Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बाइक डिवाइडर से टकराई पिता पुत्र की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के चौबिया थाना क्षेत्र के चैनल नंबर 121 नगरिया के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे कन्नौज की तरफ से आ रही बाइक डिवाइडर से टकरा ने से बाइक पर सवार सिंकू पुत्र निखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी आरती देवी एवं पुत्र जग्गू, पुत्र सिंकू निवासी शेरपुर थाना नादेम‌ऊ जिला कन्नौज से सिंकू अपने घर से ससुराल मैनपुरी के कस्बा करहल जा रही थे तभी चौबिया थाना क्षेत्र के पास चैनल नंबर 121 नगरिया के बाघ डिवाइडर से गाड़ी टकराने से पति की मौके पर ही मौत हो गई और महिला आरती देवी करीब 3 साल का बच्चा जग्गू गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंचे पूर्व सैनिक महावीर सिंह, रमेश चंद्र, रामगोपाल, रंग लाल व पीआरबी 1612 मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को सैफई पीजीआई के लिए अपनी गाड़ी में रख कर ले गए जहाँ डॉक्टर ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया। लेकिन यूपी कि एंबुलेंस देरी से पहुंचने के कारण लोगों ने नाराजगी जताई मौके पर पहुंचे चौबिया थाना अध्यक्ष सतीश चंद यादव ने शव को कब्जे में लेकर इटावा पीएम के लिए भेजा।

Read More »

बाइक की टक्कर से साईकिल सवार घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र कटी बरी के समीप बाइक सवार ने साईकिल सवार को टक्कर मार कर घायल कर दिया। घायल ने थाने में तहरीर देने के बाद जिला अस्पताल में डाक्टरी उपचार कराया।
थाना उत्तर क्षेत्र के टापा कला निवासी 20 वर्षीय आकाश पुत्र राजेश रोजाना की तरह साईकिल पर सवार होकर कटी बरी की ओर काम करने के लिए दुकान पर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारते हुए उसको घायल कर दिया। घायल ने बाइक सवार के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण व उपचार कराया।

Read More »

दो दिन से मालवीय नगर में चोरो का आंतक

दो घरों से हजारों की नगदी सामान चोरी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के मलवीय नगर में विगत दो दिन से चोरों का आतंक मचा हुआ है। दो दिन में दो स्थानों से हजारों की चोरी हो गयी, पुलिस किसी भी चोर को अभी तक नही पकड पायी है। पीड़ित ने थाने में घटना की जानकारी दी।
बताते चले कि थाना दक्षिण क्षेत्र मालवीय नगर निवासी किशनकांत पत्नी रामप्रकाश उर्फ पप्पू के घर में विगत रात्रि में चोरो के घुस कर सन्दूक में रखी 40 हजार की नगदी तीन मोबाइल चोरी कर ले गये। पीड़िता ने बताया कि विगत दिन बीसी के 40 हजार रूपये मिले थे। जिनको किसी को आज देने का वादा था रात्रि में चोरो ने घर में रखी नगदी मोबाइल चोरी कर ले गये। जबकि पूरा परिवार घर के अन्दर सो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना भी किया। दूसरी घटना में मालवीय नगर शंकरलाल एड. पुत्र रामजीलाल के घर भी विगत दिन रात्रि में अज्ञात चोर सन्दूक से नगदी व आभूषण चोरी कर ले गये थे। क्षेत्र में चर्चा है कि नशे वाजों की तादात बढ़ रही है। वही लोग चोरी की घटनाओं को रात्रि में अंजाम देते है।

Read More »

गर्मी के कारण चक्कर आने से गिरकर सेल्समैन घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के दखल के समीप गर्मी के चलते सैल्समैन गिरकर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के चिस्ती नगर निवासी 55 वर्षीय अल्लानूर पुत्र उमरशाह साईकिल पर रखकर चुर्री की सैल्समैनी करता था। आज सुबह घर से चुर्री लेकर दुकानों पर सैल्समैनी करने निकला था। दखल के समीप एक दूकान पर सामान देकर लोट रहा था। उसी दौरान अचानक चक्कर आने पर वह मुख के बल गिर गया। जिससे उसके चहरे पर गम्भीर चोट लग गयी। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। घायल ने होश आने पर बताया कि गर्मी के चलते उसको चक्कर आ गये थे। जिससे गिरकर घायल हो गया।

Read More »

ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने दी जान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहंुचे जीआरपी के जवानों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमपार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के महताब नगर निवासी 23 वर्षीय विकास पुत्र लटूरी सिंह विगत रात्रि में परिजनों की किसी बात से नाराज होकर रेलवे स्टेशन की ओर निकल आया। उसी दौरान मध्यरात्रि में प्लेट फार्म नम्बर एक के पूर्व कौनर पर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक के पास मिले मोबाइल कागजों से शिनाख्त करने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष जीआरपी ने आत्महत्या करने की बात कही है।

Read More »

सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरा का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले अधिकारी व कर्मचारी, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ ह्रदयराम, डॉ देवेंद्र कुमार, हरी गोविंद, प्रवेश कुमार, पुष्पांजलि आदि अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उक्त के संबंध में अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरा एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी अपना संतोषजनक स्पष्टीकरण उनके समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें तथा उक्त का अनुपस्थित अवधि का वेतन कटौती का आदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरा को निर्देशित किया जाता है कि आप अपने अधीन सब सेंटरों, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एएनएम सेंटरों को नियमित निरीक्षण कर कमियां सुधारना, दवाओं की आपूर्ति कराना एवं सफाई व्यवस्था ठीक कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी उच्च अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के समय कोई भी अव्यवस्था पाई जाती है तो उसके लिए स्वयं आप उत्तरदाई होंगे।

Read More »

तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है- नंदनी यादव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नारी जागरण सेवा संस्थान के द्वारा तम्बाकू नियंत्रण के लिए विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर ध्रूमपान जानलेवा विषय पर विद्यालयों में निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तम्बाकू नियंत्रण के लिए जनपद में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को आईवे इंटरनेशनल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को तम्बाकू से दूर रहने और लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई। वहीं स्कूलों में तम्बाकू विषय पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताऐं भी आयोजित कराई गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या नंदनी यादव ने कहा कि तम्बाकू का सेवन सभी के लिए जानलेवा है। सोशल वर्कर सर्वेश यादव ने बच्चों को तम्बाकू से होने वाली हानियों के बारे में बताया। संस्था अध्यक्ष गीता शर्मा ने कहा कि तम्बाकू के प्रयोग को खत्म करने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किये जा रहे है। इस ओर लोगों को ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम में अरविन्द सिंह, विजय सिंह वर्मा, सुनील दीक्षित, बृजेश पचैरी, मनोज कुमार गोयल, रूचि, वाणी जैन, केके शर्मा, विमल कुमार, अभिषेक गुप्ता, आदि मौजूद रहे। कार्यकक्र का संचालन अंकित शर्मा ने किया।

Read More »

टाॅप करने वाले ने लिया इनोवा में प्रवेश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 12 वीं कक्षा में जनपद में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर जिला टाॅप करने वाले शिवम वर्मा ने इनोवा एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रस्ताव निमंत्रण को स्वीकार कर संस्थान में निःशुल्क 6 माह के एडवांस डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में प्रवेश ले लिया। शिवम वर्मा पारिवारिक तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर हैं, इसलिये इनोवा एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक निदेशक योगेश कुमार ओके ने उनकी छमाही डिप्लोमा की रजिस्टेªशन एवं फीस का सम्पूर्ण खर्चा स्वयं उठाने का निर्णय लेते हुये उन्हें संस्थान पर कोर्स हेतु आमंत्रित किया। शिवम वर्मा के प्रवेश लेते ही संस्थान की ओर से प्रबंधक निदेशक योगेश कुमार ओके व संस्थान के स्टाफ एवं अभ्यर्थियों ने फूलमालायें पहना कर जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में श्रीमती अमिता सिंह, कन्हैयालाल यादव, विकास कुमार गौतम, अजय कुमार, खुशबू कुशवाहा, दक्ष कूलवाल, अजय कुशवाहा आदि थे।

Read More »

गंगा स्नान को जा रहे हाथरस के व्यक्ति की अलीगढ़ में मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज अमावस्या के पर्व पर गंगा स्नान को जा रहे गांव नगला कुमरजी निवासी बाइक सवार व्यक्ति की अलीगढ़ में बाइकों की भिडन्त में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला कुमरजी निवासी 55 वर्षीय तेजपाल यादव पुत्र बाबूलाल यादव आज सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर अमावस्या के पर्व पर गंगा स्नान करने के लिये गंगा घाट राजघाट के लिये निकले थे और वह जैसे ही अलीगढ़ पार कर राजघाट रोड पर पहुंचे तभी उनकी बाइक सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से भिड़ गई। उक्त हादसे में तेजपाल यादव की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा परिजन भी पहुंच गये और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। मृतक तेजपाल यादव का शव गांव में आते ही भारी कोहराम मच गया और माहौल भारी गमगीन हो गया।

Read More »

पशुओं को गर्म हवायें व लू से बचायें- डा.सिंह

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. वी.पी. सिंह ने बताया है कि गर्म हवाएं/लू का प्रकोप को दृृष्टिगत रखते हुए उचित प्रवन्धन के द्वारा पशुओं को लू से बचाना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि गर्म हवाएं/लू के कुप्रभाव से पशु का उत्पादन गिर जाता है। साथ ही उचित देखरेख एवं प्रवन्धन न होने से पशु की बीमारी से प्रभावित होने से मृत्यु भी हो सकती है। पशु पालन जीविका का साधन है। अतः जनपद के समस्त पशुपालकों को गर्म हवाएं/लू के कुप्रभाव से निपटने हेतु पूर्व तैयारी करने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि पशुओं को सीधे धूप वाले स्थान में न रखें साथ ही चरायी हेतु प्रातः एवं सायं काल ही भेंजे। पशुओं को ऊपर से ढके हुए छप्पर या टीन शेड वाले स्थानों में रखें तथा रोशनदार, दरवाजों एवं खिडकियों को टाट/वोरे से ढक दें जिससे सीधी हवा का झाेंका पशुओं तक न पहुॅच सके। टाट/बोरे पर पानी का छिडकाव करते हैं, पशुओं को छाया में बाॅधें और पर्याप्त मात्रा में पानी/तरल पदार्थ पिलायें। पशुओं को कन्संटेªट संतुलित आहार दें साथ ही खली, दाना, चोकर की मात्रा बढा दें।

Read More »