Friday, September 20, 2024
Breaking News

कालोनियां होंगी विकसित, टैक्स भी हटाया जायेगा-रामवीर

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी श्रीमती ऋतु   उपाध्याय ने आज शहर के मौहल्ला माईयान, अल्लादीन बिल्डिंग, सरिया मिल कंपाउंड, लक्ष्मी नगर, पुराना मिल कंपाउंड, आवास विकास, स्टेट बैंक कॉलोनी, कंचन नगर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर सर्व समाज के लोगों से वोट की अपील की। बसपा प्रत्याशी के पति व पूर्व राज्यमंत्री मुकुल उपाध्याय ने शहर के अईयापुर, जलेसर रोड, सीयल खेडा, विक्रांत नगर, कोठी बेलनशाह, कुशवाह नगर, बिजली काटन मिल, खंदारी गढ़ी, सासनी गेट, रमनपुर आदि क्षेत्रों में सर्वसमाज के लोगों से ऋतु उपाध्याय को वोट देने की अपील करते हुए विजयश्री दिलाने का अनुरोध किया। इस दौरान मुकुल उपाध्याय के साथ महान दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी ऋतु उपाध्याय के समर्थन में वोट मांगे और उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की।बसपा  प्रत्याशी श्रीमती ऋतु उपाध्याय के समर्थन में जनसभाओं का आयोजन बालापट्टी एवं अईयापुर में किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि हाथरस शहर के हर वार्ड की समस्या को मैं अच्छी तरह से जानता हूं और उन समस्याओं को किस प्रकार समाप्त करना है ये भी बखूबी जानता हूं।

Read More »

बसपा का विशाल रोड शो व जनसभा 19 को

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। बसपा प्रत्याशी ऋतु उपाध्याय के लिए 19 नवम्बर को शहर में जहां विशाल रोड शो निकलेगा वहीं शहर की शान घण्टाघर पर विशाल जनसभा भी आयोजित होगी और जनसभा में भारी भीड उमडने की संभावना है।
बसपा के मीडिया कार्यालय प्रभारी आशीष दीक्षित व आलोक शर्मा ने बताया है कि पालिका अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी श्रीमती ऋतु उपाध्याय के लिए दोपहर 2 बजे से आगरा रोड स्थित बसपा प्रत्याशी के आवास बामौली हाउस से विशाल रोड शो शुरू होगा जो कि शहर के आगरा रोड, सादाबाद गेट, रूई की मण्डी, घण्टाघर, बैनीगंज, रामलीला मैदान, क्रांति चैक, गुडिहाई बाजार, पसरट्टा बाजार, नयागंज, चक्की बाजार, सरक्यूलर रोड, कमला बाजार, सासनी गेट, तालाब चैराहा तथा चिन्ताहरण रोड होते हुए घण्टाघर पहुंचकर समापन होगा।

Read More »

सपा प्रत्याशी ने घर-घर जाकर मांगा वोट

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी की पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल का शहर में सघन जनसम्पर्क अभियान जारी है और वह घर-घर जाकर जनता से वोट मांगकर आशीर्वाद ले रही हैं तथा उनके साथ जहां जनता की भारी भीड उमड रही है वहीं वह विजयश्री मिलने पर शहर की प्रमुख समस्याओं से निजात दिलाने का वादा कर रही हैं। सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल ने विजयश्री मिलने पर शहर में विकास कार्य कराये जाने को लेकर अपना घोषणा पत्र भी जारी किया है और चहुंमुखी विकास कराये जाने को प्रतिबद्ध हैं। पालिकाध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी श्रीमती लता अग्रवाल ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत शहर के मौहल्ला ऊंट वाला, अशोका टाकीज, सीयल खेड़ा, सुदीप कालौनी, बाल्मीकि बस्ती, किला गेट, किला खाई, जैन गली व बेलनशाह की कोठी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर जहां वोट मांगे वहीं उन्हें जनता का भारी उत्साह व जोश देखने को मिला और उनका फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया गया तथा उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया। सपा प्रत्याशी के साथ उमड़े जनसैलाव से वह भारी गदगद दिखी। इस दौरान जनसम्पर्क में सपा प्रत्याशी लता अग्रवाल के साथ शिवाली टाईगर, नीलम यादव, जिम्मी बेगम, अनीसा बेगम, गुड्डी देवी, मास्टर गोविन्द सिसौदिया, ब्रजेश गौतम, लाखन पहलवान, रेखा वाष्र्णेय, सुशीला वाष्र्णेय, ऊषा अग्रवाल, विमला वाष्र्णेय, उर्मिला वाष्र्णेय, अभिषेक अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, पूरन सिंह कुशवाहा आदि तमाम लोग व महिलायें शामिल थे।

Read More »

रालोद प्रत्याशी का निकला विशाल जुलूस

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। पालिकाध्यक्ष पद के रालोद प्रत्याशी एस. जलालुद्दीन ने अपने सघन जनसम्पर्क अभियान के तहत शहर में मुस्लिम समाज के साथ सर्वसमाज के लोगों की विशाल भीड़ के साथ जुलूस निकाला गया और जुलूस को देखकर दूसरे दलों के दिमाग घूम गये। रालोद प्रत्याशी का सर्वसमाज के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। रालोद प्रत्याशी एस. जलालुद्दीन को भारी मतों से जिताने का आर्शीवाद भी दिया।
रालोद प्रत्याशी एस. जलालुद्दीन के समर्थन में रालोद के पश्चिमी उत्तर प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक डा. अनिल चैधरी, जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक गेंदालाल चैधरी, प्रदीप चैधरी गुड्डू, डा. चन्द्रभान भारत, राजकपूर, मास्टर जगीर, रमेशचन्द्र ठेनुआ आदि तमाम नेताओं के साथ रालोद प्रत्याशी ने शहर में अपने चुनाव कार्यालय इगलास अड्डा से जुलूस निकाला गया तथा जुलूस में मुस्लिम, जाट व जाटव ामाज के लोगों के अलावा सर्वसमाज के लोगों की भारी भीड़ शामिल थी। जुलूस में शामिल लोग हाथों में झण्डे लेकर व जोशीली नारेबाजी करते हुये चल रहे थे।

Read More »

सिर्फ भाजपा ही बहा सकती है विकास की गंगा-आशीष

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी की नुक्कड़ सभायें विष्णुपुरी, जलेसर रोड, बारहद्वारी नयांगज में भाजपा पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में आयोजित हुईं। भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने सनसम्पर्क भी किया। जनसम्पर्क में जनता का पूर्ण समर्थन प्राप्त किया।
भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने नुक्कड़ सभाओं में कहा कि मैं आपका बेटा हूं और मुझे आपका आर्शीवाद प्राप्त करना है। आप मुझे एकबार अपनी सेवा करने का मौका दीजिये। मैं आपका पूर्ण सहयोग करूंगा। भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है। यह विकास की गंगा बहाने वाली पार्टी है। हाथरस की सर्वप्रथम टैक्स व सीवर लाइन जो कि गम्भीर समस्या है उसको मैं पहली बोर्ड की बैठक में पास कराकर इस समस्या से छुटकारा दिलाऊंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा में परिवारवाद या अपनावाद नहीं है।

Read More »

भगवान की छवि के स्मरण मात्र से धुल जाते है पाप-स्वामी जी

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शहर के सर्वोदय नगर में चल रहे श्री सहस्त्र चण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत हृदय नवाह्न परायण कथा के दूसरे दिन वीतराग संत सूर्य प्रबोधाश्रम महाराज (असनी कुटी) ने भगवान श्री कृश्ण के माधुर्य रूप का सजीव चित्रण किया।
स्वामी जी महाराज ने कहाकि भगवान श्रीकृष्ण ने धरती पर अपनी वंशी की मधुर आवाज से मधुर मुस्कान और माधुर्य रूप से चतुर्दिक मिठास घोली। ‘‘वाणी मधुर मधुर मुस्काना, रूप मधुर नहिं जाय बखाना’’ भागवतहृदय ग्रंथ की इस चैपाई की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहाकि भगवान श्रीकृष्ण की महिमा और उनकी मधुरता का बखान करना आसान नहीं है। भगवान की महिमा मधुर संगीत और मधुर शहद की तरह है। भगवान श्रीकृष्ण की वाणी, चितवन, अधर और मुरली की धुन सब मधुर ही मधुर है। इसका आनन्द श्री कृष्ण भगवान की छवि के स्मरण मात्र से सभी को होता है।
भागवतहृदय कथा में स्वामी जी ने कहाकि गौ रूपी पृथ्वी माता ने वृषभ से अपना दर्द बताते हुए कहाकि जब से भगवान श्री कृष्ण धरती से हमारा दूध पीना छोड़कर चले गये हैं तब से मैं दुखी हूँ। भगवान कृश्ण का अवतरण संसार में माधुर्य की वर्शा करने के लिए हुआ था। जिस तरह आयुर्वेद में मिठास भरा शहद सभी दवाओं के साथ लेने से शरीर स्वस्थ रहता है उसी तरह भगवान श्रीकृष्ण का स्मरण उनकी भक्ति, उनका चिंतन, उनका मनन हमारे जीवन को निर्मल और मधुर बनाता है।

Read More »

पद्मावती फिल्म के विरोध में डीएम को सौंपा ज्ञापन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती प्रसारित करने को लेकर देश के अलग-अलग जिलों में संस्थाओं के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे है। इसी क्रम में रायबरेली जिले में भी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सहित अन्य संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बताते चले कि इन संगठनों ने फिल्म पदमावती में दिखाए जा रहे दृश्यों से बिल्कुल असहमत है अतः इस फिल्म में राजपूतों की संस्.ति व इतिहास पर कुठाराघात किया जा रहा है जिसे पूरा सनातन धर्म छत्रिय समाज कदापि बर्दास्त नही करेगा।इस फिल्म पर पूर्णतया बैन लगाया जाए तभी देश का हित होगा एवं भारत देश के इतिहास से छेड़छाड़ करते हुए इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली पर अर्थदंड का प्रावधान किया जाए।

Read More »

बिना जांच के विदेश मे रहने वालों पर भी हुई शांतिभंग की कार्यवाही

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। पुलिसिया कार्रवाई के बाद तहसील प्रशासन के फरमान से नगरीय लोगों में भारी आक्रोश है। दरअसल, निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने जिले के सैकड़ों लोगों पर शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की है। एक-एक वार्ड से आधा सैकड़ा से लेकर एक सैकड़ा तक लोग शांतिभंग की धाराओं में पाबंद किए गए हैं। पुलिस इसे शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर की गई कार्रवाई कह रही है, लेकिन पाबंद लोगों में बुजुर्गो से लेकर विदेश तक में बसे लोगों के नाम शामिल होने से उनके परिजनों में आक्रोश है। घोसियाना निवासी राघवेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि उनके मुहल्ले में रहने वाले रोहित, आजम, कयूम, खलील, सोनू आदि विदेश में रहते हैं। सलीम लंबे समय से मध्य प्रदेश में रह रहा हैं। इसके बावजूद उनके विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गयी है। दूसरी तरफ, तहसील प्रशासन ने शांतिभंग में पाबंद लोगों को महज बंधनामा दाखिल कर जमानत देने से इंकार कर दिया है। अब शांतिभंग में पाबंद लोगों से दो-दो लाख रुपये के दो-दो जमानतदार मांगे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जो लोग विदेश में हैं, उनसे पुलिस को शांतिभंग का खतरा कैसे उत्पन्न हो गया, समझ में नही आता। दूसरी तरफ उन लोगों ने ऐसा कौन सा अपराध किया है, जिसके चलते दो-दो लाख रुपये के जमानतदार मांगे जा रहे हैं।

Read More »

सिमहैंस हास्पिटल में हृदय रोग शिविर का निःशुल्क आयोजन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार को स्थानीय सिमहैंस हास्पिटल, रायबरेली में हृदय रोग शिविर का निःशुल्क आयोजन किया गया। विश्व मधुमेह दिवस के सन्दर्भ को दृष्टिगत रखते हुये डायबीटीज के मरीजो को हृदय से सम्बन्धित क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिये। इससे उपस्थित सभी मरीजो को अवगत कराया गया। मेदांता द मेडी सिटी, गुडगांव के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 इमरान खान ने मरीजो का निःशुल्क परीक्षण किया और उन्हे हृदय रोग से बचने के उपायो से अवगत कराया। और यह भी बताया कि अगर आप का ब्लड प्रेशर घटता बढ़ता रहता है, शुगर आपकी कन्ट्रोल नही रहती है तो आपको जांचो के माध्यम से सर्तक रहने की आवष्यकता है। किसी भी हृदय रोग विषेषज्ञ से सलाह लेकर आप संभावित खतरो से बच सकते है।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास फर्जीवाड़े में 22 पर मुकदमा दर्ज, पैसों की होगी रिकवरी

रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। खंड विकास अधिकारी ने योजना में हेरफेर करने वाले प्रधान, पंचायत सचिव, लिपिक के अलावा 19 अपात्र लाभार्थियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही जिला विकास अधिकारी ने पटल लिपिक व डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने में खूब मनमानी की गयी है। तमाम पात्र योजना के लाभ से वंचित हैं, जबकि बहुत से अपात्रों को मकान दिला दिये गये। छतोह विकास खंड की भेलिया ग्राम पंचायत इसका उदाहरण है। यहां पर अपात्रों को आवास दिए जाने की शिकायत हुई थी। खंड विकास अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने जब जांच की तो पता चला कि सूची में जिन लाभार्थियों के नाम दर्ज हैं, उन्हें आवास न देकर अपात्रों को आवास दे दिए गये। जांच में प्रधान चंद्रपाल सिंह, पंचायत सचिव सत्येंद्र मिश्रा व ब्लाक में तैनात लिपिक कमलेश सिंह की मिलीभगत सामने आयीं। धांधली के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ देवेंद्र कुमार पांडे ने अपात्र मिले लाभार्थियों समेत प्रधान, पंचायत सचिव व लिपिक के विरुद्ध दर्ज कराने के आदेश दिये।

Read More »