Monday, September 23, 2024
Breaking News

थ्रेसर की चपेट में आने से युवक घायल

सिकंदराराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली के गांव इनायतपुर मे थ्रेसर की चपेट में आने से कुलदीप निवासी इनायतपुर बीती रात घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर हालत मे अलीगढ रेफर कर दिया।

Read More »

प्लास्टिक गिलास, पाॅलीथिन बेचने वालों पर प्रशासन का ‘चाबुक’

सिकंदराराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गुरूवार दोपहर को कस्बा में नगर पालिका प्रशासन ने चलाया प्लास्टिक पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। जिससे पॉलीथिन और प्लास्टिक के गिलास बेचने वाले दुकानदारों मे हड़कंप मच गया। एसडीएम ने ईओ डॉ. बृजेश कुमार, इंस्पेक्टर सिकंदराराऊ डीके सिसोदिया के साथ अभियान चलाया। अभियान में करीब 50 किलो प्लास्टिक के गिलास और पॉलीथिन जब्त की। वहीं चार दुकानदारों से 14400 रू जुर्माना वसूला है।

Read More »

मोमबत्ती जलाकर मतदान के प्रति किया जागरूक

कानपुर । चुनाव आयोग द्वारा कानपुर मण्डल में दिनांक 29 अप्रैल 2019 को चैथे चरण का मतदान कराया जायेगा, जिसमें कानपुर मण्डल के सभी जनपद में लोग मतदान करेंगेे। दिव्यांगों के लिए रैम्प आदि के अतिरिक्त छाया, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है। कानपुर मण्डल के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें और अन्य अधिकारियों से करायें। दिव्यांग / सामान्य मतदाताओं की सुविधा हेतु ई-मेल आई डी भी जारी कर दी गयी है। प्रशासन हर स्थिति में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु कटिबद्ध है।
उक्त अभिव्यक्ति मण्डलायुक्त श्री सुभाष चद शर्मा ने नानाराव पार्क में मतदान हेतु जन जागरुकता लाने के लिए मोमबत्ती जलाकर भारी भीड को सम्बोधित करते हुए व्यक्त की। उन्होनें कहा की मतदान केन्द्र के 200 मी0 के पहले तक अपने वाहन से सभी मतदाता जा सकते है। मतदाता अपनी इच्छा अनुसार बिना किसी लालच मेें नही आकर एवं स्वतन्त्र एवं निर्भिक होकर मतदान करे।
आई0 जी0 पुलिस श्री आलोक कुमार ने कहा कि हर सूरत में हमें वोटिंग का प्रतिशत पिछले से बढाकर कम से कम 70 प्रतिशत ले जानी है।

Read More »

बूथ पर पहला मतदान करने पर तत्काल प्रथम मतदान करने का प्रमाण पत्र दिया जायेगा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। 54 आदर्श बूथ बनाये गए है। आने वाले मतदाता ही मुख्य अतिथि है प्रथन युवा, प्रथम महिला, प्रथम पुरुष, प्रथम दिव्यांग इन पाँच प्रथम मतदाताओं को पहला मतदान करने पर उनके बूथ पर उन्हें तत्काल प्रथम मतदान करने का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इन 54 आदर्श बूथ में से जिनके बूथ अच्छे होंगे उन्हीं में से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आदर्श बूथ होने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इन आदर्श बूथों में पर्याप्त छाया, बैठने केलिए कुर्सी , दिव्यांग जनों के लिए रैम्प, फ़ॉस्ट्रेट मेडिकल सुविधा, पेयजल ठण्डा पानी आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उक्त जानकारी आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में आदर्श बूथ बनाने वाली संस्थाओं के साथ बैठक कर जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी ने संस्थाओं के प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए कहा कि ये आदर्श बूथ “आदर्श बूथ” के नाम से नही बल्कि कानपुर के उत्साह को प्रकट करता है।

Read More »

मलिन बस्तियों में मतदान के प्रति किया जागरूक

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सूचना विभाग में तैनात लोक कल्याण मित्र आकांक्षा सचान व शशांक दीक्षित द्वारा जिला अधिकारी विजय विश्वास पंत के निर्देशानुसार मतदान में प्रतिशत बढ़ाने व इस निर्वाचन के महापर्व में मतदात जागरूकता बढ़ाने हेतु विद्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों के मलिन बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया गया।
एस0 जी0एम0 इंटरनेशनल स्कूल इंद्रानगर कल्याणपुर कानपुर में विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों एवं शिक्षक एवं शिक्षकाओं को स्वीप काॅर्डिनेटर कानपुर नगर सुधांशु राय द्वारा मतदान के महत्व को समझाया गया एवं बच्चों को 29 अप्रैल 2019 के दिन अपने-अपने अभिभावकों को मतदान स्थल पर जा कर मतदान करने के लिये प्रेरित करें तथा बच्चों से प्रण कराया ‘मम्मी पापा को जगाना है मतदान के लिए भिजवाना है’ इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।
इसके बाद बर्रा-8 के वरुण विहार कच्ची बस्ती में जाकर बस्ती के निवासियों को मतदान के महत्व को, मतदान के तरीके, मतदान सूची में नाम ढूंढने के तरीके, 1950 हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया और आने वाले मतदान दिवस पर मतदान करने की शपथ दिलाई। लोक कल्याण मित्रों ने उन्होंने उन्हें समझाया कि जितना बहुमूल्य एक अमीर का वोट है उतना ही बहुमूल्य एक गरीब का वोट है, इससे लोग प्रभावित हुए और वोट डालने के लिए हामी भरी।

Read More »

संयुक्त राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ ने सीएमएस को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। संयुक्त राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न माॅगो को लेकर प्रधानाचार्य मेडीकल कालेज के नाम सीएमएस को दिया।
जिसमें संघ के अध्यक्ष रामगोपाल सिंह महामंत्री डा. राजीव पचौरी ने कर्मचारियों चिकित्सकों के साथ मिलकर सीएसएस डा. आर के पाण्डे कक्ष में अपनी समस्या से अवगत कराया। जिसमें उन्होने कहा कि हम लोगो को मेडीकल कालेज विभाग से दूर रखा जाये। हम जिला चिकित्सालय में ही रहना चहाते है। हमें अपना वेतन अन्य जो भी सुविधायें व भत्ते अपने मूल विभाग से ही चाहिये। स्वशासी राजकीय मेडीकल काॅलेज के हैड से वेतन नहीं चाहिये। 20 सूत्री माॅगो को लेकर आज अपनी समस्यों को सीएमएस के समुख रखा।

Read More »

खाद्य विभाग की कार्रवाई से टूंडला एवं पचोखरा में हड़कंप

टूंडला से आईस्क्रीम तो पचोखरा से लिया दूध का सैंपल
टीम की कार्रवाई से दुकानदारों ने गिराए दुकानों के शटर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गुरूवार को खाद्य विभाग की टीम ने टूंडला एवं पचोखरा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। टीम की कार्रवाई से खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। टीम ने टूंडला से आईस्क्रीम एवं पचोखरा से दूध का सैंपल लिया है। जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा है।
खाद्य विभाग की टीम को मिलने वाली जानकारी पर टीम ने गुरूवार को टूंडला में कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में शामिल अधिकारियों ने सबसे पहले टूंडला में दस्तक दी। जिनके आगमन की सूचना मिलने पर अधिकांश दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और घर भाग गए। टीम ने टूंडला से भारती आईस्क्रीम का सैंपल लिया। जिसको जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया।

Read More »

केन्द्र पर गेहूं खरीद का कार्य पूरी पारदर्शिता से हो-जिलाधिकारी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी सेल्वा जे. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेंहूॅ खरीद से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि खरीद का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिये तथा किसानोें का शोषण कतई न हो। उन्होने कहा कि सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रहें। शेड और पानी के साथ-साथ आपातकालीन चिकित्सा किट व ओआरएस भी उपलब्ध रहें। किसानों के भुगतान में कोई विलम्ब नही होना चाहिए तथा जिस क्रम से किसान अनाज लेकर आये, उसी क्रम में तौल की जायें।

Read More »

गौशाला की पोल खोलती गाय

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा भले ही योगी सरकार ने गाय द्वारा हो रही किसानों को बरवाद होने से बचाने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में गौशाला का निर्माण करवा दिया हो लेकिन आज भी आये दिन गाय सड़क किनारे आप को मिल ही जायेगी या किसी की फसल को बरवाद करते हुए दिख ही जाएगी। ताजा मामला इटावा जनपद के इकदिल क्षेत्र का है जहां गौशाला होने के बावजूद गाय किसानों की फसल को नष्ट कर रही है आप वीडियो में साफ देख सकते है कि एक खेत में 3 गाय किसान कि तैयार फसल को कैसे नष्ट कर रही है

किसान को भी आये दिन इन गाय से फसल को बचाने के लिए अपने खेत की सुरक्षा खुद ही करना पड़ रही है। किसान गाय को लेकर काफी परेशान है लेकिन सरकार इनकी तरफ नहीं देखती है और किसान की फसल बरवाद हो जाती है।

Read More »

संदिग्ध हालत में ट्रेन से कटकर युवती की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र गांव आरौज के समीप संदिग्ध हालत में रेलवे लाइन पार करते समय एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतका के शव को सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को मेडीकल काॅलेज लेकर आयी।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव आरौज निवासी राजेश कुमार की 18 वर्षीय पुत्री कु. नेमा विगत देर सांय अपने घर से किसी काम के लिए रेलवे लाइनपार कर दूसरी ओर जा रही थी। उसी दौरान संदिग्ध हालत में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड लग गयी। सूचना पर परिजनों के साथ इलाका पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Read More »