रामादेवी सर्विस लाइन पर गलती है अवैध सब्जी बाजार, अतिक्रमण अभियान का नही कोई असर
ठेले वालो को मिल रहा स्थानी थाने का संरक्षण, सारी कवायदे फेल
वाहन चालक, राहगीर सहित स्थानीय निवासी हो रहे परेशान, लगा रहता है जाम तथा कूडे़ का ढेर
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कई कोशिशों के बाद भी रामादेवी चौराहे पर लगने वाली अवैध सब्जी मण्डी को नहीं हटाया जा सका है। बीते माह ही यहां पर नगर निगम के दस्ते ने पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया था। कई बार अधिकारियों ने भी यहां की स्थिति जानी और अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये लेकिन आज तक ऐसा कुछ भी नही हुआ और यहीं छोटे-छोटे कारण है जिससे कानपुर का नाम विश्व के गंदे शहरों में शुमार हो गया।
भले ही नगर निगम दस्तें ने रामादेवी चैराहे को जाम मुक्त करने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया हो लेकिन सच तो यह है कि स्थानीय थाना पुलिस का इन अवैध कब्जेदारों को सरंक्षण प्राप्त है। अतिक्रमण हटाया तो जाता है लेकिन तत्काल फिर कब्जे हो जाते है। रामादेवी चैराहा मुख्य चैराहों में है तथा यहां से लखनऊ, दिल्ली, इलाहाबाद की सडके जाती है। इस चैराहे पर चारो ओर भीषण जाम लगा रहता है। कारण यह है कि यहां सब्जी मण्डी लगती है। अवैध कब्जे है तो वहीं चारो तरफ टैम्पो, डग्गामार वाहनों तथा आॅटो खड़ी रहती है। यहां पर चैराहा पार करना बड़ी समस्या बन चुका है। ऐसे में यात्री बसे और ट्रको को निकलने में जूझना पड़ता है और हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर निगम द्वारा कई बार यहां अतिक्रमण अभियान चलाया गया लेकन यातायात विभाग और पुलिस द्वारा यहां की व्यवस्था सुधारने के लिए अभी तक कोई कवायद नहीं की गयी है।
रेप की कोशिश पर महिला ने सिखाया सबक
खंभे से बांध काट लिया गुप्तांग
इटावा, राहुल तिवारी। उत्तर प्रदेश पुलिस के तमाम दावों के बावजूद प्रदेश में रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यूपी के इटावा से अब एक खौफनाक घटना सामने आई है। जिले के एक गांव में रेप के इरादे से घर में घुसे शख्स से अपनी इज्जत बचाने की खातिर एक महिला ने बेहद साहस का परिचय दिया और उसने आरोपी को खंभे से बांधकर उसका गुप्तांग ही काट डाला।
बताया जा रहा है कि बसरेहर इलाके के दुर्गापुर गांव में मंगलवार को रात के अंधरे में रेप के इरादे से एक शख्स घर में घुस गया और महिला को दबोच लिया। इज्जत बचाने के लिए महिला ने साहस दिखाया और आरोपी को बंधक बना लिया। उसने शख्स को खंभे से बांधकर उसका लिंग काट डाला। इसके बाद उसने खुद ही स्थानीय पुलिस को फोन कर पूरे घटना की जानकारी दी।
पिता की संपत्ति में हक जताने पर हमलावरों ने अध्यापिका को पीटा
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पिता द्वारा छोड़े गए मकान पर निर्माण कराना अध्यापिका को महंगा पड़ गया चचेरे भतीजे व उसके पारिवारिक जनों ने प्रधानाध्यापिका को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला शेख वाड़ा निवासी शकीला बेगम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है, और वह अपनी दो बहनों के साथ रहती है। अपने पैतृक मकान को बनवा रही है। इस बात से उसका चचेरा भतीजा वसीम नाराज है मंगलवार दोपहर वह फतेहपुर जाने के लिए कस्बे के जहानाबाद रोड आरा मशीन के पास खड़ी थी तभी फरहान, कपील इफ्तिखार, कामरान शहरी व राजा उसके साथ गाली गलौज करने लगे विरोध पर उसे बीच रास्ते बुरी तरीके से मारा पीटा शोर सुनकर भतीजा हामिद बचाने आया तो उसको भी हमलावरों ने पीटा राहगीरों ने किसी तरह बीच बचाव कर दोनों की जान बचाई। पुलिस शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।
Read More »ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित श्रेया गेस्ट हाउस के पास ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई स्थानीय पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रवाईपुर निवासी मानसिंह यादव 50 वर्ष पुत्र राम सिंह यादव दोपहर में साइकिल द्वारा घर जा रहा था। कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित श्रेया गेस्ट हाउस के पास हमीरपुर से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने साइकिल सवार मानसिंह को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग निकला। स्थानीय पुलिस ने शव परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पुत्री का आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान था और इधर उधर भटक रहा था।
Read More »समाधान दिवस में 4 शिकायतें निस्तारित
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित विकास खंड कार्यालय सभागार में माह का पहला समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिसमें तहसीलदार अश्विनी कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी आर के चतुर्वेदी ने पीड़ितों की शिकायतें सुनी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते सीडीओ अभिषेक आनंद एसडीएम राहुल कश्यप तहसील दिवस में 1ः00 बजे के बाद पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ितों की शिकायतें सुनी और मातहत कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Read More »पीड़ित ने बाइक चोर को पुलिस को सौंपा
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में पासबुक अपडेट कराने गए फैसल पुत्र इकलाख मिस्त्री निवासी कटरा की बाइक चोरी हो गई। फैसल ने अपनी बाइक बैंक के बाहर से नदारद देखी तो पिता और दोस्तों को सूचना दी करीब 2 घंटे के प्रयास के बाद पुरानी स्प्ब् बिल्डिंग के नजदीक बाइक पर सवार को पीड़ित पक्ष ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक ने अपनी सफाई में कहा कि वह अपनी बाइक के धोखे में ले गया था। और इस में पेट्रोल डलवाने के बाद कई गांवों का भ्रमण करके वापस घर जा रहा था।
Read More »पैरों से चलते नहीं, हौसलों से चलते हैं हम
⇒दिव्यांगो को भी उनके अधिकारों के बारे में जानना जरूरी।
आगराः जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगो को सिर्फ ट्राईसाईकिल देकर ही उनकी सेवा नहीं की जा सकती। उनके अधिकारों के बारे में भी उनको जनाना भी बहुत जरूरी है। इसी उदेश्य को लेकर आयोजित हुआ एक जागरुकता सेमिनार। जिसमें दिव्यांगों को उनके मिलने वाले सरकारी अधिकारों के बारे में उन्हें बताकर जागरूक किया गया। जिसमें बताया गया कि विकलांगों को कौन कौन से सरकारी लाभ की सुविधा प्राप्त है।या किसी भी सुविधा में कोई बाधा आए तो उन्हें कैसे हल किया जाए।
अवसर था श्री सांई गुरु सेवा समिति की ओर से आयोजित सेमिनार का जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राहुल चतुर्वेदी ने दीप प्रज्जवलन कर किया व राम वन्दना, इतनी शक्ति हमें देना दाता….भी गायी।
इस अवसर पर दो दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल भी संस्था के संस्थापक प. मनीष शर्मा (अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक) ने भेंट की व संस्था का उद्देश्य बताते हुए कहा कि समाज में दिव्यांगो के प्रति सम्मान दृष्टि रखना व उनको मिलने वाली सरकारी सुविधाओं से अवगत कराना ही उनका उद्देश्य है। वह एक ऐसी वर्कशाप का निर्माण कर रहे है जहाँ दिव्यागों को उपकरण आसानी से प्राप्त हो सकेंगे व उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। संस्था बाहर जाकर भी दिव्यांगो की मदद के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर उन्होने एक प्रोत्साहन गीत, हम पैरों से चलते नहीं, हौसलों से चलते है, तन की शक्ति जो न साथ दे मन की शक्ति से पलते हैं।
तालाब जीर्णोद्वार कार्यों को अधिकारी गंभीरता से ले समयवद्ध तरीके से करें पूरा: डीएम
डीएम ने मनरेगा के तहत 125 तालाब जीर्णोद्वार की प्रगति समीक्षा बैठक में खण्ड विकास अधिकारियों को अवशेष तालाबों के जीर्णोद्वार का कार्य 7 मई से प्रत्येक दशा में शुरू करने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा संबंधी कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा करें। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा के तहत 125 तालाब जीर्णोद्वार की प्रगति समीक्षा की बैठक करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों सहित अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी योजना का सफल कार्यक्रम करना अधिकारी का कार्य अतः मनरेगा के तहत तालाबों का जीर्णोद्वार कार्य अभियान के रूप में शीघ्रता शीघ्र करें। जिन तालाबों का कार्य अभी शुरू नही हुआ है आकलन तैयार कर 7 मई तक अवश्य करा ले। उन्होंने कहा कि जिन तालाबों का आकंलन रिपोर्ट तकनीकी सहायक तैयार नही है उसे युद्धस्तर पर तैयार करा ले। उन्होंने कहा कि सभी तालाब विवाद रहित और खाली भी है यदि किसी तहसील ने गलत सूचना दे दी है उसको तत्काल ठीक करा ले। उन्होंने कहा कि यदि तालाबों के खुदाई में कहीं दिक्कत आ रही हो तो मिट्टी में पानी आदि डालकर मुलायम कर तालाबों के जीर्णोद्वार का कार्य युद्धस्तर पर पूरा करें। किसी भी प्रकार की कमी हो तो उसे समय रहते दुरस्त कर ले। तालाबों के जीर्णोद्वार का कार्य समयवद्ध तरीके से पूरा होना है जिसमें किसी भी दशा में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।
गंदे पानी में उतरकर महापौर से की सफाई की मांग
श्याम नगर आदर्श विहार की जनता ने किया प्रदर्शन
दो साल से इलाकाई लोग झेल रहे हैं गंदे पानी की समस्या
कानपुर नगर, चंदन जायसवाल। श्याम नगर के आदर्श विहार की जनता पिछले दो सालों से एक संचालित कारखाने से निकलने वाले पानी के भराव से परेशान है। जिसके चलते यहां पर संक्रमण फैलने के साथ साथ गंदगी और दुर्गन्ध से लोगों का जीना दूभर हो गया है। आज मंगलवार को इलाके के लोगों ने आक्रोशित होकर उसी गंदे पानी में उतरकर प्रदर्शन किया और महापौर से सफाई कराने की मांग की।
इलाके के संजय सचान, अविनाश गुप्ता, जंग बहादुर, शैलेन्द्र, पप्पू मिश्रा, मिन्टू गुप्ता, जामिल समेत अन्य लोगों ने बताया कि यहां पर पिछले ढाई सालों से एक फैक्ट्री संचालित है। जिसके चलते फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा पानी क्षेत्र में एकत्र हो रहा था। जो धीरे धीरे अब तालाब के रूप में हो गया है। इलाके के लोगों ने बताया कि तालाब में जहरीला और गंदा पानी है जिसकी दुर्गन्ध पूरे क्षेत्र में फैली रहती है। साथ ही क्षेत्र में संक्रमण बीमारियों ने भी पांव पसार रखे हैं जिसकी चपेट में बच्चों से लेकर बूढ़े तक आ चुके हैं। अविनाश गुप्ता ने बताया कि तालाब की सफाई कराने की शिकायत कई बार जोलन अधकारी से लेकर नगर आयुक्त तक से की जा चुकी है लेकिन पिछले दो सालों से मात्र आश्वासन ही मिलता आ रहा है। लोगों का कहना है कि जहां एक ओर सरकार स्वच्छता को बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ ये जलभराव सरकार के स्वच्छता मिशन की पोल खोल रहा है। मंगलवार को लोगों ने पानी में उतरकर महापौर के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और उनसे एक बार क्षेत्र में भ्रमण कर साफ सफाई कराये जाने की मांग की।
ठेले और चाय वालों को मिले व्यापारिक मान्यता- अभिमन्यु गुप्ता
जीएसटी नोटिफिकेशन की उठाई मांग- हालसी रोड व बिरहाना रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्षों का हुआ चयन
कानपुर नगर, चंदन जायसवाल। देश में जीएसटी को लेकर व्यापारियों में लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जीएसटी को लेकर आम नागरिक भले ही कुछ ज्यादा न बोले लेकिन व्यापारी इसको लेकर लगातार केंद्र पर हमला करते नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की व्यापारिक राजधानी कानपुर में प्रान्तीय व्यापार मंडल और सपा व्यापार सभा ने जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार से मांग रखी है कि जीएसटी परिषद के निर्णय का शासनादेश जारी किया जाये और चाय, पकौडे, पान आदि के ठेले व दुकान वालों को स्थायी पंजीकरण दे। प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने आज एक्सप्रेस रोड पे आयोजित एक व्यापारी चिंतन बैठक व उसके बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि 10 नवम्बर को जीएसटी परिषद की 23वीं बैठक में देश के व्यापारियों के लिए लागू समाधान योजना राशि को एक करोड़ रुपये से बढ़ा कर डेढ़ करोड़ रुपये कर दिया गया था। लेकिन अभी तक इसका नोटिफिकेशन सरकार द्वारा जारी तक नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि डेढ़ करोड़ के हिसाब से कंपोजीशन स्कीम में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही इसका नोटिफिकेशन जीएसटी परिषद द्वारा जारी किया जाये।