Thursday, September 19, 2024
Breaking News

उप जिलाधिकारी मैथा ने किया शिवली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण

2017.08.19 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। एसडीएम राजीव पाण्डेय का गन्दगी देख पारा चढ़ा। अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार। कहा रवैया सुधारे कर्मचारी। वही कई कर्मचारी सुबह दस बजे मिले नदारद। अनुपस्थित मिले डॉ अनूप, डॉ नरेश चंद्रा, फार्मिशिस्ट राकेश, अमरीश, टेक्नीशियन राज वर्धन, सुमन विश्वाश, पूनम अनुपस्थिति मिले और नही समय से आते डॉक्टर व कर्मचारी कहा जल्द सुधरे अपने रवैये नही तो होगी कार्यवाही। कार्यवाही का हवाला देते हुए बिफरे एसडीएम राजीव पाण्डे। डॉक्टर मोहन झा, पूनम मौर्या, सिन्धुजा फार्मेशिस्ट रावेन्द्र पाल उपस्थित मिले। सीएचसी प्रभारी मोहन ने एसडीएम साहब को बताया कि सफाई कर्मचारी की पोस्टिंग शिवली सीएचसी नही कई बार पीएचसी मैथा प्रभारी को अवगत कराया जा चुका है। साथ ही डिलीवरी के लिए आने वाले मरीजो को सुविधाएं नही मिल पा रही है।

Read More »

नगर पंचायत शिवली में लिपिक अतुल की देख रेख में चलाया जा रहा सफाई अभियान

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ के स्वच्छ भारत अभियान के आदेश का नगर पंचायत शिवली में जोरो से किया जा रहा पालन। जिलाधिकारी राकेश सिंह ने सभी नगर पंचायत में सफाई अभियान कराने का आदेश देते हुए नगर के स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि लोगों के हस्ताक्षर कराके प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। जिससे यह पता चल सके कि नगर के निवासी सफाई से संतुष्ट है, या नही। एसडीएम मैथा राजीव कुमार पाण्डे प्रतिदिन की सफाई की अपडेट ले रहे है। जिससे सफाई अभियान में कतई लापरवाही न बरती जाये। 

Read More »

बिजली का तार काटने वाले गिरफ्तार

aकानपुर, जन सामना सवांददाता। थाना नौबस्ता में चेंकिग के दौरान सात शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा। पकड़े गए अभियुक्तो के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ। प्रेंस वार्ता करते हुए एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गये अपराधी शातिर चोर है। जो गाॅव क्षेत्र में जाकर बिजली के पोलों से तार काट लेते थे। आज ये सभी चोरी के तारों को बेंचने जा रहे थे जिन्हें रास्ते में चेंकिंग के दौरान पकड़ा गया। अभियुक्तो के पास से तीन बोरा तार के व तार काटने का औजार व बिना नम्बर की एक लौडर पायी गयी है। सभी आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Read More »

शादी करने से मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली

2017.08.19. 01 ssp newsजन सामना संवाददाता कानपुर। थाना सजेती के अज्योरी गाॅव निवासी श्री पाल कोरी की बड़ी बेटी गुड्डी के देवर ने एक तरफा प्रेम के चलते गुड्डी की छोटी बहन रीता की गोली मार कर हत्या कर दी व खुद को भी गोली मार कर सुसाइट कर लिया।
दोहरे हत्याकाण्ड से पूरा गाॅव सकते में आ गया। मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी। वही रीता की माॅ रामदुलारी का रो रो कर बुरा हाल हो गया
रामदुलारी ने बताया कि बड़ी बेटी गुड्डी की शादी नौबस्ता निवासी रमेश से सात साल पहले की थी। शादी के कुछ महीने बाद से ही गुड्डी का देवर छोटू अक्सर घर आने जाने लगा था। बाद में पता चला की छोटू रीता को चाहता था व अक्सर रीता पर शादी का दबाव बनाता था कई बार मना करने पर भी छोटू नहीं माना व शादी करने की जिद पकड़ रखी थी।

Read More »

रोजगार मेला राजधानी लखनऊ में 23 से 26 अगस्त तक

कानपुर मंडल के भी आवेदक कर सकते है आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजधानी लखनऊ में 23 अगस्त से 26 अगस्त के मध्य सूर्या इंजीनियंरिग कालेज मोहनलाल गंज लखनऊ में एक वृहद मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कानपुर मंडल के बेरोजगार अभ्यर्थी भी प्रतिभाग करेंगे। सेवा योजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी इस मेले में प्रतिभाग कर सकते है। निजी क्षेत्र के 20 से अधिक नियेाजक इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा व विभिन्न योग्यता वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों में सेवा योजित होने का अवसर मिलेगा। जिला सेवा योजन अधिकारी देवेश त्रिपाठी ने बताया कि आनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल में जाकर इस रोजगार मेले (मेला आईडी-298) हेतु आवेदन कर सकेगे तथा वे संबंधित जनपदों के सेवयोजन कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकते है।

Read More »

निःशुल्क आवासीय सुविधा हेतु छात्र 31 अगस्त से पूर्व करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालक मूसानगर कानपुर देहात में शैक्षणिक सत्र 2017-18 में अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के कक्षा 9 के स्नात्कोत्तर तक की कक्षाओं में अध्ययन करने वाले छात्रों हेतु निःशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध है। छात्रावास में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन स्थित कक्ष संख्या 106 में जिला समाज कल्याण अधिकारी कानपुर देहात या अधीक्षक राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास मूसानगर कानपुर देहात से सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।

Read More »

ओबीसी के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’डाॅयक’ के मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा निःशुल्क सीसीसी कम्प्यूटर-प्रशिक्षण के लिए 31 अगस्त 2017 सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय माती कार्यालय विकास भवन कानपुर देहात में पात्र आवेदक दो आवेदन पत्रों की प्रतियों में उपलब्ध कराये। इस योजना के लिए आवेदक की अर्हतायें के अन्तर्गत रू0 1,00,000/- वार्षिक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से आय-सीमा में आने वाले प्रदेश के पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये 10 + 2 इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। आवेदक पिछड़ी जाति का हो, प्रशिक्षार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक न हो, प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो, सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 03 माह की होगी।

Read More »

किसान जैविक खाद्य व खेती को दें प्राथमिकता तभी विकास सम्भव-सीडीओ

2017.08.18. 03 ssp news 2कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने विकास भवन में किसान दिवस/गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृषकों को फसली ऋण मोचन योजना, स्वच्छता अभियान, उत्तम बीज उत्तम खाद, भूगर्भ जल संरक्षण अभियान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह, अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी की जहां जानकारी दी गयी वहीं वैज्ञानिक ने हाई केमिकल रेटेड दवाओं व रसायनिक खादों के प्रयोग से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया। आज संसार फिर से जैविक कृषि की पैरवी कर रहा है। हमारे देश में कुछ समय पूर्व तक मवेशियों के गोबर से बनी खाद आदि का ही प्रयोग किया जाता था परन्तु विगत कुछ वर्शों से रासायनिक खादों व दवाओं ने उनकी जगह ले ली परिणाम स्वरूप कई तरह से दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं।

Read More »

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रदर्शनी सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तीन दिवसीय पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी कार्यक्रम रसूलाबाद विकास खंड में हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। खंड विकास अधिकारी सौरभ बर्नवाल ने कहा कि शिक्षा उन्नति से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है इसके अलावा महापुरूषों के आदर्शो को भी जनजन में पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय को महान चिन्तक बताते हुए कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म षताब्दी वर्ष सबका साथ सबका विकास को तरजीह देते थे उन्हीं के मूल मन्त्रों पर प्रदेश सरकार भी सबका साथ सबका विकास को लेकर प्रदेश का चैमुखी विकास कर रही है।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पाठ पर जादूगर अंगारा, कठपुतली, लोकगीत के माध्यम से जागरूकता सम्बोधन, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Read More »

कक्षा पाँच का छात्र का गायब, दो लोगों के नाम रिपोर्ट दर्ज

शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। भैरव पुत्र कालीचरण निवासी निराला नगर शिवली ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा भोला प्राथमिक विद्यालय साकेत नगर शिवली में कक्षा पाँच का छात्र है। उसी कक्षा में साथ पढ़ने वाले छात्र आशिफ हाशिम पुत्र शाहिद निवासी शंकर नंगर शिवली से आपसी विवाद हुआ था। भैरव ने बताया कि उसी की खुन्नस के चलते शाहिद व उसकी पत्नी यासमीन व 16 अगस्त की शाम भोला को गायब किया था।
आपको बताते चले कि 17 अगस्त शाम को ग्रामीणों व औरतो ने कोतवाली का घेराव कर नारेबाजी की परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस कार्यवाही में हिला हवाली कर रही है।

Read More »