मथुरा। निदेशक, पर्यटन उत्तर प्रदेश प्रखर मिश्रा ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा को पत्र के माध्यम अवगत कराया है कि पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की प्रासाद स्कीम के अन्तर्गत मथुरा के पर्यटन विकास हेतु नवीन पर्यटन विकास योजना तैयार कराई जाए। मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की प्रसाद स्कीम के अन्तर्गत मथुरा के समेकित पर्यटन विकास हेतु नवीन पर्यटन विकास योजना हेतु प्रस्ताव तैयार कराकर पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार को स्वीकृति हेतु प्रेषित करना सुनिश्चित करें। प्रस्ताव तैयार करने हेतु यह भी निर्देशित किया गया है कि अपने सम्बन्धित मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्टेक होल्डर कन्सलटेशन मीटिंग आहूत कर ली जाए। जिसमें यथासम्भव जनप्रतिनिधिगणों को भी आमंत्रित कर लिया जाये।
Read More »प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
मथुरा। थाना जैत पुलिस ने बुधवार की देर रात मुठभेड़ में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हुए युवकों से पुलिस ने मोटरसाइकिल, तमंचा बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। यहां बताते चलें कि शनिवार सुबह जैंत क्षेत्र में प्रसिद्ध गरुण गोविंद मंदिर के समीप सरसों के खेत में आशीष पुत्र अशोक मिश्रा निवासी गोसाईगंज, सुल्तानपुर का शव मिला था। पुलिस ने खुलासा किया है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है। जिसको पहचान मिटाने की नीयत से जलाने का प्रयास भी किया गया था। जिसमें मृतक के पिता ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। युवक की हत्या में प्रयोग किए गए धारदार हथियार, मोबाइल फोन व युवक की बाइक को माइनर से हटाने की सूचना मिली थी। जैंत पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया।
Read More »न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, दी श्रद्धांजलि
मथुरा। गुरुवार को छाता बार एसोसिएशन के बार हॉल में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बार एसोसिएशन छाता की सदस्य रुचि चोधरी एड. की मां एवं मथुरा बार एसोसिएशन की वरिष्ठ अधिवक्ता नीलम चौधरी के आकस्मिक निधन पर सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बार एसोसिएशन छाता की पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि सभी अधिवक्ता आज अपने न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
Read More »मतदाता जागरूकता अभियान में, मैं भारत हूं, गीत बन रहा सहायक
फिरोजाबाद। भारत निर्वाचन आयोग का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम गीत मैं भारत हूं, इस समय स्कूल और कालेजों में गूज रहा है।
स्वीप की ब्रांड एंबेसडर जया शर्मा ने गुरूवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगला अमान में पहुंचकर विद्यालय की बालिकाओं के साथ मैं भारत हूं गीत का प्रसारण किया और कहा कि सभी बेटियां अपने-अपने परिवार में जाकर इस गीत के लिंक को खोलकर सुनवायें। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2023 को जिनके परिवारीजनों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फॉर्म नंबर 6 भरवाए, यह फॉर्म ऑनलाइन भी भर सकते हैं एवं ऑफलाइन अपने बूथ के बीएलओ के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
लोधी महासभा मेधावी छात्र-छात्राओं को करेंगी सम्मानित
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय लोधी महासभा द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले लोधी निषाद कश्यप समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगी।
महासभा के जिलाध्यक्ष हरिओम राजपूत व कार्यक्रम संयोजिका राजकुमारी वर्मा ने बताया कि 19 फरवरी दिन रविवार को अन्नू धर्मशाला खंजापुर मटसेना रोड पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले लोधी निषाद कश्यप समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायती राज समिति उ.प्र. सभापति राज्यमंत्री विपिन कुमार डेविड होंगे। इसके अलावा शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी, मानवेन्द्र प्रताप लोधी, बीएल वर्मा रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने सिकंदराराऊ का दौरा कर प्रभारी निरीक्षक से ली कांवड़ियों की सुरक्षा एवं शिविरों की जानकारी
सिकंदराराऊ, हाथरस। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कांवड यात्रा के दृष्टिगत कांवडियों के मुख्य रुट मार्ग पंत चौराहा, सलेमपुर, कैलोरा चौराहा, मैण्डू, तालाब चौराहा, हतीसा पुल आदि स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया उन्होंने सिकंदराराऊ के पंत चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह से कांवड़ियों की सुरक्षा के बारे में किए गए प्रबंधों की जानकारी हासिल की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण के दौरान कावडियों के आने-जाने वाले रास्तों पर ड्यूटी में लगे पुलिस बल की चेकिंग करते हुए उन्हें सतर्कता के ड्यूटी करने तथा कावडियों को सामूहिक रूप से जत्थों में अपने-अपने थाना क्षेत्र से पुलिस पार्टी के साथ उनके गंतव्य को रवाना करने हेतु निर्देशित किया गया।
Read More »वीडियो कॉल के माध्यम से बीडीसी सदस्य की वीडियो रिकॉर्डिंग बनाकर ब्लैकमेल किए जाने के संबंध में पुलिस को दी तहरीर
सिकंदराराऊ, हाथरस। वीडियो कॉल के माध्यम से क्षेत्र पंचायत सदस्य का एक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग किए जाने के संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
गांव बसई बाबस निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार जाटव ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 14 फरवरी को रात्रि 11रू00 बजे करीब एक लड़की की उनके फोन पर वीडियो कॉल आई और लड़की द्वारा गंदी गंदी बातें की गईं। समझाने पर भी वह नहीं मानी। पीड़ित ने उसे वीडियो कॉल से जवाब दिया तो उस लड़की ने वीडियो रिकॉर्डिंग करके दूसरे मोबाइल नंबर से वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने का नाजायज दबाव बनाते हुए 10, 000 रुपये की मांग की गई ।
विज्ञान क्लब में शिक्षण हेतु नए विचारों को साझा कर सकेंगे शिक्षक – प्रीति सक्सेना
जन सामना संवाददाताः महराजगंज, रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को विज्ञान विषय में प्रायः विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, छात्रों की समस्या को ध्यान में रखकर उनके लिए रुचिकर और आकर्षक गतिविधियों टीएलएम के द्वारा शिक्षण देने के उद्देश्य से विकास क्षेत्र अमावाँ की विज्ञान शिक्षिका प्रीति सक्सेना ने जनपद के विज्ञान शिक्षकों के साथ मिलकर एक विज्ञान क्लब का गठन किया है। इस क्लब में जुड़े सदस्य अपने विद्यालय के विज्ञान शिक्षण में प्रयोग होने वाले विभिन्न नवाचारों को साझा करते हैं तथा बच्चे अपनी समस्याओं को अच्छी तरह से हल कर पाते हैं। इस समूह में जनपद के विज्ञान शिक्षकों के साथ – साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र भी शामिल हैं। इस ग्रुप से राष्ट्रीय आय जैसी परीक्षाओं की तैयारी में विज्ञान विषय के प्रति बच्चों को नई उपयोगी शिक्षण सामग्री मिलेगी। प्रीति सक्सेना ने टीम के साथ अपनी योजनाओं से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह को परिचित कराया।
Read More »राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ एनएसएस के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन
मथुरा। चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार माहेश्वरी ने गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति में ध्वज को उतारा और सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से सेवा करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वयंसेवकों ने एनएसएस के लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें, की प्रभावी प्रस्तुति दी। स्वयंसेवक ओढ़नी स्वयंसेवकों ने स्वागत गान और राष्ट्रभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमोहक कर लिया। इस अवसर पर हिंदी प्रवक्ता एवं आशु कवि श्री प्रेम सरोज मौर्य ने अपनी काव्य रचना को सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिविर संयोजक एवं कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने क्षेत्र में घर-घर जाकर जन जागरूकता कार्यक्रम किए और शासन प्रशासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
Read More »आवास योजना के लाभार्थियों को दिए गए पत्र
कुरारा, हमीरपुर। स्थानीय विकासखंड कार्यालय सभागार में प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास वितरण कार्यक्रम आयोजित कर उनके स्वीकृत पत्र दिए गए। वही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मौजूद रहे।
स्थानीय विकासखंड सभागार में प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास के स्वीकृत पत्र वितरण का कार्य क्रम आयोजित किया। उक्त अवसर पर ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल ने लाभार्थियों को बताया कि गरीब लोगो को आवास योजना से लाभान्वित करने का कार्य शासन द्वारा किया जा रहा है। जो गरीब अपना पक्का मकान नही बना पाते थे आज सरकार से सहयोग मिलने पर उनको पक्की छत मिल रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पंहुच रहा है। खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार गुप्ता ने आवास योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। तथा पात्र लोगो को आवास योजना में शामिल किया जाए। जिससे सभी लोगो को इस योजना का लाभ मिल सके। इस अवसर पर आधा सैकड़ा ग्रामीणों को आवास के स्वीकृत पत्र वितरण किए गए।ब्लाक कर्मचारी सहित समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी , ग्राम प्रधान, आदि मौजूद रहे।