Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

सुगंधी दशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

फिरोजाबादःसंवाददाता। शिकोहाबाद नगर में दशलक्षण महापर्व के अवसर पर मन्दिरों में सुबह से ही देर रात तक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज शाश्वत पर्वराज पर्यूषण के अन्तर्गत सुगंध दशमी महोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
श्री 1008 महावीर जिनालय मंडी श्रींगंज में आज प्रात काल की बेला में जिनाभिषेक, जिनेन्द्र पूजन, पर्यूषण पर्व पूजन आदि कार्यक्रमों आयोजित किये जाते है। जिसमें दिगम्बर जैन गोपाल संस्कृत महाविधालय मुरैना से पधारे पंडित नीरज जैन शास्त्री के द्वारा मोक्ष शास्त्री का विशद विवेचन, शाम सभी मन्दिरों में सामूहिक आरती-भजन एंव रात्रि में दशधर्मों पर प्रवचन एंव प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज सभी जैन धर्मानुरागियों ने वन्दना करते हुये धूपददानों में सुगंधित धूप समर्पित करते हुये अपने दुष्ट अष्ट कर्मो का दहन किया।

Read More »

मुंसिफी वापिस लाओं को लेकर अधिवक्ताओं ने की हडताल

मुंसिफी शिकोहाबाद वापस स्थापित होना जरुरी है-राजेश कुमार यादव
फिरोजाबादः संवाददाता। शिकोहाबाद नगर की मुंसिफी जर्जर बिल्डिग को हटवाकर नई बिल्डिग बनाने व मुंसिफी शिकोहाबाद में शिफ्ट कराने को लेकर तहसील के अधिवक्ता आज हडताल पर रहे । रेवेन्यू वार एसोशियेशन व मुंसिफी बापस लाओं संघर्ष समिति के सयुक्त तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन वार अध्यक्ष ब्रजेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें वक्ताओं ने मुंसिफी शिकोहाबाद जर्जर बिल्डिग के स्थान पर नई बिल्डिग बनाने व मुंसिफी को शिकोहाबाद बापस कराने को लेकर बिचार व्यक्त किये । इस मौके पर राजेश कुमार यादव महासचिव ने कहा कि जसराना व सिरसागंज व शिकोहाबाद तहसील के लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय के लिये मुंसिफी शिकोहाबाद में बापस स्थापित किया जाना जनहित में आवश्यक है ।

Read More »

थाना के मुंशी ने की अध्यापक से अभद्रता, अध्यापकों ने जताया आक्रोष

फिरोजाबाद। जसराना के लोक राष्ट्रिय कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद में भाग लेने आये जनपद के अध्यापक उस समय धरने पर बैठ गए। जब उन्हें थाना नारखी के मुंशी द्वारा एक अध्यापक से अभद्रता करने का समाचार मिला। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की आरोपी मुंशी को बर्खास्त करने की मांग की।
जसराना के लोक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में धरना अध्यापको ने कल आर आरएम इंटर कॉलेज बछगाव में जनपद स्तरीय एकदिवसीय खो खो प्रतियोगिता हुई थी प्रतियोगिता में कई कॉलेज के छात्र-छात्राएं आए थे प्रतियोगिता खत्म होने के बाद छात्र-छात्राएं घर जाने की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान विद्याराम इंटर कॉलेज की कक्षा नौ की छात्रा से युवकों ने छेड़खानी करती रास्ता रोककर मोबाइल नंबर मांगने लगे छात्रा ने विरोध किया तो उसे जबरन ले जाने का प्रयास किया छात्रा का 25 वर्ष की कॉलेज की छात्राओं ने लिया तो युवक ने उसकी पिटाई कर दी शिक्षकों ने तुरंत सूचना डायल100 पर दी । थाने पहुंचे विद्याराम इंटर कालेज के पीटीआई विजेंद्र सिह एवं जाजू मई इंटर कालेज के पीटीआई मनोज प्रजापति ने जब मुंशी से पूछा की तहरीर खुद दे या छात्रा एवं उसके परिवार से दिलाये यह सुनते ही मुंशी आग बबूला हो गया। मुंशी ने गाली गलौज कर शिक्षक मनोज प्रजापति से मारपीट कर दी। मनोज प्रजापति ने आरोप लगाया कि मुंशी ने थाने के अंदर बैठा रखे ।

Read More »

नीतू चंद्रा ने अमेरिका में किया गणेश पूजन

जन सामना ब्यूरो। घर से दूर होना नीतू चंद्र के लिए अपनी परंपरा को जीवित रखने से नहीं रोक सकता। नीतू काम के सिलसिले में अमेरिका में हैं। लेकिन उन्होंने गणेश पूजा में शामिल होना सबसे जरूरी समझा और इसलिए नीतू ने अटलांटा में आयोजित गणेश पूजा में भाग लेने के लिए लाॅस एंजिल्स से अटलांटा तक, यानी इस महाद्वीप की आधी दूरी तय की। अटलांटा में आयोजित गणेश पूजन में नीतू विशिष्ट अतिथि थी। भगवान गणेश के आशीर्वाद के लिए नीतू ने प्रार्थना की और गणपति आरती में भाग लिया।
नीतू कहती हैं, मैं भगवान गणेश की भक्त हूं। गणेश चतुर्थी के दौरान मैं चाहे जहां रहूं, लेकिन मैं भगवान गणेश की विशेष पूजा जरूर करती हूं। मुझे खुशी है कि मैं अटलांटा में आयोजित गणेश पूजा में भाग ले सकी और बप्पा का आशीर्वाद पा सकी।

Read More »

पूजा को मि. इण्डिया राइजिंग स्टार अवार्ड से नवाजा गया

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। पनकी निवासी मुन्नी देवी व दशरथ सिंह यादव की नई नवेली बहू पूजा यादव को मि. इण्डिया राइजिंग स्टार अवार्ड से नवाजा गया।
यह कार्यक्रम गुड़गांव स्थित एक माल में ग्लैमर गुड़गांव के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इस मौके पर पनकी डी ब्लाक निवासी पूजा यादव ने मि. इण्डिया प्राइड आफ नेशन 2018 कम्पटीशन में प्रतिभाग किया था और 14 सितम्बर को सेमी फिनाले में अपनी एक्टिंग से सभी का मन मोह लिया था। उन्हें इस मौके पर संस्था द्वारा मि. इण्डिया राइजिंग स्टार अवार्ड दिया गया। कम्पटीशन में देशभर से 90 महिलाओं ने प्रतिभाग किया था।
पूजा यादव ने ‘जन सामना’ को बताया कि मैं बहुत खुश हूं। इस कामयाबी के पीछे उनके पति कैप्टन अभिषेक कुमार का भरपूर सहयोग व उनके सास-ससुर की शुभकामनाएं हैं।

Read More »

अभियान चलाकर आगामी 15 अक्टूबर तक गड्ढायुक्त सड़कों की करायी जाये आवश्यक मरम्मतः मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के आम नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने हेतु वर्षा के उपरान्त हुई क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त मार्गों को गड्ढामुक्त करने हेतु अभियान चलाकर आगामी 15 अक्टूबर तक सड़कों की गड्ढों की मरम्मत, 30 नवम्बर तक क्षतिग्रस्त सड़कों की आवश्यकतानुसार नवीनीकरण एवं रेस्टोरेशन का कार्य तथा आगामी 31 दिसम्बर तक निर्माणाधीन सड़क मार्गों को पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण, राष्ट्रीय मार्ग, मण्डी परिषद, ग्राम्य विकास, गन्ना तथा सिंचाई विभाग की कुल 71454 कि0मी0 सड़कों को गड्ढामुक्त, नवीनीकरण एवं रेस्टोरेशन तथ निर्माणाधीन मार्गों को पूर्ण कराये जाने का कार्य सम्बन्धित विभागों को कराना होगा।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रदेश के समस्त मार्गों को गड्ढामुक्त किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समस्त विभागों के श्रेणीवार मार्गों का जनपदवार संकलन रोड डायरेक्ट्री तैयार करायी जाये।  उन्होंने कहा कि रोड डायरेक्ट्री सम्पूर्ण रूप से आॅनलाइन होने के उपरान्त प्रदेश के किसी भी स्थान पर सामान्य नागरिक अपने जनपद को क्लिक कर विभागवार मार्ग का विवरण, संख्या, लम्बाई इत्यादि के बारे में जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गड्ढामुक्त लक्ष्य को आॅनलाइन कराने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग द्वारा एक मोबाइल एप तैयार किया गया है, जिसका लिंक प्रत्येक निर्माण एजेन्सी को अवश्य उपलब्ध करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल लिंक के माध्यम से मार्ग से सम्बन्धित सहायक अभियंता अथवा अवर अभियन्ता को मार्ग का विवरण तीन श्रेणियों में-पैचध्पाटहोल्स, मार्ग की सतह-संतोषजनक/असंतोषजनक तथा निर्माणाधीन कार्य- प्रगति पर है अथवा कोई कार्य नहीं चल रहा है को मोबाइल के माध्यम से लोड करना अनिवार्य होगा।

Read More »

योगी जी आपकी पुलिस भी हो गई बेलगाम! देख लीजिए सीओ साहब की दबंगई!

इटावाः राहुल तिवारी। देखिए योगी जी आपकी बेलगाम पुलिस किस तरह एक दुकानदार को किरायेदारी के झगड़े को लेकर मौके पर आए सीओ के द्वारा दुकानदार को शातिर अपराधियो की तरह पब्लिक के सामने कैसे पीट रहे है। एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी के खास सिपहेसलाहार कहे जाने वाले सीओ अंजनी के ऊपर सिंघम फिल्म का नशा इस कदर हावी है कि सीओ अपने तहस में कही भी किसी को भी मारने और गरियाने से नही चूकते, क्योंकि इन सीओ पर एसएसपी इटावा की असीम कृपा बरस रही है ये कहना हमारा नहीं इटावा पुलिस के द्वारा प्रताडित किए गए पीड़ितों का है।

बताते चलें कि इटावा एसएसपी की खुली छूट और लापरवाही का फायदा उठाकर पुलिस ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है। इटावा सदर क्षेत्र का दबंग सीओ अंजनी कुमार और उसके कई पुलिसकर्मियों ने मोबाइल की दुकान में घुसकर दुकानदार की जमकर पिटाई की और सीओ के हमराहियों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की। पिटाई के बाद पुलिस दुकानदार को अपने साथ थाना में उठाकर ले गई और देर रात पुलिस ने दुकानदार को स्थानीय नेताओं की सिफारिश पर छोड़ भी दिया लेकिन पुलिसकर्मियों के द्वारा पिटाई और तोड़फोड़ की सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सीओ की ये शहर के अंदर ये पहली घटना नही है लेकिन इस बार की सीओ की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी।

Read More »

रेवाड़ी भी दहला-रेप पर सख्त कानून की दरकार

भारत के संस्कृति में महिलाओं को जहाँ पूज्य माना जाता है वही लड़कियों को देवियों का स्थान प्राप्त है। हम प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा करते है ,यह हमारे धर्म में ही नही अपितु हमारी संस्कृति से भी जुड़ा है। विकृत मानसिकता धार्मिक उन्माद और असामान्य जनजीवन ने आज के इंसान को अभिशप्त कर दिया है। इंसानी खाल में दरिंदे घूम रहे। आये दिन कही ना कही रेप और सेक्सुअल दुर्व्यवहार जैसी घटनायें मानव जीवन को हिला कर रख दे रही है।
अभी इसी हफ्ते हरियाणा के रेवाड़ी में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सीबीएसई टॉपर एक बेटी के साथ गैंगरेप रेप हो गया है। दरीदंगी का आलम ये है कि, लिखते हुए भी और इस खबर को साझा करते हुए भी ऐसा लग रहा है जैसे आत्मा द्रवित हो चली हो और दिमाग में भारी बोझ महसूस हो रहा है।
प्रतिदिन कही ना कही किसी मॉ बेटी बहन बहु के साथ ऐसी अमानवीय घटनाए होती रहती है जो ना सिर्फ निंदनीय है बल्कि घृणित भी है। अब इन घटनाओं मे आरोपियों के शिनाख्त बाद उन्हे चैराहे पर जनता के सामने दंडित करने का समय आ गया है। कोई सख्त कानून समय रहते नही आया तो, ऐसे दरिंदे खुले आम जनमानस की नीदें उड़ाते रहेंगे, उनकी आत्मा को कुचलते रहेंगे।
रेवाड़ी कांड मे कल ही आरोपी पहचान लिए गए हैं, कानून अपना काम कर रहा है लेकिन क्या होगा ? रेप के आरोप में फांसी आखरी बार 15 साल पहले हुई थी, आरोपी था धनन्जय चटर्जी । तब से अब तक क्या रेप के वारदात नहीं हुए ? या रेप की घटनाओं मे कमी आयी ? निर्भया तक से रेनु और अन्य कितनी बेटियो को मसलने वाले दरिंदे जिंदा हैं।रेवाड़ी मे एक और आत्मा की हत्या कर दी गई और इस जघन्य अपराध के दोषी सिर्फ वो दरिंदे ही नहीं मेरे हिसाब से इस देश की जनता और हमारा ढूलमूल न्याय व्यवस्था भी है, जहां रेप के गुनाह पर शायद ही तत्काल किसी भी आरोपी को सजा हुआ हो। आज तक शायद ही किसी बहन को न्याय मिल सका हो। रेप के आरोपी के शिनाख्त बाद भी पहले खूब राजनीति होती है, उस आरोपी के जाति धर्म मजहब को देखा जाता है ,उसे बचाने के लिए हमारे ही देश समाज और बीच के राजनेता आगे आते है। यदि आरोपी पैसा वाला हुआ तो पुलिस भी सहयोग करती है। कुछ दिन मामला गर्म होता है फिर आरोपी को लचीले न्याय प्रणाली से राहत मिल जाती है।
सख्त कानून रेप के 15 दिन के भीतर बीच चैराहे पर प्रशासन आरोपियों को टॉग दें तब शायद ऐसी वारदात करने वालों के मन में दहशत पैदा हो या वो ऐसा जुर्म करने से घबराये। ये कानून ही काफी है दरिंदों को सबक देने के लिए। जिनको लगता है हम आजाद हैं तो उनको सच दिखाने के लिए ये घटना काफी है कि हम कानून के गुलाम हैं जहां रेप के आरोपी का बाल भी बांका नहीं होता, इसकी सजा आजन्म पीड़िता को ही भुगतना है। उस पिड़ीता को समाज से भी पिड़ा ही मिलती है। बहुत से लोग कहेंगे कि पीएम ने कुछ नहीं बोला, सीएम ने भी नहीं बोला तो अच्छा ही है चुप हैं इनके बोलने से भी कुछ बदलने वाला नहीं है। भयानक दुख और त्रासदी के दौर में है भारत। पतन की राह पर अग्रसर है भारत की तानाशाही राजनीति। वो बेटी क्या सोच रही होगी इस वक्त? कल्पना करने तक की भी हिम्मत नहीं हो रही है ना! क्या चल रहा होगा दिमाग में उसके ? और जब ये ही कानून कभी सवाल दागेगा, कभी उनको जमानत देगा सबूत न मिले तो बरी भी कर देगा तब क्या सोचेगी वो बेटी? इस सवाल का जवाब है किसी के पास? नहीं है इसलिए सब चुप हैं सब भारत में कानून की मूर्छा और इंसानियत की मौत का शोक मना रहे हैं।

Read More »

बाईक में टक्कर मार कर गिराया और चैन व रुपये छीने

कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में बर्रा चैकी से चंद कदम दूरी पर बाईक सवार दो शातिरों ने एक बाईक सवार को टक्कर मार कर गिरा दिया और दो हजार रूपये व चैन तोड़ कर भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पुलिस पहुंची। जानकारी के अनुसार, मछरिया निवासी सोनू प्रजापति पुत्रश्री हरीलाल प्रजापति किसी काम से दादा नगर जा रहा था। अभी वह बर्रा थाना के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे लाल पल्सर सवार दो युवकों ने सोनू को पीछे से धक्का मार दिया जिससे सोनू बाईक से गिर गया, इसके बाद दोनो युवकों ने सोनू को मारा व दो हजार रूपये व गले में पड़ी चेन छीन ली और भाग गए। भागते समय सोनू ने झपटमारों की बाईक का नम्बर नोट कर लिया और लिखित तहरीर बर्रा पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।

Read More »

गणेश पाण्डालों में उमड़ी भक्तो की भीड

फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। गणेश महोत्सव के छठवें दिन पण्डालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। वहीं सोमवार की शाम को गणेश पाण्डालों में भजन संध्या का आयोजन किया गया। वहीं डीएम कैम्पस में भगवान श्री गणेश पण्डाल में श्रीमद्भागवत कथा का आयोन किया गया।
कोटला रोड सोहन मार्केट के भगवान श्री गणेश की विधि-विधान से आरती की गई। वहीं राधाष्टमी में भजन संध्या आयोजित की गई। वहीं गांधी नगर गली नम्बर 15 में भगवान श्री गणेश पण्डाल में सोमवार को राधाष्टमी के अवसर मटकी फोड़ लीला का आयोजन किया। जिसमें ग्वाला-बालों संग भगवान श्रीकृष्ण ने मटकी फोड़कर लीला का मंचन किया। इसके बाद रात्रि आठ बजे भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें कालाकारों द्वारा काली की झांकी, राधा रानी की झांकी, बांके बिहारी की झांकी आदि सजाई गई। वहीं मेरे माथे मुकुट बिराज रहे गोवर्धन महाराज आदि गीतों पर भजन गाकर पूरे पाण्डल को भक्तिमय बना दिया। मंगलवार की शाम की हिंदुस्तान एक्सप्रेस ब्यूरो परिवार के द्वारा भगवान श्री गणेश की आरती की गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तो का भीड़ रही। आरती के दौरान दुष्यन्त कुमार, किरन देवी, गौरव, पिंकी, धैर्य, तृषा, निमर्ल कुमार, कमलेश देवी, पारस, रजत, सौरभ, सनी, पूजा, मनीष कुमार, अंकित, बम्बू पंण्डित, आकाश, भोला, केशू, वीरेन्द्र राठौर, मुकेश शर्मा, राजीव, आलोक उपाध्याय, विमल कुमार, रिषभ, अंशू, गुल्ला, अमित आदि मौजूद रहे।
वहीं डीएम कैम्पस में भगवान गणेश पण्डाल में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा व्यास पदम चन्द्र उपाध्याय वृंदावन द्वारा कथा व्याख्यान किया जा रहा है।

Read More »