कानपुरः अवनीश सिंह। जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने से नाराज़ चल चल रहे जैन समाज और दिगम्बर समाज के लोगों ने केंद्र सरकार और झारखंड राज्य सरकार के खिलाफ पूरे देश में धरने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। आज नगर में कानपुर जैन समाज के तत्वाधान में विशाल रैली निकाली गई। जैन समाज द्वारा आयोजित रैली श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर जनरलगंज से शुरू होकर अहिंसा चौक, बादशाही नाका, नयागंज, बिरहाना रोड होते हुए गांधी प्रतिमा फूलबाग पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में कैंट से सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी भी मौजूद रही उन्होंने कड़ी भर्त्सना करते हुए केंद्र सरकार और झारखंड राज्य सरकार का विरोध किया। वीआईपी ड्यूटी में जिलाधिकारी के व्यस्त होने के कारण आ नहीं सके।
एसीएम जे एन सरोज गांधी प्रतिमा फूलबाग पहुंचे और जैन समाज के लोगों द्वारा ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन में जैन समाज द्वारा अगस्त 2019 में केंद्रीय वन्य मंत्रालय द्वारा जैन समाज के प्रमुख तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने को लेकर विरोध किया गया, जैन समाज द्वारा आशंका व्यक्त की गई कि पर्यटन स्थल बनने के बाद तीर्थराज में होटल, रिसॉर्ट की स्थापना, स्थानीय समुदाय के लिए कृषि बागवानी, मछली पालन, पशु व पोल्ट्री फॉर्म आदि हिसंक कार्यों की अनुमति के कारण तीर्थराज की पवित्रता और भक्तों की आस्था और तीर्थ संरक्षण का भविष्य अत्यन्त दुखद हो सकता है।
दिव्यांगजनों को बांटे गर्म कपड़े
फिरोजाबाद। रविवार को नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा 200 दिव्यागंजनों को सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े वितरित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि दिव्यांग परिचय सम्मेलन जल्दी कराया जाएगा। रक्तवीर समाजसेवी अमित गुप्ता ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा सच्ची मानवसेवा, नर नारायण सेवा है। इससे बढ़कर कोई भी मानवसेवा कार्य नही है। समिति द्वारा इन दिव्यांगजनों को इस सर्दी के मौसम में सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर वितरण करके एक मानवीय संवेदना कार्य किया गया है। जो कि सराहनीय प्रशंसनीय है। अनुपम शर्मा ने कहा समिति द्वारा दिव्यांग जनों के लिए उत्तम कार्य किया जा रहा है।
Read More »दिल्ली के के रामलीला मैदान में जुटेंगे देशभर के किसान
⇒भारतीय किसान संघ के बैनर तले मथुरा से बडी संख्या में किसान लेंगे रैली में भाग
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। भारतीय किसान संघ के तत्वावधान सोमवार को देशभर से किसान जुटेंगे। मथुरा से भी किसान इस रैली में भाग लेंगे। भारतीय किसान संघ द्वारा फरह ब्लॉक प्रांगण से मैन मार्केट होते हुए ब्रज की रसोई तक किसानों ने दिल्ली जाने के लिए हुंकार रैली निकाली गई। जिसमें किसानों की मूलभूत समस्याओं जैसे नहरों में पानी छोड़ने, किसानों को सिंचाई के लिए 14 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने, फसलों का लागत के आधार पर उचित लाभकारी मूल्य दिलाने, कृषि यंत्रों व उर्वरकों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने, फसल अवशेष को जलाने पर किसानों पर हो रही कार्यवाही व आर्थिक दंड समाप्त किया जाने, किसान सम्मान निधि बढ़ाकर प्रत्येक किसान दिए जाने जैसी मांगों को उठाया जाएगा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र की शाखा आगरा में खोली जाने की भी मांग की जा रही है। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष पारस ठाकुर ने बताया कि किसान हितैषी मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे देश से 19 दिसम्बर को पहुंच रहे हैं।
घर से गायब हुई बच्ची का गड्ढे में मिला शव
⇒मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। थाना गोवर्धन क्षेत्र के चौकी राधाकुंड छटीकरा रोड पर स्थित कन्हैया भोजनालय के पीछे बने गंदे पानी के गड्ढे में मिला। पांच वर्षीय बालिका का शव। हम आपको बता दे भोजनालय के गंदे पानी के लिए होटल स्वामी द्वारा एक बड़ा गड्ढा बनवा रखा था।जिसमे होटल के भोजनालय का गंदा पानी भरा रहता था।वही राधिका पुत्री राकेश उम्र करीब पांच वर्ष खेलने के लिए शनिवार शाम करीब पांच बजे घर से निकली हुई थी।काफी देर ना लौटने पर परिजनों को अप्रिय घटना की आशंका सताने लगी काफी देर ढूंढने के बाद भी बच्ची का कोई भी पता नहीं चला।वही रविवार की सुबह जब परिजनों ने होटल के पीछे बने गंदे पानी के गड्ढे में बच्ची की चप्पल तैरती हुई देखी तो उन्होंने गड्ढे को डंडे की सहायता से खंगाला तो बच्ची का शव पानी पर तैरता हुआ मिल गया। जिसको देखकर घर वालों में चीख-पुकार मच गई।और सूचना पर पहुंचे सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा और थाना प्रभारी नितिन कसाना एवं चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगे तो पहले तो परिजन मना करने लगे।
बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर दर्ज हुईं 235 आपत्तियां
⇒शासन द्वारा बनाए गए हैं 171 परीक्षा केंद्र
⇒आपत्तियों की जांच करेगी जनपदीय कमेटी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा कराई जाने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप विभाग द्वारा दिया जा रहा है। इसी क्रम में 171 परीक्षा केंद्र शासन द्वारा बनाए गए है। जिसके संदर्भ में जनपद के कई विद्यालयों द्वारा अपनी आपत्तियां जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां दर्ज कराई गई है। जनपद में राजकीय 36 अनुदानित 93 और मान्यता प्राप्त 421 विद्यालय हैं इन सभी विद्यालयों में से 171 विद्यालयों को चयनित कर शासन द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओ के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र के प्रतिकूल 235 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। जिसमें 44 विद्यालय अपने विद्यालय को केंद्र बनाने के लिए और 18 विद्यालयों ने अपने विद्यालय के केंद्र को हटाने के लिए आपत्ति लगाई है। जबकि 18 ने अपने परीक्षा केंद्र पर छात्र संख्या कम करने के लिए और 155 विद्यालयों ने अपने विद्यालय की छात्रों का केंद्र काफी दूर बनाने के विरोध आपत्ति दर्ज कराई है। इन 155 विद्यालयों का कहना है की उनके विद्यालयों के बच्चों का सेंटर नजदीक बनाया जाए ताकि उन्हें आने जाने में कोई असुविधा ना हो और वह समय से परीक्षा देने पहुंच सकें।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी नव चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापक को दी बधाई
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। उप्र के मुख्यमंत्री द्वारा मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालय हेतू उवप्रव लोक सेवा आयोग से चयनित 1395 प्रवक्ता /सहायक अध्यापक को ऑनलाइन पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र प्रदान कराए गए, जिसका लाइव प्रसारण एन.आई.सी. मथुरा में देखा गया। लाइव कार्यक्रम के पश्चात माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किशन सिंह जी एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जनपद मथुरा से कुल 11 प्रवक्ता व 2 सहायक अध्यापकों का चयन हुआ है । चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए जिसमें प्रवक्ता पद हेतु दिव्या शर्मा, साधना रावत, विष्णु शर्मा, हरिमोहन शर्मा, साधना, प्रियंका शर्मा, प्रेम कुमार कटारा, रविकांत, आशुतोष सिंह, तेजवीर सिंह तथा सहायक अध्यापक पद हेतु मनोज कुमार व रजनी उपस्थित रहे जिसको नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप
ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पर्वत का पुरवा का है। गांव की रहने वाली मनीषा का कहना है कि उसकी शादी करीब एक साल पहले हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन उसके ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए अतिरिक्त और कार की मांग करते रहे। इस बात को लेकर शादी के बाद से ही उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता रहा है। महिला का कहना है कि पूर्व में वह गर्भवती हुई थी, तो उसके पति ने धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया था। इस समय वह पुनः गर्भवती है। महिला का आरोप है कि एक दिन पहले दहेज के लिए उसकी सास ,ससुर ,देवर और पति ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया । दो दिन तक उसे खाना पानी भी नहीं दिया गया। इस दौरान उसके पेट में लात मारकर गर्भस्थ शिशु को नुकसान पहुंचाया गया है।
Read More »मुसीबत के समय मजदूर हेल्पलाइन नंबर पर करें काल: फरजाना
– श्रमिकों को सुरक्षित पलायन व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की दी जानकारी
– अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी मजदूर दिवस पर श्रमिकों को किया जागरूक
हमीरपुर। गरीब प्रवासी श्रमिकों के सुरक्षित पलायन और सामाजिक सुरक्षा के लिए काम कर रही जन साहस संस्था द्वारा संचालित माइग्रेंट रेशिलियेंस कोलाबोरेटिव कार्यक्रम के तहत मौदहा ब्लांक के जिगनौडा गांव में गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें श्रमिक व उनके परिवार को सुरक्षित पलायन के बारे में बताया गया। मजदूर वर्ग के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। गोष्ठी में 34 महिला व पुरुष श्रमिक शामिल हुए। फील्ड आफीसर (कम्युनिटी इंगेजमेंट) फरहा खातून ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस हर साल 18 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को इस बात के लिए शिक्षित करना है कि हर प्रवासी का सम्मान के साथ व्यवहार करना मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। बताया कि संस्था देश के 12 राज्यों सहित उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में प्रवासी मजदूरों के सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रही है। जिसके तहत प्रवासी मजदूर तथा उनके परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में निःशुल्क सहयोग प्रदान कर रही है। जन साथी फैसिलिटेटर राम नारायण ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूरों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हजारों परिवारों को लांकडाउन के समय पैदल चलकर अपने गांव आना पड़ा। मजदूरों से उनका रोजगार भी छिन गया।
सैनिक के पुत्र कमल कान्त कुन्तल सेना में लेफ्टिनेंट बने
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। सैनिक के पुत्र कमल कान्त कुन्तल ने एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर माता-पिता के साथ-साथ मथुरा जिले का नाम रोशन किया है। यहाँ ग्राम बरामई खेड़ा का नगला, सादाबाद हाथरस अब फिलहाल मथुरा शहर के नटवर नगर मथुरा में रह रहे है। लेफ्टिनेंट कमल कान्त कुंतल ने अपनी लगन और मेहनत से यह उपलब्धि प्राप्त की है जैसे ही कुंतल की सेना में लेफ्टिनेंट बनने की खबर गांव और शहर में लगते ही खुशी की लहर दौड़ गई और माता-पिता को बधाई देने बालो का तांता लग गया। लेफ्टिनेंट कमल कान्त कुन्तल ने अपने पिता आर्मी में नाईक विशन स्वरूप सिंह की प्रेरणा से सेना में अधिकारी बनने का सपना देखा था कुंतल ने मिलिट्री स्कूल और इण्डियन मिलिट्री अकादमी की तैयारी दिल्ली रहकर की। आईएमए देहरादून के दौरान सेना के अधिकारियों ने सम्मानित किया और माता श्रीमती वीरवती ने बताया कि मेरा बेटा शुरू से ही पढ़ने में अच्छा था उसकी पढ़ाई सार्थक हुई।
Read More »थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने चलाया सफाई अभियान
जन सामना ब्यूरोः रायबरेली। रविवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओ में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी गणों द्वारा साप्ताहिक साफ-सफाई अभियान के अन्तर्गत वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर पुलिस कार्यालय परिसर में सभी ने श्रमदान किया। इसी के साथ जनपद में समस्त थानों ,क्षेत्राधिकारी कार्यालयों ,रिजर्व पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारी ,कर्मचारी गणों द्वारा साप्ताहिक साफ-सफाई अभियान के अन्तर्गत वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर थाना परिसर, थाना कार्यालय, भोजनालय, आवासीय परिसर एवं शस्त्रों की साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया गया । प्रत्येक थानों पर उच्च स्तरीय स्वच्छता, जनोपयोगी, सकारात्मक माहौल बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
Read More »