Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

संकट की घड़ी में सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ाया हाथ, कर रहे गरीब की मदद

कानपुर। जहाँ पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी एवं तपती धूप के बीच लोगो को जकड़े हुए है। वही लोग पुण्यतिथि या सामाजिक दृष्टि को देखते हुए सामाजिक संस्थाओ ने अपना हाथ लोगो के पास मदद पहुचने को आगे बढ़ाया है। बाबा ब्रह्मविलीन डॉ०पुरुषोत्तम चन्द्र बाजपेई की 14वी पुण्यतिथि का जिनकी पुण्यतिथि पर हर साल की भांति आज भी गरीब असहाय लोगो तक मदद पहुचना।लेकिन लगातार चल रहे लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए वसंत विहार,मिश्रा मार्केट पर मज़दूरों एवं राहगीरों को ब्रेड,मट्ठा,बिस्कुट व लोगो को मास्क भी वितरित कराकर बाबा द्वारा जीवनपर्यंत किए गए। सामाजिक कार्यों के क्रम को उनके आशीर्वाद स्वरूप आगे बढ़ाने का प्रयास हमेशा किया जाता रहेगा।पुण्यतिथि के कार्यक्रम एवं सामग्री वितरण में प्रमुख रूप से हरीश बाजपेई,अमित बाजपेई, रामस्वरूप तिवारी,कल्लू मिश्रा, प्रताप साहनी,दयाशंकर सैनी,प्रकाश शुक्ल,मुकेश सचान,गोविंद सिंह,रजोल शुक्ल,राजकुमार साहनी,मनोज त्रिपाठी, शिशिर निगम आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

फरधान,लखीमपुर खीरी। फरधान पुलिस ने अवैध कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ अपना कडा रूख अपना कर कार्यवाही शुरू कर दी है| जिससे माफियाओं की नींद हराम कर रखी है। पुलिस अधीक्षक खीरी के द्वारा जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाया गये अभियान में 20 लीटर कच्ची शराब सहित फरधान पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम के निर्देशन मे मुखबिर की सूचना पर 20 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने सिंघा पुत्र प्रसादी निवासी ग्राम कोरैया चमरू थाना फरधान व लालता प्रसाद उर्फ गुड्डू पुत्र सोहनलाल को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।

Read More »

पलिया तहसील पर पत्रकारों ने पुलिस का किया बहिष्कार

पलिया,लखीमपुर खीरी। पलिया के वरिष्ठ पत्रकार जय कुमार गुप्ता के पुत्र राज गुप्ता पत्रकार न्यूज़ 24 के साथ दबंगों द्वारा की गई मामूली मारपीट के दौरान स्थानीय पुलिस ने छोटी सी घटना को लूट में दर्ज कर लिया। पत्रकार पर बिना किसी जांच के लूट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित समस्त पत्रकारों की बैठक में स्थानीय पुलिस प्रशासन का बहिष्कार किया गया साथ ही मुख्यमंत्री सहित मानवाधिकार सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की गई है।

Read More »

कोरोना वैक्सीन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस भी करेगा रजिस्ट्रेशनःकृष्ण कुमार यादव

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गोराईं शाखा डाकघर में आरम्भ हुई सेवा, शीघ्र ही  अन्य शाखा डाकघरों में भी होगी शुरुआत

वाराणसी।कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव हेतु टीकाकरण बेहद जरुरी है। पर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोगों के पास स्मार्ट फोन न होने के कारण वे टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन व अप्वाइंटमेंट नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में डाक विभाग अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शाखा डाकघरों के माध्यम से लोगों का टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा। जहाँ पर पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर खोले जायेंगे। इसके लिए डाकघरों का चयन और उनके प्रशिक्षण की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। यह जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।

Read More »

मास्क व होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण

कानपुर। रोटरी क्लब ब्रम्हावर्त एवं संत रविदास सेवा समिति अर्मापुर इस्टेट के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना से बचाओ के क्रम में अफीमकोठी चौराहा स्थित केशव भवन के निकट कैंप लगाकर मास्क व होम्योपैथि दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री राम ने किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सदस्य राज्य स्तरीय सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन रवि शंकर हवेलकर ने बताया कि मास्क व होमियोपैथी दवा आर्सेनिक अल्बम का वितरण स्थानीय लोगों व राहगीरों को किया गया। आर्सेनिक अल्बम की 30 दवा का सहयोग क्लब के नरेश महेश्वरी व मास्क का सहयोग साय आयुक्त जिला उद्योग केंद्र एसपी यादव एवं जिला प्रशासन कर रहा है। आज करीब 5 हजार मास्क व 5 हजार दवा की शीशियों का वितरण हुआ। जानकारी देते हुए समाज सेवक अविनाश सलूजा ने बताया कि इस महामारी के दौर में मानवता की रक्षा करने से बड़ा कोई सुलभ साधन नहीं है महामारी से सभी निश्चित निजात पाएंगे।

Read More »

गरीब बच्ची की शादी का खर्चा उठा कर पेश की इंसानियत की मिसाल

कानपुर। कोविड के भयंकर संकट और हर तरफ मरते लोगो के बीच भी पूर्व विधायक अजय कपूर का जनता के लिए सेवा का भाव ना कम हुआ ना थमा कभी बीमार लोगो को ऑक्सीजन सिलेंडर देने निकले या आर्थिक मदद दी और हॉस्पिटल मे मरीजों को बेड दिलाया और कल जनता की मदद के लिए एक और मदद की मिसाल पेश करते हुए डब्ल्यू ब्लॉक निवासी राम राज की पुत्री का विवाह बम्बूरिया निवासी राजा के साथ कराया| इस विवाह की सम्पूर्ण जिम्मेदारी टेंट खाना दहेज़ सहित सभी कार्यक्रम को अजय कपूर ने अजय सेना के सदस्यों से सम्पन्न कराया। सेवक अजय कपूर की अजय सेना के सिपाही रज्जु भट्ट ने डब्ल्यू ब्लॉक निवासी गरीब मजबूर की कन्या के विवाह की सम्पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पूरी अजय सेना के सदस्यों के साथ मिलकर कन्या की शादी कराई एवं शादी मे होने वाली प्रत्येक जिम्मेदारी को निभाया इस विवाह मे दीपक त्रिवेदी बल्ली उमंग शुक्ला गौरव दुबे सौरव कनौजिया अंकित पाल सुरेन्द्र विहारी अशोक भूटानी कृष्णा यदुवंशी कार्तिक दीक्षित राहुल त्रिवेदी मुकेश दुबे समेत कई लोग शामिल रहे।

Read More »

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

कानपुर। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर यातायात पुलिस ने कोरोना महामारी में लगाए गए लॉक डाउन में धमा चौकड़ी मचा रहे वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए टीआई विनोद यादव ने बताया कि लॉक डाउन में आवश्यक चीजों पर छूट दी गई है। लेकिन लोगों ने दुरुपयोग करना शुरु कर दिया है। जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस को अभियान चलाना पड़ रहा है। यातायात निरीक्षक अनिल सिंह बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह लॉक डाउन लगाया गया है। यह सख्ती आम जनमानस की जीवन को बचाने के लिए कि गई है। और लॉक डाउन लगाने का रिजल्ट भी पॉजिटिव आया कोरोना रिपोर्ट की संख्या में कमी आई। टीआई विनय सिंह ने कहा ई रिक्शा, टू व्हीलर, फोर व्हीलर, हेलमेट, सीट बेल्ट, बगैर मास्क लगाए वाहन चला रहे लोगों के चालान किए गए।

Read More »

कांग्रेस की पूर्व विधायक प्रत्याशी ने क्षेत्र में खुद जाकर एक एक घर को किया सैनिटाइज

कानपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गोविंद नगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर के नेतृत्व में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विजय नगर वार्ड व सब्जी मंडी में जाकर अपने कंधे पर मशीन को टांग कर एक एक घर को सैनिटाइज किया। जानकारी देते हुए पूर्व प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने कहा कि कोरोना से जंग में लड़ाई में एक कदम आगे बढ़ाया। विजय नगर वार्ड व सब्ज़ी मंडी में जा कर खुद मशीन अपने कंधो पे टांग कर वार्ड का एक एक घर सैनिटाइज किया। इस महामारी के दौर में कांग्रेस पार्टी का एक.एक कार्यकर्ता आम जनमानस की जिंदगी बचाने के लिए सड़कों पर संघर्ष करता नजर आया। वहीं इस महामारी में जब भाजपा के विधायक और कार्यकर्ता अपने घर में बैठकर आराम फरमा रहे हैं। उनको तो सिर्फ जनता की उस समय याद आती है जब चुनाव आते हैं। इनको तो सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति से मतलब है। 2022 विधानसभा चुनाव में इनको जनता वोट की चोट देकर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। क्योंकि जनता भी इनके झूठे वादों को जान चुकी है। मुख्य रूप से उपस्थित करिश्मा ठाकुर, जीत सिंह, अनीश वारसी, राहुल दीक्षित, गौरव गौतम, अंश अरोरा, कार्तिक शुक्ला, किशन सिंह, अफ़ज़ल, अखिल गुप्ता, ज़फ़र, फ़रदीन आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

टीकाकरण की धीमी प्रक्रिया कोरोना को फैलने की दावत दे रही है

लाॅकडाउन ज़्यादा से ज़्यादा कितने समय तक लगाते रहोगे ? जब लाॅकडाउन हटेगा तब वापस लोग इकट्ठा होंगे, काम काज हेतु घर से बाहर निकलेंगे तो कुछ संपर्क से और कुछ बेदरकारी से वापस कोरोना फैलेगा ही, और कोरोना की लहरें आती ही रहेंगी जब तक टीकाकरण की कारवाही संपूर्णत: पूरी नहीं होती।
वायरस के फैलने की गति से कितना प्रतिशत धीमी गति से टीकाकरण हो रहा है। कुछ सीनियर सिटीजन लोग एक डोज़ लेने के बाद दूसरे डोज़ को तरस रहे है। पहले उनसे कहा गया दूसरा डोज़ 6 सप्ताह के बाद लेना है, ऐसे में 18 प्लस की घोषणा कर दी उनको भी नहीं पहुँच पा रहे। उतने में तीसरी लहर बच्चों को भी चपेट में ले रही है। पहला डोज़ लेने वाले 6 सप्ताह बाद दूसरे डोज़ के लिए जाते तो अब कहा जाता है सरकार ने अब 12 सप्ताह के बाद दूसरा डोज़ लेने की गाइडलाइन जारी की है।

Read More »

कुर्रीकूपा की प्रधान ज्ञान देवी ने ली शपथ, संभाला कार्यभार

फिरोजाबाद। पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद बुधवार को दूसरे दिन भी वर्चुअल तरीके से ग्राम प्रधानों को अपने पद और कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई।  ग्राम पंचायत कुर्रीकूपा में सचिव साबिर अली ने नवनिर्वाचित प्रधान ज्ञानदेवी एवं सदस्यों को पद और कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। इसके बाद नवनिर्वाचित प्रधान ने अपना पदभार ग्रहण किया।

Read More »