Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सर्वोच्च अंक लाकर छात्रों ने विद्यालयों का किया नाम रोशन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील क्षेत्र में शनिवार अपराहन हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों द्वारा सर्वोच्च अंक हासिल कर जहां विद्यालयों का नाम रोशन किया गया, वहीं अभिभावक भी बच्चों की सफलता से फूले नहीं समाए क्षेत्र के नौरंगा स्थित बिपाता गुलाब रानी इंटर कॉलेज नौरंगा में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में बच्चों ने शत प्रतिशत सफलता हासिल कर विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों को सफलता का तोहफा प्रदान किया। यहां हाई स्कूल में कुल 63 छात्र व इंटरमीडिएट में 51 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिन्होंने शत प्रतिशत सर्वोच्च अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य विनीत कुमार सचान ने कामयाब छात्रों को सफलता की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।कस्बे के भदरस रोड स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा वहीं इंटरमीडिएट का परीक्षा फल 87% रहा।प्रधानाचार्य इंतजार अहमद ने बताया कि 2 छात्र द्वितीय श्रेणी में एवं समस्त छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कोरिया क्षेत्र स्थित जगरानी पब्लिक इंटर कॉलेज आश्रम तागा में इस सत्र का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल वर्ग से मोहम्मद शाहिद ने 90.16 अंक प्राप्त कर व इंटरमीडिएट में प्रिया यादव तथा शिवांगी ने 70.2% अंक लाकर विद्यालय परिवार एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक राधेश्याम यादव प्रबंधक रजनी यादव व्यवस्थापक सुघर सिंह, प्रधानाचार्य डॉ सुनीला यादव व अनुराग यादव ने बच्चों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Read More »

गार्डों के साथ किया फ्लैग मार्च

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा पतारा में पंजाब गार्डों के साथ सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने लोकसभा चुनाव कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाल कर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया। उप निरीक्षक धीरज कुमार ने ग्रामीणों से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की। लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है इस मौके पर उनके साथ पंजाब से आए गार्डों द्वारा रूट मार्च किया गया।

Read More »

आग से आठ बीघा गेहूं के साथ ग्यारह बांस की कोठियां जली

बबुरी/चन्दौली, दीपनारायण यादव। क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात कारणों से लगी आग से कई बीघे गेहूं की फसल व बांस की कोठियां जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड ने अथक परिश्रम कर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बांस की कोठी मे लगी आग से निकली चिंगारी से काट कर रखे गए दो बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग को देख कर ग्रामीणों ने उसे बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन तब तक आग से गेहूं के बोझे जलकर स्वाहा हो गए। इस घटना में इन्द्रेश मौर्य, जयपाल, रामबचन, श्रीधर मौर्य, जोखन मौर्य के दो बीघे के गेहूं के साथ 11बांस की कोठी जल गयी। वहीं क्षेत्र के बनौली गाव में अज्ञात कारणों से लगी आग से छः बीघे की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। खेत से उठते आग की लपटों को देखकर किसानों के हाथ पांव फूल गये। ग्रामीणों की भीड़ ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया। वही सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच किसान मुसाफिर और सुरेश का छ: बीघे का गेहूं पूरी तरह जल गया।

Read More »

स्वच्छ भारत मिशन को अंगूठा, सड़क पर फैली गन्दगी

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय विकास खण्ड़ क्षेत्र के भीषमपुर गांव के बाहर चकिया- शेरवां मार्ग पर स्वच्छ भारत मिशन की महत्वाकांक्षी योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। लगभग सौ० मीटर सड़क की दोनों पटरियों पर गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। यहां देखने से लगता है कि गांव में बने शौचलयों का कोई मतलब नहीं है। बताया गया कि यह गांव विकास खण्ड़ का बड़ा गांव है जहां तीन सफाईकर्मियों की नियुक्ति है फिर भी सफाई के मामले में यह गांव काफी पिछड़ा है। सरकार के द्वारा स्लोगन, रैलियों व शौचालय के निर्माण में स्वच्छता के नाम पर करोड़ों करोड़ों रुपये खर्च किये जाने के बाद भी स्वच्छ भारत मिशन योजना परवान नही चढ़ पायी है। यह हालात किसी एक गांव की नहीं है बल्कि हर गांवों में ऐसा नजारा देखने पर मिल जायेगा। कहां से जिम्मेदार इस योजना को सफल होने की बात कहते है देखने में कहीं से समझ मे नही आता।

Read More »

शत प्रतिशत मतदान के संकल्प को पलीता लगा रहे बीएलओ

मतदाताओं तक नहीं पहुंची मतदान की पर्चियां, कैसे पूरे होंगे शत प्रतिशत मतदान का संकल्प
जिला प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर रहे बीएलओ, घरों तक नही पहुंची पर्चियां
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। एक ओर निर्वाचन आयोग से सौ प्रतिशत मतदान का संकल्प लेने का फैसला कर चुका है। वही नगर पंचायत शिवली के गांधी नगर व सुभाष नगर के वार्डो में मतदाता पर्ची नहीं पहुंचने से मतदाता गम्भीर चिंतन में है कि आखिर वो कैसे वोट डालेगे वही बीएलओ सुभाष नगर उदय सिंह व गांधी नगर बीएलओ शिवप्रकाश की बात करे तो इन्होंने मतदाताओं तक अभी तक मतदाता पर्ची नहीं पहुंचाई है, आखिर मतदाता मतदान कैसे डालेगा। जहां एक ओर जिला अधिकारी के सख्त आदेश है कि मतदाता पर्ची बीएलओ घर-घर तक पहुंचाएगा। लेकिन बीएलओ की लापरवाही की वजह से मतदाता तक पर्ची नहीं पहुंच रही है।

Read More »

गुंडों के साथ मिलकर मारपीट, जान बचाकर भागने पर धमकियां दी जा रही-दीपक गुप्ता

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर प्रेस क्लब में दीप इंटरटेनमेंट के ओनर दीपक गुप्ता ने एक पत्रकार वार्ता की। पत्रकार वार्ता में दीपक गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि दीप इंटरटेनमेंट के ओनर दीपक गुप्ता के तत्वाधान में कानपुर नेक्स्ट टॉप मॉडल अंडर थीम ऑफ वेट फॉर बेटर इंडिया ग्रैंड फिनाले चौधरी मैरिज हॉल श्याम नगर में आयोजित हुआ था। जिसमें विनर अर्नव, अर्पन गुप्ता एवं वैशाली, ज्योति इरम रही। जबकि गोलू पहाड़ी उर्फ गोपाल खटिक जो की मादक पदार्थ का नौबस्ता से बड़ा तस्कर है। वह आयुष कुमार कल्याणपुर निवासी को जीतने के लिए धन और बल से बराबर दबाव बनाता रहा। इसी कड़ी में ग्रांड फिनाले के जज के पैनल में आए हुए प्रदुम्न अवस्थी को ₹40000 देकर अपने पक्ष में निर्णय देने को राजी भी कर लिया।

Read More »

भाजपा प्रत्याशी ने जन सम्पर्क कर मांगा समर्थन

कानपुर। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी ने क्षेत्र में पैदल जनसम्पर्क किया। इस दौरान लोगों ने फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। उनके संक्षिप्त रोड शो से पहले ही सीटीआई से नटराज चौराहे तक उनके सम्पर्क के दौरान माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वे जैसे ही खुली जीप पर सवार हो नटराज से आगे बढ़े तो लोगों ने उनके समर्थन में नारेवाजी की। इस मौके पर पचौरी जीप से उतर कर पैदल ही जनसंपर्क को चल दिए। मोदी-पचैरी जिन्दाबाद, भाजपा जिन्दाबाद के नारे लगाती भीड़ के साथ जैसे ही वे थोड़ा आगे बढ़े तो आदर्श चैराहे पर सिख समुदाय के लोगों ने पार्षद नवीन पंडित के नेत्तृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात बाटा चौराहे पर गोबिन्द नगर व्यापार मडंल के लोगों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। लोगों ने इस दौरान उन्हें अपना समर्थन देने का पूरा वादा किया। इस मौके पर प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी ने कहा कि केवल भाजपा की सरकार ही सबका साथ,सबका विकास की न केवल बात करती है बल्कि उस पर अमल भी करती है।

Read More »

स्वच्छता मिशन को लग रहा पलीता, दिव्यांग खुले में शौच करने पर मजबूर

इटावाः राहुल तिवारी । स्वच्छता मिशन के तहत सत प्रतिशत दावा ठोकने वाले जनपद इटावा के विकासखंड चकरनगर के ग्रामीण अंचलों में स्थिति का जायजा लिया तो पता चला कि यहां पर यह दावा खोखला साबित हो रहा है। क्योंकि यहां दिव्यांग खुले में शौच करने को मजबूर है। जी हां हम बात करते हैं इटावा जिले के तहसील चकरनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिठौली में दिव्यांग अमित दुबे सुबह के समय जब सोच के लिए बाहर जा रहे हैं तभी उनसे बात की यह तो उन्होंने बताया कि शौचालय मुहैया प्रशासन द्वारा नहीं कराया गया है। यह बड़ी बात है कि एक दिव्यांग व्यक्ति किस तरीके से परेशानी झेलते हुए खुले में शौचालय के लिए जाएगा और साथ ही साथ शासन की मंशा को धकियाता हुआ, जिला प्रशासन और ब्लाॅक प्रशासन को प्रश्नगत कटघरे में लाकर खड़ा करेगा? उसने बताया कि मैंने कई बार ग्राम पंचायत व सचिव महोदय से कहा कि शौचालय का निर्माण करा दिया जाए लेकिन ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान ने अनसुनी कर दी और उसका शौचालय नहीं बनाया। वह खुले में शौच के लिए मजबूर है। अंधेर का आलम यह है कि शिकायतों पर आला अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे और ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी अनदेखी किए हैं।

Read More »

ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का दिया संदेश

कानपुर। मोहम्मदी यूथ ग्रुप की जागरुकता रैली का नेतृत्व ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड कर रहे थे जिसमें उलेमा व समाजसेवी संगठन से जुड़ेे लोग शामिल हुये वोटर जागरुकता रैली मोहम्मदी मस्जिद तलाक महल से डाॅ0 बेरी का चैराहा, सर सैय्यद लाइब्रेरी, रेडीमेड बाजार व विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए दादा मियाँ चैराहा में समाप्त हुई। इस मौके पर ग्रुप के सदस्य व पदाधिकारी अपने अपने हाथों में तख्तियां लिए थे जिसमें वोट की कीमत जानो अपनी ताकत पहचानों, 29 अप्रैल को वोट दे, छोड़ कर अपने सारे काम पहले चलो करे मतदान, पहले मतदान फिर जलपान, जात-पात से हटकर मतदान करों डटकर, मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी, 29 अप्रैल चलो बूथ की ओर, कानपुर में वोट फीसदी बढ़ाना है लिखा था सभी लोग जोरदार नारेबाजी भी करते चल रहे थे।
अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि कानपुर नगर में लोकसभा-विधानसभा चुनाव मे प्रतिशत बहुत ही कम रहता है। महानगर में रहकर भी हमारा वोट प्रतिशत कस्बों से भी खराब रहता है। लोकसभा चुनाव का चैथा चरण 29 अप्रैल सम्पन्न होना है और कानपुर लोकसभा में इसी दिन मतदान होना है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि लोगों को जागरुक करें नौजवान वोटर अपने मुल्क का मुस्तकबिल सवार सकें और भारत को मजबूत लोकतांत्रिक देशोँ की पहचान दुनियां मे कायम रहे।

Read More »

जिसको मतदाता पर्ची न मिले 1950 पर करें शिकायत

कानपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित 1950 मतदाता हेल्पलाइन कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आने वाली शिकायतों के संबंध में उन्हें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए हेल्पलाइन आॅपरेटरों को निर्देशित किया और कहा कि जो भी शिकायत उन्हें प्राप्त हो रही है उसे संबंधित एआरओ को सूचित कर दें और निस्तारण करवायें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिस भी बीएलओ द्वारा वोटर पर्ची नहीं पहुंचने की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल संबंधित बीएलओ का नंबर शिकायतकर्ता को उपलब्ध करा कर वोटर पर्ची पहुंचाने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त बीएलओ वोटर पर्ची अवश्य पहुचाएं अन्यथा उन पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कानपुर नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि 29 अप्रैल को अवश्य मतदान करें तथा सोशल साइट्स पर इस तरह की भ्रामक सूचना प्राप्त हो रही है कि जिसका मतदाता सूची में नाम नहीं है वह पैसा देकर या मतदान सेंटर पर अपना नाम बढ़वा सकता है ऐसा नहीं है। जिनका नाम मतदाता सूची में है वही मतदान कर सकते हैं अन्यथा कोई भी व्यक्ति जिसका मतदाता सूची में नाम नहीं है वो मतदान नहीं कर सकता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 प्रकार की आई डी से मतदान करने की व्यवस्था की गई है ।

Read More »