Friday, November 29, 2024
Breaking News

जिला मोहर्रम कमेटी ने नगर विधायक कैसा हो पर की चर्चा

फिरोजाबाद। जिला मोहर्रम कमेटी की एक बैठक दरगाह हजरत उद्दीन शाह फखरूद्दीन शाह पर हुई। बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों ने शहर का विधायक कैसा हो पर चर्चा की। जिला मोहर्रम कमेटी के संयोजक सूफी गुलाम मियां ने कहा कि हम उस प्रत्याशी को अपना विधायक चुनेगें जो शहर का विकास बिना किसी भेद भाव के करेंगा और अमीर एवं गरीब के बीच कोई भी फर्क नही करेगा।

Read More »

सरकार बनी तो युवाओं को नौकरी और किसानों को उनकी फसल का देंगे सही दाम:अखिलेश यादव

फिरोजाबाद। सिरसागंज स्थित गुड मंडी में चुनावी जनसभा करने आए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनी तो युवाओं को नौकरी और किसानों को उनकी फसल का सही दाम देने का काम किया जाएगा।अखिलेश यादव ने कहा कि एटा, इटावा, सिरसागंज, कासगंज हमारा घर है। भीड़ देखकर बोले कि सिरसागंज वालों ने आज ही रिजल्ट दे दिया है। स्टेज की छत पर लोगों की भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि यह जोश बता रहा है कि भाजपा और उनके लोगों का इस बार पूरी तरह सफाया होने जा रहा है।

Read More »

भाजपा , बसपा और सपा  ने आपसी नफरत पैदा करने का किया काम-ओवैसी

फिरोजाबाद। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीडी जैन इंटर कॉलेज के मैदान एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और भाजपा ने आपसी नफरत पैदान करने का काम किया है। असदुद्दीन औवेसी ने स्थानीय सपा और बसपा प्रत्याशियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कभी अखिलेश यादव का कलमा पढ़ने वाले लोग अब बीएसपी की गोद में है। तीस साल की दोस्ती को दगा देने वाला व्यक्ति भला आम जनता के दुर्ख दर्द कैसे समझेगा और कितना वफादार होगा। उन्होंने मुस्लिम माता-बहनें से 20 फरवरी को मतदान के लिए घरों से निकलते वक्त चेहरें पर नकाब और हिजाब पहन की बात कही। ताकि नफरत की राजनीति करने वालों को मुंहतोड जबाब मिल सके।

Read More »

इटावा में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा 15को

इटावा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलीला मैदान में 15 फरवरी मंगलवार दिन के 1:00 बजे भाजपा प्रत्याशी सरिता भदौरिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे जनसभा स्थल रामलीला मैदान पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष विवेक भदौरिया विधायक प्रतिनिधि हरिनारायण वाजपेई गजेंद्र मिश्रा जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदोरिया विवेक रंजन गुप्ता बबुआ ठाकुर जितेंद्र भदोरिया प्रभात दीक्षित पुत्तन भदोरिया ओम रतन कश्यप आदि ने शहर कोतवाल की टीपी वर्मा के साथ निरीक्षण किया।

Read More »

3 गोवंश की मृत्यु के बाद आश्रय स्थल का उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने किया निरीक्षण

सिकंदराराऊ। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिकंदराराऊ, पशु चिकित्सा अधिकारी हसायन, पशु चिकित्सा अधिकारी लालगढ़ी एवं सहायक विकास अधिकारी के साथ गौ आश्रय स्थल महामाई सलावत नगर का निरीक्षण किया गया। आश्रय स्थल पर 72 नर तथा 353 मादा गोवंश संरक्षित हैं। रविवार को तीन गोवंश की मृत्यु हो गई।

Read More »

पुलिस एवं आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद

सादाबाद। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत जनपद में जारी आचार संहिता के अनुपालनार्थ एवं अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बिक्री की सूचना पर 02 शातिर शराब तस्कर 1. रामपाल सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी ग्राम बिसाना थाना चंदपा जनपद हाथरस ।

Read More »

पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा

सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को दुकानदार पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर अगसौली चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गत 27 अक्टूबर 2021 को अनुज कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी गांव तुर्तीपुर थाना सिकंदराराऊ ने रिपोर्ट लिखाई थी कि अभियुक्त वीला उर्फ अरविंद पुत्र रमेश, सतेंद्र पुत्र गुलफान सिंह ,अखिलेश पुत्र रामावतार, पिंटू पुत्र रमेश एवं विपिन पुत्र गडवल सिंह तथा तीन चार अज्ञात व्यक्ति निवासीगण गांव निहालपुर थाना सिकंदराराऊ एक राय होकर अगसौली चौराहा स्थित उसकी दुकान विजय ट्रेडर्स पर आए और जान से मारने की नीयत से सिर में फरसे से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

Read More »

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भ्रमण कर मांगे वोट

हाथरस।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह चुनाव प्रचार करने आये उनका हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में बने हेली पैड पर उतरा जहां पर भाजपाईओ ने उनका स्वागत किया। उस के बाद रूहेरी मे प्रधान राजवीर दिवाकर जो कि अनुसूचित जाति के हें भोजन किया तथा जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे वोट मांगे। इसके बाद सासनी में अर्जुन कोल्ड स्टोर पर जनसभा को सम्बोधित कर भाजपा प्रत्याशी अंजुला माहौर को जिताने को लोगों से कहा तथा सासनी में मुख्य बाजार में जनसंपर्क किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, जिला प्रभारी देवेन्द्र सिंह, सदर विधायक हरीशंकर महौर, नत्थी सिंह चेयरमैन, आशीष शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, हरीशंकर राना, रूपेश उपाध्याय, डा राजीव सेंगर, शरद माहेश्वरी, धर्मेंद्र उपाध्याय, राकेश अनाड़ी, डा एस पी एस चौहान, कप्तान सिंह ठेनुआ, सतेनदर सिंह, ब्रजेश चौहान, भीकम सिंह चौहान, कर्षण मुरारी वार्ष्णेय. अविनाश तिवारी, डा मोहन सिंह पूर्व विधायक, यशपाल सिंह चौहान, राजपाल सिंह ,राम कुमार वर्मा ,धुरव शर्मा आदि मौजूद रहें।

Read More »

पुलवामा में शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर 14 को

हाथरस।सोचा नस काट कर प्यार का इजहार कर आता हूं फिर सोचा छोड़ो यार इससे अच्छा तो रक्तदान कर आता हूं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा अपनी अनोखी पहल के तहत 14 फरवरी को दोपहर12 बजे से एक विशाल कपल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक बागला अस्पताल में किया जा रहा है। अनोखे शिविर के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि हम लोग अपने प्यार का इजहार मानवता के लिए करेंगे किसी के जीवन को बचा कर उसके परिवार में खुशियां लाने का काम करेंगे इस दिन प्यार भी होगा तकरार भी होगा इजहार भी होगा और भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी होगा साथ ही साथ इस दिन होने वालों रक्तदान शिविर को हम पुलवामा में हुए शहीदों को समर्पित करते हैं।

Read More »

डबल इंजन की सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार हो गया डबल: अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो ने सिकंदराराऊ में मांगे जिले के गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट

सिकंदराराऊ।यह चुनाव भविष्य तय करने और संविधान बचाने का चुनाव है। डबल इंजन की सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार डबल हो गया है। सपा की सरकार बनने पर माफिया, गुंडा और बदमाश बच नहीं सकेंगे ।उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवार को 25 -25 लाख रुपए तथा सांड के हमले से मृतक किसानों के परिवार को पांच 5 लाख रूपए की मदद दी जाएगी तथा 300 यूनिट तक बिजली फ्री होगी ।युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं। सपा सरकार भर्ती निकालकर युवाओं को नौकरी देगी।

Read More »