फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराएं जा रहे है। इसी क्रम में रविवार को निगम की महापौर कामिनी राठौर ने दो वार्डाे में लगभग 70 लाख के निर्माण कार्याे का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास संकल्पना को साकार करते हुए महापौर कामिनी राठौर ने नगर विधायक मनीष असीजा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की गरिमामयी मौजूदगी में वार्ड नं. 12 आनन्द नगर में मरघटी से डॉ रामदास होते हुए सियाराम के मकान तक, सोबरन से जवाहर एवं अशोक से नेम सिंह तक कच्ची गलियों में आरसीसी नाली व कलर्ड स्ट्रिप के साथ इ.ला. सड़क निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 45 लाख 68 हजार रू. की धनराशि से कराया जायेगा।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का लिया जायजा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र. अमित सिंह ने एडीएम अभिषेक कुमार सिंह के साथ जनपद के बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रविवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र. अमित सिंह ने तिलक इंटर कॉलेज के बूथ का निरीक्षण किया। बूथ पर उपस्थित बीएलओ से फॉर्म नंबर 6,7 व 8 की जानकारी ली। बीएलओ के अभिलेख, रजिस्टर आदि को चेक किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, रैली आदि का आयोजन किया जाए। एडीएम अभिषेक कुमार सिंह में बीएलओ से कहा कि सभी मतदाताओं को मतदाता सूची की जानकारी दीजिए। जिन महिलाओं की शादी या संशोधन हैं, उनके लिए फॉर्म नंबर आठ का प्रयोग कराना है। सदर एसडीएम विकल्प ने बूथ पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। विद्यार्थियों से कहा जितने भी युवा छात्र हैं जो 18 वर्ष के आयु पूर्ण कर चुके हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में व अपने परिवार के सदस्यों का नाम भी मतदाता सूची में पंजीकरण कराए। सदर तहसीलदार पुष्कर मिश्र ने विद्यार्थियों से निर्वाचन संबंधित प्रश्नों भी किए।
किशोरी कृपा चैरिटेबल ट्रस्ट ने माता-बहनों को बांटे वस्त्र व मिठाई
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। किशोरी कृपा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महावीर नगर स्थित ओम साई पब्लिक स्कूल में दीपावली के उपलक्ष में माताओं-बहनों को ट्रस्ट के संस्थापक भागवताचार्य निशांत मिश्रा ने वस्त्र तथा मिष्ठान वितरण किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव, प्रांत गौसेवा प्रमुख रमाकांत उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन एवं रविता गुप्ता, दीपशिखा भदोरिया, पूजा शर्मा ने माल्यार्पण कर किया। ट्रस्ट के संस्थापक भागवताचार्य निशांत मिश्रा ने महिलाओं एवं बहनों को दीपावली के अवसर पर वस्त्र व मिष्ठान वितरण किया।
इस दौरान जितेंद्र शर्मा, अखिलेश शर्मा, गौरव गुप्ता, राजू शर्मा, उमेश शर्मा, मधुरिमा वशिष्ठ दीपशिखा, गुंजन दीक्षित, मनीष, रामबाबू झा, जयंती प्रसाद मित्तल, लक्ष्मी सिकरवार, पूनम शर्मा पार्षद, अनिल यादव, दीपक यादव, संध्या बंसल, अनिल चड्डा, जगमोहन, सुदीप राजौरिया, अनुपम शर्मा चाइल्ड फंड आदि मौजूद रहे। आचार्य जी ने स्कूल की डायरेक्टर गुंजन दीक्षित का आभार व्यक्त किया।
पुरस्कार वितरण के साथ हुआ मार्शल आर्ट ग्रेडिंग कैंप का समापन
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मदर्स प्राइड इंटरनेशनल स्कूल में मार्शल आर्ट ग्रेडिंग कैंप का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में डीपीएस, सेंट जॉस के साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित अखिलेश शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वास्थ मस्तिस्क का निवास होता है। उन्होंने खान पान में अंकुरित अनाज, दालें एवं हरी सब्जियां और फल अधिक मात्रा में खाने एवं सुबह उठकर व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सुख सुविधाओं का अभाव हमारे लक्ष्य को प्रभावित नही कर सकता। अपने संकल्प को सफल बनाने में पूरी शक्ति लगा दो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी। मुख्य ट्रेनर रजनीश ने बच्चों को मार्शल आर्ट संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए एवं प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।
अहोई अष्टमी: राधारानी कुंड में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
जन सामना संवाददाताः मथुरा। मन में श्रद्धा आंखों में अटूट विश्वास की चमक, सनी गोद में किलकारी गूंजने की ज्योति जलाये श्रद्धालु भक्तों का कारवां ढोल मजीरा की थाप की मधुर सुर लहरियों के बीच झूमते थिरकते देशी विदेशी भक्त राधारानी के दरवार पहुंचे तो राधाकुण्ड आभार और गुहार का सागर बन गया। अर्द्धरात्रि 12 बजते ही कुंड में स्नान करना प्रारंभ हो गया सुबह तक करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने राधारानी कुंड में आस्था की डुबकी लगाई और मन्नतें मांगी।
रविवार को दिव्यता भरी आभा बिखेरता राधारानी का दरबार, चांदनी की शीतलता बिखेता चंद्रमा, करुणा भरी निगाह से सुनी गोद का दर्द बयां करते श्रद्धालु, संतान की चाहत में राधाकुंड में आस्था के गोते लगाने की उत्सुकता लाखों श्रद्धालु भक्त बंगाल, छत्तीशगढ़, उडीसा, आसाम, विहार, त्रिपुरा नागालैंड मणिपुर, दिल्ली, हरयाण पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि जगहों से लाखों श्रद्वालु भक्तों की भीड़ राधाकुण्ड की ओर कदम दर कदम आगे बढ़े तो कुण्ड पर लाखों श्रद्वालु भक्तों की भीड़ का जमावड़ा लग गया। अपितु देशी-विदेशी भक्तों का धैर्य राधाकुण्ड में आकर समिट गया। भजन संर्कीतन करते हुए लाखों श्रद्वालु भक्तों ने राधारानी की परिक्रमा लगाई। धीरे धीरे राधा संगम कुण्ड के घाटों पर बैठकर श्रद्वालु भक्त अहोई माता की महिमा का बखान कर रहे थे। राधे कृष्ण के जयघोषों से राधाकुण्ड गुंज उठा। इंतजार था अर्द्धरात्रि 12 बजे स्नान करने का, रात गहराने लगी 12 बजने का सभी को इंतजार था संगम कुण्ड पर खोया पाया केन्द्र से उत्साही भक्त द्रश्य का आखों देखा हाल बयां कर रहे थे। जैसे ही स्नान का समय हुआ तो वेद मंत्र व शंख ध्वनी के बीच कृपा कटाक्ष का पाठ कर स्नान करने की घोषणा हो गई।
यमुनोत्री से शुरू हुई पद यात्रा पहुंची मथुरा, किया भव्य स्वागत
जन सामना ब्यूरोः मथुरा। यमुना मिशन संयोजक पं.अनिल शर्मा के नेतृत्व में यमुना मिशन परिवार ने नर्मदा मिशन का नेतृत्व कर चुके मध्य प्रदेश के संत दादागुरू का यमुना पदयात्रा के दौरान जनपद पधारने पर भव्य स्वागत किया गया। दादा गुरु महाराज के नेतृत्व में चल रही पदयात्रा का चौक बाजार मे भव्य स्वागत किया गया। संत दादागुरू ने अपनी यह यमुना पदयात्रा यमुनोत्री से शुरू की है।
स्वागत करने वालो में पंडित रामगोपाल शर्मा ठाकुर मुकेश सिसौदिया अन्नू सेठ देवेश बंसल हेमंत विजय अग्रवाल मुरारी लाल अग्रवाल हरीश शर्मा गोविंदा ठाकुर गोपाल लाल शर्मा आशीष शर्मा मोनू शर्मा कैलाश योगेश शर्मा दिनेश कुमार सोनू सैनी सचिन गोला महेश पंडित द्वारा पदयात्रियों का स्वागत माला दुप्पटा साफा ओढ़ाकर किया गया।
द सेंट्रम द्वारा आयोजित रन में फिटनेस के लिए दौड़े हजारों लोग
लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ’फ़ेडरल बैंक लखनऊ रन’ के पांचवें संस्करण के तहत 3 एवं 5 किमी रन का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने विजेताओं को ट्रॉफी, मैडल और सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किए।
फ़ेडरल बैंक लखनऊ रन’ का आयोजन चार श्रेणियों में हुआ; 21 किमी, 10 किमी , 05 किमी, और 03 किमी, जिसमे 21 किमी हाफ मैराथन कि शुरुआत 05ः30 बजे सुबह, 10 किमी रन की शुरुआत सुबह 06 बजे, तथा 05 किमी और 03 किमी फन रन की शुरुआत सुबह 07 बजे से हुई। 21 किमी रन का फ्लैग ऑफ मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मुकेश चड्ढा द्वारा, 10 किमी रन का फ्लैग ऑफ आईएएस रितु सुहास, आईपीएस कासिम आबिदी और सीबीएसई सहोदय टीम द्वारा तथा 3 एवं 5 किमी रन का फ्लैग ऑफ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार, क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ डॉ. बालू केंचप्पा, आईएएस अनुराग यादव सहित लखनऊ शहर के कई प्रतिष्ठित एवं गणमान्य नागरिक जैसे आयरन मन किश्ले राय, प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षाविद् आदि मौजूद रहे, जिन्होंने रन को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ प्रतिभागियों के रूप में भी शामिल होकर रन में हिस्सा लें रहे लोगों का हौसला बढ़ाया।
उल्लेखनीय है कि ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन’ द्वारा मान्यता प्राप्त ‘फ़ेडरल बैंक लखनऊ रन’ एक वार्षिक होने वाला आयोजन है जो अब हमारे शहर लखनऊ की पहचान बन चुका है।
सगे भाई व भाभी ने ही एक अन्य के साथ मिलकर की थी मनीषा की हत्या
विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के सिसाना गांव के जंगल में दो दिन पूर्व मिला अधजला अज्ञात शव गौतमबुद्धनगर जनपद के सदरपुर गांव निवासी स्वर्गीय हर्षवर्धन की पुत्री मनीषा चौहान का था। पुलिस ने इस संबंध में एक महिला समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को 25 हजार रुपए की नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने आज यहां जानकारी दी कि 2 नवंबर को थाना कोतवाली बागपत पर वादी चौकीदार रणसिंह पुत्र श्रीचन्द निवासी ग्राम सिसाना ने सूचना दी थी कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा एक अज्ञात महिला के शव को ग्राम सिसाना में श्मशान घाट के पास जला दिया है। जिसका अधजला शव शमशान घाट के पास कूडाघर में पड़ा है। इस सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर कोतवाली बागपत पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। साथ ही घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस टीम, सर्विलांस सैल टीम, फील्ड यूनिट की टीमों सहित कोतवाली बागपत की टीमों का गठन कर घटना के सफल अनावरण के लिए टास्क निर्धारित किया गया था। इसी क्रम में सभी टीमों द्वारा इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल तथा विभिन्न टीमों द्वारा किए गए मैराथन प्रयासों के पश्चात् घटना का सफल अनावरण किया गया। अज्ञात मृतका की शिनाख्त मनीषा चौहान पुत्री स्व0 हर्षवर्धन निवासी गांव सदरपुर सेक्टर 45 थाना सेक्टर 39 गौतमबद्धनगर के रूप में हुई।
डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप को नजरंदाज कर रहे जिम्मेदार !
पवन कुमार गुप्ताः सलोन, रायबरेली। नगर पंचायत सलोन के पूर्व सभासद प्रतिनिधि मो० इरफान राइन ने जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर को लिखित शिकायत करते हुए नगर पंचायत की कार्यशैली पर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि मौजूदा समय में नगर के संपूर्ण वार्डों में डेंगू ने पांव पसार रखा है और हर दूसरे घर में बुखार से पीड़ित लोग पाए जा रहे हैं। गंभीर विषय यह भी है कि विगत दिनों ही नगर की पूर्व सभासद आयशा बेगम की डेंगू से मृत्यु भी हो चुकी है। वहीं एक पूर्व सभासद मोहम्मद हामिद डेंगू से पीड़ित होकर लखनऊ अस्पताल में अपना उपचार कर रहे हैं। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसकी समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: सर्वे में शिवराज के मुकाबले कमलनाथ पीछे !
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एक उच्च जोखिम वाली लड़ाई है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा और कांग्रेस, जिन्होंने कमल नाथ को अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया है, सत्ता के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। पार्टियां आदिवासी, ओबीसी और महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त सुविधाएं और गारंटी दे रही हैं।
मध्य प्रदेश में अपनी नई सरकार चुनने से दो हफ्ते से भी कम समय पहले, एनडीटीवी-सीएसडीएस लोकनीति पोल से पता चला है कि मतदाता कांग्रेस के कमल नाथ के मुकाबले मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पसंद करते हैं, जो उनसे पहले राज्य का नेतृत्व कर रहे थे। हालाँकि, मार्जिन भाजपा को थोड़ा विराम दे सकता है, क्योंकि यह केवल चार प्रतिशत अंक है।
राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 30 में 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले सप्ताह में 3,000 से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया गया और नतीजे भाजपा को उत्साहित करेंगे क्योंकि लोगों का मानना है कि चौहान सरकार के तहत सड़कों, बिजली और अस्पतालों में सुधार हुआ है। उत्तर पार्टी को सोचने का अवसर भी देंगे क्योंकि लोग इस बात पर समान रूप से विभाजित हैं कि क्या इसके तहत महिला सुरक्षा में सुधार हुआ है या बदतर हुई है, और 36 % ने कहा है कि दलितों की स्थिति खराब हो गई है।
जब सर्वेक्षण में शामिल लोगों से पूछा गया कि क्या 2018-2020 की कमलनाथ सरकार ने बेहतर प्रदर्शन किया या 2020-2023 की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बेहतर प्रदर्शन किया, तो कांग्रेस उस मामूली अंतर से भी उत्साहित हो सकती है। जहां 36 प्रतिशत ने कहा कि चौहान सरकार ने बेहतर काम किया, वहीं 34 प्रतिशत ने नाथ सरकार के पक्ष में बात की।
कांग्रेस ने 2018 में सरकार बनाई थी लेकिन 2020 में वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में विद्रोह के बाद कमल नाथ को पद छोड़ना पड़ा, जो भाजपा में शामिल हो गए।