Thursday, November 28, 2024
Breaking News

आँगनबाड़ी और आशा बहुओं ने शत प्रतिशत मतदान कराने का लिया संकल्प

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड झींझक के सभागार एवं विकासखंड संदलपुर के श्री शिव सहाय इंटर कॉलेज कौरू फरहतपुर में सैकड़ों आंगनवाड़ी एवं आशा बहुओं को बूथ स्तर पर विभिन्न दिवसों में कराए जाने वाले मतदाता जागरूकता कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसी दौरान इंटर कॉलेज कौरू में मतदाता एक्सप्रेस बस को जिला समन्वयक सत्यनारायण कटिहार एवं प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार ने समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रशिक्षण के दौरान जिला मतदाता कोऑर्डिनेटर रजत गुप्ता ने समस्त आंगनबाड़ी एवं आशा बहुओं को कराए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी सभी आंगनवाड़ी एवं आशा बहुओं ने कानपुर देहात में शत-प्रतिशत मतदान कराए जाने हेतु शपथ लेकर संकल्प लिया। सभी आशा बहुओं एवं आंगनवाड़ी ने आए हुए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित समिति को यह विश्वास दिलाया कि मतदान जागरूकता के इस कार्य में अपने क्षेत्र के हर युवा, महिला ,दिव्यांग एवं बुजुर्गों को मतदान करने हेतु पूरी तरह प्रेरित कराएंगे इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश कुमार, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कप्तान सिंह, करसा के भूप नारायण सिंह सचान दोनों ब्लाकों के सीडीपीओ, रविंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Read More »

कांग्रेसी नेता अजय कपूर भाजपा में हो सकते शामिल पूरी तरह से निराधार- सुरेंद्र मैथानी

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज बैठक में जिला अध्यक्ष बीजेपी, सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके से चलाई जा रही खबर कांग्रेसी नेता अजय कपूर भाजपा में हो सकते हैं शामिल पूरी तरह से निराधार है। सुरेन्द्र मैथानी ने बताया किसी भी प्रकार का शामिल करने की दृष्टि से कोई भी आवेदन अध्यक्ष होने के नाते से हमें प्राप्त नहीं हुआ है। ना ही हमारे पार्टी प्रत्याशी से किसी प्रकार की कोई चर्चा हुई है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी की यह सोची समझी रणनीति का हिस्सा भी हो सकती है। जिससे भाजपा के कार्यकर्ताओं को डिस्टर्ब किया जा सके। पार्टी की व्यवस्था के अनुरूप् किसी को भी पार्टी में शामिल होने के लिए आवेदन/आग्रह की स्थिति में जिला अध्यक्ष, प्रत्याशी, क्षेत्र अध्यक्ष, एवं प्रदेश से संस्तुति उपरांत ही अंतिम निर्णय होता है। यह पार्टी की व्यवस्था (सिस्टम) है और ऐसी किसी भी चर्चा को पार्टी खारिज करती है। ऐसे में चुनाव के समय में सुनियोजित तरीके से और किस कारण से इस प्रकार के वातावरण को बनाकर कांग्रेस क्या लाभ लेना चाहती है, यह तो कांग्रेसी जाने। परंतु भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जानता है कि यह सारी खबरें आधारहीन है और हमारा ध्यान बांटने का एक असफल प्रयास है।

Read More »

नवरात्रि अष्टमी में आस्था भक्ति की मिशाल पेश कर जवारे निकालते भक्त

सैकड़ों के तादाद में दिखे भक्त
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि अष्टमी के दिन भक्ति प्रदर्शन कस्बा शिवली में देखने को मिलती है। जिसमें कस्बा वासी सहित सैकड़ों लोग माता के जयकारे लगाते हुए जवारा निकालते हैं। जिसमे छोटे बच्चों सहित बड़े, नौजवान, बुजुर्ग आदि बाना लगवा कर माता का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं मानता कि जो व्यक्ति माता के बाने लगवाता है। माता उसकी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। इस आस्था भाव को देखने के लिए कस्बे वासियों सहित प्रति वर्ष ज्वारे में उपस्थित होकर कस्बे की गलियों में प्रतीक मंदिरों के दर्शन करते हुए जवारे का समापन किया जाता है। जिसमें भक्तगण अपनी स्वेच्छा से बाना लगवाते प्रतिवर्ष नवरात्रि के अष्टमी में यह परंपरा निरंतर देखने को मिलती है। जिसमें छोटे बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं लड़कियां, लड़के मां को सच्चे मन से याद कर प्रार्थना करते है कि उनकी मनोकामनाएं पूर्ण हो और आशीर्वाद की प्राप्ति करते है। मानता यह भी है कि जो सच्चे मन से मां को याद करता और बाने लगवाता है। उसकी मनोकामना माता अवश्य पूरी करती है वही छोटे-छोटे बच्चों ने भक्ति प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया, कम उम्र में भक्ति प्रदर्शन कर सबको चौका दिया।

Read More »

सुधीर सिंह भदौरिया ने पुनः लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पद की सदस्यता ग्रहण की

नव निर्वाचित पदाधिकारीयो ने मुख्य अतिथि का किया जोर दार स्वागत
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। लायर्स एसोसिएशन मैथा तहसील के तत्वाधान में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सुधीर सिंह भदौरिया को पुनः लायर्स एसोसिएशन मैथा का अध्यक्ष चुना गया। जिसमें उन्होंने सभी अधिवक्ताओ का सम्मान कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों में रमाकांत मिश्रा पूर्व अध्यक्ष बार कॉउंसिल उत्तर प्रदेश, रणधीर सिंह सिसोदिया अध्यक्ष एकीकृत बार एसोसिएशन माती, प्रदीप पांडे महामंत्री एकीकृत बार एसोसिएशन, अरविंद यादव मंत्री एकीकृत बार एसोसिएशन, विश्वनाथ कटियार पूर्व अध्यक्ष एकीकृत बार एसोसिएशन, शशि भूषण चौहान पूर्व महामंत्री एकीकृत बार एसोसिएशन, जितेन्द्र सिंह चौहान अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन माती, संजय सिंह सिसोदिया पूर्व अध्यक्ष, दिलीप यादव अध्यक्ष अकबरपुर तहसील, समरजीत गुप्ता महामंत्री, संतोष गौर रसूलाबाद तहसील अध्यक्ष आदि गणमान्य व्यक्तियो की गरिमामयी उपस्थिति में नवनिर्वाचित पदाधिकारी सुधीर सिंह भदौरिया मैथा तहसील अध्यक्ष, बृजेंद्र कुशवाहा महामंत्री, अंकित चंदेल उपाध्यक्ष, विवेक भदौरिया सयुक्त मंत्री, राजीव दीक्षित कोषाध्यक्ष, विजयकांत दीक्षित पुस्तकालय मंत्री, रामनरेश ऑडिटर को शपथ दिलाई गई। कार्यकम के भव्य आयोजन तथा अतिथियो का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही कीर्तन मंडली के द्वारा स्वागत गीत गाए गए। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मैथा राम शिरोमणि तथा तहसीलदार मैथा और पूर्व पेशकार रहे सूरज निगम जिलेदार, रामप्रताप सिंह चौहान तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि दीपक गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Read More »

बढ़ी मुसीबत, घरों में घुस रहा है नालियों का गन्दा पानी

चकिया/चन्दौली, दीपनारायन यादव। चकिया चन्दौली स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं०एक इन्दिरा नगर में नगरपंचायत के द्वारा बनवायी गयी नाली को बैठ जाने से जहां पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो गयी है वही नाली का गन्दा पानी कुछ मुहल्ले वालों के घरों में घुस रहा है। इस सम्बन्ध में वार्ड के लोगों ने बताया कि एक दशक पूर्व बनी यह नाली पूरी तरह से कहीं-कहीं बैठ गयी है जिससे इसमें जो गन्दगी मौजूद है वह निकल नही पाती और गन्दा पानी अगल-बगल के घरों में फैल रहा है। लोगों ने बताया कि इस सम्बन्ध में नगर पंचायत को भी अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके अभी तक कोई ऐसी कार्यवाही नही हो पायी है जिससे इस समस्या से निजात मिल सके।बताया गया कि अभी गर्मी का मौसम चल रहा है इसके बाद बरसात आयेगी स्थिती अगर ऐसी ही रही तो बरसात में इस गन्दे पानी से संक्रामक रोग भी फैल सकता है।वार्ड के लोगों ने नगर पंचायत का ध्यान इस प्रकरण पर आकृष्ट कराते हुए इस समस्या पर ध्यान देने की बात कही है।

Read More »

यूपीएससी ने मार्च, 2019 के भर्ती परिणाम घोषित किए

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। संघ लोक सेवा आयोग ने मार्च, 2019 के दौरान भर्ती के निम्नलिखित नतीजे घोषित किए। अनुशंसित उम्मीदवारों को डाक द्वारा व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाएगा। पूरा विवरण देखने के लिए यहां क्लिक करें  http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/March-2019-list%20(1).pdf

Read More »

कहिये नेता जी क्या कहना है !

कही कमल को खिलने का मौका तो नही दे गए कमलनाथ ! क्योंकि जिस भ्रष्टाचार के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाकर कांग्रेस अपना जनाधार बढ़ाने का प्रयास कर रही थी अब उसी भ्रष्टाचार के जाल मे खुद उलझती प्रतीत हो रही। हाल ही में न्यूज चैनलों के ओपेनियन पोल में जो कांग्रेस 90 सीटे जीतती दिख रही थी अब वो आकड़ा 60 पर सिमट रहा। इस गिरावट का प्रमुख कारण म0 प्र0 में कमलनाथ सरकार का हवाला भ्रष्टाचार मुख्य रूप से राहुल गांधी के लिए मुसीबत बन गयी है। ईडी और सीबीआईं ने बेहतरीन कार्य किया है। भले ही विपक्ष मुख्य सत्ताधारी पार्टी पर ये आरोप प्रत्यारोप लगाये की ईडी और सीबीआईं सरकार के इसारे पर बदले की भावना से कार्य कर रही पर आप आरोप लगा कर खुद को बचा भी नहीं पा रहे। आखिर आप पकड़े जा रहे आपकी चोरी सरे आम उजागर हो तो रही मतलब आपने भ्रष्टाचार किया है तभी आप ई डी के हत्थे चढ़ रहे। सरकार बेशक अपना काम करा रही पर आप के पास से अवैध दस्तावेज और बेनामी सम्पत्ति व बड़ी मात्रा में नगद मिल रहे तो आप बिल्कुल भ्रष्ट साबित हो रहे। ममता बेनर्जी भी खुद के पैर पर कुल्हाड़ी चला चुकी है क्योंकि शारदा चिटफंड मामले में सीबीआईं को रोकने के लिए सत्ता का दुरुपयोग जिस प्रकार दीदी ने किया यदि हिटलर जिंदा होता तो ममता दीदी की तानाशाही देख आत्महत्या कर लेता।

Read More »

यमुना किनारे क्षेत्र के बूथो का डीएम ने लिया जायजा

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन व अन्य अधिकारियों के साथ यमुना के किनारे स्थित क्षेत्र एवं उनमें आने वाले बूथों का भ्रमण कर क्षेत्र में व्यवस्थायें एवं कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि शस्त्र जमा कराकर शत-प्रतिशत सत्यापन अवश्य करा लें और यदि किसी के घर में अवैध रूप से शस्त्र मिलें, तो उस पर तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकद्मा दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रूपसपुर, प्राथमिक विद्यालय गुदाऊँ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुदाऊँ, प्राथमिक विद्यालय वासुदेवपुर, प्राथमिक विद्यालय सुजातगढ़, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुर्रीकूपा स्थित बूथों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने यमुना के किनारे बूथों पर दूसरी तरफ आगरा जनपद की सीमा से अनधिकृत रूप से आने वालों पर कड़ी नजर रखे जाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों के परिसर व आस-पास से पत्थर इत्यादि हटवाने के निर्देश तथा परिसर सहित आस-पास की सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त करने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी बूथों पर पानी, विद्युत, पंखे, सीसीटीवी कैमरे द्वारा रिकाॅर्डिंग आदि की व्यवस्था की जाँच करने के निर्देश सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को दिये। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुदाऊँ की परित्यक्त इमारत को गिराये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्राथमिक विद्यालय सुजातगढ़ के पास से निकल रहे विद्युत के तारों को ठीक कराने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिये। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये।

Read More »

दबंगों ने भट्टा संचालक के साथ मारपीट कर कार तोड़ी

घाटमपुर, कानपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम मिल किनपुर में दस अप्रैल अपराहन दबंगों ने कब्जा लेने गए भट्टा संचालक के साथ मारपीट की व उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित पक्ष किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला शेखवाड़ा निवासी कय्यूम खान का पुत्र खुर्शीद अहमद ताज गोल्ड फील्ड के नाम से भट्टा चलाता है। 10 अप्रैल बुधवार की दोपहर खुर्शीद अपने भाई व कार चालक के साथ मिलकिनपुर गांव स्थित राम अवतार यादव के पास भट्टा भूमि पर कब्जा लेने गया था। पीड़ित खुर्शीद अहमद ने बताया कि मैंने ग्राम मिलकिनपुर में ताज गोल्ड ब्रिक फील्ड के नाम से एक रजिस्टर्ड किरायानामा सन 2017 में कराया था। लेकिन आज तक पूर्व भट्ठा संचालक अब्दुल रज्जाक द्वारा खेत मालिक राम अवतार की भूमि से कब्जा छोड़ा नहीं गया है। जिसको लेकर पीड़ित ने उच्च न्यायालय में अवैध कब्जा हटवाने के लिए याचिका दायर की थी। जिसका डायरेक्शन कानपुर नगर पुलिस को हाई कोर्ट द्वारा दिया गया है। कल दिनांक 10 अप्रैल को लगभग 3रू30 बजे पीड़ित पक्ष पूर्व संचालक से बात करने के उद्देश्य से गया था जहां पर मौजूद अब्दुल रज्जाक व अब्दुल समद उनके पुत्र राजू मुन्ना निवासी गण सानी गढ़वा थाना जहानाबाद फतेहपुर तथा उनके साथ मौजूद लगभग 40 50 अज्ञात व्यक्तियों ने पीड़ित के ऊपर हमला कर दिया जिससे खुर्शीद अहमद को काफी चोटें आई हैं।

Read More »

समाचार पत्र विक्रेता संघ ने किया भंडारा

घाटमपुर, कानपुर। समाचार पत्र विक्रेता संघ घाटमपुर की ओर से मां कुष्मांडा के द्वार में प्रसाद वितरण आज दिनांक 11अप्रैल 2019 को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर समाचार पत्र विक्रेता संघ कार्यवाहक अध्यक्ष टिंकू बाजपेई महामंत्री बृजेश अवस्थी कोषाध्यक्ष रमेश यादव उपाध्यक्ष जय नारायण दीक्षित संयुक्त मंत्री सतीश बाजपेई प्रचार मंत्री राजू गुप्ता अमित गुप्ता गोलू गुप्ता भूरा विकास तिवारी हरीश चंद्र अवस्थी पंकज पांडे रिंकू अमरजीत बृजभान रोहित विवेक कुमार मदन गोपाल गुप्ता प्रमोद कुमार‌,‌ समस्त समाचार पत्र विक्रेता ओं के द्वारा मंदिर आए भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।समाचार पत्र विक्रेता संघ उत्तर प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र सिंह यादव संजय मिश्रा मोनू पंडित कानपुर से अतिथियों ने घाटमपुर मां कुष्मांडा के दरबार में समाचार पत्र विक्रेता संघ घाटमपुर विक्रेताओं के साथ प्रसाद वितरण करवा करके वितरकों का हौसला बढ़ाया।

Read More »