Saturday, November 2, 2024
Breaking News

भयंकर आग से लाखों का नुकसान

हाथरस, जन सामना संवाददाता । थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव किन्दौली में बीती रात्रि को एक मकान में भयंकर आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया तथा 2 बकरी भी झुलस गईं जिससे एक बकरी की मौत हो गई।
गांव किन्दौली निवासी इकरार पुत्र अनवर के घर में बीती रात्रि को अचानक आग लग गई तथा आग इतने भयंकर तरीके से लगी कि उसने थोडी ही देर में पूर घर को अपनी चपेट में ले लिया तथा आग की खबर से पूरे गांव में भारी अफरा तफरी व हडकम्प मच गया और लोग आग बुझाने के लिये दौड पडे तथा फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई तो दमकल भी मौके पर पहुंच गई और जैसे तैसे आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया।

Read More »

धरना में जाती आंगनबाड़ी कार्यकत्री टैम्पों से गिरीः दर्दनाक मौत

हाथरस, जन सामना संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहीं आंगनबाडी कार्यकत्रियों के धरना में भाग लेने जा रही एक आंगनबाडी सहायिका की कलेक्ट्रेट के पास ही टैम्पो से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों की भारी भीड लग गई।
बताया जाता है कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसमें भाग लेने के लिये आज थाना मुरसान क्षेत्र के ही गांव दयालपुर निवासी करीब 38 वर्षीय आंगनबाडी सहायिका श्रीमती शीला देवी पत्नी रमेशचन्द्र भी भाग लेने टैम्पो से गई थी लेकिन वह कलेक्ट्रेट के पास ही चलते टैम्पो से गिर गई और गम्भीर रूप से घायल हो गई।
बताया जाता है महिला को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Read More »

क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

हाथरस, जन सामना संवाददाता । डीपीएस हाथरस में जल्द ही शुरु होगा सीबीएसई स्कूलों की क्रिकेट प्रतियोगिता। हाथरस में अभी तक जिले में बड़े खिलाड़ियों को लेकर प्रतियोगिता कराई जा रही थी। पहली बार डीपीएस हाथरस में 14 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सीबीएसई स्कूलों की 16 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। उनमें से कुछ नाम हैं – यूनियन पब्लिक स्कूल, लार्ड कृष्णा, आरपीएम, सीमैक्स इंटरनेशनल, सेंट फ्रांसिस इंटर काॅलेज, आरबीएस, बीएलएस, ब्राइट कैरियर, बलबंत सिंह सीनियर सैकेण्डरी, दिव्या पब्लिक स्कूल और विद्या सागर एकेडमी। 07 नबम्वर, 2017 से डीपीएस हाथरस क्रिकेट ग्राउण्ड में इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा।

Read More »

तहफ्फुज़ खत्मे नुबुव्वत कान्फ्रेंस को सफल बनाने के लिए बुलाई गई बैठक

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अल्लाह के अंतिम नबी हैं, खत्मे नुबुव्वत (मुहम्मद स0अ0व0 को अंतिम नबी मानना) पर ईमान(विश्वास)दीन व शरीअत का अनिवार्य भाग है जिसके बिना दीन व ईमान अर्थात् मुसलमान होने की कल्पना करना असंभव है। पैगंबर स0अ0व0 की खत्मेनुबुव्वत की रक्षा के लिए पैगंबर हज़रत मुहम्मद स0अ0व0 वसहाबा किराम व बुजुर्गाने दीन से प्रेम शर्त है। इन विचारों को मज्लिस तहफ्फुज़ खत्मे नुबुव्वत कानपुर के अध्यक्ष और कार्यवाहक शहर काजी मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक उसामा क़ासमी ने 10 नवम्बर को जाजमऊ के आइ.ए. रिज़ार्ट ग्राउंडमें आयोजित होने वाली तहफ्फुज़ खत्मे नुबुव्वत कान्फ्रेंस को 

Read More »

विगत रात्रि की घटना से पुलिस नींद से जागी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के चन्द्रवार गेट स्थित रेलवे पुल पर विगत रात्रि में जाम के कारण एक मजदूर की घर वापस लौटते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। वही तीन लोग घायल हो गये थे। जिसके एक व्यक्ति की हालत नाजुक बतायी गयी थी। उक्त घटना के बाद पुलिस ने कडाई के साथ पुलिस के पास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण आज नही लगने दिया। सुबह से सांय तक एक पल के लिए भी जाम लगने की नौबत नही आयी। बताते चले कि विगत काफी दिनों से सांय होते ही चन्द्रवार गेट पर रात्रि तक पुल से निकलना काफी दुष्वार हो गया था।

Read More »

जेठ ने ही छोटे भाई की बहू का बना दिया माॅ……

भाजपा नेता के हस्तक्षेप से महिला न्याय के लिए भटक रही है दर-दर
पीड़िता ने कहा कि आरोपी भाजपा महानगर अध्यक्ष का है साला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मानव अधिकार प्रोटेक्शन महिला कार्यालय रामनगर पर एक महिला ने विगत काफी दिनों से जेठ द्वारा किये जा रहे यौन उत्पीड़न सफेद पोस नेताओं की दबंगई सत्ता की खनक के कारण भयभीत महिला ने मीडिया के सम्मुख बयान दिया कि उसके साथ ससुराल में काफी उत्पीडन किया गया। महिला न्याय की तलाश में प्रोटेक्शन की शरण में आयी है। जहां उसे न्याय की उम्मीद है। बताते चले कि थाना दक्षिण क्षेत्र के कन्हैया नगर निवासी रेखा गुप्ता पत्नी विपिन गुप्ता ने वार्ता के दौरान बताया कि विगत कई वर्ष से उसका जेठ पवन कुमार गुप्ता उसके साथ यौन उत्पीडन कर रहा था। उत्पीडन कि शिकार महिला ने इतना तक रोते-रोते बताया कि जेठ पवन कुमार से उसने एक सन्तान को जन्म दिया है।

Read More »

डीएम, एसएसपी ने गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर किया यातायात माह का शुभारम्भ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नवम्बर माह शुरू होते ही यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह की शुरूआत करते हुए लोगो को ट्रेफिक नियमों का पाठ पढाने का समय आ जाता है। इसी के चलते आज नगर के सुभाष तिराहे पर जिलाधिकारी, एसएसपी द्वारा गुब्बारे, सफेद कबूतर उडा कर यातायात माह का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मौके पर मौजूद क्षेत्रीय लोगो स्कूली बच्चो को यातायात के बारे में जानकारी देते हुए बच्चे परिवार का भविष्य होते है। वह दीपक है जिसके प्रकाश पर परिवार का नाम रोशन होता है। सभी बच्चे अपने परिवार में जाकर माता-पिता भाई बहनों को वाहन चलाते समय बैलट, हेलमेट जरूरी कागज लेकर चलने की सलाह देगे। वही माता -पिता के बाइक पर बैठने पर उनके साथ बाइक पर नही बैठेगे।

Read More »

मारपीट में पिता-पुत्री सहित तीन लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के जहागीरपुर में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के जहाॅगीरपुर गैलरई निवासी 50 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र सीताराम उसकी पुत्री 22 वर्षीय कु0 मधु, 21 वर्षीय कु0 कविता पुत्र गंगाप्रसाद को जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में गांव के ही मनोज प्रमोद , राजेन्द्र आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल के परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों की माने तो महेन्द्र सिंह की जमीन पर मारपीट करने वाले आये दिन टैªक्टर दौडा देते है। कई बार मना करने पर भी नही मानते विरोध करने पर उन्होने लाठी-डन्डो से मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा। अभियुक्तों का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया। थाना रसूलपुर पुलिस ने विगत रात्रि में गस्त के दौरान ओमनगर आसफाबाद निवासी 42 वर्षीय शेरसिंह पुत्र ग्याप्रसाद को माद्यक पदार्थ बैचते समय दबोच लिया। जिसके पास से माद्यक पदार्थ बरामद होने पर सम्बन्घित धारा में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा। दूसरी घटना में थाना मटसैना पुलिस ने सौरामगढ़ी निवासी 50 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र फतेह सिंह को अवैघ तमंचा मिलने पर गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा।

Read More »

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में फीता काटकर एडी सूचना ने किया शुभारंभ

छोटी छात्रा ने अंकल, अन्टियों सहित बुजुर्ग महिलाओं को मतदाता जागरूकता की दिलायी शपथ शत प्रतिशत मतदान कर लोकतन्त्र को मजबूत बनाये तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और भाईचारे को करें मजबूत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष व निर्भीक रूप से सम्पन्न कराना है। शतप्रतिशत मतदान कर लोकतन्त्र को मजबूत बनाना है। जनपद में 29 नवंबर को नगर निकाय का विभिन्न मतदेय स्थलो पर पोलिंग डे मतदान दिवस है। मतदान के दिन सभी कार्य छोडकर सबसे पहले मतदान करना है। सभी युवा, अन्टी, दीदी, मौसी, बुआ, दादी, नानी, भाई बहनों जिनका नाम मतदाता सूची में है उन्हें मतदान कराना है। जिम्मेदारी है कि वे स्वयं मतदान करें तथा आस पास के लोगों को मत के अधिकार की ताकत अहसास कराये तथा मतदान के लिए प्रेरित करे।

Read More »