Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

शादी-ब्याह को खास बनाने वालों की सैम्पलिंग तेज

गेस्ट हाउस के स्टाफ और कैटर्स के दो दिन में 65 सैंपल लिए गए, सभी निगेटिव निकले
गुरुवार को बैंडबाजा और फूलों की सजावट करने वालों की होगी सैम्पलिंग
हमीरपुर। कोविड-19 केसों में आ रही तेजी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शादी-ब्याह में अहम भूमिका निभाने वालों की सैम्पलिंग शुरू कराई है। तीन दिवसीय इस अभियान में दो दिन के अंदर 65 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला। गुरुवार को बैंडबाजे और फूलों से सजावट करने वालों के सैंपल लिए जाएंगे। सर्दी के मौसम के साथ ही कोरोना केसों में तेजी आई है। अक्टूबर माह में कुल 174 कोरोना केस मिले थे, जबकि नवंबर माह में 165 केस मिले। इनमें भी नवंबर माह के शुरुआत में केसों में कमी थी, लेकिन 15 नवंबर के बाद से पॉजिटिव केसों में तेजी आ गई। इसी बीच शादी-ब्याह की सहालगें भी शुरू हो गई।

Read More »

पीजी कॉलेज के लिपिक ने पास की नेट परीक्षा

महाविद्यालय परिवार ने जाहिर की खुशी, दी बधाई
हमीरपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत अजय प्रताप सिंह ने नेट परीक्षा पास कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अक्टूबर माह में यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में राजनीतिक विज्ञान विषय में महाविद्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत अजय प्रताप सिंह ने 160 अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में प्राध्यापक पद पर कार्य करने के लिए यूजीसी की पात्रता परीक्षा (नेट) पास करनी होती है, जिसे अजय प्रताप सिंह ने एम.ए. राजनीति विज्ञान विषय से एम.ए. की परीक्षा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की। इसके पश्चात नेट परीक्षा में सम्मिलित हुए और सफलता हासिल की। अजय प्रताप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक डॉ. शक्ति गुप्ता तथा आलोक कुमार को दिया। अजय प्रताप की इस सफलता पर महाविद्यालय परिवार की डॉ. वंदना कुमारी, डॉ. पवन कुमार, डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. स्वामी प्रसाद, डॉ. शिवकुमार, डॉ. विनोद सिंह यादव आदि ने अजय प्रताप सिंह का मुंह मीठा कराकर खुशी व्यक्त की।

Read More »

भू-माफियाओं के विरूद्ध सरकार ने उठाये कड़े कदम, 2.88 लाख को मिला उनके जमीन का हक

कानपुर नगर। प्रदेश में भू-माफियाओं, दबंगों द्वारा सरकारी, ग्राम पंचायत व निजी सम्पत्तियों, जमीनों पर अवैध ढंग से कब्जा कर उस भूमि पर व्यावसायिक, आवासीय भवनों का निर्माण कर हड़पने की चल रही अराजकता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाम लगाई है। बड़े-बड़े भूमाफियाओं, दबंगों, गुण्डों द्वारा किये गये अवैध कब्जों को न केवल मुक्त कराया बल्कि ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भी भिजवाया है। मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की बागडोर संभालते ही शासन-प्रशासन में तमाम शिकायतें अवैध कब्जों की आने लगी जिसमें गरीबों व कमजोर लोगों की जमीनें, ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक सम्पत्तियों, नगरीय क्षेत्रों की भूमि, सीलिंग की भूमि, वन विभाग एवं सिंचाई विभाग की जमीनों सहित अन्य तरह की खाली जमीनों पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर बड़ा लाभ कमाया जा रहा था। मुख्यमंत्री जी ने ऐसे भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने एवं अनाधिकृत कब्जे/अतिक्रमण को हटवाकर सम्बंधित मालिक को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, जिसका अनुपालन करते हुए राजस्व विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर कार्यवाही अमल में लाना शुरू कर दिया गया।

Read More »

लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार हेतु पुरुष व महिला खिलाड़ी करें आवेदन

कानपुर देहात। वर्ष 2020 21 में लक्ष्मण/रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार 2019-20 के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए उनकी उपलब्धि के आधार पर दिव्यांग जन, सामान्य वर्ग तथा वैटर्न वर्ग को शासन द्वारा सम्मानित किया जाना है ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने बताया कि उक्त के संबंध में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को योग्यता के आधार पर आहतार्ह रखने वाले खिलाड़ियों को चयनित किया जाना है। जिसमें खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का वास्तविक मूल निवासी होना चाहिए। खिलाड़ी को कम से कम लगातार तीन बार प्रदेशीय सीनियर टीम का सदस्य रहा हो और राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में भाग लिया हो और उसके द्वारा उसी वर्ष में पदक अर्जित किया हो यदि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया हो।

Read More »

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग लाभार्थियों को वितरण किये गये ट्राईसाइकिल

दिव्यांग बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत का गायन किया गया, शिखा के द्वारा नृत्य तथा अंगद के द्वारा सुन्दर ढोलक वादन का हुआ प्रस्तुतीकरण
कानपुर देहात। ’’विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर ईको पार्क, माती में जनप्रतिनिधियों में विधायक अकबरपुर प्रतिभा शुक्ला, विधायक भोगनीपुर विनोद कटियार की गरिमामयी उपस्थिति में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से 31 विद्यालयों के 37 विशेष दिव्यांग बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- सरस्वती वंदना, स्वागत गीत का गायन किया गया, शिखा के द्वारा नृत्य तथा अंगद के द्वारा सुन्दर ढोलक वादन का प्रस्तुतीकरण किया गया।

Read More »

लाभार्थियों को योजना के तहत वितरित किये गये टूलकिट व ऋण

कानपुर देहात। मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में चतुर्थ ऑनलाइन स्वरोजगार संगम/ऋण वितरण मेला /टूलकिट वितरण कार्यक्रम आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनपद कानुपर देहात में एन.आई.सी. कक्ष में सम्पन्न हुआ। जिसका भव्य आयोजन ईको पार्क में सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त कार्यक्रम के तहत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं ओडीओपी टूलकिट योजना के अन्तर्गत 5-5 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण अकबरपुर रनियां विधायिका प्रतिभा शुक्ला एवं भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के द्वारा जनपद कानपुर देहात से श्यामू शुक्ला को ’प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ के अन्तर्गत रू0 7.00 लाख ऋण, तथा ’मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’ के अन्तर्गत अंजुम को रू0 15.00 लाख ऋण एवं विवेक कुमार शुक्ला को रू0 10.00 लाख का ऋण तथा ‘एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषित योजना’ के अन्तर्गत रजत शर्मा को रू0 6.60 लाख ऋण एवं अरविन्द कुमार को रू0 2.00 लाख का ऋण प्रदान किया गया। इस प्रकार कुल 40.60 लाख रू0 का ऋण वितरित किया गया। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह आदि उपस्थित रहे।

Read More »

जिलाधिकारी ने किसान यूनियन के अध्यक्ष को किया सम्मानित

कानपुर देहात, जन सामना। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष रशीद अहमद को पराली दान कराने, कृषकों को फसल अवशेषों को न जलाने, किसानों को फसल की गुणवत्ता खाद, पानी, बीज आदि के लिए जानकारी देने व केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक तरीके से प्रचार प्रसार कर कृषको को जानकारी उपलब्ध कराए जाने के चलते शाल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।जिलाधिकारी ने जनपद के कृषकों से अपील की है कि फसल अवशेषों को न जलाएं तथा जनपद में संचालित निराश्रित गौशालाओं हेतु संबंधित एसडीएम से संपर्क कर पराली दान कर सम्मान पाएं। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव को निर्देशित किया कि जनपद के कृषकों को खाद बीज की समस्या न हो |

Read More »

वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने आकांक्षा समिति के खाद्य उत्पादों की सराहना

लखनऊ,जन सामना| उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना जी का आकांक्षा समिति द्वारा बटलर पैलेस में संचालित मसाला.मठरी केन्द्र पहुंचने पर आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा डाॅ0 अर्चना तिवारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया।
आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा डाॅ0 अर्चना तिवारी द्वारा वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना जी को समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि समिति गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों एवं महिलाओं को स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। आकांक्षा समिति द्वारा विद्यालय एवं कम्प्यूटर कोचिंग का भी संचालन किया जा रहा है| जिसके अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।उन्होंने यह भी बताया गया कि आकांक्षा समिति द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु उन्हें रोजगार भी प्रदान किया जाता है। समिति द्वारा बनाये जाने वाले खाद्य उत्पादों गुणवत्ता, शुद्धता एवं स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाता है। वर्तमान में लखनऊ शहर में आकांक्षा समिति की तीन शाखाएं.आकांक्षा समिति मसाला.मठरी केन्द्र, बटलर पैलेस, 1090 चौराहा, सीएसआई टाॅवर, गोमती नगर संचालित हैं। उन्होंने बताया कि आकांक्षा समिति की समस्त सदस्याएं स्वैच्छिक रूप से समिति के कार्यों में निरन्तर अपना योगदान प्रदान कर रही हैं।

Read More »

स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण) फेज.2 के लिए दिशा निर्देश

लखनऊ,जन सामना। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज.2 के अन्तर्गत गोबर.धन 2020.वेस्ट टू वेल्थ योजना के सम्बन्ध में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन, नगर विकास, औद्योगिक विकास, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, ग्राम्य विकास, दुग्धशाला विकास आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।योजना का उद्देश्य ग्रामों के ओडीएफ की स्थिति को बनाये रखने। ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता के स्तर में सुधार करना तथा ग्रामों को ओडीएफ प्लस का स्तर प्राप्त करना है। योजना के क्रियान्वयन की अवधि वर्ष 2020.21 से वर्ष 2024.25 रखी गई है। योजना के लिये वित्तीय व्यवस्था केन्द्र एवं राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं के वित्त पोषण और विभिन्न योजनाओं के बीच कन्वर्जेन्स से की जायेगी। इस योजना के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष के लिये मण्डल मुख्यालय पर 18 माॅडल सामुदायिक बायोगैस प्लाण्ट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना देश के 11 राज्यों में शुरू की गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश भी सम्मिलित है।बैठक में इस योजना के क्रियान्वयन के लिये जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गोबर धन सेल समिति के गठन का प्रस्ताव है।

Read More »

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद,जन सामना। सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नारी जागरण सेवा संस्थान द्वारा इस्लामियाॅ इंटर काॅलेज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों यातायात के प्रति जागरूक किया गया।  कार्यक्रम का उद्घाटन इस्लामियाॅ इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य आबाद हुसैन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें एवं दो पहिया वाहन चालक हैलमेंट लगाऐ। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इस दौरान कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रामवीर सिंह ने कहा कि जब बच्चों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो जाये तो ड्राइविंग लाइसेंस बनबाकर ही गाड़ी चलाए।

Read More »