⇒एक सप्ताह पहले हुई छेड़छाड़ की घटना पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
⇒पीड़िता शिकायती पत्र लेकर दर-दर भटकने को है मजबूर
⇒शिकायत पर तीन दिन थाने में बैठाने के बाद आरोपी को छोड़ा
⇒थाने से छूटने के बाद बौखलाये दबंग ने पीड़िता को धमकाया
⇒फोन कर पीड़िता से बताया खुद को कानपुर डीएम
⇒आरोपी को नहीं है पुलिस का खौफ डीएम कानपुर का नाम लेकर किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल
कानपुर दक्षिणः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र की जरौली निवासी महिला ने बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने उसके साथ बीती 19 मई को उसके साथ छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर उसे लात घूसो से पीटा भी था जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता बीती 20 मई को बर्रा थाने पहुंची और शिकायत पत्र दिया।
शिकायत को संज्ञान में लेकर बर्रा पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर तीन दिन थाने में बैठाये रखा और फिर हिदायत देकर छोड़ दिया। छूटने के बाद दबंग युवक शिकायत से बौखलाया हुआ पीड़िता से और बद्दतमीजी करने लगा, जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता थाने चौकी से लेकर डीसीपी साउथ कार्यालय तक के चक्कर काट रही है।
हिंदी विवि के परास्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
वर्धा। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए परास्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी पीजी)- 2022 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सीयूईटी की वेबसाइट पर लॉगइन कर 18 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने अपने संदेश में कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण व कौशलयुक्त शिक्षा प्रदान करने, उन्हें बेहतर मनुष्य बनाने, मानव मूल्य का बोध कराने एवं 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से सज्ज है। बापू के नाम पर स्थापित और हिंदी को समर्पित यह विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 में वर्णित मातृभाषा में शिक्षा के उद्देश्य को साकार करने की दिशा संलग्न है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 को लागू करने की दृष्टि से विश्वविद्यालय अग्रणी है। विद्यार्थियों को प्रौद्योगिकी संपन्न बनाने की दृष्टि से विश्वविद्यालय में कंप्यूटर की शिक्षा अनिवार्य है। विश्वविद्यालय परिसर पूरी तरह से वाईफाई युक्त है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी परिसर में कहीं से भी अधिगम कर सकता है।
Read More »न्याय पाने के लिये अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रही है पीड़िता
-स्पा संचालिका व उसके गुर्गों ने 6 वर्षीय मासूम बच्ची को देहव्यापार में ढकेलनी की दी थी धमकी
-पीड़िता के मोबाइल पर मासूम के लिये किये गये बेहद अश्लील कमेंट
-पीड़िता ने अपनी व अपने बच्चों के लिये बताया जानमाल का खतरा
कानपुरः अवनीश सिंह। न्याय पाने के लिए पुलिस अधिकारियों की चौखट में धक्के खा रही पीड़िता, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही? मामला बिधनू थाना क्षेत्र के अन्तर्गत न्यू आजाद नगर चौकी का है। जहां विगत 9 मई को स्पा सेंटर संचालिका एवम् उसके दबंग साथियों द्वारा पीड़िता की बेटी को जबरन देह व्यापार में धकेलने की धमकी दी गई थी। 9 मई को संबंधित चौकी, थाने में प्रार्थना पत्र देने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बाद पीड़िता दो बार एसपी आउटर के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची एसपी आउटर द्वारा बिधनू थाना प्रभारी को आदेश देने पर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उसके बाद 21 मई को पीड़िता आईजी जोन के पास आईजी जोन कानपुर के पास मामला पहुंचाया गया। इसके बाद उन्होंने तत्काल बिधनू थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। तब जाकर बिधनू थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर दिया। 21 मई को एफआईआर दर्ज कराने के ठीक 3 दिन बाद 24 मई की रात स्पा सेंटर संचालिका और उसके साथी पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़िता की 6 वर्षीय नाबालिग बेटी जो कि घर के बाहर खेल रही थी उसको उठाकर ले जाने लगी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घर वाले व मोहल्ले वाले इकट्ठा हो गए और बच्ची को छुड़ाया। जिसके साक्ष्य पीड़िता के पास वीडियो में मौजूद हैं। तभी पीड़िता ने 112 एवम् 1076 पर डायल कर सहायता मांगी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी स्पा सेंटर संचालिका व उसके साथी पीड़िता और उसकी बेटी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए भाग गये।
मुकदमा दर्ज होने से बौखलाये आरोपियों ने पीड़िता को उसके घर जाकर दी धमकी
⇒पीड़िता ने थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी पर आरोपियों की मदद करने का लगाया आरोप
⇒थाना प्रभारी की कार्यशैली पर उठा सवाल कि तथ्यों सहित शिकायत मिलने पर त्वरित मुकदमा क्यों नहीं लिखा?
कानपुरः अवनीश सिंह। बिधनू थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने एक स्पा सेंटर की संचालिका व उसके साथ साथियों के विरुद्ध बिगत दिनों तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि शहर स्थित एक स्पा सेंटर की संचालिका अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी 6 वर्षीय बेटी के साथ कोई भी घटना घटित करवा सकती है। इस सम्बन्ध में पहले पहले तो थाना पुलिस ने पीड़िता को टरकाने का काम किया किन्तु उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर पीड़िता की तहरीर के आधार पर बिधनू थाना में आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। किन्तु मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद आरोपियों के हौंसले और बुलन्द हो गये और उन्होंने पीड़िता के घर जाकर धमकाया और कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता थाना क्षेत्र के गंगापुर कालोनी की रहने वाली है। पीड़िता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिगत 9 मई 2022 को उसके मोबाइल पर व्हाट्सअप के माध्यम से लक्जरी व रिफ्रेश स्पा सेंटर की संचालिका लकी सिंह ने अश्लील मैसेज भेजते हुए उसकी बेटी को अगवा कर धन्धे में उतार देने की धमकी दी गई थी। आरोपियों के हौंसले इतने बुलन्द दिखे कि उनके द्वारा कई ऐसे अश्लील व अभद्र मैसेज पीड़िता के मोबाइल पर भेजे गये जिन्हें लिखा नहीं जा सकता है।
फिर चला आशियाने पर चला बुलडोजर
कानपुर। नगर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत जूही नहरिया के ट्रांसपोर्ट नगर में चला बुलडोजर से वर्षो पुराने कब्जे खाली कराये गये। खाली कराई गई जमीन पर मेट्रो लाईन का काम होना है।अतिक्रमण के बाद यहां से मेट्रो लाइन निकाली जाएगी, जिसकी वजह से नगर निगम ,केडीए, जल विभाग व मेट्रो विभाग के अधिकारियों ने मिलकर आधा दर्जन से अधिक जेसीबी की मदद से दर्जनों मकानों व गोदामों का किया गया धोवस्तीकरण।अभियान चलाने से पहले निवासियों को अभियान की जानकारी दे दी गई थी। जिससे काफी लोगो ने जगह खाली कर दी थी।
मकान गिरा रही जेसीबी पर गिरा मलबा
जेसीबी द्वारा मकान गिराने के दौरान मकान की छत जेसीबी के ऊपर आ गिरी, जिससे जेसीबी बुरी तरह से मलवे में फंस गई। जिसको दूसरी जेसीबी की मदद से निकाला गया।
गोवध निवारण अधिनियम के वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
महराजगंज/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में कार्य कर रही जनपदीय पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 25 मई 2022 को थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा मुखविरखास की सूचना पर थाना महराजगंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित अभियुक्तगण 1-मोबीन पुत्र इरसाद निवासी ग्राम इमामगंज डेरा मजरे ज्योना थाना महराजगंज रायबरेली, 2-नौसाद पुत्र इरसाद निवासी उपरोक्त को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना महराजगंज पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अभियुक्तोंको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी और उप निरीक्षक जागेश्वर तिवारी थाना महराजगंज रायबरेली से और उनकी टीम मौजुद रही।
Read More »चोरी की घटनाओं का अनावरण, चोरी के जेबरात सहित 10 अभियुक्त गिरफ्तार
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में काम कर रही जनपदीय पुलिस अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 25 मई 2022 को थाना बछरावां तथा एसओजी/सर्विलांस टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही/मुखबिरखास की सूचना पर जनपद रायबरेली,हरदोई,अयोध्या तथा सुल्तानपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 10 अभियुक्तगणों को थाना क्षेत्र के कसरावाँ मोड रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से मौके पर तथा निशानहेदी पर कुल चोरी के जेबरात (कुल वजन-7.500 किलोग्राम चांदी व 180 ग्राम सोने के) कीमत करीब-12 लाख रुपये, 4,31,000 रुपये(चोरी के/चोरी के जेबरात बेचकर प्राप्त किये),चोरी के 10 अदद मोबाइल फोन तथा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर संबंधित धारा एवं शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
Read More »मातृ छाया साधना केन्द्र में बच्चों को दी विधिक जानकारी
बच्चे होते हैं देश का भविष्य-चेतना सिंह
हाथरस। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष मृदुला कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव चेतना सिंह ने मातृ छाया साधना केन्द्र गुरूकुल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। उन्होने मातृ छाया केन्द्र का निरीक्षण भी किया।विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में सचिव चेतना सिंह ने बच्चों को उनके अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू है। सभी बच्चों को अपनी पढाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आप सभी बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होने पोक्सो अधिनियम, किशोर न्याय बोर्ड, बाल श्रम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
Read More »सड़क सुरक्षा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
सिकंदराराऊ। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को डॉ0अजब सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों के अंतर्गत सड़क सुरक्षा पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी । जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सड़क सुरक्षा पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में कुआरती सेंगर बीकॉम प्रथम वर्ष , फिरदोस बीकॉम प्रथम वर्ष तथा दुष्यंत कुमार बीएप्रथम वर्ष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्राचार्या डॉ शेफाली सुमन ने छात्र छात्राओं की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को रचनात्मकता की ओर सतत कोशिश जारी रखनी चाहिये। महाविद्यालय में निरंतर चलने वाली प्रतियोगितायें इस हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थिति थे।
राशन कार्ड को लेकर कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन , सौंपा ज्ञापन
योगी सरकार कर रही है गरीबों का उपहास-विक्रमादित्य
हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में राशन कार्ड को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा पात्र और अपात्र की दोहरी मानसिकता के खिलाफ आज तमाम कांग्रेसी जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल एवं मुख्य सचिव के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन को ओसी कलेक्ट्रेट ने लिया। जिसमें मांग की गई कि विभिन्न जनपदों में जिलाधिकारी एवं जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा राशन कार्ड वापस करना एवं गरीबों को दिए गए राशन की रिकवरी को लेकर लगातार आदेश जारी किए गए। यह आदेश खाद्य सुरक्षा कानून के खिलाफ है। इसको लेकर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि इस प्रकार अच्छे दिनों का वादा एवं गरीबों की हितैषी बनने का दावा करने वाली योगी सरकार लगातार गरीबों का उपहास एवं अपमान कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है।