Saturday, November 2, 2024
Breaking News

शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का करें कार्य

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर क्षेत्र के देव समाज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव/ परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय उत्तीर्ण बच्चों को प्रशिस्त पत्र, पानी की बोतल आदि देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय परिसर में  वृक्षारोपण किया गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने अनेकों मनोरंजक आकर्षक ज्ञान वर्धक सास्कृतिक कार्यक्रमों की भी आकर्षक प्रस्तुति भी की। शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का कार्य करने पर बल दिया गया। बच्चों को बताया गया कि वन सम्पदा, पेड़ पौधे हमारे जीवन दाता हैं। पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प भी लेना चाहिए।

Read More »

ट्रू मीडिया मार्च – 2018 अंक का हुआ विमोचन

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के तत्वावधान में कल शाम रेलवे क्लब, नई दिल्ली में श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व पर,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित इडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स एवं ग्लोबल बुक ऑफ रिकार्ड्स से सम्मानित, राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका ट्रू मीडिया के मार्च – 2018 का सुन्दर अंक जो प्रो. विश्वम्भर शुक्ल (गीतिका विधा के सशक्त हस्ताक्षर ) के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन रामकिशोर उपाध्याय ( अध्यक्ष-युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच), ओम प्रकाश शुक्ल (महासचिव-युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच), संजय कुमार गिरि (मीडिया प्रभारी-युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच), जगदीश मीणा (संगठन मंत्री – युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच) एवं ओमप्रकाश प्रजापति (संपादक-ट्रू मीडिया ) के कर कमलो द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी साहित्यकारों ने प्रो. विश्वम्भर शुक्ल के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक पर चर्चा भी की।

Read More »

40 जोड़ों के शासन ने कराये हाँथ पीले

नव दम्पत्तियों ने एक दूसरे का साथ निभाने की ली शपथ
चकिया, चन्दौलीः दीप नारायण यादव। शहाबगंज विकासखंड स्थित पशु चिकित्सालय शनिवार को 40 नवदम्पत्तियों के विवाह का साक्षी बना । शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 3 मुस्लिम जोड़ों के साथ साथ कुल 40 जोड़ों का विवाह पूरे रश्म-ओ-रिवाज के साथ कराया गया। विवाह के उपरांत नव दम्पत्तियों को उपहार स्वरूप 20 हजार रुपये उनके खाते में एवं 10 हजार रुपये में पायल व मोबाइल फोन प्रत्येक जोड़े को दिया गया और ब्लॉक की तरफ से भी प्रत्येक जोड़े को समुचित उपहार प्रदान किया गया ।शासन द्वारा दिये गए धनराशि से ही प्रत्येक दम्पत्ति को श्रृंगार दान संदूक बर्तन व श्रृंगार के समान दिए गए । इस सामूहिक विवाह समारोह में व्यवस्था संभालने में जनप्रतिनिधियों ने भी योगदान दिया । इस दौरान समारोह में जिले से शासन की तरफ से किसी प्रतिनिधि के शामिल न होने की लोगों के बीच काफी चर्चा रही।

Read More »

सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचाने में सहयोग करें प्रधानः सांसद

ग्राम प्रधान सरकार की योजनाओं को भली भांति जाने तथा उसका लाभ ग्रामीणों को दिलाने में आये आगे: डीएम
सरकार संविधान शिल्पी बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय आदि महापुरूषों के बताये हुए रास्तों पर चलकर सबका साथ सबका विकास का कार्य कर रही है: देवेन्द सिंह भोले
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। सासंद देवेन्द्र सिह भोले ने हिन्दी भवन के सभाकक्ष में प्रधानों के सम्मेलन में प्रधानों का आहवान करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान अपने कर्तव्य व अधिकार को भली भांति जाने। उन्होंने कहा कि प्रधान अपने मन मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखते हुए यदि चाहे तो निष्पक्ष, निर्भीक होकर कार्य करे तो वह अपने गांव को स्वच्छ साफ तो बनाने के साथ ही गांव को समृद्धि व विकासशील बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा कर प्रदेश, देश व समाज में अपनी बेहतर भूमिका अदा कर सकता है। प्रदेश व केन्द्र सरकार ने ग्राम प्रधानों को असीमित अधिकार दिये है जिनका वह प्रयोग कर कृषि संबंधी, ग्राम विकास, युवा कल्याण संबंधी, नलकूपों की मरम्मत, रखरखाव, महिला व बाल विकास, ग्राम पंचायत की समितियां, पशुधन संबंधी समितियां, ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण समिति आदि के माध्यम से ग्राम पंचायत के कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा कराकर गांव को स्वर्ग बनाकर भारत देश को एक नया आधुनिक देश बनाने में योगदान दे सकता है।
देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि प्रदेश व देश की सरकार सबका साथ सबका विकास की बुनियाद पर विकास को अभियान के रूप में सफल बना रही है। प्रदेश सरकार का 19 मार्च को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है। प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास लेकर एक साल नई मिसाल कायम किये है जिससे विकास के साथ ही आमजन में विश्वास भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधान सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचायें तथा वे सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर उसका लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे गरीब को दिलाने में आगे आये। एक साल नई मिसाल के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ द्वारा प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपब्धियों पर सरकार द्वारा अपराध और अपराधियों के प्रति जोरो टालरेंस एवं हस्तक्षेप रहित पुलिसिंग से पुलिस में कानून का राज स्थापित किया है। किसानों का एक लाख करोड से ऊपर कर्ज माफ किया गया।

Read More »

नई बाइकों में फर्जी नम्बर लगा कर हो रही झपटमारी

कानपुरः अर्पण कश्यप। शहर के दक्षिणी इलाके में इन दिनों लूट व चोरी की वारदातों की बहार सी आयी हुई है। आये दिन चैन स्नैचिंग, मोबाइल लूट आम बात हो गई है और दक्षिणवासी भयभीत हैं। ताजा मामला बर्रा के जे ब्लाक का है। स्थानीय निवासी गौरी श्रीवास्तव पत्नीश्री विजय श्रीवास्तव कर्रही स्थित अपनी गारमेन्टस की दुकान जा रही थी। रास्ते में उनके पिता रामप्रकाश श्रीवास्तव को यूनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने थे। पैसे निकाल कर जैसे ही दुकान की तरफ बढ़े ही थे कि पीछे से ग्रे कलर की अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मार कर गौरी की चैन तोड ली और तेज रफ्तार बाईक से भाग निकले। वही लोगों ने मौके से सौ नम्बर पर सूचना दी कुछ ही देर में बर्रा पुलिस घटना स्थल पर पहुची व आस पास के सीसी टीवी में लुटेरों की पहचान कराने का प्रयास करने में जुटी। वहीं सबसे खास बात ये है कि आज घटना के समय घटना स्थल से कुछ दूरी पर कानपुर नगर के ए डी जी अविनाश चन्द्र जरौली के एक स्कूल में रक्त दान शिविर में रक्त दान करने आये थे।

Read More »

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ महावीर के 2671 वाू जन्मकल्याणक महोत्सव

फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी श्री 1008 भगवान महावीर के 2617वां जन्मकल्याणक महोत्सव में अन्तिम दिन श्री दि0जैन पाठशाला ,सुहाग नगर, ने अपने सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं ,संचालकों, शिक्षिकाओं ,धर्मज्ञान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों के साथ निम्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया-
नगर में संचालित सभी पाठषालाओं के षिक्षिकाओं, संचालकों, बच्चों के साथ श्री छदामीलाल जैन मंदिर पर एकत्रित होकर भव्य अंहिसा रैली(प्रभातफेरी)का आयोजन किया, जो कि गाॅधी पार्क चैराहा, सेण्टल टाॅकीज , मौ 0गंज ,डाकघर चैराहा ,कोटला रोड होते हुये मेला प्रांगढ पहुॅची। जिसमें बच्चंे हाथों में जैनधर्म की प्रभावना हेतु संदेष प्रदान करने वाली तख्तियाॅ के साथ चल रहे थे। भगवान महावीर के संदेषों के नारे लगाये जा रहे थे। प्रभातफेरी में विभिन्न स्थानों पर जैन समाज के लोगों ने मिष्ठान, स्वल्पाहार का वितरण किया । मेला स्थल पर सभी बच्चों ने 1008 गुब्बारों को हवा में छोडकर अंहिसा संदेश का प्रसार किया। श्री जी भव्य नयनाभिराम रथयात्रा में श्री 1008 तीर्थंकर भगवान महावीर के मुख्य स्वर्णरथ के ठीक आगे ‘‘एक कदम स्वच्छता की ओर- एक प्रयास‘‘ का क्रियान्वयन किया। जिसमें पाठषाला परिवार की सभी सदस्यों ने अपने हाथों से श्री जी के रथमार्ग में आने वाले कूडा करकट को साफ कर स्वच्छता के एक प्रयास को प्रसारित किया। पाठशाला सहयोगी संस्था ‘‘धर्म प्रभावना महिला मण्डल, सुहाग नगर‘‘ के सहयोग से श्री जी भव्य नयनाभिराम रथयात्रा में ‘‘पाठशाला खोलो अभियान ‘‘ के अन्तर्गत पाठशालाओं के बच्चों के द्वारा एक संदेश दिया गया जिसमें जैन धर्म के बच्चों को पाठशालाओं में निःशुल्क पंजीकरण कराने एवं साप्ताहिक रुप से प्रदान की जाने वाली धर्मशिक्षा से लाभान्वित होने के लिए प्रेरणा दी।

Read More »

टीले वाले हनुमान जी मंदिर पर दर्शन को परिवार संग पहुंची डीएम नेहा शर्मा

पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच के तत्वावधान में चल रहा आयोजन
आयोजकों ने भेंट की हनुमान जी की प्रतिमाएं-किया प्रसाद ग्रहण
श्रद्धालुओं का लगा प्रभु के दर्शन को लगा रहा तांता
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच द्वारा धूमधाम से श्री हनुमान जयन्ती के पावन पर्व पर श्री टीले वाले हनुमान जी महाराज, भोलेनाथ मंदिर परिसर यमुना जी के किनारे जयंती पर्व मनाया जा रहा है। शनिवार को अंतिम दिन काफी संख्या में श्रद्धालु तो यहां पहुंचे ही दर्शन को उनके अलावा मुख्य रूप से डीएम नेहा शर्मा अपने पति दर्पण जी एवं भतीजे-भतीजी संग वहां पर पहुंचे। मंदिर में दर्शन करने के साथ ही प्रसाद ग्रहण किया तो आयोजकों ने उन्हें हनुमान जी मंदिर की प्रतिमा देकर सम्मान किया।
बताते चलें कि शनिवार को समापन कार्यक्रम में सुबह हवन आदि हुआ। इसके बाद विशाल भण्डारा दोपहर 12 बजे से शुरू हो गया। मंदिर पर भव्य फूल बंगला तो पहले से ही सजाया गया है। इसी दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएम नेहा शर्मा, उनके पति दर्पण जी व भतीजे-भतीजी भी वहां पर दर्शन को पहुंचे तो सभी आयोजक खुशी से फूले नहीं समायें। डीएम नेहा शर्मा का सभी ने आभार व्यक्त किया तो डीएम ने पति दर्पण के साथ मंदिर के दर्शन कर प्रसाद खाया आयोजकों ने हनुमान मंदिर की तस्वीर भेंट की। बता दें कि डीएम ने यहां एक समरसेबिल आते जाते भक्तों की प्यास बुझाने के लिये लगवा दिया है। उनके साथ एडीएम उदय सिंह भी आये।

Read More »

जाम ने एक बार फिर छोटे व्यापारियों को किया बर्बाद

घाटमपुर। लगभग 1 वर्ष से कस्बे के चारों मार्गो में लगने वाले भीषण जाम से स्थानीय जनता वैसे ही परेशान थी। आज फिर एक बार नगर के लोगों के लिए यह जाम अभिशाप साबित हुआ। आज तड़के सुबह करीब 3 बजे जब विद्युत तारों की स्पार्किंग से दुकाने जल रही थी और दुकानदार बेबसी में अपनी छाती पीट रहे थे। सही समय पर पहुंची 100 डायल पुलिस ने फायर ब्रिगेड को घटना से अवगत करा कर तत्काल पहुंचने का अनुरोध किया । घटनास्थल से फायर ब्रिगेड स्टेशन की दूरी मात्र 3 या 3.30 किलोमीटर ही है। लेकिन कस्बे में किसी दुष्ट आत्मा के साए की तरह छाए जाम ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को फंसा लिया और जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची तब तक 7 दुकाने पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थी और उनके मालिक चारों तरफ पागलों की तरह भाग रहे थे और अपनी बर्बादी अपनी आंखों से देख रहे थे । उनके जिंदा मुर्गे मछलियां टायर रेडीमेड के कपड़े परचून का सामान फल फ्रूट आदि चीजें धू-धू कर जल रही थी और उसको बचाने में वह सब आग में रोते हुए झुलस रहे थे। और अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहे थे । मानवता सामाजिकता की बातें करने वाले नेता सामाजिक कार्यकर्ता कहीं दिखाई नहीं पड़ रहे थे। ऐसा कोई भी नहीं दिखा जो बर्बाद हुए लोगों को तसल्ली दे ढाढस बधाएं या उन्हें कहीं से मदद दिलाने का भरोसा ही दे। कस्बे में तैनात अधिकारी कर्मचारी शाम होने से पहले ही शहर प्रेम के चलते शहरों की ओर कूच कर जाते हैं और स्थानीय क्षेत्र की जनता भगवान भरोसे रहती है।

Read More »

विद्युत शॉर्ट सर्किट से 7 दुकानों का लाखों रुपए का माल खाक

घाटमपुर, कानपुरः शीराजी। आज तड़के सुबह करीब 3 बजे विद्युत तारों से निकली चिंगारी की चपेट में आने से 7 दुकानें जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद भी समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ना पहुंचने से उन्हें बचाया ना जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मुगल रोड स्थित जूनियर हाई स्कूल के सामने फुटपाथ पर स्थानीय लोगों द्वारा अस्थाई दुकाने चला कर जीवन यापन किया जा रही हैं। शनिवार तड़के सुबह करीब 3 बजे तेज हवा के झोंके से नीम की एक डाल पास से गुजर रहे 11000 बोल्ट के विद्युत तार पर गिर गई। जिससे विद्युत स्पार्किंग होने के कारण चिंगारी नीचे गुलफाम पुत्र इदरीश की फल फ्रूट के टट्टर पर गिरी और दुकान में आग लग गई। आग धीरे-धीरे अन्य दुकानों में भी फैल गई। मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जब घटनास्थल पर पहुंची तब तक गुलफाम पुत्र इदरीश की फल फ्रूट की दुकान, पप्पू उर्फ सर्वेश की रेडीमेड की दुकान ,कयूम पुत्र अयूब की मछली मुर्गा की दुकान ,अजीज की सब्जी की दुकान, पप्पू पुत्र मन्ना की कोल्ड ड्रिंक टायर आदि की दुकान, सानू पुत्र शकूर की मुर्गा की दुकान, जुल्फकार पुत्र पप्पू की परचून व कोल्ड्रिंक्स शाप जलकर खाक हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आनन-फानन आग पर काबू पाया और उसे आगे बढ़ने से रोक दिया। वरना दर्जनों दुकाने बर्बाद होने में समय नहीं लगता दुकानों के नजदीक रखा विद्युत ट्रांसफार्मर भी जलकर खाक हो गया। हादसे से चारों तरफ हाहाकार मच गया। रोज खाने कमाने वाले परिवार छाती पीट-पीटकर रोने लगे दुर्घटना से उनके सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है ।

Read More »

धूमधाम से निकाले गए जवारे

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पतारा कस्वे मे धूमधाम से जवारे निकाले गये। पतारा में बस्ती से जवारे उठकर तिलसडा रोड होते हुए रायपुर रोड के रास्ते में स्थित माँ काली शक्ति पीठ में आशीर्वाद लेकर कानपुर हमीरपुर रोड के रास्ते होकर पतारा सदर बाजार में पहुँचकर भक्तो के द्वारा तरह तरह के खेल दिखाये गये। जैसे मुह में कपूर जलाना, जीभ में सांग लगाना आदि करतब दिखाए गए। भक्तो के द्वारा सांग लिये गये सांग लगवाने में महिलाये व लड़कियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वही सदर बाजार जय माँ काली के जयकारों से गूँज उठा, जिसके बाद जवारों को गांव स्थित तलाब में प्रवाहित किया गया।

Read More »