Friday, June 28, 2024
Breaking News

जल क्रांति अभियान पर राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन मंगलवार को

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा राजधानी में 07 मार्च, मंगलवार को जल क्रांति अभियान पर एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्‍मेलन का उद्घाटन सुश्री उमा भारती करेंगी। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्‍य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान और  विजय गोयल भी सम्‍मेलन में भाग लेंगे। 

Read More »

खाद बीज की दुकानों पर छापेमारी से मची खलबली

2017.03.04.3 ssp niraj chakrapaniसासनी, हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कस्बा में बीज और खाद की दुकानों पर कृषि विभाग अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी को लेकर दुकानदारों में खलबली मच गई। कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भाग गये तो कुछ दुकानों को खुली छोडकर भाग गये। जिन दुकानों पर दुकानदार मौजूद मिले उनके विभागीय अधिकारियों ने खाद और कम्पोस्ट आदि के नमूने लेकर जांच को भेजे।
शनिवार को हुई छापेमारी में जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार ने बताया कि खाद बीज की दुकानों पर छापेमारी का मुख्य उद्देश्य आज के दौर में बिना लायसेंस धारी बीज और खाद बिके्रताओं के कारण किसानों को भारी परेशानी हो रही हैं। जिससे किसानों की फसल खराब हो जाती है। और किसान की पैदावार ठीक न होने के कारण वह बैंक सहित साहूकारों का भी कर्जदार हो जाता है। जिससे उसके सामने अपने परिवार को भी पालने के लाले पड जाते है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान गांव रूहेरी में स्थित श्रोती बीज भंडार की दुकान से खाद के नमूने लिए, तथा सासनी में कृभको के यहां से डीएपी कंपोस्ट, आदि के नमूने लिए इसके साथ ही पाठक बीज भंडार, गुप्ता बीज भंडार, आदि की दुकानों से भी बीज एवं खाद के नमूने लिए।

Read More »

बाबा लालदास जी का 5 को निकलेगा डोला

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। करूणामयी सरकार श्री बाबा लालदास जी महाराज का डोला संगीतमयी संकीर्तन के साथ कल 5 मार्च को दोपहर 1 बजे से बर्फखाने से शहर भर में निकाला जायेगा। बाबा लालदास जी महाराज कल अपने पूरे परिवार के साथ शेरपुर धाम से हाथरस अपने नाती नातनियों पर अपनी कृपा बरसाने आयेंगे।

Read More »

स्कूली बच्चों के आवागमन सम्बन्धी बैठक कर दिए निर्देश

2017.03.04.2 ssp dio knpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने एआरटीओ, डीआईओएस सभी स्कूल के प्रधानाचार्यो, प्रबन्धकों व वाहन मालिकों को निर्देश दिये है कि वह स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके गंतव्य तक सुरक्षित परिवहन की सुविधा देने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरते। इस दिशा में स्कूल प्रशासन, भूमिका व दायित्व अभिभावकों की भूमिका तथा दायित्व तथा वाहन चालक व मालिक का भूमिका व दायित्व महत्वपूर्ण है। छात्र छात्राओं अभिभावकों, वाहन चालक मालिको तथा अन्य सामान्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के साथ ही बच्चों को घर ले जाने व आने के संबंध में परिवहन आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
इसीक्रम में कलेक्ट्रट सभाकक्ष में आयोजित स्कूल के प्रधानाचार्यो, प्रबन्धकों तथा वाहन मालिकों के साथ एक आयोजित बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रेम प्रकाश मौर्य ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में बच्चों को लाने व ले जाने हेतु जो वाहन संचालित हो रहे है वह उच्चतम न्यायालय के निर्धारित मानक के अन्तर्गत हो। यदि अभिभावक के व्यक्तिगत वाहन है तो वाहन स्वामी का आधार कार्ड व बच्चें से उनके संबंध में एक शपथ पत्र भी वाहन में रखना होगा तथा जिसकी समय समय पर जांच हेतु भी उपलब्ध कराना होगा।

Read More »

छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

JAN SAAMNA PORTAL HEADहाथरस, जन सामना ब्यूरो। सरस्वती महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर गांव गिजरौली टाप पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जगदीश रहे और शिविर का उद्घाटन किया।
प्राचार्य ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व ग्रामवासियों को राष्ट्रहित, शिक्षित समाज, अच्छे राष्ट्र का निर्माण कैसे हो सकता है के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद शर्मा प्राचार्य आदर्श विद्या निकेतन इण्टर कालेज ने की। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया तथा बताया कि हमारे समाज के ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को शिक्षित किया जाये। समाज में एकता तथा समानता का व्यवहार बना रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. आर बी शर्मा द्वारा किया गया।

Read More »

2 लाख की रकम को ले गये चोर

JAN SAAMNA PORTAL HEADहाथरस, जन सामना ब्यूरो। आॅटो खरीदने के लिये जमा किये 2 लाख रूपयों की रकम को बीती रात्रि को अज्ञात चोर ताला तोडकर चोरी कर ले गये। घटना से भारी खलबली मच गई है।
कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित कांशीराम कालौनी निवासी पप्पू पुत्र गोपाल नया आॅटो खरीदने के लिये रूपये जमा कर रहा था और उसने आॅटो के लिये करीब 2 लाख रूपये की रकम अपने पास इकट्ठा कर घर पर बक्से में रख दी तथा बीती रात्रि को वह अपने दूसरे घर पर चला गया था और वहां घर पर ताला लगा था जिसका अज्ञात चोरों ने फायदा उठाते हुए घर व बक्से के ताले चटकाकर 2 लाख रूपयों को चोरी कर ले गये।

Read More »

लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने सुरक्षा सप्ताह दिवस का किया आयोजन

2017.03.04.1 ssp luknow metroलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। मेट्रो में सुरक्षा की दृष्टि से 4 मार्च से 10 मार्च तक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमे आज प्लेज सेरमनी व सुरक्षा बैचों का वितरण किया गया। ये कार्यक्रम मेट्रो मण्डल कार्यालय में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कुमार केशव ने लखनऊ मेट्रो रेल के कर्मचारियों को जागरुक रहने को लेकर भाषण भी दिया।
साप्ताहिक सुरक्षा दिवस के दौरान 6 मार्च को लखनऊ मेट्रो रेल कर्मचारियों को सुरक्षा प्रशिक्षण दिये जाने के साथ ही 7 मार्च को लखनऊ मेट्रो रेल से जुड़े सभी काॅन्ट्रेक्टर की सुरक्षा ट्रेनिंग दी जायेगी। 8 मार्च को क्वीज काॅम्प्टीशन का आयोजन ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में किया जायेगा। 9 मार्च को लखनऊ मेट्रो रेल के मंडल कार्यालय पर क्वीज काॅम्टीशन के बाद 10 मार्च को लखनऊ मेट्रो रेल के अधिकारियों द्धारा एवार्ड वितरण किया जायेगा।

Read More »

गन्दे नाले में लाश मिलने से मचा हड़कम्प

2017.03.04.4 ssp niraj chakrapaniहाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गन्दे नाले में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से भारी हडकम्प मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गन्दे नाले में आज सुबह लोगों ने एक अज्ञात करीब 35 वर्षीय व्यक्ति की लाश पड़ी देखी तो पूरे क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। लाश की सूचना पाकर मौके पर तत्काल कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त करायी गई तो उसकी पहचान 35 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र गोविन्दराम निवासी श्याम नगर सीयल खेड़ा के रूप में की गई। मौके पर मृतक के परिजन भी आ गये और उन्होंने मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।

Read More »

घायल कांवड़िया की मौत

सिकन्द्राराऊ, हाथरस, जन सामना ब्यूरो महाशिवरात्रि के पर्व पर गत 23 फरवरी की रात कांवड लेकर आ रहे कांवडिये को एक रोडवेज बस द्वारा रौंदे जाने से घायल कांवडिया की आज मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बख्शी निवासी करीब 20 वर्षीय रूपेन्द्र कुमार पुत्र तोताराम महाशिवरात्रि पर 23 फरवरी की रात सोरों से कांवड लेकर आ रहा था तभी रास्ते में कासगंज रोड स्थित गांव नगला जलाल के पास एक रोडवेज बस संख्या यूपी 81 ए.पी./1731 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से उसे रौंद दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था तथा उसे उपचार हेतु सीएचसी से अलीगढ मेडीकल रैफर किया गया था

Read More »

पत्नी को पीटकर घर से निकाला

2017.03.04.5 ssp niraj chakrapaniहाथरस/सासनी, नीरज चक्रपाणि। गांव विलखौरा में एक शराबी ने अपनी पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया। रोती बिलखती पत्नी जब कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने शराबी को हिरासत में ले लिया और हवालात में डाल दिया।
गांव विलखौरा कलां निवासी हरीशंचंद्र शराब पीने का आदी है। जो आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ मारपीट करता रहता है। ग्रामीण यदि कुछ कहें तो झगडने को तैयार हो जाता है। शनिवार को हरीशंचंद्र ने शराब पीकर अपनी पत्नी की पिटाई लगा दी। जिससे पत्नी के शरीर पर नील पड गये और वह रोती बिलखती कोतवाली पहुंच गई। जहां पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने हरीशंकर की पत्नी कमलेश पर दयाभाव दिखाते हुए दो अन्य पुलिसकर्मी गांव बिलखौरा भेजे जहां दोनेां पुलिसकर्मी हरीशचंद्र को कोतवाली ले आए और हवालात में डाल दिया।

Read More »