फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग स्थानों पर विषाक्त सेवन से दो लोग अचेत हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के बिल्टीगढ़ निवासी विक्रमसिंह के 15 वर्षीय पुत्र अंकित ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गया, अचेत किशोर को आनन-फानन में परिजनों द्वारा सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। दूसरी घटना में थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव सांगनी निवासी सत्यप्रकाश के 18 वर्षीय पुत्र अवनीश ने भी गृह कलह के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी भी हालत खराब हो गयी, जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
वृद्ध की मौत पुलिस लेकर आयी अस्पताल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र बिश्न ढ़ावा पर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी। जिसको इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना टूण्डला क्षेत्र बिश्न ढ़ावा के समीप लगभग 80 वर्षीय अर्जुन सिंह नामक व्यक्ति की विगत रात्रि में अचानक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस की माने तो उक्त व्यक्ति चै0 दलवीरसिंह के यहा काम करता था। जिसकी अत्यधिक वृद्ध होने के कारण सर्दी से मौत हो गयी। वास्तविक जानकारी पोस्टमार्टम रिर्पोट के आने पर ही हो सकेगी।
नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने किया वार्डो का निरीक्षण
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सोमवार को वार्ड निरीक्षकों संग विभिन्न मौहल्लों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मौहल्ला सदर बाजार पश्चिम वार्ड नंबर पांच में सुधींद्र शर्मा सुपरवाइजर मौके पर उपस्थित मिले तथा सम्बन्धित क्षेत्र में दो स्थाई सफाई कर्मचारी विमला देवी पत्नी सोबरन सिंह, सरोज देवी पत्नी पोलूस मौके पर अनुपस्थित पाये गये। मौहल्ला आजाद नगर वार्ड नंबर एक में योगेंद्र बघेल सुपरवाइजर के क्षेत्र में एक स्थाई सफाई कर्मचारी लक्ष्मन पुत्र प्यारे मौके पर अनुपस्थित पाये गये। मौहल कटरा-कोटला वार्ड नंबर एक में रिजवान वेग, सुपरवाइजर मौके पर उपस्थित मिले तथा संबंधित क्षेत्र में एक स्थाई सफाई कर्मचारी राहुल पुत्र सोबरन मौके पर अनुपस्थित पाये गये। मौहल्ला जोशियान वार्ड नंबर एक में रंजीत कुमार सुपरवाइजर मौके पर उपस्थित मिले तथा संबंधित क्षेत्र में एक स्थाई सफाई कर्मचारी उमेश चंद्र पुत्र रमेश चंद्र मौके पर अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कुल सात सफाई कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की जाती है। समस्त सफाई नायकों को निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिये गये कि अपने अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखें तथा वार्डो-क्षेत्रों में सड़क पर कूड़ा डालना व जलाना तथा निर्माण सामग्री-अवशेष सड़क पर रखना अपराध की श्रेणी में आता है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाये।
भाजपा नारखी दक्षिण मंडल की बैठक संपन्न
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी नारखी दक्षिण मंडल द्वारा आयोजित बूथ अध्यक्षों की बैठक में पीएम मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर मंथन किया गया।
इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष ठा. दिनेश पाल सिंह, पुष्पेंद्र पल सिंह, मंडल प्रभारी शैलेंद्र सिंह, बूथ अध्यक्षों के निर्वाचन अधिकारी विष्नू बघेल ने सभी बूथ अध्यक्षों को कमेटी बनाकर प्रधानमंत्री की 70 से 75 योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बालकशिन गुप्ता संचालन महामंत्री धु्रव शर्मा ने किया। इस मौके पर राकेश शंखवार, जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह, जय सिंह प्रजापति, जयपाल दिवाकर, संजय कुशवाह, राजेश, मंगल सिंह, सोमदत्त, राजेंद्र प्रसाद, विजय, कौशलेंद्र, दीपेंद्र, बिन्नू भैया, सुरेंद्र बघेल, मुकेश बघेल, गेंदालाल राठौर, डीपी सिंह राठौर, गवेंद्र और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
सुहागनगरी में फ्लाप शो रहा भारत बंद
बाजारों में खुली रहीं दुकानें इक्का-दुक्का थी बंद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विपक्ष द्वारा नोटबंदी के विरोध में भारत बंद के आहवान पर सुहागनगरी में इसका असर बिल्कुल नगण्य दिखा। कुछ एक स्थानों पर दुकानें बंद छोड़ कर पूरा बाजार खुला रहा। जिससे विपक्ष का भारत बंद आहवान कमजोर होता नजर आया।
बताते चलें कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर विपक्ष ने भारत बन्द का आहवान किया था। सुबह से ही इस अभियान को लेकर दुकानदारांे में कोई उत्साह नजर नहीं आया। शहर के सुभाष तिराहे के पास सुभाष मार्केट से लेकर गांधी पार्क चैराहा, गौशाला रोड, रानी वाला मार्केट, सेंट्रल चैराहा, घंटाघर बाजार, गल्ला मंडी बाजार आदि पूरी तरह खुले रहे। शास्त्री मार्केट में जरूर इक्का दुक्का दुकानें खुली छोड़ बाकी बंद नजर आयीं। देखा जाये भारत बंद कार्यक्रम सुहागनगरी में पूरी तरह फ्लाॅप शो साबित हुआ। दुकानदारांे ने भारत बंद के विरोध में अपनी दुकानों पर संदेश भी चिपकाये रखे तुम्हारा काला धन बाहर आये, व्यापारी क्यों अपना व्यापार बंद कराये-आज दो घंटे ज्यादा खुलेंगी दुकानें इस तरह के संदेश लगे नजर आये।
कांग्रेस ने निकाला जन आक्रोश जुलूस
नोटबंदी के खिलाफ हुये एकजुट-कहा जनहित में करेंगे संघर्ष
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं शहर कांग्रेस शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार नोटबंदी के विरोध में जन आक्रोश जुलूस निकाला गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर के विधायक ज्ञानप्रकाश एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज सिंह यादव रहे।
जुलूस का शुभारंभ सुबह साढ़े ग्यारह बजे रसूलपुर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा से हुआ। जो कि नालबंदान, घंटाघर, सदर बाजार, सेंट्रल चैराहा, गांधी पार्क होते हुये जैन मंदिर पर आकर संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान महिलाओं ने थाली बजाकर विरोध जताया। जुलूस के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ किसानों, मजदूरों, गरीबों की लड़ाई लड़ रही है कांग्रेस पार्टी। केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है और उन्हीं को लाभ पहुंचा रही है कांग्रेस यह बर्दाश्त नहीं करेगी। शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने कहा कि कांग्रेस के जन आक्रोश दिवस में जो भीड़ उमड़ी है वह इस बात की गवाह है कि केंद्र सरकार के जल्दबाजी में लिये गये इस निर्णय से जनता में काफी आक्रोश है। इस आक्रोश को जनता आगामी विस चुनाव 2017 में जाहिर कर भाजपा को कड़ा जबाव देगी।
बैंकों में कैश न होने से सोमवार को भी परेशान रहे ग्राहक
एक हजार का नोट जमा करने को बैंकों में रही भीड़
फिरोजाबाद, जन सामना संवददाता। सोमवार को एक दिन अवकाश के बाद खुली शहर की बैंकों में भीड़ उमड़ने लगी। जब से एक हजार का नोट बाजारों में बंद किया गया है तबसे जिनके पास एक हजार के नोट हैं उन्हें बैंकों में जमा कराने के लिये वे व्याकुल है इसलिए इस बार बैंकों में भीड़ बढ़ गयी है। हालांकि बैंकों में केश तो नहीं है लेकिन जमा करने वालों की संख्या भी कुछ कम नहीं है। ज्यादातर बैंकों में एक हजार के नोट जमा कराने वालों की लाइन लगी हुई थी।
बताते चलें कि शहर की बैंकों में सोमवार को एक हजार के पुराने नोट बदलने के लिये ग्राहकों की लाइन लगी रही। वहीं दूसरी बात जो लोग दो हजार रूपये निकाल रहे थे उन्हें दस दस के नोटों की गड्डियां मिलने से खुशी भी थी, कारण पहले दो हजार का नोट बैंकों में मिल रहा था जो कि नोटबंदी के कारण बाजारों में नहीं चल पा रहा था कोई भी दुकानदार खुले न होने की बात कहकर वापिस कर देता था। कम से कम दस दस के नोटों की गड्डियां मिलने से राहत तो थी। इसके अलावा बैंकों में कैश न मिल पाने के कारण काफी लोगों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा था। जो कि बीते कई दिनों से चली आ रही है।
हाथरस के जनसेवा केन्द्र को मिला अवार्ड
हाथरस, जन सामना संवाददाता। हानिकटवर्ती गाँव जोगिया के गजेन्द्र सिंह पौरूष को भारत सरकार के मिनिस्ट्री आँफ आई0 टी0 एण्ड कम्पयूनीकेशन के अन्तर्गत डिजिटल इण्डिया स्कीम के अन्तर्गत पूरे भारत वर्ष में सर्वोत्तम कार्य करने के लिए प्रथम तीन जनसेवाकेन्द्र के अन्तर्गत सम्मनित किया गया।
भारत सरकार के आई0टी0 कम्यूनिकेशन एण्ड लाॅ मंत्री रवीशंकर प्रसाद द्वारा उन्हें मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। गजेन्द्र सिंह पौरूष को ग्रामीणो की जनसेवाकेन्द्र द्वारा सहायता करने के लिए नेत्र चिकित्सा सम्बन्धी उपकरण भी प्रदान किया गया। गजेन्द्र सिंह पौरूष, पूर्व फौजी कुशलपाल सिंह पौरूष के होनहार पुत्र हैं।
मण्डलायुक्त ने त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने हेतु दिये निर्देश
हाथरस, जन सामना संवाददाता। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से प्रस्तावित विधानसभा सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में क्षेत्र का कोई भी वीआईपी, जनप्रतिनिधि या गणमान्य व्यक्ति आदि छूटने न पाये अधिकारी सुनिश्चित करें। आयुक्त ने विधानसभा निर्वाचन के लिये सभी जरूरी तैयारियाँ समय से पूरा करने हेतु अधिकारियों को हिदायत दी।
सोमवार को मण्डलायुक्त एवं रोल प्रेक्षक सुभाष चन्द शर्मा ने जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण कर विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विधान सभावार प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण प्राप्त दावों की जांच, अपलोडिंग और एप्रूव्ड की स्थिति के बारे में अधिकारियों से पूँछताछ की और मौजूद रिकार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कन्ट्रौल रूम में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के बारे में जानकारी करके कन्ट्रौल रूम के प्रभावी ढंग से संचालन और पूरा ब्यौरा एक रजिस्टर में दर्ज करने के बारे में अधिकारियों को हिदायत दी।
राष्ट्रपति ने मॉरिटानिया के राष्ट्रीय दिवस पर दी बधाई
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मॉरिटानिया इस्लामिक गणराज्य की सरकार और वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस (28 नवंबर) के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मॉरिटानिया इस्लामिक गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री मोहम्मद औल्द अब्देल अजीज को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, मुझे भारत सरकार, यहां के लोगों और अपनी ओर से मॉरिटानिया इस्लामिक गणराज्य की सरकार और वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।