Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

सर्किट हाउस सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक सम्पन्न

कानपुर नगर। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य, छाया देवी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य, छाया देवी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गत दिवस उनके द्वारा देवीगंज, बाबाकुटी, महादेव नगर, गोविन्द नगर आदि मलिन बस्तियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इन बस्तियों में मूलभूत सुविधायें पेयजल, सीवर व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नही मिली तथा इन क्षेत्रों में गन्दगी पायी गयी। जिस पर उन्होंने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को बस्तियों का निरीक्षण करने के साथ तत्काल इन क्षेत्रों में विशेष सफाई की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

टप्पेबाजी के शिकार ज्वैलर्स द्वारा टप्पेबाजों को पकड़ाने वाले को 21 हजार रुपये इनाम का ऐलान

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद में हो रही टप्पेबाजी की घटनाओं से जहां व्यापारी बन्धुयो में रोष व्याप्त है वही रसूलाबाद पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी यह चालाक टप्पेबाज पकड़ में नही आ रहे है। टप्पेबाजी की घटना के शिकार एक ज्वैलर्स ने क्षेत्र में पम्पलेट वितरित कर टप्पेबाजों के फोटो आम कर सुराग देने वाले को इक्कीस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि रसूलाबाद में सलीम खान खान ज्वैलर्स के यहाँ गत 28 फरवरी को 2 टप्पेबाजों ने आकर लाखो रुपये मूल्य के सोने के जेवर पार कर दिए। दुकान में लगे सीसी कैमरों में टप्पेबाजों कैद हो गए। सलीम खान की दुकान पर टप्पेबाजी की यह दूसरी घटना है। इसी तरह टप्पेबाजो ने शहबाजपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में कीमती एंड्रॉयड मोबाइल फोन पार कर दिया।

Read More »

जिला कारागार में निरुद्ध महिला दोषसिद्ध बंदियों के हितार्थ हुई बैठक

कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा साधनारानी (ठाकुर) के निर्देशन में जेल अपील के संबंध में बैठक व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सचिव साक्षी गर्ग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात द्वारा की गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात सचिव साक्षी गर्ग द्वारा कारागार में निरूद्घ महिला दोषसिद्घ बन्दियों की जेल अपील एवं अन्य संबंधित कार्यवाही पर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षा के बारे में निर्देशन दिया गया कि जो महिला बन्दी अनपढ़ या अपना नाम लिखना नहीं जानते है वे सभी अपना नाम लिखना-पढ़ना सीखें।

Read More »

बाल विकास विभाग का कुपोषण मिटाओ अभियान

आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दिया गया दूध और घी
रसूलाबाद/कानपुर देहात। प्रदेश सरकार कुपोषण के खात्मे को लेकर बच्चों गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए बाल विकास विभाग की आंगनवाणी कार्य कर्तीयो द्वारा नगर पंचायत रसूलाबाद के विभिन्न वार्डो में दूध व घी के पैकेट वितरित किये गए। दूध घी के पैकेट पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशी के भाव देखे गए।
उल्लेखनीय है कि कुपोषण से निपटने के लिए प्रदेश सरकार बहुत ही संवेदन शील है जिसमे बालविकाश विभाग अग्रणी भूमिका निभा रहा है इसी के तहत सभी जगह सूखा राशन दूध घी का वितरण स्वयम सहायता समूहों के द्वारा व्यापक पैमाने पर शुरू किया गया है।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में आरओ, एआरओ को दिया गया प्रथम प्रशिक्षण

कानपुर देहात। जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरओ, एआरओ का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि इस चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष, निर्भीक कराना है। सभी अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन समुचित तरीके से करेंगे ताकि पंचायत चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी लोग प्रशिक्षण भली भाति ले तथा चुनाव के गाइडलाइन को अच्छे पढ़ ले। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण व आरओ, एआरओ उपस्थित रहे।

Read More »

कृषि विकास गोष्ठी का विधायक ने फीता काटकर किया शुभारंभ

विधायक, डीएम, सीडीओ ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का किया अवलोकन
कानपुर देहात। निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के दिशा निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय औद्यानिक विकास गोष्ठी, सेमिनार, प्रक्षेत्र भ्रमण 2021 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार के प्रागंण में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कृषकों को औद्यानिक फसलों से सम्बन्धित वैज्ञानिकों द्वारा नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। औद्यानिक एवं अन्य सेक्टरों से सम्बन्धित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी गयी एवं औद्यानिक/कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अन्य स्टाल लगाये जिनका विधायक, जिलाधिकारी व सीडीओ ने फीता कटकर शुभारंभ किया तथा अवलोकन किया।

Read More »

महिला आयोग की सदस्या की अध्यक्षता में दो दिवसीय महिला जनसुनवाई का होगा आयोजन

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या पूनम जनपद कानपुर देहात में दिनांक 17 मार्च व 18 मार्च 2021 को ग्रामीण क्षेत्र स्थित ब्लाक व तहसील स्तर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत दो दिवसीय महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन किया जायेगा।
महिला आयोग की सदस्या पूनम कपूर कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर तहसील में दिनांक 17 मार्च को समय 11 बजे एवं दिनांक 18 मार्च को तहसील रसूलाबाद में समय 11 बजे महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन किया जायेगा।

Read More »

हरिद्वार:राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का जगह.जगह स्वागत

हरिद्वार,मदन यादव। उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचने पर हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद का जगह.जगह स्वागत हुआ। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सप्तऋषि से लेकर उनके वेद मंदिर आश्रम तक आतिशबाजी कर फूल मालाओं व पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। स्वागत में उनके पीछे कार्यकर्ता खुशी मना रहे थे। स्वामी के साथ स्वागत जुलूस में कार में सवार लक्सर विधायक संजय गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि समेत कई लोग चल रहे थे। चंडीघाट चौक, ऋषिकुल पर दो जगह, चंद्राचार्य चौक, खन्नानगर, शंकर आश्रम चौक, वेद मंदिर आश्रम में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर जश्न मनाया।
चंद्राचार्य चौक पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, सतविंद्र सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने स्वागत कर फूलों की वर्षा की। इस मौके पर लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वामी यतीश्वरानंद को राज्यमंत्री की जिम्मेदारी देकर अपना फर्ज निभाते हुए जनता के कार्यों को रफ्तार देने का काम किया है। स्वामी राज्यमंत्री बनने के बाद क्षेत्र ही नहीं राज्य की जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए अब और ज्यादा काम करेंगे।

Read More »

अचेत होने पर दो लोग अस्पताल में कराया भर्ती

फिरोजाबाद, जन सामना। अलग-अलग स्थानों पर दो लोग अचेत हो गये। जिनको उपचार के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रसूलपुर क्षेत्र के एलानी नगर निवासी 38 वर्षीय अनीता देवी पत्नी रामसेवन ने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। अचेत पत्नी को पति उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहाॅ चिकित्सक ने उपचार के बाद महिला को खतरे से बाहर बताया है। वहीं दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र करबला निवासी 45 वर्षीय अनोखेलाल पुुत्र रामदयाल ने भी रात्रि में अधिक शराब का सेवन कर लिया।

Read More »

बस की चपेट में आने से वृद्व की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना।  शिकोहाबाद क्षेत्र गांव दखिनारा निवासी एक वृद्व व्यक्ति की रोडबेज बस से उतरते समय बस के नीचे आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इलाका पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।शिकोहाबाद क्षेत्र दखिनारा निवासी 65 वर्षीय रामसेवक पुत्र रामनरायन रसूलपुर ड्यूटी के लिए रोडवेज बस में सवार हुआ था। थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद रोड पर बस से उतरते समय उसी के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। शव को सूचना पर पहुँची थाना पुलिस पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई। जहां मृतक की विवाहिता बेटी सुमन ने बताया कि वह रोजाना की तरह डयूटी के लिए फिरोजाबाद आये हुए थे।

Read More »