Saturday, November 16, 2024
Breaking News

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत 12 नवम्बर को

आपसी सहमति बनाकर पाएं विधिक मामलों से त्वरित निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में 12 नवम्बर 2016 राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन मा0 जनपद न्यायाधीश श्री शशिकान्त शुक्ल की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर माती तथा जनपद की समस्त तहसीलों में किया जा रहा है। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज (वरि0 वर्ग) के सचिव अनिल कुमार ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर शीघ्र, सुलभ व सक्षम न्याय पाएं व न्याय शुल्क वापस प्राप्त कर आपसी भाई चारा बढ़ाएं। माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सम्पूर्ण भारतवर्ष में तहसील स्तर से लेकर उच्चतम न्यायालय स्तर तक के लम्बित मामलों के सन्दर्भ में त्वरित निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर 2016 को किया जा रहा है। लम्बित मामलों से सम्बन्धित व्यक्ति अपना आवेदन पत्र देकर अन्तिम आदेश व निर्णय प्राप्त करके सदैव के लिए लम्बित मामलों व उनकी प्रक्रियाओं से छुटकारा पा सकता है। त्वरित निस्तारण हेतु यह सबसे सुनहरा अवसर है। लोक अदालत के माध्यम से जटिल कार्यवाहियों व अन्य परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। त्वरित, सस्ता व सुलभ न्याय प्रत्येक भारतीय नागरिक का मौलिक अधिकार है।

Read More »

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत 12 नवम्बर को

आपसी सहमति बनाकर पाएं विधिक मामलों से त्वरित निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में 12 नवम्बर 2016 राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन मा0 जनपद न्यायाधीश श्री शशिकान्त शुक्ल की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर माती तथा जनपद की समस्त तहसीलों में किया जा रहा है। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज (वरि0 वर्ग) के सचिव अनिल कुमार ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर शीघ्र, सुलभ व सक्षम न्याय पाएं व न्याय शुल्क वापस प्राप्त कर आपसी भाई चारा बढ़ाएं। माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सम्पूर्ण भारतवर्ष में तहसील स्तर से लेकर उच्चतम न्यायालय स्तर तक के लम्बित मामलों के सन्दर्भ में त्वरित निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर 2016 को किया जा रहा है। लम्बित मामलों से सम्बन्धित व्यक्ति अपना आवेदन पत्र देकर अन्तिम आदेश व निर्णय प्राप्त करके सदैव के लिए लम्बित मामलों व उनकी प्रक्रियाओं से छुटकारा पा सकता है। त्वरित निस्तारण हेतु यह सबसे सुनहरा अवसर है। लोक अदालत के माध्यम से जटिल कार्यवाहियों व अन्य परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। त्वरित, सस्ता व सुलभ न्याय प्रत्येक भारतीय नागरिक का मौलिक अधिकार है।

Read More »

क्लीन स्कूल, ग्रीन स्कूल पर मण्डलायुक्त ने दिया जोर

2016-10-19-1-sspjs-dio-kpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। क्लीन स्कूल ग्रीन स्कूल योजना के अन्तर्गत मण्डल में 10 स्कूलों का चयन किया गया है । इसमें स्वयं के विद्युत उत्पादन हेतु सोलर पावर सिस्टम का प्रयोग किया जाये और इन सभी स्कूलों में नेडा द्वारा उपकरण की आपूर्ति की जानी है। अतः इस कार्य के लिए नेडा शीघ्र ही उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करें। सभी स्कूल एक आदर्श के रूप दिखें अतः इनके निर्माण में भी आदर्श लुक होना चाहिए। संयुक्त निदेशक शिक्षा 20 दिनों के अन्दर मण्डल के सभी चयनित 10 स्कूलों का निरीक्षण करें तथा वहां पर कमियां पायी जाये उनको दूर करें। चिन्हित 45 स्थानों पर ग्रील टूटी मिली हैं उसकी मरम्मत / नयी लगवाने हेतु बजट की स्वीकृति दी जा चुकी है। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित क्लीन स्कूल – ग्रीन स्कूल, विधुतिकरण एवं स्कूलों के निर्माण कार्य की समीक्षा समीक्षा बैठक में आदेश दिए। उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज उर्मदा (कन्नौज) फतेहगण, फरुर्खाबाद, इटावा, जसवंतनगर, सिंहपुर (कानपुर नगर) पुखराया (औरैया) में स्थापित स्कूलों की विंदुवार समीक्षा की। उन्हीने निर्धारित विन्दुओं में मुख्यता भवनों का सौन्दर्यीकरण आर ओ वाटर प्यूरीफाई, खेल सामग्री, विज्ञान प्रयोगशाला हेतु उपकरण, फर्नीचर तथा स्मार्ट क्लास की स्थापना आदि पर विचार कर संयुक्त निदेशक को आवश्यक निर्देश दिये।

Read More »

सामान्य ज्ञान परीक्षा में सम्मलित हुए 139 छात्र

सैफई के अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज में टीचर्स क्लब उत्तर प्रदेश ने आयोजित करायी परीक्षा
सैफई, इटावा। टीचर्स क्लब उत्तर प्रदेश द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के संयोजन में अभिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज सैफई, परिषदीय प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों के लगभग 139 बच्चो ने भाग लिया।
खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार के देखरेख में सम्पन्न हुई परीक्षा में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से अपने बच्चों को लेकर आये थे। खंड शिक्षा अधिकारी / परीक्षा प्रभारी सर्वेश कुमार ने कहा कि इस परीक्षा के लिए जूनियर के 71, व प्राथमिक के 101 छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिसमे जूनियर के 63 व प्राथमिक के 76 बच्चे शामिल हुए है। यह परीक्षा ओएमआर सीट के माध्यम से कराई गई है ।

Read More »

डीएम ने तहसील दिवस में सुनीं फरियादियों की शिकायतें

2016-10-18-8-sspjs-dio-kdतहसील दिवस में 5 अधिकारियों की अनुपस्थिति पर डीएम दिखे गम्भीर, एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश
प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा व्हाट्सअप पर खेलने को लेकर डीएम ने कार्यवाही के दिए निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद स्तरीय तहसील दिवस डेरापुर में जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें सीडीओ के0 के0 गुप्ता, डीएफओ डा0 राजीव मिश्रा, एएसपी मनोज सोनकर, एसडीएम सुरजीत सिंह, सीएमओ डा0 अनीता सिंह तथा उपस्थित अन्य अधिकारियों आदि ने फरियादियों की फरियाद को ध्यान पूर्वक सुना तथा तथा मौके पर ही निस्तारित किए जाने का प्रयास किया। जिलाधिकारी ने पूर्व में ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद के सभी उच्च अधिकारी तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में कतई कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण में मानवीय संवेदनाओं के साथ ही तहसील दिवस की गम्भीरता को समझें। डीएम ने पांच अधिकारियों जिनमंे अधिशाषी अभियन्ता पीएमजीएसवाई, एई लघु सिंचाई, सचिव मण्डी समिति झींझक, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा ईई यूपी एग्रो के तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर खिन्न दिखे तथा कड़ी चेतावनी देते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में फरियादियों का शिकायत पत्र लम्बित न रहे।

Read More »

रोजगार मेला 22 अक्टूबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय माती कानपुर देहात में बेराजगारों के लिए 22 अक्टूबर 2016 को कार्यालय परिसर में शिवशक्ति बायोटेक्नोलाॅजीस लि0 द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के पदों हेतु भर्ती की जाएगी जिसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टर/स्नातक तथा आयु सीमा 20 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए। उक्त पदों हेतु केवल पुरूष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे जिनके लिए 6300 रूपये प्रतिमाह तथा अतिरिक्त टीए, डीए व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इसी प्रकार भारतीय जीवन बीमा निगम पुखरायां द्वारा इन्श्योरेंस कन्सलटेंट की नियुक्ति की जाएगी जिसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा योग्यता हाईस्कूल पास होनी चाहिए। चयन हेतु अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इच्छुक व्यक्ति साक्षात्कार हेतु बायोडाटा एवं समस्त शैक्षिक योग्यताओं की मूलप्रति एवं फोटोप्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटो सहित 22 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3.30 बजे के मध्य उपस्थित हों।

Read More »

टेसू-झांझी का विवाह कराया संपन्न

2016-10-18-7-sspjs-skcफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रवीर दुर्गादास सेवा समिति के तत्वाधान में टेसू झेंजी सामूहिक विवाह समारोह बापू निवास किशन नगर कोटला रोड पर बडी धूम धाम से सम्पन्न हुआ। समारोह में 31 टेसू झेजी का विवाह सम्पन्न कराया गया तथा दोनो पक्षों की समिति के अध्यक्ष राम गोपाल राठौर ने उपहार भी दिया गया इसके साथ क्षेत्रीय वासियों को जल पान की व्यवस्था कराई गई।
विवाह कार्यक्रम में अधिकतर बच्चों, महिला, युवा वर्ग ने भाग लिया विवाह रीतिरिवाज के अनुसार पण्डत कोशल किशोर दीक्षित एवं श्रीलाल राठौर (पुजारी) ने सम्पन्न कराया कायक्रम संयोजक राम गोपाल राठौर ने कहा हिन्दुस्थान देश भी अपनी अमल संस्कृति हैं। उसके अपने रीतिरिवाज हैं। नो कि ओंर किसी धर्म मे नही हैं।

Read More »

आदिवासी कार्निवाल का उद्घाटन 25 को

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को राजधानी में प्रथम आदिवासी कार्निवाल का उद्घाटन करेंगे। इसकी घोषणा एक प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान आदिवासी मामलों के केन्द्रीय मंत्री जुएल ओराम ने की। उन्होंने बताया कि इस कार्निवाल का मुख्य उद्देश्य आदिवासियों के बीच समावेशी भावना को बढ़ावा देना है। मंत्री महोदय ने कहा ‘इसका अंतरनिहित विचार आदिवासी जनजीवन की संस्कृति, परंपरा, रीति- रिवाज और उनके कौशल से संबंधित विभिन्न पहलुओं को बढ़ावा देना है। इसे आम लोगों के बीच ले जाना है ताकि अनुसूचित जनजाति का संपूर्ण और समग्र विकास हो सके। इस चार दिनों के कार्यक्रम में आदिवासियों के सामाजिक- सांस्कृतिक दस्तावेजों, कला / शिल्प कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेल पेंटिंग और पारंपरिक चिकित्सा कार्यों से संबंधित कौशल आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा पंचायती राज (अनुसूचित क्षेत्र तक विस्तार) अधिनियम,1996 (पीईएसए), इसका क्रियान्वयन अनुसूचित जन जाति समुदाय का इसका लाभ एवं कमियों, वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) 2006 और इसके निहितार्थ और राजनीति में आरक्षण और आवश्यकता जैसे मुद्दों पर कार्यशाला भी इस चार दिवसीय कार्निवाल का हिस्सा होगी।’

Read More »

पत्थर काटने की मशीन से युवक घायल

फिरोजाबाद, संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला भाऊ स्थित एक कारखाने में पत्थर लगाने का काम चल रहा था। उसी दौरान कम करते समय पत्थर काटने की मशीन से एक युवक घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के करवला निवासी 20 वर्षीय रोकी पुत्र पूरनसिंह मजदूरी पर पत्थर काटने का काम करता है। जो कि आज नगला भाऊ स्थित ओरचित फैक्टी में पत्थर लगाने का काम कर रहा था। उसी दौरान पत्थर काटने की मशीन फिसल कर उसके चेहरे पर लग गयी।

Read More »

अंतरदेशीय जल मार्ग राष्ट्रीय कनेक्टिविटी में एक ‘गेम चेंजर’ साबित होगाः गडकरी

2016-10-18-6-sspjs-pibचंडीगढ़,जन सामना ब्यूरो। क्षेत्रीय संपादक सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड्क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्रालय की उपलब्धियों तथा भविष्य के विकास की योजनाओं का एक खाका प्रस्तुत किया। जहाजरानी क्षेत्र के साथ शुरूआत करते हुए उन्होंने बताया कि जहां दुनिया भर में बंदरगाहों ने नुकसान दर्ज किया, भारतीय बंदरगाहों ने 2.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और लगभग 6000 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया। वर्तमान में देश में 12 बड़े बंदरगाह हैं और 6 और बंदरगाहों के निर्माण की योजना है। मंत्री महोदय ने संक्षिप्त रूप से सागरमाला परियोजना का जिक्र किया जिसके बंदरगाह आधारित आर्थिक विकास से तटीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यह विनिर्माण हबों का विकास करेगा एवं मछली पालन को भी बढ़ावा देगा। मंत्री महोदय ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार सागरमाला औद्योगिक कलस्टरों से 8 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। श्री गडकरी ने बताया कि बड़े जहाजों को डाॅक पर आने के लिए भारतीय बंदरगाहों की ड्राफ्ट क्षमता को बढाना आवश्यक है, जिससे कि परिवहन क्षमता बढ़ाई जा सके और वाणिज्यिक लागत में कमी लाई जा सके।

Read More »