Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

जिले की सबसे बड़ी पंचायत का मुख्य मार्ग बदहाल

कई बार बड़े बड़े मंत्रियों से की जा चुकी है शिकायत
बिसावर, हाथरस। भले ही विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों। लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में विकास की इच्छाशक्ति नहीं होने के चलते बस स्टैंड बिसावर से बिसावर में जाने वाले मुख्य मार्ग पर गड्ढे बने हुए हैं। कई गावों को जोड़ने वाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। सड़क में जगह-जगह बने गढ्डे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बयां करती है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसे भी होते रहते हैं। बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी नारकीय हो जाती है। जगह-जगह टूटी सड़क कई जगह तो पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है। जिससे होकर निकलना राहगीरों को मुश्किल हो जाता है। अब तो हालत यह है कि भाड़े के वाहन भी इस मार्ग से जाने को कतराते हैं। अभिभावक अपने बच्चे को इस सड़क से होकर स्कूल भेजने में भी डरते हैं। पता नहीं कब हादसा हो जाए।

Read More »

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा विशिष्ट बालक विषय पर एक सेमिनार का आयोजन विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर विनीता गुप्ता के निर्देशन में किया गया। जिसमें लगभग एम.ए की लगभग 45 छात्राओं ने भाग लिया।
सेमिनार में छात्राओं ने दृष्टिबाधित, विशिष्ट बालक का अर्थ, प्रतिभाशाली, अपराधी बालक, विकलांग बालक विशिष्ट विशेषताएं, अस्थि विकलांग बालकों की शिक्षा, वंचित बालक तथा पिछड़े बालकों की शिक्षा पालन-पोषण पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। जिसमे छात्रा रागिनी ने प्रतिभाशाली बालकों की विशेषता बताते हुए उसकी बुद्धि लब्धि 170 से 180 तक होने की बात कही। छात्रा कुमकुम ने पिछड़े बालकों की शिक्षा व्यवस्था पर जोर देने को कहा। छात्रा करिश्मा ने विशिष्ट बालक के अर्थ पर प्रकाश डाला। छात्रा दीक्षा यादव ने विशिष्ट बालकों की शिक्षा पर प्रकाश डाला। छात्रा प्रेरणा ने अपने वक्तव्य के साथ अध्यापकों से अपने मंच डर पर कैसे विजय प्राप्त करें पूछा।

Read More »

सम्बेद शिखर को लेकर जैन समाज के लोगों ने बंद रखे प्रतिष्ठान

-पैदल मार्च निकालकर जताया विरोध, सम्बेद शिखर को जैन तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग
फिरोजाबाद/एका। झारखंड सरकार द्वारा समवेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने को लेकर जैन समाज में भारी रोष व्याप्त है। बुधवार को सुहागनगरी में जैन समाज के लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया। वहीं कस्बा एका में पूर्ण रूप से बाजार बंद रहे। वहीं पदयात्रा निकालकर विरोध जताया।
बुधवार को जैन समाज के युवाओं ने झारखंड सरकार द्वारा सम्बेद शिखर को पयर्टन क्षेत्र घोषित किये जाने के विरोध में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर रोष जताया। साथ ही सिनेमा चौराहे से युवा मोटर साइकिल व पैदल मार्च करते हुए सुभाष तिराहे स्थित छदामीलाल जैन मंदिर पहुंचे। जहॉ उन्होंने सम्बेद शिखर को जैन तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की। रैली में युवा हाथों में नारे लिखी तख्तिंया थामे चल रहे थे। रैली में सम्मेद शिखर हमारा है, प्राणों से भी प्यारा है। आदि के नारे गूंज रहे थे। रैली में प्रदुमन ज ैन, राजा जैन, प्रदीप जैन, महेन्द्र जैन, अनिल जैन, आदिश जैन, प्रवीण जैन, सुभाष जैन, निखिल जैन, हिंमाशु जैन, राजीव जैन, अनिकेत जैन, प्रशांत जैन आदि मौजूद रहे। वहीं कस्बा एका में सुबह 10 बजे जैन समाज के साथ सभी सनातनी व्यापारी वर्ग ने एकत्रित होकर झारखंड सरकार के विरोध में पदयात्रा निकाली।

Read More »

जिलाधिकारी ने पैदल मार्च कर यथास्थिति का लिया जायजा

हाथरस। शीत लहर के मद्देनजर शहर में अलाव जलाने एवं लेबर कॉलौनी अलीगढ़-हाथरस रोड पर स्थित दीनदयाल अन्त्योदय योजनान्तर्गत शहरी बेघरों हेतु आश्रय गृह पर की गई व्यवस्थाओं की यथास्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के साथ शहर का बीती रात्रि को भ्रमण कर मौका मुआयना किया तथा जरुरतमंद एवं गरीब व्यक्तियों को कंबल वितरित किए।
इस दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने तालाब चौराहे से महिला पुलिस थाने तक पैदल मार्च कर यथा स्थिति का जायजा लिया। जहां पर सड़क क्षतिग्रस्त एवं नाला जाम होने पर उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को सड़क की मरम्मत एवं तालाब चौराहे का सौन्दर्यीकरण तथा नाले के लंबित कार्य को तत्काल पूर्ण कराये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने सासनी गेट चौराहे पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने तथा जाम से निजात दिलाने के संबंध में स्थानीय लोगों से वार्ता कर सुझाव प्राप्त किए। स्थानीय लोगों ने विद्युत के पोलो को शिफ्ट करने की बात कही। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हाथरस को चौराहे के चारों ओर व शहर की प्रमुख गलियों की पैमाईस कराते हुए मार्किंग करने तथा अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही साथ विद्युत पोलों को हटाने हेतु विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

Read More »

सर्द रातों में पुलिस मुस्तैद, दो जगह हुई मुठभेड़

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। सर्द रातों में लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस सड़क पर मुस्तैद है। रात को दो स्थानों पर पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को ऑटो में पुलिस से हुई वारदात के आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली व गोविन्द नगर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये एक अभियुक्त जाकिर पुत्र अली हसन निवासी बकरी मोहल्ला थाना सदर बाजार जनपद मथुरा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में घायल हुए जाकिर को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मुठभेड़ के दौरान जाकिर का साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। एक महिला मथुरा रेलवे जंक्शन स्टेशन से पुराना बस अड्डा जाने के लिए एक टेंपो में बैठी था ।

Read More »

स्पेशल डीजीसी को डीएम, एसएसपी ने किया सम्मानित

⇒26 दिन में रेप और हत्या के मामले में कराई थी फांसी
मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। दस वर्षीय बच्ची के रेप और हत्या के मामले को 26 दिन में फांसी के अंजाम तक पहुंचाने वाली स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु एडवोकेट एवं ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सहसेन्दु एवं पूरी टीम को आज जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया और कहा कि इसी तरह जो भी अच्छे कार्य करेंगे उन्हें भी इसी तरह सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को अभियोजन कार्य से जुड़े मामलों की जिलाधिकारी पुलकित खरे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी लोक अभियोजक को जल्द से जल्द संबंधित मामलों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

Read More »

एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत दो दिन होंगी खेल प्रतियोगिताएं

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित श्रीमती सरोज पाठक की स्मृति में दो दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा किया गया। सबसे पहले मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित किया, इसके बाद जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय पाठक ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया। डॉ. दलवीर सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का बैज अलंकरण किया गया। इस अवसर पर मैदान को पवित्र करने के लिए मशाल प्रज्वलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्वलित कर सबसे पहले राज्य स्तरीय खिलाड़ी नेहा राघव के हाथों में सौंपी। खिलाड़ियों की मार्च पास्ट में परमेश्वरी धानुका देवी विधा मंदिर के बैंड टोली ने मार्च पास्ट की ध्वनि बजा कर सबका मन मोह लिया।

Read More »

अलग अलग स्थानों से 12 आरोपी गिरफ्तार

मथुरा। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से 12 को गिरफ्तार किया है। आसिफ पुत्र इसराइल निवासी ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ़ को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। योगेश पुत्र किशनलाल सोनी निवासी ठेके नारनौल थाना गोविंद नगर, लक्ष्मण सोनी पुत्र दाऊजी सोनी निवासी गली रावलिया मण्डी रामदास थाना गोविंद नगर, सुट्टी पुत्र नजीर मास्टर निवासी हनुमान टीला गऊघाट थाना गोविंद नगर, नीरज पण्डित पुत्र गोविन्द प्रसाद शर्मा निवासी गऊघाट चिंताहरण मंदिर के पास थाना गोविंद नगर जनपद, उमंग उर्फ चिनू पुत्र उमेश चन्द्र निवासी गूसाई गली मंडी रामदास थाना गोविंद नगर, नरेश पुत्र बलदेव निवासी मछली वाली गली गऊघाट थाना गोविंद नगर तथा करन पुत्र बलवीर सिंह निवासी चिंताहरण मन्दिर के पास गऊघाट थाना गोविंद नगर को जूआ खेलते गिरफ्तार किया। थाना बलदेव पुलिस ने मनोज पुत्र किशनलाल मूल निवासी जैन मंदिर कोटला चुंगी टाट वाला मंदिर गली थाना उत्तर फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद व हाल निवासी राहुल नगर किराये का मकान थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा व सूरज पुत्र बबलू निवासी मोंहल्ला वोदला पेट्रोल पम्प के सामने थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा को बडी चोरी की योजना बनाते दो अवैध तमंचा व तीन जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।

Read More »

राजकीय आई0टी0आई0, परिसर चकदही, खलीलाबाद में हुआ रोजगार मेले का आयोजन

संतकबीरनगर। जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आज पूर्वान्ह 10ः30 बजे से अपराह्न 3. बजे तक राजकीय आई0टी0आई0, परिसर चकदही,खलीलाबाद, संत कबीर नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया है कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक, डस्की स्टेलिएन साल्यूशन एण्ड टेªनिंग, समस्था फाईनेन्स प्रा0लि0 एवं पीपल ट्री आनलाईन कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 183 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से ब्राईट फ्यूचर आर्गैनिक में ब्लाक हेड के पद पर 19, डस्की स्टेलिएन साल्यूशन एण्ड टेªनिंग में टेªनीज के पद पर 24, समस्था फाईनेन्स प्रा0लि0 में कस्टमर रिलेशनशिप के पद पर 08 एवं पीपल ट्री आनलाईन में पैकर, आपरेटर, टेलीकालर के पद पर 28 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

Read More »

कई गांवो में हुई सोशल ऑडिट की बैठक, किया सत्यापन

संतकबीरनगर। शासन के निर्देश पर गांव में सोशल ऑडिट टीम विकास कार्यों को परखती है। सोशल ऑडिट टीम का गठन गांव में मनरेगा से होने वाले कार्याे का जांच वित्तीय वर्ष के आधार पर किया जाता है। जिससे गांव के विकास कार्याे में हुए सत्यता को परखा जा सके। सोशल ऑडिट टीम गांव के करवाये गए इंटरलॉकिंग खड़ंजा, नाली आदि जैसे विकास कार्याे की जमीनी हकीकत को परखने का कार्य किया जाता है। इसके साथ ही गांव में शासन के योजनाओं जैसे पीएम आवास, शौचालय आदि के लाभार्थियों से संवाद कर फीडबैक लिया जाता है। जिससे किसी भी तरह के अनियमियता को उजागर किया जा सके।
इसी कड़ी में आज बुधवार सेमरियावां ब्लॉक के बूधाकला, छपिया बगुलिया, छपिया छितौना, बूधानगर, छपिया आनंद राय, चंगेरा मंगेरा, चाईं कला एवं चमरसन गांव में सोशल ऑडिट टीम द्वारा बैठक किया गया। जिससे विकास कार्याे की हकीकत को परखी जा सके।
सेमरियावां ब्लॉक के बूधा कला गांव में सोशल ऑडिट टीम की जांच कोऑर्डिनेटर के साथ टीम मुनौव्वर हुसैन, संग्राम, मायाराम व सरस्वती के द्वारा बैठक किया गया। इस दौरान बैठक में समाजसेवी आनंद त्रिपाठी, गुलाब शुक्ला, राजेंद्र चौरसिया, अर्जुन कुमार, अमरेंद्र शुक्ल, गिरधारी लाल, बजरंगी, भजराम, जगदीश, रमेश, अनुज मुमताज, जब्बार अली, राधेश्याम, फूलकुमारी, इंद्रावती, हेमलता आदि ग्रामीणों से संवाद किया गया। साथ ही पीएम आवास, शौचालय आदि योजनाओं के बाबत फीडबैक भी उपस्थित ग्रामीणों से लिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक सुर से प्रधान मनोज शुक्ला उर्फ मोनू भैया के विकास कार्याे पर मुहर लगाई। इस दौरान ग्राम प्रधान के साथ रोजगार सेवक रोहित कुमार व पंचायत सहायक भी बैठक में उपस्थित रहे।

Read More »