इगलास/हाथरस, जन सामना संवाददाता। शुगर जैसी बीमारी को दवा और इंसुलिन से कन्ट्रोल करने का प्रयास तो आपने सुना होगा लेकिन नियंत्रित खानपान और संतुलित दिनचर्या से इसे नियंत्रित किया जा सकता है यह आप 3 से 4 नवम्बर को इगलास में आयोजित ‘‘मधुर मधुमेह’’ शिविर में आप अपनी आँखों से देख सकते हैं। यह कार्यक्रम चाचीजी गेस्ट हाउस जीवन पद्धति और भोजन में सुधार लाकर मधुमेह से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जीने की कला सिखाने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ग्लोबल हाॅस्पीटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, माउण्ट आबू से केरल के डाॅ. वल्सान नायर इगलास में सपत्नीक में दो दिवसीय शिविर के लिए आ रहे हैं। यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के हरपाल नगर स्थित इन्द्रप्रस्थ, सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र की बीके हेमलता बहिन ने दी।
Read More »देवी जागरण का रामेश्वर ने किया शुभारम्भ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुरसान गेट वसुंधरा कॉलोनी में विशाल देवी जागरण का शुभारम्भ पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने पूजा अर्चना कर व मैया की ज्योति जलाकर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अवधेश चतुर्वेदी, मनोज शर्मा ने रामेश्वर उपाध्याय को फूलमाला व पगड़ी पहिनाकर बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बहुत ही सुंदर फूलों से महामायी का दरबार सजाया गया। महामायी के भजनों पर श्रोता मदमस्त होकर झूमते और नाचते रहे।
रामेश्वर उपाधयाय ने कहा कि महामायी का जगराता और ज्योति जलाने से हमारे आने वाले सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। हम सभी को महामायी का गुणगान करना चाहिए। महामायी का गुणगान करने से हमारा जीवन सफल होगा। इस अवसर पर रामनिवास शर्मा, विजेंद्र शर्मा, सुशील शर्मा, राकेश शर्मा, गंगाशरण शुक्ला, योगेश सारस्वत, भूरा शर्मा, डोरीलाल शर्मा, अरुण शर्मा, प्रवीन भारद्वाज (भोला), चेतन सिंह, दामोदर, पी.के. शर्मा, शुभम शर्मा आदि थे।
शांतिभंग में तीन बंद
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शांतिभंग के अरोप में बंद किया है।
एसएचओ पहलवान सिह के अनुसार वह पुलिस कप्तान के नेतृत्व और सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं बांछित अपराधी धरपकड अभियान के तहत शांति व्यवस्था हेतु अपने साथी एसआई विजयसिंह, हैडकांस्टेबिल विनोद कुमार तथा कांस्टेबिल प्रदीप कुमार के साथ बैंक चैकिग तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव जिरौली में आपसी कहासुनी को लेकर कुछ लोग झगडा कर रहे है। पुलिस ने गांव पहुंचकर झगडा कर रहे तीनों लोगो को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनके खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर उपजिलाधिकारी न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ मे तीनों लोगों ने अपने नाम बंटी पुत्र पूरन सिह ,पूरन सिंह पुत्र मोहनलाल, देवेन्द्र पुत्र पूरनसिंह बताए है।
गोपालनगर से दुष्कर्म आरोपी जेल भेजा गया
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक दुराचारी को उसके घर गोपालनगर से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ पहलवान सिंह के अनुसार वह पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धरपकड अभियान के तहत अपने हमराह हैडकांस्टेबिल दिनेश कुमार तथा कांस्टैबिल श्यामवीर एवं सरकारी वाहन चालक इंद्रपाल सिह के साथ गश्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि गोपालनगर निवासी दुष्कर्म का अरोपी दीपू उर्फ विनय कुमार पुत्र जनक सिंह निवासी गोपालनगर अपने घर मौजूद है, पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसके खिलाफ बिजलीघर की महिला से दुष्कर्म करने पर दर्ज अभियोग के तहत जेल भेजा है।
Read More »प्रतियोगिताओं से निखरती है प्रतिभा-मनीषा
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रतियोगिताओ से बच्चे के भीतर छिपी प्रतिभा का निखार होता है, साथ ही उसके भीतर की हीनभावना का अंत होकर भाईचारा एकता का प्रचार प्रसार होता है। प्रतियोगिताओं में विजयी होने के साथ वह अपने माता पिता तथा गुरूजनो के साथ अपने देश और समाज का भी नाम रोशन करता है। इसलिए प्रतियोगिताओं का होना और उसमें प्रत्येक के लिए प्रतिभाग करना अति आवश्यक है। शनिवार को यह विचार कन्या इंटर कालेज में इनरव्हील क्लब ऑफ सासनी के बैनरतले आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता कार्रक्रम का उद्घाटन करते वक्त मुख्यतिथि मनीषा ने प्रकट किए। उन्होंने बच्चों को प्रतियोगिताओं में सहभागिता दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्रक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वरा मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्रक्रम में मेंहदी प्रतियोगिता, चित्रकला, पुलाव, पूजा थाल, फलों एवं सब्जियों के आभूषण, तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई।
Read More »डीएम-एसएसपी ने विभिन्न समुदायों, संगठनों, व्यापार मण्डल संभ्रांत लोगों के साथ किया सीधा संवाद
सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण पर आने वाले फैसले को लेकर थाना उत्तर में हुई शांति कमेटी की बैठक
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना संवाददाता। देश के माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या के श्रीराम मन्दिर निर्माण पर आने वाले फैसले को लेकर जनपद में शांतिव्यवस्था कायम रखने के लिए शहर के थाना उत्तर में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा शांति व्यवस्था की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न समुदायों, संगठनों, व्यापार मण्डल व शहर के संभ्रांत लोंगों के साथ सीधा संवाद स्थापित करते हुये सभी से आने वाले सर्वाेच्च न्यायालय के फैसले को मानने की अपील की।
उन्होने कहा कि हमारा देश संविधान से चलता है यहां कानून का राज है। इसलिए अयोध्या के श्रीराम मन्दिर निर्माण पर माननीय सर्वाेच्च न्यायालय का जो भी फेसला आयेगा। वह हम सभी को मान्य होगा।
आर्थिक मंदी, सरकारी नीतियों के विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर करेंगे आंदोलन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक शिकोहाबाद स्थित ब्राहमण धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसमें उप्र. कांग्रेस सचिव एवं फिरोजाबाद प्रभारी अमित सिंह दिवाकर बतौर मुख्य अतिथि रहे। जिसमें आगामी कार्यक्रम की चर्चा की गई।
शनिवार को जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 5 नवम्बर से 15 नवम्बर तक के आंदोलन कार्यक्रमों पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई। फिरोजाबाद प्रभारी अमित सिंह दिवाकर ने कार्यकर्ताओं को बताया कि 5 से 15 नवम्बर तक सभी कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर आर्थिक मंदी, सरकारी नीतियों के विरोध में जगह-जगह नुक्कड़ सभाऐं, बरोजगारी के विरूद्व प्रदर्शन, मंहगी शिक्षा, निजीकरण, किसानों की समस्यों, बिजली दरो में वृद्वि का विरोध किया जायेगा। धरना प्रदर्शन कर जनता की आवाज सरकारों तक पहुंचाने का काम करेंगे। वहीं जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि जिला, ब्लाक व बूथ कमेटियों का गठन होना है। जिसकी प्रक्रिया शुरू हों चुकी है।
अर्पित बाल गुरुकुल में नौनिहालों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं आईडीएफ के सहयोग से गरीब नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने के लिए नगला किला शिकोहाबाद में अर्पित बाल गुरुकुल संचालित किया गया है। जिसमें बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जाएगी।
शनिवार को अर्पित बाल गुरुकुल में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हें-मुन्हे बच्चों को पुलिस क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद अजय सिंह ने शिक्षा की महत्वता एवं बाल अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा दीपक है जो हमारे जीवन में उजाला करता है तथा शिक्षा के माध्यम से हम अपने जीवन को बेहतर व उज्जवल बना सकते हैं। अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि कोमल फाउंडेशन संस्था निरंतर गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ, हाथरस, एटा जनपदों में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रही है। वहीं सभी बच्चों को पाठ्î सामग्री युवा समाजसेवी जय जिनेंद्र के सहयोग से उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में जतिन कुमार, संघप्रिय, रघुवीर सिंह टैंगर, ज्ञान सिंह, अर्पित बाल गुरुकुल की शिक्षिका सरिता, सुनीता देवी, सीटू, टीटू, लोकेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
दो दिवसीय अलविदा डायबिटीज सेमिनार का हुआ शुभारम्भ
मधुमेह के बचाव के लिए चिंता नहीं बल्कि जागरूक होने की जरूरत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय अलविदा डायबिटीज निःशुल्क शिविर का शुभारम्भ का अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
शनिवार को शिविर में अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे मुख्य वक्ता डॉक्टर श्रीमंत कुमार साहू ने डायबिटीज के कारण और बचाव के लिए बहुत ही सरल और सटीक उपाय बताते हुए सारगर्भित टिप्स दिए। डॉ साहू ने संगीत की सुमधुर संगीत के साथ व्यायाम भी कराया। डॉ साहू ने मधुमेह के बचाव के लिए जीवनशैली में सुधार लाने के लिए विशेष जोर दिया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा बताए गए उपायों को ईमानदारी से पालन किया जाए तो मधुमेह का शत-प्रतिशत प्रतिशत नियंत्रण पाना संभव है।
अलग-अलग स्थानों पर वृद्ध दम्पति सहित आधा दर्जन लोगों ने किया विषाक्त सेवन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई लोगो ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी हालत खराब हो गयी। सभी लोगो को उनके परिजनों द्वारा उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रीवा निवासी मुनेश कुमार की 35 वर्षीय पत्नी मनीता ने परिजनों की किसी बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको देख पति के होश उड गये, पत्नी को आनन-फानन में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहुंचा। वहीं दूसरी घटना में नारखी के गांव जटपुरा में वृद्ध 70 वर्षीय बंगाली बाबू पुत्र दौलतराम उसकी पत्नी 65 वर्षीय रामलडैती देवी ने भी परिवार में कलह होने के कारण विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी भी हालत खराब हो गयी। वृद्ध दम्पति को परिजन उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहंुचे। जहाॅ दोनो लोगो का उपचार किया गया।