और मुन्नी देवी व उनका भाई रघुवीर सिंह घायल हो गये।

Read More »

रेलवे लाइन किनारे दो शव मिलने से सनसनी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर व थाना टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार की सुबह रेलवे लाइन किनारे दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र फतेहाबाद रोड फाटक के पास रेलवे लाइन पर आज तड़के एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। जानकारी होने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया पर शिनाख्त नहीं हो सकी। थाना प्रभारी रसूलपुर के अनुसार मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है वह देखने में मजदूर प्रतीत हो रहा था। संभवतः ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है। वही थाना टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत रेलवे लाइन के किनारे एक लगभग 20 वर्षीय युवक का शव भी पड़ा मिला है। पुलिस उसे पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। समाचार लिखे जाने तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी थी।

Read More »

युवक हुआ जहरखुरानी का शिकार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पुलिस ने जहरखुरानी के शिकार एक युवक को बस स्टेण्ड़ से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है।
गुरूवार की प्रातः एक लगभग 25 वर्षीय अज्ञात युवक रोड़वेज बस स्टेण्ड़ के समीप अचेतावस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार यह युवक रोड़वेज बस में यात्रा करते समय जहरखुरानी का शिकार हुआ था। परिचालक उसे बस स्टेण्ड़ पर छोड़कर चला गया। किसी ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है। समाचार लिखे जाने तक अचेत को होश नही आया था। उसके होश में आने पर ही घटना की सही जानकारी हो सकेगी।

Read More »

प्रौढ़ महिला की फांसी लगने से मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद के गांव भाडरी में एक प्रौढ़ महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। भाड़री निवासी 55 वर्षीय जमुना देवी पत्नी रमेश चन्द्र ने बुधवार की रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को गुरूवार की स ुबह हुई तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है। परिजनों के अनुसार महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसने पूर्व में भी एक बार आग लगाकर आत्महत्या का भी प्रयास किया था।

Read More »

माथुर वैश्य महिला मण्डल का होली मिलन समारोह 16 को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माथुर वैश्य महिला मण्डलीय परिषद का होली मिलन समारोह 16 मार्च को फिरोजाबाद क्लब बाईपास रोड पर आयोजित किया गया है। जिसमें कई प्रतियोगिताऐं रखी गई है।
माथुर वैश्य क्लब के मुकेश गुप्ता मामा एवं उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि 16 मार्च को फिरोजाबाद क्लब में माथुर वैश्य महिला मण्डल के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें निम्न प्रतियोगिताऐ आयोजित की गई है। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता प्रातः10 बजे से, हाउजी 10.40 बजे, गुप डांस मध्यांह 12 बजे, फैंसी ड्रेस दोपहर दो बजे से, मिसेज माथुर वैश्य सांय तीन बजे से और वन मिनट गेम सांय चार बजे से आयोजित होगे। वहीं वार्ता के दौरान महिला मण्डल की सदस्या मौजूद रही।

Read More »

शक में प्रेमी ने युवती को पिलाया जहर

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एक तरफा प्यार में पागल युवक ने अन्य युवक से दोस्ती करने का आरोप लगाकर युवती को प्रताड़ित किया और दुष्कर्म के बाद जहर पिला दिया जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाबी गैंग की महिलाओं के साथ थाना सजेती पहुंची महिला ने थाना सजेती पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पुत्री गांव में ही खुले प्राइवेट प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती थी। जिसमें ग्राम ललकी पुरवा का युवक भी पढ़ाता था आरोप है युवक ने मूसानगर मंदिर जाते समय युवती के फोटो खींचकर उसे प्रताड़ित कर रहा था। बीती 11 मार्च को मूसानगर मंदिर दर्शन को गई युवती के साथ आरोपी युवक ने साथीकी मौजूदगी में जबरन झाड़ियों मेंदुष्कर्म किया और उसकी फोटो वायरल कर दी प्रताड़ित युवती ने जब उससे रहम की भीख मांगी तो युवक ने उसे जहर खाने के लिए मजबूर किया। जिसके बाद युवती की हालत बिगड़ गई घर पहुंची युवती ने आप बीती घर वालों को बताई घर वाले घायल युवती को लेकर घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट कानपुर रेफर कर दिया गया। अस्पताल जाते समय रास्ते में युवती की मौत हो गई। पीड़ित युवती की माता ने सजेती पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। सजेती पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Read More »

शोक सभा कर अर्पित की श्रद्धांजली

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सिविल जज जूनियर डिविजन रामगोपाल यादव की ताई के आकस्मिक निधन की खबर स्थानीय कचहरी कैंपस में आने पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर व्याप्त हो गई, आज मध्यान्ह करीब 12:30 बजे बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता बलवान सिंह, कुलदीप सिंह परमार, सीताराम सचान, गुरु प्रसाद गौतम, सुरेश सिंह, आशुतोष सचान, संजय अग्निहोत्री, महेंद्र वर्मा, भानु प्रताप सिंह, हरिओम सिंह, नवीन कमल माधुर्य सिंह, विजय बाबू, सूर्य प्रताप, सुरेंद्र उमराव, संतोष त्रिपाठी, विनोद त्रिपाठी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Read More »

समस्त पोलिंग केन्द्रो तथा बूथों में व्यवस्था 23 मार्च तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण करा लेः डीएम

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। समस्त पोलिंग केन्द्रो तथा बूथों में रैम्प, बिजली, पेयजल व्यवस्था तथा शौचालय आदि कमी के सम्बंध में समस्त सम्बन्धित अधिकारी उक्त कमियों को 23 मार्च तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण करा ले। जिन केन्द्रो तथा बूथों में शौचालय की नही है तथा मरम्मत के लायक हो तो मरम्मत कराले साथ ही यदि अस्थायी शौचालय बनवा हो तो उन्हें भी बनवा लिया जाये। जिन केन्द्रो में फर्नीचर नही है उन केन्द्रो में फर्नीचर व्यवस्था करा ली जाये। ग्रामीण क्षेत्रो के जिन बूथों, पोलिंग सेन्टरों में शौचालय मरम्मत लायक हो उन्हें ग्राम पंचायते समय रहते पूर्ण कराये।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय, रैम्प ग्राम पंचायत से बनाने के लिए निर्देश दिये तथा शहरी क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा शौचालय तथा रैम्प बनवाने केलिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ तक जाने के लिए खरंजा , पुलिया आदि दुरुस्त रहे इसके लिए आर0ओ0 से लिखित सूचना ले की बूथ तक जाने का मार्ग दुरुस्त है यदि कोई कमी हो तो ग्राम पंचायत विभाग से उक्त कमी को सही कराले उसके बाद ही लिखित सूचना दे कि मार्ग सही है।सूचना देने के बाद यदि कोई कमी मिलती है तो सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वृद्धा आश्रम में रहने वाले एक भी व्यक्ति छूटने न पाए उनको मतदाता सूची में जोड़ लिया जाये।आने वाले फार्म 6 को फीडिंग कराने के कार्य मे तेजी लायी जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति के0 हरि सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर समस्त उप जिलाधिकारी समेत सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »