Sunday, November 3, 2024
Breaking News

पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला नगर से जुड़े छोटे मियां का पुरवा का है। नगर के राजकीय पोस्टग्रेजुएट कॉलेज के सामने स्थित इस गांव के निवासी मोनू (25 वर्ष ) शहर में रहकर नौकरी करता था । करीब डेढ़ माह पहले वह शहर से गांव आया हुआ था। गुरुवार की रात में करीब 10 बजे वह शराब के नशे की हालत में घर से बाहर निकला, परिवार के लोग उसका इंतजार कर रहे थे। लेकिन रात भर वह घर वापस नहीं लौटा। शुक्रवार की सुबह गांव के लोग शौच के लिए बाहर निकले तो गांव से थोड़ी दूर पर स्थित एक आम के पेड़ पर उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। युवक ने साड़ी को किनारे से फाड़ कर फांसी लगाई गई थी। पेड़ पर युवक का शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

Read More »

बिजली आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था में किसी प्रकार के व्यवधान को न आने दे विभाग – डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बिजली कर्मियों की हड़ताल के दृष्टिगत गुरूवार की देर रात जनपद विभिन्न स्थानों पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था का मौके पर जाकर निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। उनके साथ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने त्रिपुला पावर हाउस, गौरा बाजार एवं विद्युत अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में बिजली आपूर्ति की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने विद्युत अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि जनपद में बिजली आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में अधिकांश स्थानों पर बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था सामान्य रही है।

Read More »

विधायक ने दिव्यांगजनों को भेंट किए सहायक उपकरण

रायबरेली। विकासखंड सलोन के मिनी स्टेडियम परिसर में जनपद के दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा सलोन के विधायक अशोक कुमार की उपस्थिति में आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक सलोन अशोक कुमार ने आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सिंपल, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भेंट किए और दिव्यांग जनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें 18 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 65 को सिंपल ट्राईसाइकिल, 25 को इलेक्ट्रिक स्मार्ट केन और 7 दिव्यांगों को कान की मशीन का वितरण कर लाभान्वित किया गया।

Read More »

चोरी की मोटरसाइकिल सहित अभियुक्त गिरफ्तार

महराजगंज, रायबरेली। थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुजीत पासी पुत्र राजेश पासी निवासी ग्राम पूरे भुंड अमावां थाना मिलएरिया रायबरेली को चोरी की 01 मोटर साइकिल के साथ थाना क्षेत्र के पूरे धूम मोड के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य, आरक्षी भूपेन्द्र मौर्य, आरक्षी वीरसेन यादव थाना महराजगंज रायबरेली से मौजूद रहे।

Read More »

ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करवाने व अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग

हाथरस। राष्ट्रीय महत्व की पुरातत्व संरक्षित धरोहर ऐतिहासिक मंदिर श्री दाऊजी महाराज किला प्रांगण के संरक्षित क्षेत्र एवं विनियमित क्षेत्र के अंतर्गत कराए गए अवैध कब्जों को हटवाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से स्वदेशी हिन्द पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है और विभिन्न मांगें की गई हैं।
स्वदेशी हिन्द पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में किला राजा दयाराम प्रांगण में ऐतिहासिक मंदिर श्री दाऊजी महाराज का प्राचीन मंदिर है। जिस पर सन् 1912 से निरंतर भाद्र मास में देवछठ मेला आयोजित होता है और उक्त किला राजा दयाराम की संपूर्ण भूमि लगभग 3.5 एकड़ क्षेत्रफल में फैली हुई है। जिसके बीच टीले और चारों ओर खाई बनी हुई है। उक्त भूमि राजस्व अभिलेखों के अनुसार राज्य सरकार के स्वामित्व की भूमि है और उक्त मंदिर व किला को पुरातत्व विभाग ने भी अपने संरक्षण में ले रखा है और सरकारी सार्वजनिक भूमि के किसी भाग पर अनाधिकृत कब्जा करना अपराध है तथा नगरीय प्राधिकरण तथा नगर पालिका में स्वामित्व सिद्ध न होने पर भी नक्शा पास कराए बिना कोई भी व्यक्ति निजी भूमि पर भी निर्माण नहीं करा सकता। किंतु इस क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण बिना नक्शा पास कराए स्थाई हो हो गए हैं।

Read More »

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने सुनाई समस्याएं

महराजगंज, रायबरेली। ग्राम पंचायत मुरैनी के पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार, दीपू ग्राम प्रधान, रणविजय सिंह एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि, अतुल कुमार ब्लॉक मिशन प्रबंधक, भूरी सिंह कृषि विभाग, शुभेंद्र मिश्रा सिंचाई विभाग, नवल किशोर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, अशोक शुक्ला कोटेदार, सौरभ सिंह, राहुल मिश्रा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। चौपाल में ग्राम पंचायत मुरैनी में हुए विकास कार्यों के विषय में बताया गया और सरकार की योजनाओं को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया और समस्या का निस्तारण किया गया। जिसमें गांव के कुछ लोगों ने मच्छर की दवा डालने के लिए कहा तो कुछ ने खेल के मैदान को खाली कराने के लिए कहा, कुछ लोगों ने नाली खड़ंजा के मरम्मत के विषय में चर्चा की एवं विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन के विषय में लोगों को जागरूक किया गया।

Read More »

सफाई,जल व विद्युत सप्लाई का डीएम ने लिया जायजा

⇒गन्दगी पर जताई नाराजगीः विद्युत आपूर्ति के निर्देश
हाथरस। शहर में साफ-सफाई, जलापूर्ति तथा विद्युत आपूर्ति की यथा स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने आज मधूगढ़ी, गांधीपार्क, तालाब चौराहा आदि स्थलों का निरीक्षण कर नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न होने एवं नालियों में जलभराव की स्थिति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सफाई कर्मचारियों को लगाते हुए अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था नियमित रूप से कराने, जगह-जगह एकत्र कूड़े के ढेरों को हटवाने एवं नालियों में जल भराव की स्थिति को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए, जिससे कि कूड़ा चौराहों एवं गलियों में नहीं फैलेगा। उन्होंने सड़क के किनारे पर लगी हुई अनाधिकृत होर्डिंग को हटवाने के निर्देश दिए।

Read More »

ग्रामीणों की शिकायत पर हुई हैंडपंप रिबोरिंग की जांच

सासनी, हाथरस। ग्रामीण अंचलों में विकास कार्राे को लेकर सरकार पैसे को पानी की तरह बहा रही हैं मगर फिर भी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। गांव अजरोई में खराब पडे हैंडपंपों की रिबोरिंग को लेकर हो रही धांधली को लेकर ग्रामीणों ने डीम श्रीमती अर्चना वर्मा से की। जिसे डीएम ने गंभीरता से लिया और टीम का गठन कर जांच के लिए गांव भेजा।
ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि जुलाई 2021 से मई 2022 तक मात्र ग्यारह माह में ग्राम प्रधान अजरोई द्वारा नियम विरूद्ध और मनमाने ढंग से हैंडपंप रिबोर व मरम्मद कार्राे के नाम पर व्य धनराशि का दुरपयोग किया गया है। क्यों कि इससे पूर्व पंचवर्षीय योजना में भी हैंडपंप रिबोर एवं मरम्मत का कार्र प्रत्येक वर्ष कराया गया था तोइतने कम समय मे अधिकतम बजट हैंडपंप रिबोर एवं मरम्मत कार्र पर खर्च किया जाना बडे ही घोटाले की तरफ इशारा करता है। क्योंकि आस-पास की अन्य ग्राम सभा जैसे बिजहारी एवं भोजगढी जो कि ग्राम सभा अजरोई के काफी बडी हैं उसमें भी इतना बजट हैंडपंप रिबोर एवं मरम्मत कार्र पर खर्च नहीं किया गया है।

Read More »

न्याय चक्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय कार्यक्रम पांच अप्रैल को

सासनी, हाथरस। न्याय चक्र फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है जो हमेशा मजलूमों की सहायता में तत्पर रहती है। कहीं भी किसी भी हाल में यदि कोई पीडित है तो उसे न्याय दिलाने के लिए तैयार रहती है।
यह जानकारी देते हुए न्याय चक्र फाउंडेशन राष्ट्रीय संगठन प्रमुख विष्णु मिश्रा ने बताया कि फाउण्डेशन का एक राष्ट्रीय स्तर का कार्रक्रम 5 अप्रैल दिन बुधवार को सासनी विजयगढ़ मार्ग स्थित राठी गेस्ट हाउस में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्याय चक्र फाउंडेशन का यह कार्यक्रम लोगों के लिए अन्याय के विरुद्ध और न्याय के हित में जागरूक करना है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति को आगे और अधिक सशक्त करना तथा शिक्षा का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करना है।

Read More »

भार्गव महिला सभा ने मनाया होली कार्यक्रम

मथुरा । भार्गव महिला सभा, मथुरा ने होली मिलन समारोह श्री गोपाल गार्डन ( आकाश वाणी के सामने ) वृन्दावन रोड पर दीपा भार्गव की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मालती भार्गव, सुशील भार्गव, नूतन भार्गव, गीता भार्गव, श्री मती विजय भार्गव द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
उसके पश्चात कुव यशिका द्वारा गणेश वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। अनेक बहिनों ने होली नृत्य एवं सामूहिक होली के गायन से कार्यक्रम में समां बांध दिया। महिला सभा की संरक्षिका आशू भार्गव, अध्यक्षा पूनम भार्गव एवं सचिव नीतू भार्गव जी सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया।

Read More »