Thursday, September 19, 2024
Breaking News

गौमूत्र के सेवन से दूर भागता है कैंसर व मानसिक तनाव-यायावर

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गोपाष्टमी महोत्सब के उपलक्ष्य में गौशाला परिसर में आयोजित संगोष्ठी में गौसेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओ ने कहा गौ सेवा देव सेवा हैं गौमूत्र के सेवन से मानसिक तथा कैसर जैसी आदि गम्भीर बीमारियाॅ दूर होती है। यमुना सोफीपुर पर गायो के लिए ’’गौसेवा धाम’’ का निर्माण कराया जायेगा
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डा. रामसनेही लाल शर्मा ’यायावर’ ने कहा कि भौतिक युग में हम गाय के महत्व को भूल रहे है। जबकि गाय भारतीय संस्कृति और किसान की रीढ मानी जाती थी। प्रत्येक किसान के दरवाजे पर गाय और बैल बंधे रहते थे जो किसान को आर्थिक रूप से मजबूत करते थे। उन्होने कहा कि मेरा अनुभव है कि गाय और बैल के महत्व को जब से किसान भूल गया तो उसे आत्म हत्या के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अन्यथा गौवंश के सहारे वह स्वावलम्बी रह कर खेती करता था। डा. यायावर ने कई उदाहरण के साथ बताया कि गाय की सेवा से अनेक बीमारियाॅ समाप्त होती है। वही गोमूत्र से कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी समाप्त करने के भी प्रमाण हैं। गाय का पंचगवय से विदेशी डाक्टर ’काऊ थरैपी’ की चिकित्सा कर रहे है। गौमूत्र और गोबर से बंजर खेती भी उपजाऊ हो जाती है। गाय जहाॅ अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही धर्म के दोनो पक्षे के रूप पूरा को करती हैं नई पीढी को गौसेवा के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है।

Read More »

मिट्टी के तेल का हुआ आवंटन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया माह अक्टूबर 2017 हेतु मिटटी तेल का आवंटन 888 कि.ली. प्राप्त हुआ है। शासन से प्राप्त होने वाले मिटटी तेल के सापेक्ष माह अक्टूबर, 2017 हेतु कम्पनीवार मिटटी तेल आवंटन क्रम आईओसीलि 564 कि.ली. एवं एचपीसीएल-324 किली का थोक मिटटी तेल प्राप्त हुआ है। उन्हाने बताया कि आईओसीलि मै. बैजनाथ मोहनलाल, फिरोजाबाद को 84 किली, मै प्रभात आयल कं. फिरोजाबाद को 72 किली., मै. सतीश चन्द्र एण्ड कं. फिरोजाबाद को 96 किली., मै. हरीश एण्ड कं. टूण्डला को 72 किली, मै. सम्पतिलाल राजबहादुर, शिकोहाबाद को 72 किली, मै. पंचशील आॅयल कं. शिकोहाबाद को 96 किली., मै. ओम आयल कं. जसराना को 72 किली. एवं एचपीसीएल मै. श्री पतिलाल मुकुट बिहारी लाल फिरोजाबाद को 168 किली, मै. गुप्ता ब्रदर्श फिरोजाबाद को 156 किली।

Read More »

ग्राम पंचायतों कोे शत प्रतिशत धनराशि सीधे हस्तान्तरितः जिपंराअ

फिरोजाबाद। जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र ने बताया कि 14 वें वित्त आयोग द्वारा विकास कार्यां के सम्पादन हेतु ग्राम पंचायतों कोे शत प्रतिशत धनराशि सीधे हस्तान्तरित की जा रही है। आयोग की संस्तुतियों द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण करते हुए पंचायतो कों विकास कार्य करने के निर्देश दिए गये है।
ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण की प्रक्रिया को ग्राम पंचायत स्तर तक ले जाने के निदेशक, पंचायतीराज, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में जनपद स्तर पर डिस्ट्रीक्ट रिसोर्स गु्रप (डीआरजी) में प्रत्येक विकास खण्ड हेतु पांच सदस्यों का चयन होना है, जो कि जनपद स्तर पर कार्यरत गैर सरकारी संगठनो, नेहरू युवा केन्द, एनएसएस फ्रिलान्स कन्सलटेन्ट, टेªनर, विभाग के रिटायर्ड अधिकारी आदि से किया जायेगा। जिसके लिए कम से कम इण्टरमीडिएट तथा न्यूनतम एक वर्ष कार्य अनुभव वांछित है। उन्होने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 30 अक्टूवर तक कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी , फिरोजाबाद सेे निर्धारित आवेदन प्रारूप प्राप्त कर सीधे कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं।

Read More »

जनपद हाथरस में धारा- 144 लागू

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अपर जिला मजिस्ट्रेट रेखा एस0 चैहान वि0/रा0 ने बताया है कि नगर पालिका/नगर पंचायत के सामान्य निर्वाचन वर्ष- 2017 सुचारू संचालन के संम्बन्ध में दृष्टिगत कथप्य व्यक्तियों/राजनैतिक दलों द्वारा जनपद में धरना, प्रर्दशन एवं जुलूस निकालकर उन्माद उत्पन्न कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग की जा सकती है। उपरोक्त के दृश्टिगत जनपद हाथरस क्षेत्रान्तर्गत सम्भावित साम्प्रदायिक/राजनैतिक उपद्रव/उन्माद आदि प्रतिकूल विधि व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने तथा विभिन्न असामाजिक तत्वों व कटटरपंथियों द्वारा कुत्सित उददेश्य की प्राप्ति हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले दुश्कृत्यों पर प्रशासनिक नियंत्रण की आवश्यकता विदित होती है, ताकि जनपद हाथरस में जन सामान्य के मध्य कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। मैं संतुश्ट हॅू कि उपरोक्त के सम्बन्ध मं उक्त सम्भावित अवसरों पर प्राप्त सूचनाओं के अनुसार आम मानवजीवन, स्वास्थ्य या क्षेम को क्षति पहुॅचने, लोक शान्ति विक्षुब्ध होने तथा राजकीय कार्य में अनुचित बाधा उत्पन्न होने की सम्भावना स्पष्ट है तथा त्वरित निवारण हेतु प्रभावी कार्यवाही अमल में लाया जाना जनहित मं नितान्त आवश्यक है।

Read More »

पहचान पत्र से भी मिलेगा अब राशन

औरैया, जन सामना ब्यूरो। उपभोक्ताओं को अब पहचान पत्र से भी राशन मिलेगा। डी एम जे पी सागर ने यह बताया कि जिन उपभोक्ताओं का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं हुआ है वह अपना पहचान पर दिखा कर राशन ले सकते हैं। कालाबाजारी रोकने के लिए शासन ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की योजना बनाई है, किंतु नगरी क्षेत्र में अधिकांश उपभोक्ताओं के आधार कार्ड तकनीकी कवियों के कारण राशन कार्ड से लिंक नहीं हो पाया है जिस कारण उनको राशन मिलने में दिक्कत हो रही है ऐसी शिकायतें अधिकारियों के पास पहुंच रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए डीएम जे पी सरकार ने डी एस को को आदेश दिया है कि जिन उपभोक्ताओं को राशन मिलने में दिक्कत आ रही है उनके लिए प्रत्येक माह की 27 तारीख से 31 तारीख के मत कैंप लगाया जाए। उपभोक्ता पहचान पर ड्राइविंग लाइसेंस की छाया प्रति कोटेदार के पास जमा कराकर राशन ले सकते हैं।

Read More »

जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरी हिरासत में

घाटमपुर, जन सामना संवाददाता। मुखबिर की सूचना पर रेवना चौकी इंचार्ज एस पी सिंह ने शुक्रवार दोपहर रेवना तालाब किनारे स्थित शिव मंदिर के पीछे छापा मारकर जुआ खेल रहे रेवना निवासी नरेंद्र उर्फ लल्ला समीम अजय शिव प्रसाद व शंकर संखवार को पकड़ लिया आधा दर्जन जुआरी मौके से भाग निकले जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है पुलिस ने फड़ से 13,110 रुपए ताश की गड्डी व दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

Read More »

रोजगार मेले का आयोजन 30 को

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद के बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर मिला है। जिला सेवायोजन विभाग द्वारा 30 अक्टूबर को बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए बेरोजगार अभ्यर्थीयों को कराना होगा अपना आॅन लाइन पंजीयन।
उपर्युक्त जानकारी देते हुए जिला-रोजगार सहायता अधिकारी आर0पी0राम ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर को 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद के बेरोजगार युवाओ को बडे पैमाने पर रोजगार प्राप्त कराये जायेंगे। उन्होने बताया कि इस रोजगार मेले में देश की जानी मानी कम्पन्निया विनुथना फर्टिलाइजर्स बनारस, भारतीय जीवन बीमा निगम , सिक्योरिटी स्किल काउन्सिल इण्डिया लिमिटेड , एम0बी0टी0 कृषि मार्ट प्राईवेट लिमिटेड , शिव शक्ति बायो टेक्नोलोजी लिमिटेड व जनेवा क्राॅप साइंस प्राईवेट लिमिटेड , आदि के द्वारा विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ।

Read More »

83 करोड से अधिक की लागत से विकास कार्य की योजनाओं का हुआ शिलान्यास

भाजपा की भीतरी कलह पर कहा चार बर्तन खटकते है फिर भी होती है जीत- डा नीलकंठ तिवारी
फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। प्रदेश सरकार के राज्य मन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) कानून और न्याय, सूचना खेल और युवा कल्याण डा0 नीलकंठ तिवारी ने नगर के पालीवाल हाॅल में 83 करोड की लागात के विकास कार्य का लोर्कापण एव शिलान्यास किया। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्य पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। जिसके तहत जनपद में करोड की लागात का विकास कार्य कराया जा रहा है। हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। शहर की जटिल समस्या पानी के लिए करोडा रूपया भेजा गया। जिसमें जेडाझाल परियोजना चालू की जा रही है। जनता को पानी मिलेगा, शहर में टयूवैल के माध्यम से भी जनता को पानी मुहिया कराया जा रहा है।
वही लोर्कापण एव शिलान्यास कार्यक्रम कें दौरान डा नीलकंठ तिवारी ने भारत माता के जयधोष के साथ अपनी बात का शुरू करते हुए कहा कि शपथ लेने के बाद देखा के खजारा खाली है। जनता के साथ किये वादों को भी पूरा करना है। उस समय काफी समस्या को देखते हुए जनप्रतिनिधियों के सरकारी आवास, आफिसों आदि अन्य खर्चा में फेर बदल करने के बाद 36 हजार करोड किसान त्रण को माफ कराया। एक से पाच करोड की आवासों में लगने वाले एसीआंे को मान्यनीय मख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यालयों , आवासों के एसी सुख को किसी को नही लेने देने, नही खुद एसी का आनन्द लेने की बात कहते हुए कुछ ही येसी रहने दिये बाकी सभी को हटवा दिया गया। धन को बचाने के बाद किसानों के त्रणमाफ होने पर 86 लाख घरों में खुशी की होली, व दिवाली मनी, दो करोड की परियाजनाओं को 55 करोड की योजना बतायी गयी। पिछली सरकार ने अपने चहेतों के विकास के लिए आप के शहर में अस्पताल बनवाया गया।

Read More »

चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने हटवायें राजनीतिक पार्टियों के बैनर

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। चुनाव आचार सहिता लगने के बाद प्रशासन सख्ती में आ गया। नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारी सुभाष तिराहे पर राजनीतिक पार्टियों के लगे बैनरों और पोस्टरों को हटाने को पहुंचे।
सुहाग नगरी में चुनाव आचार सहिता लगते ही नगर मजिस्टेªट शीतला प्रसाद यादव और सीओं सिटी के निर्देशन में नगर निगम के द्वारा राजनीतिक पार्टियों के होटिंग्स हटाने का कार्य सांय पांच बजे शुरू हुआ। शहर के सुभाष तिराहे से नगर निगम की टीम के द्वारा होडिंग्स और बैनर हटायें गये। जैसे ही राजनीतिक पार्टियो को टीवी पर चुनाव की तारीख घोषित हुई वैसे ही राजनीतिक पार्टीयों के कार्यकर्ता हरकत में आ गये।

Read More »

मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 सचिवालय में ई-आॅफिस प्रणाली का शुभारम्भ किया

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज के दिन को प्रदेश की जनता के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सचिवालय में ई-आॅफिस प्रणाली की शुरुआत होने से शासकीय कार्यों एवं निर्णय प्रक्रिया में पारदर्शिता आने के साथ ही कार्मिकों की जवाबदेही बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की इस व्यवस्था से जहां डाटा सुरक्षा एवं इसके एकत्रीकरण में सुविधा होगी, वहीं सरकारी कार्य संस्कृति में सुधार होने से इसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। मुख्यमंत्री आज यहां विधान भवन के तिलक हाॅल में उत्तर प्रदेश सचिवालय में ई-आॅफिस प्रणाली के शुभारम्भ अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सचिवालय में 94 विभागों में से प्रथम चरण में 20 विभागों के साथ-साथ मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव

Read More »