वाप्कोस ने “हमारी नदी, हमारा भविष्य” और “वृक्ष लगाए, जीवन बचाए” कार्यक्रम आयोजित किए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल उपलब्धता के मामले में भारत दुनिया के सबसे संवेदनशील देशों में एक है और बढ़ती जनसंख्या ने समस्या को और भी गंभीर बना दिया है। नई दिल्ली में आईटीओ के निकट स्थित छठ घाट पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि पानी की प्रत्येक बूंद को बचाना व संरक्षित करना चाहिए तथा हम सभी को पानी के उचित उपयोग के लिए सम्मिलित प्रयास करना चाहिए।
श्री शेखावत ने कहा कि भारत ने खाद्यान्न निर्यात करने वाले देश की उपलब्धि हासिल की है। पहले हमारा देश में खाद्यान्न की कमी थी। निकट भविष्य में पानी की कमी से स्थिति खराब हो सकती है। आवश्यकता इस बात की है कि पानी के पारम्परिक स्रोतों का पुनरुद्धार किया जाना चाहिए और जल संरक्षण के लिए सशक्त प्रयास किए जाने चाहिए।
विश्वशांति मानव सेवा समिति के मीडिया प्रभारी नियुक्त हुए-मुकेश
आगरा, जन सामना ब्यूरो। विश्वशांति मानव सेवा समिति (आगरा) उ0प्र0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय किशन सिंह एकलव्य ने मुकेश कुमार ऋषि वर्मा को समिति में मीडिया प्रभारी (अवैतनिक) के पद पर मनोनीत किया है। विश्वशांति मानव सेवा समिति के सौजन्य से इस समय कई महत्वपूर्ण कार्यों को किया जा रहा है, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता आदि।
समिति द्वारा निःशुल्क सांध्य कालीन गरीब बच्चों के लिए नियमित ट्यूशन, कोचिंग क्लासेस् चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही अभी हाल ही में समिति द्वारा पानी बचाओ से सम्बन्धित एक लघुफिल्म पानी की टोटी का निर्माण भी किया गया था।
आपको बतादें कि मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने समिति के अध्यक्ष जय किशन सिंह एकलव्य का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया है कि वे अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी, लगन व मेहनत से करेंगे। गौरतलब है कि मुकेश द्वारा लिखित कहानी, लेख, कविताएँ देशभर की पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशित होती रहती हैं।
अग्निकांड में 4 आढ़तें जलकर खाक लाखों का नुकसान
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार अपराहन मंडी समिति स्थित आढ़तों में अचानक आग लगने से लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के कानपुर रोड स्थित मंडी समिति में थोक व फुटकर फल फ्रूट आढ़ते हैं। रविवार अपराहन अचानक शफीक अहमद फल फ्रूट आढ़त में आग लग गई जब तक लोग कुछ करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे बगल में स्थित छिददू खलीफा की आढ़त, सुलेमान,व बशीरन की आढ़त में आग फैल गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची सफीक फल फ्रूट आढ़त,छिददू खलीफा,सुलेमान,गुलाम की बेवा बसीरन की आढ़त अग्निकांड में जलकर खाक हो चुकी थी। पीड़ितों ने बताया कि आढ़तों में किसानों व व्यापारियों का सैकड़ों कैरेट आम, केला, टमाटर, हिसाब किताब के खाते तौल,काटां आदि सामान जलकर खाक हो गया है। बताया जाता है कि शफीक का करीब दो लाख का सामान छिददू खलीफा का करीब तीन लाख रुपए कीमत का सामान, सुलेमान का करीब एक लाख रुपए कीमत का सामान व बसीरन का लगभग अस्सी हजार रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ितों ने बताया कि हम लोग अग्नि कांड में बर्बाद हो गए हैं। अब हमारे परिवारों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। शासन प्रशासन से हम लोगों को अगर कोई मदद नहीं मिलती है। तो हम लोग बर्बाद हो जाएंगे, वली मोहम्मद आढ़ती ने बताया कि मंडी समिति की दीवार टूटी होने व सुरक्षा का कोई इंतजाम ना होने के कारण आवारा जानवर अपराधी प्रवृत्ति के लोग खुलेआम आढ़तों के आसपास घूमते रहते हैं। और वहीं बैठकर गांजा चरस पीते हैं।
Read More »मार्ग दुर्घटना में 3 मौतें व 4 घायल
मृतक व घायल मूसा नगर स्थित मुक्ता देवी के दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मुक्ता देवी से दर्शन कर घर लौट रहे परिवार की वैन सामने से आ रहे डीसीएम ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई ,और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रमजीपुरवा, कठारा थाना बिधनू निवासी रजेपाल की बेवा सिया दुलारी, परिवार सहित मुक्ता देवी से दर्शन कर निजी मारुति वैन द्वारा वापस घर लौट रही थी। मुगल रोड स्थित बेंदा पुल के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे डीसीएम ट्रक ने मारुति वैन में सामने से टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। और वैन चला रहे शेखर पुत्र रजेलाल राजपूत, शेखर की मां सिया दुलारी, राजकुमार की पत्नी नंदा निवासी गण राम जी पुरवा कठारा की मौके पर मौत हो गई तथा दुर्घटना में राजश्री पत्नी मलखान, विपिन कुमार पुत्र विनय कुमार निवासी कठारा, उमा पत्नी पंकज निवासी ग्राम फरीदपुर कमला पत्नी रघुराज निवासी ग्राम कैथई, रसूलाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर चारों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है। स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। हादसे का शिकार परिवार मुक्ता देवी से दर्शन करके वापस घर लौट रहा था।
धूमनगंज पुलिस की सक्रियता से अपराधियों के हौसले पस्त
प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। थाना धूमनगंज अंतर्गत बमरौली पुलिस चौकी की सक्रियता से अपराधियों के हौसले पस्त बमरौली पुलिस चौकी प्रभारी नित्यानंद सिंह के नेतृत्व में शहंशाह खान, राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल श्री चंद्र एवं आधा दर्जन सिपाहियों के साथ बेगम बाजार बमरौली पुलिस चौकी से लेकर भगवतपुर मोड़ एवं बमरौली मोड़ तक पैदल मार्च किया गया। इसके साथ ही सघन जांच कर चौकी इंचार्ज ने लोगों से अपील की आप लोग भाई चारा एवं शांति बनाए रखें। अगर कोई अपराधिक तत्व आप लोगों के सामने किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करता है तो पुलिस को तुरंत अवगत कराएं पुलिस आपकी सेवा में सदा तत्पर रहेगी।
Read More »रामेश्वर आईटीआई में किया गया जॉब फेयर का आयोजन
48 छात्र हुए चयनित, छात्रों में खुशी की लहर
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आज रविवार को रामेश्वर आईटीआई शिवली में जॉब फेयर का आयोजन किया गया। जिसमें ओपो हीरो कंपनी में प्लेसमेंट करने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया। जिसमें रामेश्वर आईटीआई, मंगलम आईटीआई, गवर्नमेंट आईटीआई, कानपुर आईटीआई, सत्संग आईटीआई से आए हुए लगभग 130 छात्रों ने भाग लिया। कंपनी से आए मुख्य रूप से रवी शंकर, विनीत पटेल, अभिनव त्रिपाठी, अमित पटेल ने साक्षात्कार किया रामेश्वर आईटीआई में डॉक्टर रामशरण तिवारी प्रबंधक, अध्यक्ष श्याम द्विवेदी, प्रधानाचार्य आनंद मोहन पटेल व अनुदेशक रविंद्र राजपूत, रश्मि मिश्रा, दीक्षा सिंह आदि उपस्थित रहे। दोनों कंपनी में कुल मिलाकर 48 छात्रों का चयन किया गया जिसमें से फिटर के 30 छात्रों का चयन व और 18 इलेक्ट्रिशियन के छात्रों का चयन किया गया, चयनित छात्रों में खुशी की लहर दिखाई पड़ी।
मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इस दौरान इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह मैराथन दौड़ जिले के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरी और पुलिस लाइन पर आकर समाप्त हुई। इस मैराथन दौड़ में इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा इटावा के क्षेत्र अधिकारी वैभव पांडे ने मैराथन दौड़ में भाग लिया। इस मैराथन दौड़ में पुलिसकर्मी मौजूद रहे एसएससी द्वारा इस मैराथन दौड़ का इसलिए आयोजन किया गया था क्योंकि आए दिन दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही है। जिसको रोकने के लिए एसएसपी द्वारा सुरक्षा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत लोगों को जागरूक किया गया कि आप सड़क पर जब भी वाहन से निकले तो हेलमेट का उपयोग करें और अपनी भी सुरक्षा करें जिसको लेकर आज सड़क सुरक्षा मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ।
Read More »चयनित दुकानों पर 25 जून तक बिना आधार के मिलेगा राशन
⇒क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की मौजूदगी में बटेगा राशन
फिरोजाबाद। 25 जून तक नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों की उचित दर दुकान में एफपीएस ऑटोमेशन के अंतर्गत आधार एवं नॉन आधार आधारित वितरण व्यवस्था शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार व्यवस्था लागू की गयी है। यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में के लाभार्थियों मेें इस व्यवस्था के अंतर्गत नाॅन आधार आधारित वितरण (प्राॅक्सी) किया जाना है। इस हेतु ऐसी दुकानों को चिन्हित किया गया है। जहां प्राॅक्सी के माध्यम से वितरण गत माह अधिकतम था एवं ऐसी दुकानों को भी जिनके द्वारा इस माह वितरण प्रतिशत कम है। इन पर सम्बंधित क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक की उपस्थिति में प्रॉक्सी के माध्यम से वितरण कराया जाएगा। इसी प्रकार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को भी पांच उचित दर आवंटित की जाएंगी और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा भी इन उचित दर दुकानों पर अपनी उपस्थिति का समय निर्धारित कर उसका उस गांव में प्रचार-प्रसार कराते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उपभोक्ता तत्समय उपस्थित हो जाए और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अपने समक्ष प्राक्सी माध्यम से वितरण कराएगें। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा भी प्रत्येक दिन 10 उचित दर दुकान का निरीक्षण कर प्राक्सी के माध्यम से किए जा रहे वितरण का औचक निरीक्षण किया जाएगा।
श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा आज से
फिरोजाबाद। विश्व चेतना चैरिटैबल संस्था के द्वारा गांव ढकपुरा में 23 जून से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी भव्य कलश यात्रा शिवमंदिर से धूमधाम के साथ निकाली जायेगी।
विश्व चेतना चैरिटैबल संस्था के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र चैहान एवं व्यवस्थापक देवेन्द्र चैधरी ने बताया कि रविवार 23 से 29 जून तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 51 युवतियां सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेगी। श्रीमद भागवत कथा का गुणगान परिवार के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता स्वामी विष्णु चेतन महाराज द्वारा किया जायेगा। कथा में परीक्षत आर. के. यादव प्रधान सह पत्नी रहेंगे। वार्ता के दौरान अनिल यादव विजय यादव, विपिन पटेल आदि मौजूद रहे।
सीडीओ ने टूंडला विकास खंड के ग्राम सिकरारी और छितरई में किया श्रमदान
फिरोजाबाद। शनिवार को जनपद की सभी 569 ग्राम पंचायतों में खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजे गए पत्र को पढ़कर सुनाया गया। ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने वाले प्रधानमंत्री जी के सन्देश को सुनने के बाद ग्रामीणों द्वारा श्रमदान भी किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने टूंडला विकास खंड के ग्राम सिकरारी और छितरई में पहुंचकर जल संरक्षण को लेकर पीएम का संदेश पढ़ा एवं स्वयं भी फावड़ा चलाकर श्रमदान किया। मुख्य विकास अधिकारी ने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। तालाब में काम कर रहे श्रमिकों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही स्वयं भी फावड़ा चलाया। उन्होंने बारिश के पानी को सहेजकर रखे जाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी ग्राम पंचायतों प्रधानों को एक पत्र भेजा गया है। जिसे खुली बैठक में पढ़कर ग्रामीणों सुनाया गया। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में जल संरक्षण सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बारिश का मौसम आने वाला है और इस मौसम में लोग सामान्यतः जल को व्यर्थ बहने देते है। प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि गाँव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में रहे, जिससे भूमिगत जल का स्तर बढ़ सके। गिरता हुआ जलस्तर एक ज्वलंत समस्या है इसका निराकरण हो सके। उसी के अंतर्गत यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने मनरेगा के तहत जाॅब कार्ड बनवाकर श्रमदान करने वाली महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वह अपनी लगन और मेहनत से किस्मत की लकीरों को बदल सकती हैं। उन्होंने सभी मनरेगा श्रमिकों के साथ फोटो कराकर जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।