Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

निर्वाचक नामावलियों में युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं को मताधिकार करने के अवसर प्रदान किये है। मताधिकार करने के लिए सभी का नाम मतदाता सूची में होना अति आवश्यक है इसके लिए सभी का नाम मतदाता सूची में होना अति आवश्यक है। इसके लिए 01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी नवयुवक नवयुवतियों के साथ-साथ मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित मतदाताओं का नाम शामिल कराये जाने हेतु विशेष पुनरीक्षण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक (विशेष अभियान की तारीख को छोडकर) चलेगा। इस अवधि में बूथ लेबिल अधिकारी अपने क्षेत्र का सत्यापन करेंगे और घर-घर जाकर मतदाता सूची पढ़ेगे और मतदाता सूची में शामिल होने से अवशेष मतदाताओं के फार्म 6 भरवाकर मतदाता सूची में

Read More »

अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी सभी विकास खंडों 18 अगस्त तक सम्पन्न होगा

2017.06.03 03 ravijansaamnaपं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष आयोजन कार्यक्रमों की सफलता को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक 5 जून को
जनपद मुख्यालय 11,12,13 जून को अकबरपुर डिग्री कालेज में जन्म शताब्दी कार्यक्रम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष का आयोजन किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 5 जून को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारी/जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं जन सुविधाओं से जनसामान्य को अवगत कराये जाने एवं जनपद स्तरीय तथा विकास खंड स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में स्टाल लगाये जाने संबंधी कार्ययोजना सहित उक्त निर्धारित बैठक में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 

Read More »

माहेश्वरी समाज ने 5150वाँ माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस मनाया

2017.06.03 02 ravijansaamnaकानपुर, श्यामू वर्मा। कानपुर के नागरिक धर्मशाला में माहेश्वरी समाज कानपुर (दक्षिण) ने आज 5150वाँ माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस मनाया कार्यक्रम की शुरुआत रुद्राभिषेक के साथ की गई एवं महाआरती होने के पश्चात दीप प्रज्वलन मंजू जी बंगड़, संजय लोईवाल, डॉ0एस0के0 लाखोटिया द्वारा किया गया संस्था के संस्थापक व संरक्षक सदस्यों और वरिष्ठजनों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था के महेश नवमी के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं का उपहार देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक में मुख्य रूप से गिरीश लोईवाल, अध्यक्ष राजीव चण्डक, मंत्री राजीव माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष राजेश झंवर, कैलाशचन्द मालपानी, गौरव सारड़ा व कपिल मुदड़ा पूरे समाज के सभी सम्मानीय उपस्थित रहे।

Read More »

एमआर ने चिकित्सक के साथ की अभ्रदता

2017.06.02 18 ravijansaamnaचिकित्सकों में रोष कार्यवाही की मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला चिकित्सालय की ओपीडी कक्ष संख्या तीन में आज दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एमआर के रूप आये दो युवकों ने नेत्र रोग विषेषज्ञ के साथ अभ्रदता करते हुये मारपीट कर दी। दोनों युवक अस्पताल परिसर से भाग गये। घटना के बाद चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। पुलिस ने चिकित्सक डाक्टरी परीक्षण कराया है। जिला अस्पताल में दोपहर के समय ओपीडी के कक्ष संख्या तीन में बैठे नेत्र रोग विषेषज्ञ डा0 प्रमोद भदकारिया मरीजों को देख रहे थे। उसी दौरान एक युवक कक्ष में जबरन अन्दर घुस आया। चिकित्सक ने कक्ष में आने का कारण पूछा तो उसी समय आवेष में आकर युवक ने चिकित्सक के साथ अभद्रता कर दी। 

Read More »

युवक की गोलीमार कर हत्या

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र के कबीरपुर स्थित एक कबाड़े की दुकान के पीछे एक युवक की विगत रात्रि में अज्ञात लोगो ने गोलीमार कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेने के बाद घटना की पूछताछ कर रही है। जनपद मैनपुरी के थाना ओछा क्षेत्र पडरिया चैराहा निवासी विकास उर्फ बुलबुल पुत्र अनेक सिंह सिरसागंज कबीरपुर के समीप एक कबाडे की दुकान पर काम करता था। विगत रात्रि में अज्ञात लोगो ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। 

Read More »

पुलिस ने चार लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना पुलिस ने विभिन्न घटनाओं में चार लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा। जिनका जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया। थाना मटसैना पुलिस ने विगत रात्रि में दविंष देकर अजयपाल पुत्र निहाल सिंह निवासी लेखराजपुर को गिरफ्तार कर लिया। उक्त व्यक्ति के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी किये थे। वह न्यायालय से काफी बच रहा था। वही दूसरे थाना उत्तर पुलिस के सन्तोष नगर निवासी अमित कुमार पुत्र केशवदेव, अमन शर्मा पुत्र राजकुमार, षिकोहाबाद पुलिस ने आवास विकास कालौनी निवासी सुमित शर्मा पुत्र श्रीनिवास शर्मा को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया है।

Read More »

कागजों में हुए विकास पर ग्रामीणों का हंगामा

DJH M¤Šæª¤ ×éSÌç·¤Ü ×ð´ ÇU¢ÇUæ Üð·¤Ú ÂýÎàæüÙ ·¤ÚÌð »ýæ×è‡æविकास कराने के नाम पर निकाले गए लाखों रुपए
कईगांवों के ग्रामीणों ने किया लाठी लेकर हंगामा
टूंडला, जन सामना संवाददाता। लाइनपार क्षेत्र में विकास के नाम पर लाखों रुपए का गोलमाल करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। शुक्रवार को कई गांव के ग्रामीणों ने हाथों में लाठी, डंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी की। ग्रामीणों ने गांव में विकास के नाम पर हड़पे गए लाखों रुपए के मामले की जांच कराने की मांग की है। ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल को श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना में शामिल किया गया है। 

Read More »

जनपदस्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/कृषि निवेश मेला प्रर्दशनी में आए सैकड़ों किसान

2017.06.02 14 ravijansaamnaकृषि व किसान विकास के लिए खरीफ गोष्ठी व मेले से महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर जाए किसान: डीएम
सरकार की परिकल्पना वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी से अधिक कर समृद्धिशाली बनाना है: डीएम
भगवान के बाद किसान को भी भगवान व अन्नदाता के रूप में भी जाना जाता हैः विधायक
केन्द्र में मोदी व प्रदेश में योगी दोनो सरकारों का उद्देश्य किसानों को सशक्त व समृद्धिशाली बनाना: प्रतिभा शुक्ला
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/कृषि निवेश मेला प्रर्दशनी का फीता काटकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व विधायक अकबरपुर रनियां प्रतिभा शुक्ला ने उद्घाटन किया तथा गोष्ठी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ भी किया। 

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न

कानपुर देहात। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में पत्रकारो एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करने हेतु जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विकास एवं शान्ति व्यवस्था में मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं, किसी भी स्तर पर मीडिया प्रतिनिधियो को समाचार संकलन में बाॅधा आती हो तो समिति के माध्यम से अवगत कराया जाये ताकि उसका निराकरण किया जा सके। उन्होने कहा कि जनपद में तथाकथित पत्रकारो की गतिविधियो पर भी अंकुश लगाना व कार्यवाही करना जरूरी है। 

Read More »

सब्जी विक्रेताओं को मिलने वाले चबूतरे की ईट तक चोरी कर ले गये लोग

2017.06.02 09 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। बीते साल कानपुर शहर के गोविन्द नगर को जाम से मुक्त बनाने के लिये सीटीआई चौराहे के रोड किनारे लगने वाली फुटपाथ की दुकानों को हटा दिया गया था। जिसका सभी दुकानदारों ने विरोध किया नतीजन सभी दुकानदारों को निराला नगर पराग डेरी के बाहर पक्का चबूतरा बना कर देने की बात पर लोग शान्त हुये वही कुछ समय बाद चबूतरा बनाकर कुछ सब्जी विक्रेताओं को चबूतरे भी आवंटित कर दिये गये। कुछ को छोड़ दिया गया। जिससे सब्जी विक्रेताओं ने एकजुट होकर जनता नगर चौकी के बगल में ठेले पर ही दुकाने सजा ली जिससे वर्षों बाद भी लाखों की लागत से बने चबूतरे जस के तस पड़े है। वही कुछ कूड़़े के ढ़ेरों से पट गये कईयो के तो ईट तक गायब हो चुकी पर सम्बन्धित विभाग के कान पर जू नही रेंग रही।

Read More »