Monday, September 23, 2024
Breaking News

भारतीय डाक की अनूठी पहल, सावन माह में डाकघर से पाएं गंगोत्री का पवित्र गंगाजल

डाकघर से मिल रहा मात्र 30 रूपये में 250 मिलीलीटर गंगाजल, सावन में गंगाजल बिक्री हेतु डाक विभाग ने किये विशेष प्रबंध
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। यदि आप सावन के पवित्र माह में गंगोत्री के गंगाजल से भगवान शंकर का अभिषेक करने को इच्छुक हैं तो डाक विभाग आपकी यह साध आसानी से पूरी कर देगा। आप अपने शहर के प्रधान डाकघर से गंगा के उद्गम स्थान गंगोत्री से संग्रहित शुद्ध गंगाजल खरीद सकते हैं और वह भी 250 मिलीलीटर महज 30 रूपये में। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने दी। इसके लिए सावन माह में डाक विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। लखनऊ जीपीओ, लखनऊ चौक सहित सभी प्रधान डाकघरों में इसके लिए विशेष काउंटर लगाए गए हैं।

Read More »

कारगिल युद्ध भारतीय शौर्य और गौरव के इतिहास की एक अमिट गाथा है-डीएम

20 वां कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एसआर के महाविद्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम
फिरोजाबाद। 6 यूपी बटालियन एनसीसी व एसआरके महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 20 वां कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें कैडिटो द्वारा कारगिल युद्व एवं देशभक्ति पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि कारगिल युद्ध 6 मई 1999 में शुरू हुआ और 26 जुलाई तक चला। इस युद्ध का महत्वपूर्ण कारण बडी संख्या में पाकिस्तानी सैनिकों व पाक समर्पित घुसपैठियों का भारत पाकिस्तान की वास्तविक नियंत्रण रेखा में घुस आना था। उन्होने कहा कि उनका उददेश्य कई महत्वपूर्ण पहाडी, चोटियों पर कब्जा कर लेह लददाक को भारत से जोडने वाली सडक का नियंत्रण हासिल करना और सियाचिन ग्लेशियर पर भारत की स्थिति को कमजोर कर हमारी राष्ट्रीय अस्मिता के लिए खतरा पैदा करना था। उन्होने कहा कि दो महिने से भी अधिक चले इस युद्ध में भारतीय सेना ने अदमय साहस का परिचय देेते हुये अपनी मात्र भूमि में घुसपैठियों को मार भगाया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी अपने सम्बोधन में विस्तार से कारगिल युद्ध का वर्णन करते हुये पुष्प की अभिलाषा कविता के माध्यम से सैनिकों के सम्मान को देवताओं से भी ऊँचा बताया। वहीं कर्नल सुधाशु शर्मा ने कहा कि एनसरसी का उद्देश्य केवल सेना के लिए युवाओं को तैयार करना नहीं है बल्कि चरित्र निर्माण के साथ देश प्रेम की भावना का विकास करना है।

Read More »

कारगिल शहीद हेमसिंह यादव की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

फिरोजाबाद। हिंदू एकता मंच के द्वारा शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की 20 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कारगिल पैट्रोल पंप एका में अमर शहीद नायक हेमसिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंदाजली अर्पित की।
हिंदू एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर अरोरा के नेतृत्व में शुक्रवार को मंच के कार्यकर्ता अमर शहीद हेम सिंह यादव की प्रतिमा स्थल पर जाकर माल्यार्पण कर श्रंदाजली अर्पित की। वहीं शहीद के परिजनों से भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर अरोरा ने कहा कि यह दिन अपने देश के वीर शहीदों के बलिदान पर गौरवान्वित होने एवं उन्हें स्मरण करने का है।

Read More »

जायन्ट्रस ग्रुप आॅफ फिरोजाबाद महिला शाक्ति ने किया तीज मेले का आयोजन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जायन्ट्स गु्रप आॅफ फिरोजाबाद महिला शाक्ति के द्वारा नगर के फिरोजाबाद क्लब में एक भव्य तीज मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महापौर नूतन राठौर द्वारा फीता काटकर किया गया। मेले में आगरा, मथुरा, लखनऊ, दिल्ली आदि स्थानों पर आये लोगो ने अपनी स्टाॅल लगाई। वही मनोरंजन के लिए खेल के साथ चाट पकडों का आनन्द लिया गया।
महिला शक्ति की अध्यक्षा वर्तिका जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रर्दशनी लगायी गयी है। जिसमें महिलाओं द्वारा अपने साथ से बनायी वस्तुओ को बेचा जा रहा है। जिससे धन अर्जित किया जा सके। इस धन के माध्यम से ही गरीब असाहय लोगो की सहायता की जायेगी। शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में धन का व्यय किया जायेगा। कार्यक्रम सुबह से सांय तक चला। प्रर्दशनी के दौरान होम डेकोरेशन, राखियां बेडशीट, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, लखनवी सूट, कानपुर के प्रसिद्ध मोजरी, सिल्क सूट, पर्स, आदि स्टाॅल लगाई गयी थी। वित्त निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने कहा कि लोगो ने कार्यक्रम के दौरान जमकर सामान खरीदा।

Read More »

स्वास्थ्य कर्मियों के रवैया से मरीज परेशान

कर्मियों के शहर प्रेम की सजा भुगत रहे हैं मरीज
घाटमपुर, कानपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में ढीले प्रशासन के चलते मरीजों को भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों पर किसी प्रकार का प्रशासनिक दबाव न होने के कारण अस्पताल में लापरवाही व अफरातफरी का आलम है। कहने को तो स्वास्थ्य केंद्र में 3 पुरुष व चार महिला सात फार्मेसिस्ट तैनात है। लेकिन इमरजेंसी ड्यूटी मात्र तीन फार्मेसिस्ट दिनेश चाचा, सतीश सचान व राज किशोर पटेल ही करते हैं। शहर प्रेम के चलते कानपुर से ड्यूटी करने आने वाले कर्मचारी ड्यूटी के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाते हैं। शासन द्वारा अस्पताल का निर्धारित समय सुबह 8 बजे से अपराहन 2 बजे तक का है। लेकिन कानपुर से आने वाले सुबह 9 बजे अस्पताल पहुंच पाते हैं और 1 से 1ः30 के बीच कार्य बंद कर अस्पताल से भागने की फिराक में रहते हैं। समय से पहले अस्पताल छोड़ने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बाकायदा एक बजे अस्पताल में पर्चे बनाना बंद कर दिए जाते हैं। जब संवाददाता अस्पताल पहुंचा तो पर्चा काउंटर के आगे मरीजों की लाइन लगी थी और पर्चा बनाने वाला कर्मी सहकर्मियों के लिए चाय लेने गया था। जब लौटकर आया तो उसका कहना था कि मैं थक गया हूं। चिकित्सा अधीक्षक डाॅ संगम सचान से फोन पर जब शिकायत की गई तो उन्होंने कानपुर मुख्यालय में होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। जिन मरीजों के पर्चे पहले बन चुके थे, वह दवा के लिए भटक रहे थे, समस्या को देखते हुए चिकित्साअधिकारी डाॅ पवन सचान ने दवा वितरण काउंटर संभाल कर मरीजों को सरकारी दवा वितरित की। आए दिन की घटनाओं से मरीज परेशान है और उनके मन में शासन व प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

Read More »

ग्राम प्रधान व लेखपाल पर अवैध मिट्टी खनन कराने का आरोप

घाटमपुर, कानपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम हिरनी निवासी जगत नारायण पांडे के पुत्र अश्विनी पांडे ने राजस्व एवं आपदा विभाग में प्रार्थना पत्र भेज कर शिकायत की है कि उसके गांव के प्रधान पक्ष व लेखपाल की मिलीभगत से अवैध खनन सड़क निर्माण के नाम पर किया जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि उसने खनन का विरोध किया तथा मिट्टी के बाबत एक शिकायती प्रार्थना पत्र तहसीलदार घाटमपुर को दिनांक 23 जुलाई को दिया गया था। जिस पर तहसीलदार द्वारा लेखपाल को जांच कर आख्या दिए जाने का आदेश किया गया था। पीड़ित का आरोप है कि ग्राम प्रधान पक्ष व लेखपाल ने मिलीभगत कर उसके खेत से 4 फुट मिट्टी खनन करवाई गई है। पीड़ित का कहना है कि रास्ता पीडब्ल्यूडी का है। जिस पर प्रधान किसी प्रकार का कार्य नहीं करा सकता। बावजूद इसके नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है तथा विरोध करने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर परेशान किया जा रहा है।

Read More »

क्रिश्चियन इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य निलंबित

अवैध तरीके से शिक्षक व कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले में फंसे।
मैनपुरीः पुष्पेन्द्र मिश्रा। नगर के क्रिश्चियन इन्टर काॅलेज में पिछले तीन वर्ष से अवैध रूप से शिक्षकों तथा शिक्षणेतर कर्मचारियों की नियुक्तियां की जा रही थी, इस सम्बन्ध में शिकायत मिलने पर तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी यादव ने प्रधानाचार्य पी एफ केवल से जवाब तलब किया था इसके बाद भी यहां नियुक्तियों का दौर बन्द नहीं हुआ, तो वर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार ने भी प्रधानाचार्य से जबाब माँगा उनकी ओर से कोई जबाब नहीं दिया गया।
इस पर 3 सदस्यीय जाँच दल का गठन कर जांच कराई थी। 3 सदस्यीय जांच दल ने क्रिश्चयन काॅलेज में जांच के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा पाया है।

Read More »

बंदर की घुड़की से छत से गिरे बालक की मौतः मचा कोहराम

हाथरस। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव कानऊ में कल देर शाम घर की छत पर खेल रहे एक 8 वर्षीय मासूम बालक को बंदर द्वारा घुडकी मारे जाने से बालक छत से नीचे गिर पडा और उसके ऊपर छत की ईंटें आने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और आज बालक की मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।
बताया जाता है गांव कानऊ निवासी अशोक कुमार का 8 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कक्षा 3 में पढता था और कल शाम अपने घर की छत पर खेल रहा था और इसी दौरान छत पर एक बंदर आ गया जिससे बालक जहां डर गया वहीं बंदर द्वारा बालक को घुडकी मारे जाने से बालक छत से नीचे गिर पडा और छत की मुडगेली की ईंटें बालक के सिर व छाती पर ऊपर से गिर जाने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिजनों व गांव में भारी हडकम्प मच गया और उसे उपचार हेतु प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया।

Read More »

असामाजिक तत्व करा सकते हैं झगड़ा

हाथरस। शहर के मौहल्ला श्रीनगर नई बस्ती में असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र में आयेदिन लोगों के साथ गाली गलौज करने व महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार करने से परेशान तमाम लोगों ने आज भीम आर्मी के नेतृत्व में पुलिस कप्तान से मिलकर शिकायत की गई है और क्षेत्र में शांत फिजा को बिगाडने वालों पर कार्यवाही की मांग की गई है।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में आज तमाम लोग पुलिस कप्तान से मिले और उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा तथा शिकायती पत्र में कहा गया है कि श्रीनगर नई बस्ती क्षेत्र में कुछ शरारती एवं असामाजिक तत्व आयेदिन घूमते रहते हैं और लोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट भी करते हैं जबकि थाना पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है तथा उक्त लोग क्षेत्र की बहन बेटियों के साथ भी दुव्र्यवहार करते हैं तथा हिन्दू मुस्लिम झगडे की आशंका बनी रहती है और ये लोग शहर के शांत माहौल को बिगाड सकते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस कप्तान से कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने जल भराव की शिकायत की

करहल, मैनपुरीःपुष्पेन्द्र मिश्रा। क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने जल भराव होने की शिकायत अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी से की।
बताते चलें कि पानी बरसने के बाद करहल तहसील परिसर के अंदर बने क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने जल भराव हो गया है ।
जल भराव की समस्या को लेकर आज अधिवक्ताओं ने एक जुट होकर मोर्चा खोल दिया और उपजिलाधिकारी से मुलाकात की और समस्या के बारे में अवगत कराया ।
इस दौरान अखिलेश सक्सेना, रविंद्र सिंह, हरिओम दुबे, मनोज यादव, सुरेंद्र शुक्ला, प्रदीप, प्रकाश चंद आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Read More »