Thursday, September 19, 2024
Breaking News

बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

2017.08.18. 02 ssp news 2शिवली, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत पर काम कर रही महिला से गांव के ही युवक ने बलात्कार किया। थाने पहुंची महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए, आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया। पीड़िता ने बताया कि पति गांव के दिनेश का खेत बलकट पर लिए है जिसमें मक्का की बुवाई की है उसी खेत मे घास काट रही थी तभी अकेला पाकर पीछे से आये दिनेश ने दबोच लिया। इंस्पेक्टर राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Read More »

स्वच्छता रथ को हरी दिखाई हरी झण्डी

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शासन स्तर से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्वच्छता रथ (एलईडी वीडियो वैन) भेजी गयी। जिसको हरी झण्डी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन से ग्राम पंचायत कुरावली, विकास खण्ड मुरसान के लिये रवाना किया गया। यह वैन जनपद में एक महीने तक गाॅंव-गाॅंव जाकर प्रचार-प्रसार करेगी। इस वैन के माध्यम से प्रतिदिन 2 गाॅवों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। वैन द्वारा मुख्यमंत्री, पंचायतीराज मंत्री का सन्देश, ट्रिगरिंग वीडियो फिल्म शो, नुक्कड नाटक, क्विज, एन्करिंग आदि से सामुदायिक सहभागिता को बढावा दिया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी ने वैन का रूट चार्ट तैयार किया गया है। वैन के साथ सहायक विकास अधिकारी(पं.), सचिव ग्राम पंचायत, प्रधान, खण्ड प्रेरक, स्वच्छाग्री अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Read More »

गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव 23 से 26 तक मनाया जायेगा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्री गणेश सेवा मित्र मंडल की बैठक राजेन्द्र कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में होटल मैफेयर में हुई। बैठक का शुभारंभ गणेशजी के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंडल के विशेष सलाहकार महेश वर्मा ने कहा कि 12 वां गणेश महोत्सव 23 अगस्त से प्रारंभ होकर 26 अगस्त तक होली वाली गली स्थित श्री गणेश मंदिर में धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें मेरठ, आगरा, दिल्ली से कला मंच से जुड़े कलाकार धार्मिक व भागवत लीलाओं का मंचन करेंगे। जिसमें जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
मंडल अध्यक्ष मनीष कूलवाल ने कहा कि उत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण व डोला भ्रमण द्वारा किया जायेगा और समापन पर छप्पन भोग के दर्शन, कीर्तन व प्रसाद वितरण होगा तथा मंदिर क्षेत्र को सुन्दर लाईटों से सजाया जायेगा। मंडल के पदाधिकारी मनीष कूलवाल व दिलीप वर्मा ने गणेश महोत्सव के अध्यक्ष पद पर अजय अग्रवाल (बर्तन वाले), महामंत्री राहुल वाष्र्णेय, संयोजक मनोज वर्मा (बर्फखाना), वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंटी अग्रवाल व राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा को सर्वसम्मति से चुनकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Read More »

विधायक माहौर का भव्य स्वागत

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जन्माष्टमी के अवसर पर सीयल खेड़ा स्थित श्री चन्दे्रश्वर भोलेनाथ मंदिर पर रूई के भव्य श्रंगार किये गये। इस अवसर पर विधायक हरीशंकर माहौर का भव्य स्वागत फूलमालायें पहना कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
स्वागत करने वालों में कुशवाहा क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामू कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष थानसिंह कुशवाहा (कमल आर्ट), तेजपाल कुशवाहा, शंकरलाल, अशोक कुमार, डा. ओमप्रकाश कुशवाहा, योगेन्द्र कुशवाहा, चम्पाराम कुशवाहा, हरीओम टेलर, लाखनसिंह कुशवाहा, सेठ हरचरनलाल कुशवाहा, राजबंदिश रंगकर्मी, महेश यादव, गोपाल, सुन्दर, बोबी, मोन्टी, शुभम, राजेश, हरवेश, तुलसी, विष्णु आदि थे।

Read More »

शिक्षामित्र 21 से लखनऊ में भरेंगे हुंकारः धरना

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आज दूसरे दिन भी नगर पालिका परिसर में शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजकों को राजेन्द्र सिंह पचहरा ब्रजेश वशिष्ठ, सुरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में चले धरना प्रदर्शन में शिक्षामित्रों ने अपने हक की खातिर जोरदारी से आवाज बुलन्द की। वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि उ.प्र. सरकार शिक्षामित्रों के धैर्य की परीक्षा न लें क्योंकि धैर्य की भी एक सीमा होती है। शिक्षामित्रों का धैर्य यदि जबाब दे गया तो शासन-प्रशासन संभाल नहीं पायेगा क्योंकि शिक्षामित्रों के पास अब खोने के लिए कुछ भी बचा नहीं है वह पूरी तरह से अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लडाई लडने का मन बना चुका है और अपना हक पाकर ही दम लेंगे। आज धरना स्थल पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने अपनी टीम के साथ आकर शिक्षामित्रों की मांगों को पूर्णतः जायज ठहराते हुए अपना समर्थन दिया और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Read More »

कृत्रिम अंग वितरण व आॅपरेशन चयन कैम्प 20 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नर सेवा ही नारायण सेवा है और इससे बढकर कुछ नहीं है। दिव्यांग व पोलियो ग्रस्त लोगों की जांच एवं आॅपरेशन चयन हेतु व कृत्रिम अंग वितरण शिविर के साथ निशुल्क फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारम्भ 20 अगस्त को होगा। उक्त कार्यक्रमों में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष प्रशांत भैया व जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान मौजूद रहेंगे।
उक्त जानकारी आज अलीगढ रोड स्थित श्री जी फार्म में आयोजित प्रेसवार्ता में बालाजी गौ सेवा समिति के अभय अग्रवाल, सुमत प्रकाश जैन, ओ.पी. वर्मा, जे.पी. अग्रवाल, अशोक कुमार, आर.बी. शर्मा व प्रमोद कुमार गुप्ता (लाला बाबू) ने बताया कि बालाजी गौ सेवा समिति के तत्वावधान में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान द्वारा 20 अगस्त को सुबह 9 बजे से श्री जी फार्म हाउस पर आयोजित विशाल शिविर में निशुल्क दिव्यांग व पोलियो की जांच, निशुल्क आॅपरेशन हेतु चयन व कृत्रिम अंगों का वितरण होगा।

Read More »

भाजपा शहर टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर नगर अध्यक्ष मूलचंद वाष्र्णेय के नेतृत्व में आज नगर इकाई द्वारा शहर के रूई की मंडी एवं लोहट बाजार में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय ने कहा कि नगर इकाई द्वारा समय-समय पर विशेष सफाई अभियान जनता की जागरूकता के लिये चलाया जा रहा है। जिससे कि लोग अपने आसपास सफाई रखें। स्वच्छता अभियान को हमको अपने जीवन का एक हिस्सा बना लेना चाहिये। आज अनेकों मलिन बस्तियों में सफाई न होने के कारण वहां के बच्चों को कुपोषण का शिकार होना पड़ रहा है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सफाई अभियान पर पूरी सरकार को एकजुट किये हुये हैं वहीं कुछ लोग इसको राजनीति से जोड़ रहे हैं। जबकि सफाई व स्वच्छता हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। अगर स्वच्छ रहेगा भारत तो स्वस्थ रहेगा भारत। अगर हमको अपनी आने वाली पीढ़ी को बीमारियों और कुपोषण से बचाना है तो हमको स्वच्छ भारत अभियान के तहत कुछ घंटे सफाई को देने होंगे।

Read More »

3100 ग्राम खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित

2017.08.18. 01 ssp news 1लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 7.50 लाख शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है जो विगत वर्ष में उक्त अवधि में निर्मित शौचालय की तुलना में दो गुना से अधिक है। इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 3100 ग्रामों को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) घोषित किया जा चुका है जो विगत वर्ष की तुलना में लगभग तीन गुना है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव पंचायती राज चंचल तिवारी ने सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार को दी। सचिव, भारत सरकार परमेश्वरन अय्यर आज उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार के साथ बैठक कर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के क्रियान्वयन तथा ग्रामीण पेयजल आपूर्ति सम्बंधित परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा कर रहे थे। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के संयुक्त सचिव, श्री अरूण बरोका एवं श्री सत्यब्रत साहू सहित प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास, अनुराग श्रीवास्तव एवं यूपी जल निगम एवं ग्राम्य विकास के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Read More »

नशेबाजों ने वकील को पीटा

जन सामना ब्यूरो, कानपुर। थाना गोविन्द नगर में कुछ नशेबाजों ने एक वकील को पीट दिया वहीं, जब इसकी शिकायत दर्ज कराने पीड़ित थाने पहुँचा तो गोविन्द नगर थाने मे तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने नशे की हालत में उल्टा मारपीट का आरोप लगाकर अभ्रता करने लगा। मामला गोविन्द नगर यू ब्लाक निवासी राजीव का है,जो पेशे से वकील है। देर रात, बच्चों के लिए आइसक्रीम लेने घर से निकले थे। तभी जय स्वीट हाउस के पास भीड़ लगी देखी तो भीड़ लगने का कारण पूछा। भीड़ में मौजूद नशेबाज युवकों ने इतनी बात के लिए पहले धक्का-मुक्की की, बाद में मारपीट पर उतारू हो गये युवको ने राजीव को लात-घूसों से गिरा-गिराकर मारा और मौके से भाग गएं। 

Read More »

लुटेरों के आगे बर्रा पुलिस पस्त

जन सामना संवाददाता, कानपुर। बर्रा में लुटेरों का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि महिलाएं अपने घर से निकलने से घबराती हैं। वहीं पुलिस भी लुटेरों के आगे घुटने टेके हुएं है। बर्रा दो निवासी सरोजनी देवी पति स्व. बिहारी लाल बर्रा दो हेमन्त बिहार में रहते हैं। परिवार में दो बेटे संतोष (28) वर्ष लखनऊ में सरकारी विभाग में कार्यरत है और बड़ा बेटा आशीष बाहर रहता है। आज दोपहर सरोजनी देवी बर्रा दो स्थित बैंक से एफडी के एक लाख,पचास हजार रूपयें निकाल कर पैदल घर जा रही थी। घर के करीब प्रकाश आॅयल की दुकान के सामने पहुँची ही थी, कि पीछे से बाइक सवार दो लुटेरों ने सरोजनी को धक्का देकर उनका बैग छींनकर फरार हो गए। दिन-दहाड़े इतनी बड़ी घटना की सूचना से लोगों में सनसनी फैल गयी मौकें पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी।

Read More »